Wednesday, June 3, 2015

एक ओर शातिर बदमाश राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध

इन्दौर 03 जून 2015-पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में गुण्डों व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाद्गा धर्मेन्द्र पिता सुन्दरलाल लोधा (32) निवासी 523 सांईबाबा मंदिर वाली गली बाल्दा कालोनी इन्दौर के विरूद्ध थाना छत्रीपुरा में मारपीट, लड़ाई-झगड़े आदि के विभिन्न 16 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होने एवं इसके कृत्यों से लोक शांति को खतरा उत्पन्न होने के कारण, आरोपी धर्मेन्द्र लोधा के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण डी.एम. महोदय जिला इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत श्रीमान डी.एम. महोदय द्वारा उनके आदेश क्रं /13/डिटे/स्टे/2015 इन्दौर दिनांक 03.06.15 के द्वारा आरोपी धर्मेन्द्र को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है। इस आदेद्गा के परिपालन में आरोपी धर्मेन्द्र लोधा को पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा गिरफ्‌तार किया गया हैं, जिसे केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा जा रहा है।
               इस प्रकार इन्दौर पुलिस द्वारा आज दिनांक 03 जून 2015 को कुल पांच शातिर बदमाशों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्‌तार किया गया है।

04 शातिर बदमाशों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध किया गया

इन्दौर 03 जून 2015-पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में गुण्डो व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना खजराना द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश मजीद उर्फ डान पिता अब्दुल हमीद (50) निवासी अशरफ नगर इन्दौर के विरूद्ध इन्दौर जिले के विभिन्न थानों में मारपीट, लड़ाई-झगड़े, जुऑ एक्ट, आर्म्स एक्ट व अवैध शराब आदि के विभिन्न 18 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होने एवं इसके कृत्यों से लोक शांति को खतरा उत्पन्न होने के कारण, आरोपी मजीद उर्फ डान के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण डी.एम. महोदय जिला इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत श्रीमान डी.एम. महोदय द्वारा उनके आदेश क्रं /10/डिटे/स्टे/2015 दिनांक 03.06.15 के द्वारा आरोपी मजीद उर्फ डान को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है। इस आदेद्गा के परिपालन में आरोपी मजीद उर्फ डान को पुलिस थाना खजराना द्वारा गिरफ्‌तार किया गया हैं।
    पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश विजय उर्फ काला पिता करणसिंह ठाकुर (23) निवासी 526/7 भागीरथपुरा इन्दौर तथा शातिर बदमाश लोकन्द्र उर्फ लोकू पिता राजू जाटव (28) निवासी 81 न्यू शीतल नगर इन्दौर के विरूद्ध जिला इन्दौर के विभिन्न थानों में, आरोपी विजय उर्फ काला के मारपीट, लड़ाई-झगड़े, अवैध शराब, आर्म्स एक्ट, लूट, व हत्या आदि के विभिन्न 15 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होने व आरोपी लोकेन्द्र उर्फ लोकू के मारपीट, लड़ाई-झगड़े, जुऑ एक्ट, आर्म्स एक्ट व अवैध शराब आदि के विभिन्न 11 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होने तथा इनके कृत्यों से लोक शांति को खतरा उत्पन्न होने के कारण, दोनों आरोपियों के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण डी.एम. महोदय जिला इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत श्रीमान डी.एम. महोदय द्वारा क्रमशः उनके आदेश क्रं /08, 09/डिटे/स्टे/2015 दिनांक 03.06.15 के द्वारा आरोपियों विजय उर्फ काला तथा लोकेन्द्र उर्फ लोकू को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है। इस आदेश के परिपालन में दोनों आरोपियों विजय उर्फ काला एवं लोकेन्द्रउर्फ लोकू को पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा गिरफ्‌तार किया गया हैं।

                    इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में गुण्डों व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश भैया उर्फ प्रताप पिता रवि रघुवंशी (21) निवासी 26/1 नार्थ हरसिद्धि इन्दौर के विरूद्ध इन्दौर जिले के विभिन्न थानों में मारपीट, लड़ाई-झगड़े, चोरी आदि के विभिन्न 07  अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होने एवं इसके कृत्यों से लोक शांति को खतरा उत्पन्न होने के कारण, आरोपी भैया उर्फ प्रताप के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण डी.एम. महोदय जिला इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत श्रीमान डी.एम. महोदय द्वारा उनके आदेश क्रं /11/डिटे/स्टे/2015 इन्दौर दिनांक 03.06.15 के द्वारा आरोपी भैया उर्फ प्रताप को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है। इस आदेश के परिपालन में आरोपी भैया उर्फ प्रताप रघुवंशी को पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा गिरफ्‌तार किया गया हैं।
                   उक्त चारों बदमाशों कोगिरफ्‌तार किया गया है, जिन्हे केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा जा रहा है।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 126 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 03 जून 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसके कुल 54 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -
                           03 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 03 जून 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 02 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आतदन व 10 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                       15 स्थायी,18 गिरफ्तारी तथा 48 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 03 जून 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 जून 2015 को 15 स्थायी, 18 गिरफ्तारी तथा 48 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                  जुऑ खेलते मिलें 04 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 03 जून 2015-पुलिस थाना खजाराना द्वारा कल दिनांक 02 जून 2015 को 23.50 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, झकारिया कॉलोनी खजराना इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें, 1. अय्युब पिता बाबू खां, 2. इमरान पिता इकबाल 3. अकरम पिता मुबारिक खां 4. मो. सईद पिता मो. साबिर 5. शाहरूक पिता आमीन खां तथा 6. रिजवान पिता मो. इद्गााक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 15 हजार रूपये रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                    अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 जून 2015-पुलिस थानाविजयनगर द्वारा कल दिनांक 02 जून 2015 को  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, भमौरी कलाली के पास से अवैध रूप से आम रोड शराब पीते मिले 1. भवानी शंकर पिता रामेद्गवर चौहान निवासी 186 महेद्गाबाग कॉलेनी इंदौर तथा 2. विकाद्गा पिता महेद्गा शर्मा निवासी 158 सेठीनगर इंदौर को पकडा गय
    पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                          इन्दौर 03 जून 2015 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पद्गिचम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसके कुल 72 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -
                                 
                                          03 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 03 जून 2015- इन्दौर पुलिस पद्गिचम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 02 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, केविरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आतदन व 23 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                                   20 स्थायी, 22 गिरफ्तारी तथा 87 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 03 जून 2015-इन्दौर पुलिस पद्गिचम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 जून 2015 को 20 स्थायी, 22 गिरफ्तारी तथा 87 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                             सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 03 जून 2015-पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 02 जून 2015 को 13.30 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, नुरानी नगर पुलिया के पास से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 62 ई सेक्टर इंदौर निवासी  मोह. हनीफ पिता मोह. एहमद खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                              अवैध शराबसहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 जून 2015-पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 02 जून 2015 को  12.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, फोरलेन ऐबी रोड टि.बी. रोड गांव सागर होटर के सामने से अवैध रूप से अवैध रूप से शराब विक्रय करते हुये मिले यही के रहने वाले गोलू गोस्वामी पिता अद्गाोक गोस्वामी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 750 रूपये कीमत की कुल 03 लीटर 240 मिली अवैध शराब जप्त की गयी।
    पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                          अवैध हथियार सहित 2 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 जून 2015-पुलिस थाना अन्नपूर्णां द्वारा कल दिनांक 02 जून 2015 को 19.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, अंग्रेजी शराब की दुकान सामने केद्गारबाग रोड इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले बाबू घनद्गयामदास नगर इंदौर निवासी आकाद्गा उर्फ मिर्चीया पिता लल्लू निद्गाार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
             पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 02 जून 2015 को 22.10 बजे, अंग्रेजी शराब दुकान के सामने द्वारकापुरी इंदौरसे अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 267 श्रद्धा सबूरी कॉलोनी निवासी कमल पिता जामसिंह मौय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा दोनो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।