पुलिस अधीक्षक पश्चिम क्षैत्र श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाये जा रहे धरपकड अभियान के तहत थाना खुडैल व थाना किशनगंज पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को पकडकर बडी सफलता अर्जित की है, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री सत्येन्द्र शुक्ला ,एसडीओपी महू श्री मनीष खत्री ,डीएसपी मुख्यालय श्रीमती मन्जुलता खत्री के निर्देशन में थाना खुडैल व थाना किशनगंज पुलिस की संयुक्त दस्ते ने वाहन चोर गिरोह को पकडने में सफलता प्राप्त की हैं मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी खुडैल ओ.पी.मिश्रा , थाना प्रभारी किशनगंज रघुप्रसाद द्वारा वाहन चोर रविन्द्र पिता हरीसिह सेंधव (२२),निवासी ग्राम बामनखेडी थाना बांगली जिला देवास तथा आरोपी जितेन्द्र पिता मोहनसिह ठाकुर (२५) निवासी इस्लामपुरा थाना बागली जिला देवास हाल कालानीनगर इन्दौर को पकडा, व पूछताछ के दौरान पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६ मोटर सायकलें बरामद की है, जिनकी कीमत पॉच लाख रूपये बताई गई है, जो इन्होने इन्दौर शहर के थाना भवॅरकुआ, संयोगितागंज, एमआयजी, एम.जी.रोड, क्षैत्रो से चुराना बताया है। पुलिस थाना संयोगितागंज से चुराई गई मोटर सायकल एमपी-०९/जेएम/९४७४, एमपी-०९/एलबी/००८६, एमपी-०९/एलएच/४३१६, एमपी-१०/ई/३२२७, तथा भवॅरकुआ थाना क्षैत्र से चुराई गई मोटर सायकल एमपी-०९/जेबी/७८६० भी बरामद की गई है, शेष मोटर सायकलो के मालिकों का पुलिस द्वारा पता लगाया जा रहा है। पुलिस खुडैल व किशनगंज द्वारा दोनो आरोपियो से संघन पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल सम्भावना है। दोनो वाहन चोरो को पकडने में उपनिरीक्षक परमार, सउनि.गेहलोद, द्धिवेदी,प्रधान आरक्षक ब्रम्हानन्द, जितेन्द्र मिश्रा, अनुरूद्धसिह,कमलसिह, मेहताबसिह, धनसिह, तथा आरक्षक मुकेश नागर , योगेश,विनोद सिह तथा सजय का सराहनीय योगदान रहा है।
Saturday, January 16, 2010
०२ स्थाई, ८८ गिरफ्तारी व २१६ जमानतीय, वारन्ट तामील
न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, ८८ गिरफ्तारी व २१६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, ८८ गिरफ्तारी व २१६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
२२ आदतन अपराधी एवं २८ संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए २२ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा २८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए २२ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले २८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
अवैध रूप से शराब सहित सात गिरफ्तार
पुलिस खुडैल द्वारा दिनांक १५ जनवरी २०१० को ग्राम आठ मील खुडैल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही की रहने वाली कमलाबाई पति छगनलाल (५५) तथा मुण्डला तेजकरण निवासी बहादुरसिह पिता घीसाजी (५५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३७ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा दिनांक १५ जनवरी २०१० को महूनाका चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही बारहभाई मोहल्ला निवासी सोनू पिता जीवनलाल पटेरिया (१८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस किशनगंज द्वारा दिनांक १५ जनवरी २०१० को ग्राम हरसोला से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले बाबूलाल पिता मोहनलाल (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस हातोद द्वारा दिनांक १५ जनवरी २०१० को ग्राम कांकरिया हातोद से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम खुर्दी खेडी निवासी पे्रमनारायण पिता भवॅरलाल (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा दिनांक १५ जनवरी २०१० को लाबरिया भैरू चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले हिम्मतसिह पिता खज्जूलाल (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २४ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस लसूडिया द्वारा दिनांक १५ जनवरी २०१० को निरजंनपुर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले दिलीप पिता खण्डेराव (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
अवैध रूप से भांग ले जाते हुए दो युवक गिरफ्तार
पुलिस मल्हारगंज द्वारा दिनांक १५ जनवरी २०१० को कण्डेलपुरा तिराहा इन्दौर से अवैध रूप से भांग ल जाते हुए शिवाजीनगर मालवामील इन्दौर निवासी ऋषीराज पिता संज्जनसिह (२३), तथा नीरज पिता गोपाल (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५ किलोग्राम सुखी भांग कीमती एक हजार ५०० रूपये की बरामद की गई।पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
जुऑ/सट्टा खेलते हुए सात जुऑरी गिरफ्तार
पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा दिनांक १५ जनवरी २०१० को जगजीवन राम नगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले जितेन्द्र, ललित, प्रकाश, तथा अजय को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२ हजार १०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक १५ जनवरी २०१० को नई आबादी हतोद से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले शरद तथा भोलाराम को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस एम.जी.रोड द्वारा कल दिनांक १५ जनवरी २०१० को गंजी कम्पाउण्ड इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त विजयनगर इनदौर निवासी हेमन्त पिता दशरथ (३२), तथा मोतीतपेला इन्दौर निवासी नरेश पिता जगदीश (४२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५०५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस हीरानगर द्वारा कल दिनांक १५ जनवरी २०१० को हीरानगर कलाली के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त नन्दानगर इन्दौर निवासी राकेश पिता रघुवीरसिह (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४०० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित आठ बदमाश गिरफ्तार
पुलिस बाणगंगा द्वारा दिनांक १५ जनवरी २०१० को दीपमाला ढाबा के सामने बाणगंगा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही १७ बी साईनाथ कालोनी इन्दौर निवासी मोहम्मद इमरान पिता मोहम्मद सलीम (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की। पुलिस महू द्वारा दिनांक १५ जनवरी २०१० को हाट मैदान महू से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही राजेन्द्रनगर इन्दौर निवासी संतोष पिता दिलीप मराठा (२७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया। पुलिस ऐरोड्रम द्वारा दिनांक १५ जनवरी २०१० को कालानीनगर चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही धर्मराज कालोनी इन्दौर निवासी सोरभ पिता अशोक वर्मा (२६)तथा विजयश्रीनगर इन्दौर निवासी राजेन्द्र पिता सीताराम (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाक व एक छुरा बरामद किया। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा दिनांक १५ जनवरी २०१० को उषानगर चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही महावरनगर इन्दौर निवासी मनोहर पिता दयाराम तथा गोपाल पिता राधाकिशन (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक एक चाकू बरामद किया। पुलिस बेटमा द्वारा दिनांक १५ जनवरी २०१० को अम्बेडकर चौराहा बेटमा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले बबलू पिता छीतरसिह पारदी (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक एक तलवार बरामद की। पुलिस चन्दननगर द्वारा दिनांक १५ जनवरी २०१० को कालाली के पास धार रोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही राजनगर इन्दौर निवासी सूरज पिता सुभाष सौंलकी (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक बरछी बरामद की। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)