Friday, July 9, 2010

चन्द घन्टो में अन्धेकत्ल का पर्दाफॉश, आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०९ जुलाई २०१०- पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर ने बताया कि आज दिनांक ०९ जुलाई २०१० को थाना लसुडिया पर सूचना प्राप्त हुई कि अज्ञात व्यक्ति का शव रविदास नगर कांकड़ खुले मैदान पर पडा है, इस सूचना पर से घटना स्थल पर थाना प्रभारी लसूडिया व्ही.एम.द्विवेदी मय सउनि एम.सी.रघुवंशी एवं प्रधान आरक्षक रमेशसिह, हमराह फोर्स के घटनास्थल पर पहुॅचे, घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक की पहचान हरीशंकर पिता झूरी (२०) निवासी लसूडिया मोरी एस आर कम्पाउण्ड मकसूद का चूडी का कारखाना इन्दौर का होना पाया गया। जिस पर से थाना लसूडिया  पर मर्ग क्रंमाक ७६/१० धारा १७४ जा.फो. एवं अपराध क्रं ४८५/१० धारा ३०२ भादवि का कायम किया कर विवेचना मे लिया गया। मृतक के शव का निरीक्षण करने पर उसके सिर में से खून निकला होकर जमीन पर पडा हैं इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारीगणो को दी गई मौके पर तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व महेशचन्द्र जैन, नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिह, तथा एफएसएल अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा घटना स्थल पर पहॅुचे, जिन्होने बारिकी से घटना स्थल का निरीक्षण किया, पश्चात्‌ आरोपियो की पतारसी हेतु दिशानिर्देश दिये गये जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिह के मार्गदर्शन मे मृतक जिस चूडी के कारखाने पर काम करता था वहां पहुॅचकर वहां के कर्मचारियो से पूछताछ की गई जिसमें कुछ महिला कर्मचारियो से मृतक के बारे में चर्चा करते पाया कि मृतक का नानी उर्फ रंजना से बातचीत करता थी इस आधार पर नानी उर्फ रंजना से पूछताछ करते उसने बताया कि मेरी हरीशंकर से बातचीत है, इसी शंका के आधार पर रंजना के भाई मानसिह ने आज रात मौका पाकर मृतक हरीशंकर पर लाठी से सिर मे वार किये जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मे थाना प्रभारी लसूडिया व्ही.एस.द्विवेदी द्वारा मय हमराह फोर्स के दबिश देकर आरोपी मानसिह पिता शंकर (२८) निवासी रविदासनगर काकड़ इन्दौर को तत्काल पकडकर पूछताछ की गई जिसने घटना करना कबूल किया। इस तरह पुलिस लसूडिया क्षैत्र में हुए अन्धेकत्ल का पुलिस द्वारा चन्द घन्टो में गुत्थी सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार कर हत्याकाण्ड का पर्दाफॉश कर दिया गया। 
हत्याकाण्ड के आरोपी को पकडने वाली टीम के अधिकारियो व कर्मचारियो को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर द्वारा नगद पुरूष्कार दिये जाने की घोषणा की गई है।

महिला का अपहरण करने वाले पॉचो आरोपी गिरफ्तार, उपयोग मे लाई गई इंण्डिका कार बरामद

इन्दौर -दिनांक ०९ जुलाई २०१०- पुलिस थाना चन्दननगर क्षैत्रान्तर्गत बिल्सी कारखाने के सामने मेन रोड द्वारकापुरी कालोनी इन्दौर से दिनांक ८ जुलाई २०१०  को देर रात सिलाई का काम कर अपने घर वापस लोट रही माया पुत्री लालसिह भिलाला (२१) निवासी ऋषी पैलेस कालोनी इन्दौर को एक इण्डिका कार मे सवार चार-पॉच बदमाशो ने माया को जबरजस्ती अपनी इण्डिका कार क्रंमाक एमपी-०९/सीए/४५३७ में बैठाकर ले जाने लगे तभी महिला के चिल्लाने पर आस-पडोस के लोगो ने पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचना दी, इस सूचना पर पुलिस कन्ट्रोल रूम द्वारा वायरलेस सेठ पर प्रसारण कर उक्त इण्डिका कार की शहर में घेराबन्दी करवाई गई। पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री डी.श्रीनिवास वर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीपसिह तोमर, के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्रनगर, थाना प्रभारी अन्नपूर्णा, तथा थाना प्रभारी चन्दननगर द्वारा अपने -अपने क्षैत्रो में घेराबन्दी करवाई गई, इसी बीच उषानगर चौराहे के पास से जाती हुई उक्त इंण्डिका कार अन्नपूर्णा पुलिस के प्रधान आरक्षक राजेश गोड, को दिखाई दी, जिसका पीछा किया गया व पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचना दी गई, पुलिस कन्ट्रोल रूम ने मदद के लिये पीसीआर-वेन व पेन्थर स्क्वाड व बॉज स्क्वॉड को भेजा, सभी ने घेराबन्दी कर केसरबाग रेल्वे क्रासिंग के पास उक्त इण्डिका कार को रोककर इसमे सवार पाचो बदमाश प्रणव पिता अशोक काकरे निवासी सुदामानगर इन्दौर, पंकज माली पिता मोहनलाल माली निवासी सुखनिवास, लखन माली पिता कमल माली निवासी सुदामानगर इन्दौर, मनीष पिता ब्रजमोहन शर्मा निवासी ३०५ नयनश्री अपार्टमेन्ट अन्नपूर्णा रोड इन्दौर तथा संजय पिता रामचन्द्र चोैधरी निवासी शान्तीनाथपुरी कालोनी इन्दौर को पकडा तथा उक्त इण्डिका कार में अपहृत मायाबाई को भी लेकर थाने आये। पुलिस चन्दननगर द्वारा मायाबाई पुत्री लालसिह भिलाला (२१) निवासी ऋषी पैलेस की रिपोर्ट पर सभी आरोपियो के विरूद्ध धारा ३६६ भादवि तथा ३.२.५. अनुसुचित जनजाती निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

१६ आदतन अपराधी एवं २८ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०९ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए १६ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा २८ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१स्थाई, ३६ गिरफ्तारी व १४८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०९ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ३६ गिरफ्तारी व १४८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ३६ गिरफ्तारी व १४८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०९ जुलाई २०१०- पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक ०८ जुलाई २०१० को १५.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रोड नं० ७ नेहरूनगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त यही ६०९/८ नेहरूनगर इन्दौर निवासी कमल पिता भैरूलाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८१० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा आरोपी कमल को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्टाएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते ०६ गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०९ जुलाई २०१०- पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ०८ जुलाई २०१० को १३.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नेहरू पार्क रोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए काली पुलिया  के पास आजादनगर मूसाखेडी इन्दौर निवासी मोहम्मद अब्दुल खां पिता गप्पू खां (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया। पुलिस एम.जी.रोड द्वारा कल दिनांक ०८ जुलाई २०१० को १८.४० बजे एम.जी.रोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले दिनेश पिता पिता रामेश्वर शर्मा (४०) निवासी आर-५७ शास्त्री कालोनी खण्डवा हाल मुकाम श्रीराम कालोनी देवास को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।     पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ०८ जुलाई २०१० को २३.२० बजे सरवटे बस स्टेण्ड परिसर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही मोती तपेला इन्दौर निवासी गोमत पिता रमेशचन्द्र वर्मा (२०), तथा बागरी मोहल्ला पालिया हातोद निवासी हरेन्द्र पिता मेईसेमल (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक चाकू बरामद किया गया।     पुलिस ऐरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०८ जुलाई २०१० को १९.४० बजे पंचशीलनगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही ६ पंचशीलनगर इन्दौर निवासी कपिल पिता सुगनचन्द्र यादव (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई। पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक ०८ जुलाई २०१० को १५ बजे एबस स्टेण्ड देपालपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले ग्राम झलारिया थाना बडनगर जिला उज्जैन निवासी कादर शाह पिता नाजिर शाह (६०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो का गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित ०६ गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०९ जुलाई २०१०- पुलिस राजेंन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक ०८ जुलाई २०१० को ३०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत भीमनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले की रहने वाली कुसुमबाई पति विजय कोरी (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस लसूडिया द्वारा कल दिनांक ०८ जुलाई २०१० को १७.१५ बजे बजरंगनगर काकड़ इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले कमलेश पिता गुलाब मानकर (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक ०८ जुलाई २०१० को १९ बजे ग्राम रिजलाय पुलिया के पास हातोद से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले पर्वतसिह पिता मोहनसिह ठाकुर (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।    पुलिस खुडैल द्वारा कल दिनांक ०८ जुलाई २०१० को ग्राम तिल्लौर बुजुर्ग केवडेश्वर मन्दिर के पास खुडैल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राकेश पिता राधेश्याम चौधरी (३०), तथा गंगाराम पिता श्रीचन्द्र (५०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २६ क्वाटर , ५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस सिमरोल द्वारा कल दिनांक ०८ जुलाई २०१० को १४.१५ बजे सिमरोल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मनोज पिता गणेश (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज प्रताडना के मामले मे पति के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इन्दौर- दिनांक ०९ जुलाई २०१०- पुलिस महिला थाने द्वारा दिनांक ८ जुलाई २०१० को १५ बजे श्रीमती दिपिका पति दीपक अग्रवाल निवासी ५६८/१७ मेघदूतनगर इन्दौर की रिपोर्ट पर यही ५८४रामानन्दनगर इन्दौर निवासी इसके पति दीपक अग्रवाल पिता नन्दकिशोर अग्रवाल के विरूद्ध धारा ४९८ ए. ३२३.५०६.३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि फरियादिया दिपिका की शादी मई २००८ में दीपक अग्रवाल से हुई थी तभी से फरियादिया का पति दीपक अग्रवाल द्वारा दहेज मे नगद रूपये लाने की मांग की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर, मारपीटकर जान से मारने की धमकी देते रहते है।     पुलिस महिला थाने द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर इसके पति दीपक अग्रवाल के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।