Saturday, December 11, 2010

सनसनी खेज लूट का पर्दाफार्ष ०६ आरोपी गिरफतार आरोपियो से चैन स्चेचिंग की वारदातो का खुलासा, चोरी की दो मोटर सायकल ,दो पिस्टल, ३२ हजार रूपये नगदी, दो सोने की चैन एवं घटना मे प्रयुक्त चाकु बरामद



इन्दौर - दिनांक ११ दिसम्बर २०१०- विजयनगर पुलिस द्वारा लूट के आरोपियो संजय पिता छोटेलाल तंवर बलाई (२२) नि. नादिया नगर इंदौर , सावन पिता गोपाल शर्मा (२४) नि. संजयगांधी नगर , विनोद पिता सुभाष सिकरवार (२२) नि. रामकृष्णा बाग कालोनी वेलोसिटी के पीछे इंदौर , दीपक पिता कन्हैयालाल हरिजन (१९) साल नि. एमवायएच हास्पीटल के पीछे परिसर इंदौर , राहुल पिता सुरेष गारी (१८) निवासी राजनगर इंदौर को गिरफतार किया गया व विस्तृत पूछताछ की गयी जिसपर आरोपियो द्वारा गोयल नगर एवं गे्रटर कैलाष पलासिया मे दो लुट की वारदात एवं तीन चैन लूटने व मोटर सायकल चुराना कबुल किया है।
         पुलिस अधीक्षक श्री डी. श्रीनिवास वर्मा एवं ंअति पुलिस अधीक्षक पूर्व कुमार सौरभ द्वारा पुरानी लूट की घटनाओ के मद्देनजर विषेष स्पेषल इन्वेस्टीगेषन टीम गठीत करने के आदेष दिये गये थे। उसी आदेष के पालन मे विजयनगर अनुभाग मे नगर पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र सिंह द्वारा अपने नियंत्रण मे टीम गठीत टीम के सउनि विजेन्द्र शर्मा , प्रआर राकेष तिवारी , आरक्षक शैलेन्द्र ंिसह पंवार, शैलेन्द्र मीणा, जितेन्द्र ंिसह सिसौदिया को लूट व बढती घटनाओ की पतारसी व आरोपियो को पकडने हेतु लगाया गया था। उक्त आरोपियो द्वारा दिनांक ०९.०८.१० को पलासिया मे फरियादी मुन्नालाल चौधरी पिता किषनलाल चौधरी नि. सोलंकी नगर से दिन मे २.०० बजे ७७ हजार रू लुटे गये थे। जिसपर थाना पलासिया पर अपराध क्र ५५३/१० धारा ३९२ भादवि का कायम किया गया था व दिनांक २६.११.१० को रामप्रसाद पिता गिरधारीलाल मालवीय नि. गणेष धाम इंदौर को चाकुओ से गोद कर करीबन ५५ हजार रू लुटे थे। जिसपर थाना पलासिया मे अपराध क्र ७९१/१० धारा ३९२,३९४ भादवि का कायम हुआ था। उक्त आरोपियो द्वारा विजयनगर व पलासिया थाना क्षेत्र की चैन लूटने की वारदाते कबुल की है।
        घटना के सह आरोपी विजय पिता शंकरलाल पाटीदार (२२) नि. नादिया नगर उक्त आरोपियो को अपनी मोटर सायकल नं एमपी-०९/एनए/६१८५ लगभग तीन व सात हजार रूपये मे लूट करने के लिए देता था तथा उनसे पैसे प्राप्त करता था। आरोपियो से दो पिस्टल बरामद हुई है जिसमे एक नकली व एक असली है। आरोपियो द्वारा लूट मे प्रयुक्त चाकू व दोनो लूट के ३२००० रू नगदी , दो सोने की चैन , दो मोटर सायकल बरामद की गयी है।उक्त आरोपियो से शहर मे हो रही अन्य लूट व चैन स्नेचिंग की घटनाओ के बारे मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। जिनसे अन्य घटनाओ के खुलासे की संभावना है। उक्त लूटो की पतारसी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम को नगद ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

क्राईम ब्रांच द्वारा ईनामी एवं कुख्यात चंदन तस्कर गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ११ दिसम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा महेषचंद जैन ने बताया कोतवाली थाना क्षेत्र का फरारी इनामी चंदन तस्कर को पकड़ने के लिये क्राईम ब्रांच को निर्देषित किया गया था। क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि कुख्यात बदमाष साजिद चंदनवाला रानीपुरा क्षेत्र में अपनी काली स्पार्कियों गाड़ी नंबर एमपी ०९ वी ९६४० में घूम रहा हैं। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही हेतु उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह के मार्गदर्षन में उप निरीक्षक अनिलसिंह चौहान, उप निरीक्षक मनीषराज भदौरिया, आरक्षक रामपाल, बसीर, राजभान की टीम बनाकर तत्काल कार्यवाही करने हेतु रवाना किया।
        मुखवीर द्वारा मिली सूचना के आधार पर रानीपुरा क्षेत्र में घेराबंदी किया तो साजिद चंदनवाला गाड़ी तेजी से चलाकर भागने का प्रयास करने लगा। परंतु क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा फुर्ती दिखाते हुए घेराबंदी कर कुख्यात बदमाष को पकड़ लिया। कुख्यात बदमाष साजिद पिता दाउद खान (४५) नि० १७/१ पत्ती बाजार रानीपुरा काफी दिनों से फरारी काट रहा था, जो थाना से० कोतवाली के अप०क्र० २२१/१० धारा ३४१,३२३,२९४,५०६ भादवि एवं अन्य अपराध में फरार था, जिस पर ५०००/- रू० का ईनाम भी घोषित हैं। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना से०कोतवाली को सौंपा गया हैं, जहां उससे पूछताछ की जा रही हैं।

०८ आदतन ४२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ११ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १० दिसम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०८ आदतन तथा ४२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१ स्थाई, ७१ गिरफ्तारी व १७६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ११ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, ७१ गिरफ्तारी व १७६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, ७१ गिरफ्तारी व १७६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०८ गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ११ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १० दिसम्बर २०१० को १५.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हुकमाखेडी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले सी ब्रजविहार कॉलोनी इंदौर निवासी सोनू पिता नाहरसिंह पाटीदार (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० हजार ५०० रूपये कीमत की ३०० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १० दिसम्बर २०१० को १६.१० बजे बंडा बस्ती महूॅ से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही ५७० बंडा बस्ती महूॅ निवासी अजीज पिता मजीद (३७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से दो प्लास्टिक की केन में भरी हुई ३००० रूपये कीमत की ६० लीटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक १० दिसम्बर २०१० को १३.४० बजे ग्रेटर कैलाष अस्पताल के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले पिपल्यापाला इंदौर निवासी रामसिंह पिता भारतसिंह ठाकुर तथा रघुनंदन पिता हरीप्रसाद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३००० रूपये कीमत की ११ बॉटल देषी शराब तथा २४ बॉटल बियर बरामद की गई।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १० दिसम्बर २०१० को १२.३० बजे ग्राम कायस्तखेडी सांवेर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले जितेन्द्र पिता मांगीलाल कीर (२०) तथा सांवेर निवासी छगनलाल पिता राधेष्याम कुम्हार (७०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४५० रूपये कीमत की ४३ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक १० दिसम्बर २०१० को १९.०० बजे ग्राम मेंमदी सिमरोल से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले महेन्द्र पिता रामचंद्र पटेल (४०) तथा ग्राम षिवनगर निवासी मुन्नालाल पिता हरीनारायण राजपूत (४७) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५०० रूपये कीमत की ११ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त १९ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ११ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक १० दिसम्बर २०१० को १५.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आईडिया के सामने विजयनगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले कमल, लक्ष्मण, गणेष, विषाल, रवि, विनोद तथा मनीष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५२०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १० दिसम्बर २०१० को १५.०५ बजे बदख मोहल्ला महूॅ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले बबलू, संजय, सुरेष, मोहम्मद नौषाद, मोहम्मद इरफान तथा अब्दुल रषीद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २६४० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक १० दिसम्बर २०१० को २१.३० बजे गीता चौक के पास इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अंजली नगर इंदौर निवासी संदीप, मूलचंद्र, धर्मसिंह तथा संजय को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५९५ रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १० दिसम्बर २०१० को १३.३० बजे एसआर पेट्रोल पंप राऊ इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले ग्राम रंगवासा इंदौर निवासी गुड्डा पिता रामप्रसाद पाण्डेय (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १११५ रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक १० दिसम्बर २०१० को १५.०५ बजे बराबसेरी देपालपुर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही के रहने वाले शेरू पिता रहमान खान (२८) तथा गणेष मंदिर मार्ग देपालपुर निवासी जगदीष पिता नंदराम माली (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३८० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ११ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक १० दिसम्बर २०१० को १८.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सोनकच्छ धर्मषाला के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ९७ जबरन कॉलोनी इंदौर निवासी अमर पिता सालिकराम बिसाने (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १० दिसम्बर २०१० को ११.५० बजे अजनोद चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम पानौद निवासी आत्माराम पिता देवाजी (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।