Sunday, October 4, 2020

महिला चोर गैंग की 11 महिलाएं, पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा गिरफ्तार।


चोरनियों द्वारा फोटो स्टूडियो से चुराया गया लाखों का सामान जप्त।

 

दिनांक 04/10/2020 को थाना एम जी रोड़ पर फरियादी रुपेश पिता किशोरी लाल राजोरे उम्र 41 साल नि .16 नयन मार्केट आडा बाजार इन्दौर ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि उसकी माँ कालका स्टूडियो ज्योति विल्डिग 53 नन्दलालपुरा फ्रुट मार्केट में दुकान है जिसमें उसने रात में ताला लगा दिया था सुबह आकर देखा तो दुकान की खिड़की टूटी हुई थी दुकान में रखा सामान ( कैमरे , मोबईल फोन , स्पीकर सिस्टम , प्रिन्टर , कम्प्युटर व अन्य कुल किमती 4,50,000 / -रु . ) नहीं था । जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्र 283/2020 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया ।

      घटना पर तत्काल पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक महोदय (पूर्व) श्री विजय खत्री द्वारा तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये । जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन -1 श्री जयवीर सिंह भदौरिया व नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री बी.पी.एस.परिहार के मार्गदर्शन में   थाना प्रभारी एम जी रोड आर के चतुर्वेदी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर उसे चोरी गये माल मश्रुका की पतारसी आस-पास के क्षेत्र में तत्परतापूर्वक करने एंव माल मुलजिम का पता लगाने हेतु  आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । 

इसी दौरान टीम को  मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 10-11 संदिग्ध महिलाए कोष्टी धर्मशाला के पीछे नाले किनारे पेड़ो की आड़ में छिपकर बैठी है तथा चोरी के माल का बंटवारा कर रही है और उनमें आपस में झगड़ा हो रहा है । सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर नाले पर दबीश दी गई जो महिलाए पुलिस को देखकर इधर उधर भागने लगी जिन सभी के हाथों में पोटली थी जिन्हें पकड़ा व इनका नाम पता पूछा तो अपना अपना नाम ( 1 ) श्रीमति गंगावाई उर्फ दुर्गा चाई पति मुकेश अंबोले उम्र 30 साल नि.ओ.ब्लाक 310 गोमट गिरी मल्टी थाना गांधी नगर इन्दौर ( 2 ) श्रीमति पार्वतीबाई पति संदीप फुटबाई उम्र 32 साल नि.एफ ब्लाक 305 गोमटगिरी मल्टी थाना गांधी नगर इन्दौर ( 3 ) श्रीमति संगीता बाई पति दीनू नाटेकर उम्र 30 साल नि.सी , ब्लाक 322 गोमटगिरी मल्टी थाना गांधी नगर इन्दौर ( 4 ) श्रीमति दुर्गा बाई पति देवदास बोदडे उम्र 30 साल नि . एल , ब्लाक 10 गोमटगिरी मल्टी थाना गांधी नगर इन्दौर ( 5 ) श्रीमति पूजा पति नरेन्द्र बैंडवाल उम्र 22 साल नि.जे. , ब्लाक 206 गोमटगिरी मल्टी थाना गांधी नगर इन्दौर ( 6 ) श्रीमति किरण पति गोविन्दा सापडे उम्र 25 साल नि.एफ ब्लाक , 207 गोमट गिरी मल्टी थाना गांधी नगर इन्दौर ( 7 ) भारती पति सुपेश बोदडे उम्र 29 साल नि.एफ.ब्लाक 301 गोमटगिरी मल्टी थाना गांधी नगर इन्दौर ( 8 ) मीना गोत्रे पति प्रमोद उम्र 31 साल नि 2 डी.सिद्धार्थ नगर जैन कालोनी माह नाका इन्दौर ( 9 ) माया पति सुनिल चन्दनशु उम्र 30 साल नि . आई.ब्लाक 120 गोमटगिरी थाना गांधी नगर इन्दौर ( 10 ) नीतू पति आकाश सोमनकर उम्र 20 साल नि.एफ.ब्लाक 9 गोमटगिरी मल्टी थाना गांधी नगर इन्दौर ( 11 ) दुर्गा पति सरावत अवाड उम्र 20 साल नि.आई.व्लाक 123 गोमटगिरी मल्टी थाना गांधी नगर इन्दौर होना बताया।  जिनकी पोटली की तलाशी ली गई तो उसमें Photo STUDIO से चोरी गया 3 फोटो खिंचने के स्टील के केनरे , 2 सोनी कोन्डीयन , 2 पेना सोनिक कम्पनी के हेन्डीकेम , 1 सोनी कम्पनी का वीएचएस केमरा , 2 पना सोनिका चोपनी के पेनासोनिक केमरा , पुराने इस्तेमाली की पेड वाले मोबाईल फोन , 2 नग इलेक्ट्रोका काटे , 1 स्पीकर सिस्टम , 1 केनन स्केनर प्रिंटर , 1 कम्प्युटर सिस्टम , दो छत पंखे दो लकडी का गल्ले , आधार कार्ड व 700 रुपये की चिल्लर एवं मोबाईल , 2 फोटो खिचने की लाईट एवं फोटो एलबम , केसेट व पेन ड्राईव कुल किमती 4,50,000 / -रु.का मिला जिसे विधिवत जप्त किया गया तथा सभी महिलाओं की गिरफ्तारी की गई । महिलाओं से अन्य वारदातों के सम्बन्ध में पूछताछ थी जा रही है । घटना की सूचना के तत्काल 2 घन्टे बाद ही पुलिस टीम ने नकबजनी की घटना का खुलासा किया तथा माल जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया ।

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी एम जी रोड आर के चतुर्वेदी व टीम के उनि बी एस रघुबंशी , उनि प्रियंका बोरा , सउनि सुरेन्द्र दान , सउनि लालसिंह जामोद , प्रआर 2373 सकलदेव प्र.आर .123 गोविन्द , आर . 3241 अजय यादव , आर 3933 राजेन्द्र , आर 3359 गौरव , आर 480 जवाहर , आर 2454 सुरेश , आर 3827 अर्पण , म आर 1041 गिरिजा , म आर 1618 प्रिन्सी , म आर 1236 अनिता , म आर 3489 सविता की सराहनीय भूमिका रही। उपरोक्त सभी टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की गई है ।



कोविड-19 की रोकथाम हेतु प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशो का उल्लघंन करने पर,थाना गाँधी नगर पर प्रकरण कायम

 कार्यक्रम के आयोजनकर्ता एवं टेंट लगाने वाले को किया पुलिस ने गिरफ्तार

 

 

देश मे चल रही वैश्विक महामारी कोरोना(कोविड-19) मे जारी किये गये दिशा निर्देशो का पालन किये जाने हेतु श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्रा द्वारा लगातार हो रहे उल्लघंन के संबंध मे निर्देश पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत चौबे जोन 2 इंदौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय गांधीनगर श्रीमती सौम्या जैन को दिए गए थे।

 

 दिनांक 04.10.2020 को सूचना मिली की पर्वत पर कोई भोजन कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है जिसकी तस्दीक हेतु थाने से एक टीम बनाकर रवाना किया गया टीम व्दारा पितृ पर्वत पहुँचकर देखा मेन गेट पर ग्राउण्ड मे एक सफेद लाल कलर का टेन्ट 60 बाय 80 का लगा होना पाया व करीब 150-200 कुर्सी लगी होना पाई गई तथा 150-200 लोग उपस्थित होना पाये गये जिनके व्दारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही किया जा रहा था जिससे संक्रमण फैलने का अधिक खतरा बना हुआ था मौके पर नायब तहसीलदार एवं वी. एस. टी. अधिकारी मल्हारगंज सब डिवीजनल अधिकारी को भी शिकायत मिलने पर उपस्थित हुये वीडियो ग्राफी तथा फोटोग्राफी कराई गई कार्यक्रम आयोजक विजय पिता हीरालाल परमार से चर्चा करने पर उसने कोविड 19 योध्दाओं का सम्मान हेतु कार्यक्रम करना बताया तथा इसी कार्यक्रम मे टेन्ट कुर्सी लगाना स्वीकार किया मौके पर करीबन 200 लोग उपस्थित पाये गये तथा इसके अलवा अन्य लोग आ रहे थे। आयोजक संचालक विजय परमार से कार्यक्रम की अनुमती के संबंध मे पूछताछ करने पर किसी भी प्रकार की अनुमती प्रस्तुत नही की गई तथा कार्यक्रम मे टेन्ट लगाने वाले गजानंद टेन्ट संचालक दीपक पिता महेश निवासी बाणगंगा इन्दौर से टेन्ट 60 बाय 80 एवं करीब 150-200 कुर्सी लगाने के संबंध मे अनुमती मांगी जो प्रस्तुत नही की गई जो श्रीमान डीएम महोदय के आदेश क्रमांक/3457/रीएडीएम/2020 दिनांक 23.09.2020 के बिन्दु क्रमांक 7 के अनुसार किसी भी सामाजिक व सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रम हेतु 100 से कम व्यक्ति के आयोजन किये जा सकेंगे इसमे क्षैत्राधिकारी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी से पूर्व अनुमती लेना आवश्यक होगा जो आयोजन कर्ता व्दारा अनुमती नही ली गई है।

 

        इसी प्रकार टेन्ट संचालक दीपक पिता महेश निवासी, बाणगंगा इन्दौर व्दारा श्रीमान कलेक्टर महोदय के आदेश क्रमांक/3595/रीएडीएम/निर्वाचन/2020 दिनांक 29.09.2020 के बिन्दु क्रमांक 3 के अनुसार किसी भी सामाजिक व सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रम हेतु 100 से अधिक लोग के लिए कुर्सी एवं टेन्ट नही लगाये जा सकेंगे इसमे सक्षम क्षैत्राधिकारी से पूर्व अनुमती लेना आवश्यक होगा जो टेन्ट संचालक व्दारा अनुमती नही ली गई है जो नगर निगम सीमा होकर विधानसभा क्षैत्र देपालपुर है ।

         कार्यक्रम आयोजन संचालक विजय परमार तथा गजानंद टेन्ट संचालक दीपक पिता महेश दोनो का कृत्य डी.एम. महोदय के उक्त आदेशो का उल्लघन धारा 188 भादवि के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध पाया जाने से प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी विजय पिता हीरालाल परमार निवासी,61 गीता नगर धार रोड इन्दौर तथा दीपक पिता महेश निवासी, भवानी नगर बाणगंगा इन्दौर को गिरफ्तार किया गया ।

 

छत्रीपुरा पुलिस द्वारा ट्रैफिक सिग्नल पर भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों के पुनरुत्थान हेतु की पहल

 

हमारा उद्देश्य पढ़ने और आगे बढ़ने की ललक जगाना है


वरिष्ठ अधिकारीगण श्रीमान पुलिस महा निरीक्षक श्री योगेश देशमुख, श्रीमान पुलिस उप महा निरीक्षक श्री  हरिनारायण चारी मिश्र, श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री  महेश चंद जैन  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास  नगर पुलिस अधीक्षक श्री एस के एस तोमर  के निर्देशन में थाना प्रभारी छत्रीपुरा  श्री पवन सिंघल  के मार्गदर्शन में  कम्युनिटी पुलिसिंग  एवं किशोरों में बढ़ती अपराध प्रवृति की रोकथाम हेतु इंदौर पुलिस द्वारा संचालित संजीवनी बाल मित्र केंद्र छत्रीपुरा संचालक आरक्षक संजय राठौर एवं साथी पुलिस कर्मचारियों द्वारा, ट्रैफिक सिग्नल पर भिक्षावृत्ति करने वाले उपेक्षित बच्चों को मुख्यधारा में जोड़ने एवं उनके बाल मन में शिक्षा के प्रति ललक जगाने एवं ट्रैफिक सिग्नल पर भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों की जानकारी जुटाने के उद्देश्य से आज उन्हें सैनिटाइजर, मास्क वितरित करने के साथ ही उनके  पैरों में जूते चप्पल पहना कर तथा उन्हें कोरोना से बचाव की जानकारी देकर बच्चों को ट्रैफिक सिग्नल से उनके घरों को विदा किया बच्चे पुलिस के इस व्यवहार से प्रसन्न होकर खुशी-खुशी अपने घर चले गए!

छत्रीपुरा पुलिस  थाना प्रभारी पवन सिंघल के मार्गदर्शन में  संजीवनी बालमित्र केंद्र के संचालक संजय राठौर और साथी पुलिस कर्मचारियो द्वारा ट्रैफिक सिग्नल पर भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों को सैनिटाइजर, मास्क एवं उनके  पैरों में चप्पल जूते पहनाकर तथा उनके नन्हे हाथों में पुस्तकें थमा कर मासूम चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का काम किया!



 

प्लाटों की धोखाधडी करने वाले प्रकरण में एक वर्ष से फरार 2 आरोपी, पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा गिरफ्तार।


इन्दौर-दिनांक- 03 अक्टूबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में फरार आरोपियों की गिरप्तारी हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पश्चिम) श्री महेश चंद्र जैन के मार्गदर्शन में श्री प्रशांत चौबे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम झौन-2), तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद (भापुसे) अन्नपूर्णा अनुभाग इंदौर द्वारा थाना प्रभारी द्वाराकपुरी डीव्हीएस नागर को निर्देश दिये गये।

 भू-माफिया के विरुद्ध चलाए गए अभियान अंतर्गत की गई कार्यवाही के दौरान थाना द्वारकापुरी इंदौर पर आरोपीगण प्रदीप शुक्ला पिता ऋषि कुमार शुक्ला उम्र 65 वर्ष नि. 55 रेडियो कालोनी इंदौर व नफीस पिता अब्दुल शहीद उम्र 60 वर्ष नि. 138 ममता कालोनी खजराना इंदौर के विरुद्ध  586/2019 धारा 292 ग, घ नगर पालिका निगम 1998 एवं 420, 467, 468 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। आरोपियों द्वारा सिरपुर तालाब के पानी वाले क्षेत्र की जमीन पर मलबा डाल कर और आसपास की green belt की जमीन पर कब्जा कर पोल लगाकर अवैध रूप से से प्लाट काटकर धोखाधड़ी की थी. 

आरोपीगण घटना दिनांक से ही फरार थे। 

आज दिनांक 03.10.2020 को मुखबिर सूचना पर आरोपीगण प्रदीप शुक्ला पिता ऋषि कुमार शुक्ला उम्र 65 वर्ष नि. 55 रेडियो कालोनी इंदौर व नफीस पिता अब्दुल शहीद उम्र 60 वर्ष नि. 138 ममता कालोनी खजराना इंदौर को सिरपुर तालाब प्रजापत नगर से गिरफ्तार किया गया। 


उक्त संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक डीव्हीएस नागर के नेतृत्व मे सउनि अनिल कुमार शर्मा, आर. 3393 तन्मय सिंह, आर. 3346 शशांक दुबे, आर. 3234 स्वदीप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय इंदौर पश्चिम श्री महेश चंद्र जैन द्वारा उक्त टीम को नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 101 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 04 अक्टूबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2020 के सुबह से आज दिनांक 02 अक्टंुबर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 101 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


 46 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 46 आदतन एवं 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


21 गैर जमानती एवं 01 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 अक्टूबर 2020 को 21 गैर जमानती, 01 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे/जुएं की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 11 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2020 कांे 16.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भमौरी प्लाजा के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 103 संचार नगर कनाडिया रोड इन्दौर निवासी लखन बजाज और 35 तिरूपति नगर एरोड्रम रोड इन्दौर निवासी महेंद्र कोठारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 430 रुपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गये।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2020 कांे 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भवानी नगर खुली जगह दिवाल की आड में से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुऐं मिलें, अभिषेक, अरविंद, सुंदरलाल, सुरेंद्र, महेश, दुर्गेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 850 रुपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गये।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2020 कांे 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी का मकान के बाहर स्टेशन रोड राऊ इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 11/45 स्टेशन रोड राऊ निवासी अशोक पिता गेंदालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 440 रुपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गये।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2020 कांे 23.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोंदवले धाम मंदिर आकाश नगर में से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुऐं मिलें, शांतिलाल, रामलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 1120 रुपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गये।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2020 कांे 18.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अजनोद रेल्वे स्टेशन के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, ग्राम अजनोद निवासी कमल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं


अवैध शराब सहित, 09 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेज नगर खजराना और उर्दु स्कुल के पास गोया रोड खजराना से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 09 मंसुरबाग कालोनी निवासी युसुफ खान और अनारबाग गली न 1 पटेल का मकान सुब्रा गार्डन के पास निवासी मो शरीफ उर्फ सलीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 400 रुपयंे व 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टिगरिया काकड रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, टिगरिया काकड निवासी रीनाबाई और कैलाश परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रुपयें कीमत की 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2020 को 22.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मशानिया के पास मालवा मिल इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, म न 1367 भागीरथपुरा माता मंदिर वाली गली निवासी गोपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे 1400 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2020 को 17.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाडी मोहल्ला राऊ इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ निवासी पायल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से रूपयें कीमत की 300 रुपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2020 को 18.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आईडीए मल्टी के पास खाली भूमि स्कीम न 155 इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 111 गरीब नवाज कालोनी छोटा बांगडदा रोड इन्दौर आकाश उर्फ नानू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से रूपयें कीमत की 31 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2020 को 23.35 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 18 मालविय नगर किशनगंज इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, मालविय नगर निवासी उदयसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूप्यें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2020 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम हतुनिया फाटा थाना क्षिप्रा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम गुरान थाना सांवेर निवासी अशोक जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4000 रूपयें कीमत की 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2020 को 13.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवकंठ नगर चैराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 270/2 शिवकंठ नगर निवासी हिमांशु उर्फ भय्यु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध छूरा जप्त किया गया। 

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2020 कों 23.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वनखंडी हनुमान मंदिर के सामने भूतेश्रवर रोड इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, निरजंनपुर चद्दरो का मकान लसुडिया निवासी रवि तायडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध रिवाल्वर जप्त की गई।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2020 को 15.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दैनिक भास्कर फैक्ट्री के सामनें इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, ग्राम मोरूद हाट थाना खुडैल निवासी शंकर पिता ईश्वर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।