Friday, April 12, 2019

पुलिस कर्मियों को दी गयी वर्क लाइफ बैलेंस व एंगर मैनेजमेंट की ट्रैनिंग




इंदौर- दिनांक 12 अप्रेल 2019- पुलिस विभाग की व्यस्ततम व चुनौतीपूर्ण ड्‌यूटी के कारण, पुलिसकर्मी तनावग्रस्त हो जाते है, जिसके कारण कई बार उनके स्वभाव में एक बदलाव भी आ जाता है और वे अपने मनोभावों पर ठीक तरह से नियत्रंण नहीं कर पाते हैं। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए परीवीक्षाधीन उप निरीक्षकों एवं डीआरपी लाईन के आरक्षक व प्रधान आरक्षकों को वर्क लाइफ बैलेंस व एंगर मैनेजमेंट विषय पर एक प्रशिक्षण सेमिनार का आयोजन आज दिनांक 12.04.19 का पुलिस कंट्रोल रूम पर  किया गया।
       उक्त कार्यक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्रीमती मनीषा पाठक सोनी व रक्षित निरीक्षक श्री जय सिंह तोमर की उपस्थिति में, प्रोफेशनल मनोसामाजिक परामर्शदाता श्री आनंद गौर ने उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों को अपने कार्यस्थल व सामाजिक जीवन में अपनी भावनाओं व क्रोध पर नियंत्रण एंव इसके मैनेजमेंट के संबंध में व्याखयान दिया गया।
उन्होने बताया कि क्रोध हमारे अंदर उपजने वाला एक मनोभाव है, जो कि तात्कालिक समय पर किसी कारणवश आ जाता है, जिस पर थोड़े से अभ्यासके द्वारा नियत्रंण पाया जा सकता है। साथ ही उन्होने कहा कि, क्रोध से किसी दूसरे व्यक्ति का नहीं अपितु स्वंय का ही नुकसान होता है, इससे केवल शारीरिक नुकसान ही नहीं होता बल्कि हम मानसिंह रूप से ज्यादा आहत होते है। क्रोध का दुष्परिणाम आपसी संबंधो, परिवार, समाज व आपके व्यवसाय पर भी पड़ता है, इसलिय हमें यथासंभव किसी भी परिस्थिति में थोड़ी देर ढहरकर, शांत चित्त होकर, उसके बारें में विचार करना चाहिये। इस दौरान उन्होने तनावमुक्त रहने व अपनी भावनाओं पर नियंत्रण करने के लिय आवश्यक टिप्स भी दिये गये।







इन्दौर पुलिस की तीसरी ऑंख से, स्कूली बच्चों ने रखी, शहर की हर गतिविधि पर नजर



इंदौर दिनांक 12 अप्रेल 2019- स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के अंतर्गत इंदौर पुलिस द्वारा स्कूल के बच्चों को पुलिस की सामान्य जानकारी व सामाजिक बातों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी श्रृंखला में आज दिनांक 12.04.19 को शासकीय हाई स्कूल संगम नगर के 9 वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को पुलिस कंट्रोल रूम सहित देवगुराड़िया मंदिर व नगर निगम के टे्रचिंग ग्राउण्ड का भ्रमण करवाया गया, जिसमें उन्हे पुलिस कंट्रोल रूम, ब्ब्ज्ट रूम, डायल-100 सहित पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया गया।
पुलिस अधिकारियों द्वारा उन्हे उक्त सभी जगहों का भ्रमण करवाते हुए ब्ब्ज्ट रूम पर बच्चों को ले जाकर, बताया कि पुलिस शहर में लगे कैमरों के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों पर, आपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर गड़ाए रखती है जिससे आम जनता की सुरक्षा की जा सके। बच्चों ने वहां स्क्रीन पर देखकर, कहां कि इसमें तो सारे शहर की गतिविधियां दिखती है, अब हम कोई ट्रेफिक नियम नहीं तोड़ेगे व हमारें परिजनों को भी इसके बारें में बतायेंगे। बच्चों को डायल-100 के बारें में जानकारी देते हुएबताया कि, यदि आप के साथ कुछ गलत होता है या आप कुछ गलत होता देखते हैं, या कोई दुर्घटना होती है तो तत्काल पुलिस मदद हेतु 100 नंबर लगा सकते हैं, एवं किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना 100 नंबर लगा कर पुलिस को दे सकते हैं।
स्कूल के बच्चों को शिक्षिका अनीता शर्मा द्वारा देवगुराड़िया मंदिर व ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर नगर निगम के कचरा प्रोसेसिंग प्लांट का भ्रमण करवाते हुए, उन्हे कचरा प्रबंध प्लांट मे होने वाली पुनचर्कण प्रक्रिया के बारें मे बताया गया।
इस अवसर पर एसपीसी की नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्रीमती मनीषा पाठक सोनी के मार्गदर्शन में निरीक्षक रेडियो श्रीमती दुर्गा गर्ग, उप निरीक्षक रेडियो जितेंद्र शाक्य व स्टाफ एवं संगम नगर स्कूल की शिक्षिका श्रीमती अनिता शर्मा द्वारा बच्चों को सभी विषय की प्रत्येक जानकारी से अवगत करवाते हुए, उनकी जिज्ञासाओं को शांत करने का प्रयास किया गया।







वाहन चैकिंग के दौरान पकड़ा गया आरोपी विकास राठौर, निकला वाहन चोर व मंदिर में चोरी को अंजाम देने वाला।


आरोपी से चोरी की दो मोटरसायकलें जप्त।

आरोपी एस.एफ.एफ. मे आरक्षक की ट्रेनिंग से हो गया था फरार, बरखास्त होना बताया।

हाल ही मे आजाद नगर के मस्त मलंग हनुमान मंदिर से की थी, छत्रकों एवं दान राशि की चोरी।

दो चोरी की बाईकों के साथ साथ, पंचशील नगर किराये के निवास से मंदिर से गये छत्रकों सहित चिल्लर व अन्य सामग्री सहित लगभग 2 लाख का मश्रुका बरामद।

इंदौर- दिनांक 12 अप्रेल 2019- शहर मे वाहन चोरियाँ की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान वरिष्ट पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र द्वारा शहर के सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र मे अचानक वाहन चैकिंग व संदिग्धों की चैकिंग कराने हेतु पुलिस अधीक्षक पूर्व युसुफ कुरैशी को दिशा निर्देश देकर अपने राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया गया था जिस पर से श पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री युसुफ कुरैशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटिदार व नगर पुलिस अधीक्षक संयोगीतागंज सुश्री ज्योति उमठ के निर्देशन मे निरीक्षक डी.व्हीएस. नागर थाना प्रभारी थाना छोटीग्वालटोली द्वारा थाना क्षेत्र मे संदिग्धों की चैकिंग हेतु पार्टी बनाकर सउनि अखिलेश सिंह चौहान हमराह प्रआर. 2693 मनोज पाण्डे आर. 106 दिनेश जरिया आर. 1471 सुभाष आर. 944 कालीचरण आर. 11 प्रदीप एवं आर. 3148 विनोद यादव रवाना किया गया । 
       संदिग्धों की चैकिंग के दौरान पटेल ब्रिज के नीचे एक व्यक्ति लाल काले रंग की बजाज पल्सर से जा रहा था जो पुलिस चैकिंग को देख कर ईधर उधर गाड़ी को मोड़ने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया नाम पता पूछते नाम पता बताने में आनाकानी करने लगा हिकमातमली से पूछताछ करते अपना नाम विकास राठौर पिता जीवन सिंह राठौर उम्र 23 साल निवासी ग्राम मनापिपल्या थाना हाट पिपल्या जिला देवास हाल 75/4 न्यू पंचशील नगर पवन परदेशी का मकान इन्दौर का रहना बताया इसके कब्जे की बजाज पल्सर के कागज मांगते कागज नही होना बताये गाडी के बारे में विस्तृत पूछताछ करते संतोषजनक उत्तर नही देने व उक्त बजाज पल्सर का नंबर पूछते MP-41-MS-4141 होना बताया जबकि, नंबर प्लेट पर MP-माँ-MS-4141 लिखा था जिसका चेचिस नंबर MD2A13EZOGCG47451 व इंजन नंबर DKZCGG60052 माडल 2017 कीमती 60,000/- रूपये जो पूछते गाडी चोरी की होना व रेल्वे स्टेशन इन्दौर से चोरी करना बताया तब आरोपी विकास राठौर के कब्जे से उक्त बजाज पल्सर नं MP-माँ-MS-4141 को चोरी की शंका में धारा 41(1) (4) 102 जा फौ एवं 379 भादवि में उक्त पंचान राजेश तिवारी व शोभित श्रीवास के समक्ष विधिवत जप्ती पंचनामा बनाया जाकर मुताबिक जप्ती पंचनामा के जप्त किया व आरोपी विकास राठौर को उक्त पंचानो के समक्ष विधिवत जप्ती पंचनामा बनाया जाकर मुताबिक गिरफ्तारी पंचनामा के गिरफ्तार किया गया ।
      बाद आरोपी से पूछताछ करते आरोपी विकास राठौर के द्वारा एक अन्य दो पहिया वाहन एक्टिवा व मयूर नगर मूसाखेडी स्थित मस्त मलंगा हनुमान मंदिर में भी चोरी करना कबूल किया व अपने किराये के रूम पर रखना बताया जो मौके पर उपस्थित पंचान राजेश तिवारी एवं शोभित श्रीवास के समक्ष धारा 27 साक्ष्य अधिनियम का मेमोरेण्डम आरोपी विकास राठौर के बताये अनुसार बनाया जाकर आरोपी विकास राठौर को मय हमराही फोर्स व उक्त पंचान के साथ उसके निवास न्यू पंचशील नगर मूसाखेडी इन्दौर पहुचा जहां मकान नंबर 75/4 पवन परदेशी का मकान के बाहर खडी एक सफेद रंग की एक्टिवा क्रमांक MP-09-UE-1366 कीमती 40000/- रूपये को आरोपी द्वारा पेश करने पर व आरोपी विकास राठौर के किराये के रूम मकान नंबर 75/4 न्यू पंचशील नगर दूसरी मंजिल से एक पीले कपडे की पोटली में छिपाकर रखे मंदिर की चोरी का मश्रुका लाकर पेश करने पर उक्त पंचानो के समक्ष विधिवत जप्ती पंचनामा बनाया जाकर तीन चाँदी के छत्र दो छोटे और एक बडा , सिक्के कुल कीमती 1768 रूपये एक माईक मय कार्ड , दो बर्जर कंपनी के पेन्ट्स के डिब्बे एक पीले रंग का पोटली का कपडा, एक स्टील का बडा कटोरा एवं लोडिंग रिक्शा MP-09-LP-3520 के इन्श्यूरेन्स , पीयूसी कार्ड व फिटनेस कुल मश्रुका करीब 2 लाख  रूपये का जप्त किया गया ।
       आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की जानकारी एकत्रित करते थाना क्षिप्रा मे सिलसिला क्रं. 1/18 धारा 41(1)102 जा.फौ. व 379 भादवि मे वाहन जप्त किया गया था जो थाना आजाद नगर इन्दौर के अप.क्रं. 100/18 धारा 379 भादवि का चोरी गया मश्रुका होने से बाद थाना आजाद नगर से कार्यवाही कर जप्त किया गया । आरोपी से कहाँ कहाँ से चोरियाँ की गई पूछताछ की जा रही है । 
         चूंकि मामला हनुमान मंदिर से चोरी गये चांदी के छत्रों एवं दान राशि से जुड़ा था जो क्षेत्र मे प्रकरण को लेकर काफी सनसैनी फैली गयी थी जिसकी गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया एवं पुलिस अधीक्षक (पूर्व) द्धारा दिये गये निर्देशों पर थाना छोटीग्वालटोली के थाना प्रभारी व उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शत प्रतिशत बरामदगी की गई है । मस्त मलंग मंदिर के पुजारी श्री राकेश एवं मंदिर कमेटी के सदस्यों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया एवं इंदौर पुलिस की कार्यवाही की प्रशंसा व हर्ष व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है । उक्त सराहनीय कार्य पर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्धारा थाना छोटीग्वालटोली के थाना प्रभारी श्री नागर एवं टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।




प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले 02 आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।


·      
·        आरोपियों से 2200 अल्प्राजोलम की टेबलेट बरामद।
·        आरोपी जबलपुर, भोपाल से प्रतिबंधित नशीली दवाओं को खरीदकर इंदौर में करते थे सप्लाय।
·        तस्करी में लिप्त नेटवर्क की पतारसी जारी।

इन्दौर-दिनांक 12 अप्रैल 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति रूचिवर्धन मिश्र इन्दौर (शहर) व्दारा शहर में अवैध मादक पदार्थों जैसे- बी काम, एनआर एक्स, अल्प्राजोलम, नाईट्रावेट आदि प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी व खरीदी-ब्रिकी करने वाले आरोपियों की पतारसी कर उनकी धरपकड़ किये जाने हेतु इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में क्राईम ब्रांच की टीम प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।

         प्रायः यह देखने में आया है कि इंदौर तथा इसके आस पास के अन्य सीमावर्ती जिलों के तस्करों द्वारा विभिन्न शहरों भोपाल, जबलपुर, आगरा, ग्वालियर, आदि जगहों से खरीदकर, इंदौर में अवैध मादक पदार्थों जैसे- बी काम, एनआर एक्स, अल्प्राजोलम, नाईट्रावेट इत्यादि प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी की जा रही है जिससे कि आपराधिक तत्वों द्वारा नशो की लत को पूरा करने के लिये नशीली दवाओं का सेवन किया जाता है बाद नशो में तल्लीन ऐसे आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा कई बार जघन्य तथा गंभीर श्रेणी की वारदातों को अंजाम दिया जाता है जिससे शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति भंग होती है।
इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा प्रतिबंधित नशीली दवाओं की खरीद/फरोखत करने वाले लोगों की धरपकड़ हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया जिसके परिपेक्ष्य में टीम को सूचना मिली थी कि इंदौर के स्थानीय निवासी तस्करों द्वारा जबलपुर व भोपाल शहरों से बड़ी मात्रा में  प्रतिबंधित दवा अल्प्राजोलम खरीदकर इंदौर के ही आपराधिक तत्वों को सप्लाय की जा रही है, बाद पुलिस टीम द्वारा ऐसे तस्करों के बारे में सूचना संकलित कर उन पर निगरानी रखना शुरू की गई।
बाद मुखबिर तंत्र के माध्यम से क्राईम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि 01 व्यक्ति थाना रावजी बाजार क्षेत्रांतर्गत आपराधिक किस्म के लोगों को अल्प्राजोलम टेबलेट बेचने के लिये घूम रहा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना रावजी बाजार पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये से 01 संदेही व्यक्ति को पकड़ा जिसने अपना नाम 1. बसंत मेहरा उर्फ सलीम शेख पिता संजय मेहरा निवासी जीनत मस्जिद के पीछे, रावजीबाजार इंदौर का होना बताया। आरोपी की मौके पर संदेह के आधार पर तलाशी लेने पर उसके कब्जे से अल्प्राजोलम की 1100 टेबलेट बरामद हुई जिसके संबंध में लायसेंस तलब करने पर आरोपी ने उपरोक्त प्रतिबंधित टैबलेट, अवैध रूप से स्वयं के पास रखना स्वीकार किया जिसके परिपेक्ष्य में आरोपी को थाना रावजी बाजार में अपराध क्रमांक 315/19 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह इन नशीली दवाओं को बाहार शहरों से खरीदकर मंहगे दामों में इंदौर के लोगों को बेचता था।
आरोपी बंसत मेहरा ने बताया कि वहबाहरी शहरों से गत 05 माह से लगातार उपरोक्त प्रतिबंधित दवायें खरीदकर इंदौर में सप्लाय कर रहा था। आरोपी सस्तें दामों में दवा खरीदकर इंदौर में आपराधिक किस्म के लोगों को 05 गुना अधिक कीमत में बेचा करता था। आरोपी बसंत 10 वीं तक पढ़ा लिखा है तथा सवारी ऑटो चलाने का काम करता है।
आरोपी बसंत मेहरा ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथी रियाज पिता कयुम खान नि. 59/11 परदेशीपुरा इंदौर को भी थोक मात्रा में प्रतिबंधित दवायें अल्प्राजोलम बेची है जोकि परदेशीपुरा क्षेत्र के बदमाशों को उपरोक्त टैबलेट बेचकर मोटी रकम कमाता है। बाद क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना परदेशीपुरा पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये रियाज पिता कयुम खान नि. 59/11 परदेशीपुरा इंदौर को पकड़ा गया जिसके कब्जे से भी 1100 टेबलेट, प्रतिबंधित दवा अल्प्राजोलम की बरामद हुई हैं। आरोपी पर थाना परदेशीपुरा में अपराध क्र 315/19 धारा 08/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है। आरोपी रियाज खान लोडिंग वाहन चलाता है तथा आपराधिक किस्म के लोगों को नशीली दवाओं की सप्लाय भी करता था। आरोपी कक्षा 11 वीं तक पढ़ाहै जोकि स्वयं भी नशा करने का आदी है।
         आरोपियों किन किन लोगों को प्रतिबंधित दवाये बेचते थे इस संबंध में पूछताछ करने पर कुछ संदेहियों के नाम सामने आये हैं जिनके पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है शीघ्र ही अन्य संलिप्त आरोपियों के पुलिस गिरफ्त में आने की संभावना है।



पुलिस थाना एमआईजी व्दारा वाहन चोर गिरोह पर्दाफाश


·        
  • ·        तीन आरोपी गिरफ्तार सरगना जिला बदर होकर फरार
  • ·        दो दर्जन से अधिक वारदातें कबूली एक दर्जन तस्दीक व 12 वाहन जप्त
  • ·        बिना पार्किंग वाहनो की करते थे रैकी
  • ·        दिनदहाडे लॉक तोडकर करते थे वाहन चोरी
  • ·        5000 से 10000 मे बैचते थे चोरी का वाहन
  • ·        शराब के लिये करते थे वाहन चोरी, सिर्फ 2500 रूपये के लिये करते थे वारदात


इन्दौर-दिनांक 12 अप्रैल 2019- शहर में वाहन चोरी की वारदातो पर अंकुश लगानें हेतू, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र व्दारा सभी अधिकारियो के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मोहम्मद युसुफ कुरैशी व अति.पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्रसिंह चौहान के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर श्री पंकज दीक्षित के व्दारा गंभीरता से कार्यवाही करने हेतू थाना प्रभारी एमआईजी इन्द्रेश कुमार त्रिपाठी को आदेशित किया गया। इसी तारतम्य मे एक वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार किया गया है। इन तीन चोरो से वाहन चोरी की दो दर्जन वारदातो का खुलासा हुआ है इनमे एक दर्जन वाहनो की पतारसी हो चुकी है। पुलिस व्दारा 12 वाहनो को तस्दीक पश्चात्‌ जप्त कर लिये गया है शेष वाहनो को तलाश की जा रही है। वाहन चोरो का सरगना ज्ञानी उर्फ अमर और उसका साथी अप्पी फरार है। इन दोनो आरोपियो की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
                पुलिस थाना एमआईजी पुलिस व्दारा वाहन चैकिंग के दौरान एक वाहन पर दो संदिग्ध लडके दिखने पर रोका गया था। रोकने पर दोनों आरोपियों ने वाहन छोडकर भागने का प्रयास किया। संदेह बढने पर इन दोनो चोरो को घेराबंदी कर पकडा गया। पूछताछ करने पर वाहन के संबंध मे चोरी का वाहनहोना बताया जो एमआईजी क्षेत्र का होने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

शिकार की रैकी, लॉक तोडना और बिना चाबी के मोटरसाईकल स्टार्ट करना

पूछताछ मे आरोपी व्दारा बताया गया कि गिरोह का सरगना ज्ञानी उर्फ अमर पिता दिलीप जाट उम्र 21 साल निवासी 02 गली सर्वहारा नगर इन्दौर का रहने वाला है । ज्ञानी के उपर कई अपराध होने से जिलाबदर का प्रकरण चल रहा है इस कारण से घर से फरार है । पकडे गये आरोपी रोहित और मयंक के व्दारा बताया गया कि रोहित विलसन गाडी का लॉक तोडने मे मास्टर है और किसी भी गाडी का लॉक दस सैकेण्ड मे तोड देता है इस काम मे मयंक उसकी मदद करता है ।

एक मोटरसाईकल चोरी के बदले मिलते थे 2500-2500 रूपये
रोहित सबसे पहले ऐसे मोटरसाईकल की तलाश करता है जिसके आसपास मालिक ना हो और पार्किंग ऐरिये मे ना खडी हो । मयंक ऐसे गाडी के बायर निकाल देता था जिससे गाडी को चाँबी से स्टार्ट करने की आवश्यकता नही पडती थी । फिर रोहित और मयंक दोनो मिलकर गाड़ी का लॉक तोड देते थे और चुराकर ज्ञानी को दे देते थे ज्ञानी अपने साथी अप्पी एंव संजय काला के साथ चोरी की मोटरसाईकलो को ठिकाने लगाता था इसके बदलेमे दोनो को 5000 मिलते थे ।

शराबखोरी के लिये चोरी
रोहित और मयंक दोनो ही अपराधिक प्रवृत्ति के है । रोहित विलसन आदतन चोर है और थाना परदेशीपुरा मे मोबाईल चोरी मे बंद हो चुका है । हालाकि रोहित घर पर शर्ट की सिलाई का काम भी करता है जिससे घर खर्चे लायक पर्याप्त कमाई हो जाती है परन्तु शराबखोरी के लिये चोरी का काम करता है । जबकि मयंक उर्फ नाना इससे पूर्व एन.डी.पी.एस. एंव आर्म्स एक्ट मे बंद हो चुका है । दोनो ही आदतन शराबखोर है इस लत की पूर्ति के लिये वाहन चोरी पूछताछ मे आरोपियो व्दारा बताया गया कि उनका एक ओर साथी वाहन चोर अप्पी ग्राहक ढूडता है इस काम के अलावा नशे मे भी लिप्त है जिसको आरोपी बनाया गया है और उसकी तलाश की जा रही है ।

बिना पार्किंग असुरक्षित वाहनो को निशानाः-

पूछताछ मे य़ह बात सामने आई है अधिकांश चोरी के लिये उन वाहनो को शिकार बनाया जाता था जो पार्किंग मे नही खडे होते थे या फिर घर के अन्दर नही खडे करते थे । अतः सभी वाहन मालिको को सुझाव है कि अपने वाहन सुरक्षित स्थानो पर रखे पार्किंग या घर के अन्दर खडे रखने से अधिक सुरक्षित रह सकते है ।

भूमिका-

गिरोह कोपकडने मे उनि प्रदीप गोलिया, आर.सुभाष चन्देल आर. दीपक कुमार  एंव वाहनो की बरामदगी मे आर.नीरज रघुवंशी ,आर राघवेन्द्र, प्र.आर. अनिल पाटिल एंव विवेचना मे उनि नितिन पटेल, सउनि राधेश्याम यादव के व्दारा थाना प्रभारी इन्द्रेश त्रिपाठी के नेतृत्व मे महत्वपूर्ण भूमिका रही।









कालानी नगर स्थित जैन समाज के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में चोरी करनें वालें आरोपी 24 घंटे में, पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा गिरफ्तार।



·      
·        दिनाँक.10,11.04.19  की दरम्यानी रात मे हुई थी चोरी ।
·        चोरो से तीन चांदी की मूर्ति, 5 अष्ट धातु की मूर्ति व 4 चांदी के छत्र बरामद कुल कीमती 250000/- रूपये ।
·        आरोपी रावजी बाजार व चंदन नगर थाना क्षेत्र के ।

इन्दौर-दिनांक 12 अप्रैल 2019- घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनाँक 11.04.2019 की रात 3/00  बजे से 4/00 बजे के बीच, फरियादी श्री पवन अग्रवाल पिता श्री सोहनलालजी अग्रवाल उम्र 53 साल नि.33 कालानी नगर इंदौर के जैन समाज के कालानी नगर स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन चैत्यालय मंदिर का किसी अज्ञात बदमाशो ने मेन दरवाजा काटकर मंदिरमे प्रवेश कर 8 मूर्तिया जिसमे 3 चांदी की व 5 अष्ट धातु की तथा 5 चाँदी के छत्र व 5 चांदी के पंचमेरू स्तम्भ चुराकर ले गये थे । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना एरोड्रम पर अप.क्रं.223/2019 धारा 457/380 भा.द.वि.का पंजीबध्द कर अनुसंधान मे लिया गया । 
प्रकरण में त्वरित कार्यवाही हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एरोड्रम व उनकी टीम को लगाया गया। पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, जिस पर थाना एरोड्रम के आरक्षक राजेश शर्मा (चोटी) को मुखबिर की सूचना मिली कि एक व्यक्ति चांदी के बर्तन बेचने की बात कर रहा है , उक्त सूचना पर एक नाबालिक अपचारी बालक से पूछताछ की उसके पश्चात्‌ उसके बताये अनुसार आरोपी लखन उर्फ गोलू पिता श्री नारायण कालखोर उम्र 21 साल नि.7/1 आलापुरा थाना रावजी बाजार इंदौर हाल विजय श्री नगर थाना एरोड्रम इंदौर व एक अन्य नाबालिक आरोपी संयोग नगर नगर नूरी मस्जिद के पास थाना चंदन नगर इंदौर को गिरफ्तार किया जाकर, आरोपियो के कब्जे से चोरी गई मूर्तियो मे से तीन चांदी की मूर्ति, 5 अष्ट धातु की मूर्ति व 4 चांदी के छत्र बरामद कुल कीमती 250000/- रूपये का बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपियों से अन्यवारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
                उक्त सराहनीय कार्य मे वरष्ठि पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र व पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री सूरज कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में अति.पुलिस अधीक्षक जोन 2 इंदौर श्री मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगं के नेतृत्व में थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार, उप निरीक्षक विजेन्द्र शर्मा ,उ.नि.अर्पित पाराशर ,आरक्षक 789 राजेश शर्मा, आरक्षक 206 सुनिल पवार, आरक्षक 1990 पवन कुमार पाण्डे, आरक्षक1659 दीनदयाल शर्मा व टीम की सराहनीय भूमिका रही है। उक्त उल्लेखनीय कार्यवाही पर  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।