Thursday, December 22, 2016

पुलिस थाना आजाद नगर का शातिर बदमाश दीपक उर्फ मॉडल, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध


इन्दौर-दिनांक 22 दिसम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में, इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा थाना क्षेत्र के शातिर बदमाश दीपक उर्फ मॉडल पिता सुभाष भील (28) निवासी भील कॉलोनी, आजाद नगर इन्दौर को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्‌तार किया गया है।
पुलिस थाना आजाद नगर का शातिर बदमाश दीपक उर्फ मॉडल थाना क्षेत्र का कुखयात बदमाश होकर, क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। आरोपी दीपक उर्फ मॉडल के विरूद्ध झगड़ा, मारपीट, लूट, छेड़छाड, अवैध वसूली व अवैध शराब बेचने आदि जैसे करीब 27 अपराधिक प्रकरण विभिन्न थानों में पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण जिलादण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी दीपक उर्फ मॉडल को पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा आज दिनांक 22.12.16 को गिरफ्‌तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा जा रहा है।
       उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर श्री के.एल. डांगी व उनकी टीम के उनि मनोज कटारिया, उनि एस.एन.एस. चौहान की सराहनीय भूमिका रही।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 85 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 22 दिसम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 21 दिसम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 33 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 21 दिसम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी तथा 87 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 22 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वाराशहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 दिसम्बर 2016 को 01 गैर जमानती वारण्ट, 23 गिरफ्तारी तथा 87 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 22 दिसम्बर 2016-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 21 दिसम्बर 2016 को 15.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जनता क्वाटर नंदीग्राम इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 11/4 सोमनाथ की जूनी चाल इन्दौर निवासी राजू पिता केरसिंह चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 160 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 दिसम्बर 2016- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 21 दिसम्बर 2016 को 21.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोयल रिसोर्ट के सामनेनिपानिया इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, ग्राम धानी कंजर डेरा थाना हाटपिपलिया जिला देवास निवासी सुनील पिता अनूपसिंह हाड़ा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2800 रूपयें कीमत की 70 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 22 दिसम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 21 दिसम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 52 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 21 दिसम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 14संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 116 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 22 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 दिसम्बर 2016 को 07 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 116 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब पीने वाले, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 दिसम्बर 2016- पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 21 दिसम्बर 2016 को 20.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजीव गांधी चौराहा, आतिष ढाबा इंदौर से सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब पीते हुए मिलें, पप्पू धाकड़ पिता हरनामसिंह तथा मनोज पिता रिजुमल वात्यानी को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहितआरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 दिसम्बर 2016-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 21 दिसम्बर 2016 को 12.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, रीगल चौराहा, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, गांधी ग्राम कालोनी नई खजराना इन्दौर निवासी इसरार पिता बाबू शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया। 
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।