Sunday, June 14, 2015

कुखयात बदमाश विष्णु बमबम संयोगितागंज पुलिस द्वारा गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 14 जून 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा आज दिनांक 14.06.15 को कई वर्षो से थाने के तीन प्रकरण का फरार गैर जमानती वारंटी विष्णु बमबम पिता मधुसूदन दुबे निवासी मयूर नगर इन्दौर को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। उक्त आरोपी एक कुखयात बदमाश है, इसके खिलाफ पुलिस थाना आजाद नगर में विभिन्न प्रकार के अपराधों के करीब 20-22 प्रकरण पंजीबद्ध है। उक्त आरोपी विष्णु उस्ताद हत्याकाण्ड में भी शामिल था, जिसको पुलिस ने गिरफ्‌तार किया गया है एवं वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
         उक्त कुखयात बदमाश को पकड़ने में पुलिस थाना संयोगितागंज की टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

शातिर बदमाशअवैध शराब सहित गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 14 जून 2015-पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 14 जून 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब बेचते/ले जाते मिलें, 21 सेठी नगर सांई मंदिर के सामने थाना छत्रीपुरा निवासी दीपक उर्फ दीपा पिता ताराचंद धानुक (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 15 हजार रूपये कीमत की 325 क्वाटर (6 पेटी) अवैध शराब जप्त की गयी। जिस पर थाना सेन्ट्रल कोतवाली पर अप. क्रं 186/15 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण कायम कर वैधानिक कार्यवाही जा रही है।
 उक्त अपराधी एक शातिर बदमाश है, जिसके विरूद्ध थाना छत्रीपुरा में हत्या के प्रयास के दो, झगड़े मारपीट का एक तथा लूट का एक अपराध पंजीबद्ध है।
उक्त आरोपी को पकड़ने में पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली की टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

पुलिस अधिकारियों की बैठक

इन्दौर-दिनांक 14 जून 2015-उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा आज दिनांक 14 जून 2015 को पुलिस नियंत्रण कक्ष में जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की बैठक ली गई, जिसमें पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ0पी0 त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक पद्गिचम श्री डी0 कल्याण चक्रवर्ती, एवं समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे। बैठक में निम्न दिशा-निर्देश जारी किय गये-

1. यातायात की एक हेल्पलाईन शीघ्र आरम्भ की जा रही है, जिसमें एक कॉमन नम्बर सुबह 6.00बजे से रात्रि 12.00 बजे तक आम जनता के लिये उपलब्ध रहेगा। जिसके द्वारा व्यक्ति इन्दौर शहर में किसी भी स्थान पर, यातायात बाधित होने या डायवर्ट होने की जानकारी प्राप्त कर सकेगा। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात को आवश्यक निर्देश दिये गये । 

2. बीट में पदस्थ कर्मचारियों/अधिकारियों को और अधिक सजग रहनें एवं त्वरित कार्यवाही करने के निर्देद्गा दिये गये। यदि किसी बीट में किसी प्रकार की घटना होती है, तो बीट में पदस्थ कर्मचारी/अधिकारी अपने विवेक से त्वरित र्कायवाही करेगें। यदि ऐसा पाया गया कि बीट के कर्मचारी/अधिकारी की ढिलाई के कारण अपराध घटित हुआ है या अपराधी को हिरासत में लेने में त्वरित एवं समुचित कार्यवाही नहीं की गई  है तो ऐसे कर्मचारियों/अधिकारियों के विरूद्ध सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। बीट में पदस्थ कर्मचारियों/अधिकारियों की कार्यप्रणाली को संबंधित थाना प्रभारी एवं नगर पुलिस अधीक्षकगण द्वारा चेक करने के निर्देश दिये गये। बीट व्यवस्था की मॉनीटरिंग स्वयं उप पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकद्वय द्वारा की जा रही है ।

3. अच्छा क्वालिटी वर्क करने के निर्देश दिये गये। इस दिद्गाा मेंगुण्डे, बदमाशों की धर-पकड़ पर इस बात का ध्यान रखा जाए कि कोई भी सक्रिय बदमाश छूट न पाये। इसके लिए संबंधित थाना प्रभारी एवं नगर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी होगी कि वे उनके क्षेत्र के सक्रिय बदमाद्गाों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करेंगें।

4. अपराध पंजीबद्ध होने पर तत्काल आरोपियान की गिरफ्‌तार करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।

5. जमानत पर रिहा होने पर यदि किसी आरोपी द्वारा पुनः कोई अपराध किया जाता है, और यदि फरियादी या गवाहों को धमकाया जाता है तो ऐसे आरोपी की जमानत निरस्त करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । 


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 95 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 14 जून 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसके कुल 42 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -
                                              02 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 14 जून 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 13 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आतदन व 10 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                            11 गैर जमानती वारन्टी, 14 गिरफ्तारी तथा 60 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 14जून 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 जून 2015 को 11 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी तथा 60 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाद्गाों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी। 

                                                   आम रोड़ पर शराब पीते आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 जून 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 जून 2015 को  20.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रामकृष्णबाग चौराहा अंग्रेजी शराब दुकान के सामने से अवैध रूप से आम रोड़ पर शराब पीते मिलें मायापुरी कॉलोनी खजराना इंदौर निवासी रामदास पिता चतरू राठौर को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।



                                                  अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 जून 2015-पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 13 जून 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लसुडिया थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब बेचते मिलें, जम्मूकद्गमीर ढाबा ग्रामआरण्डिया बायपास इंदौर निवासी छोटू पिता चैन सिंह तथा पंजाबी ढाबा एबी रोड बायपास इंदौर निवासी अद्गाोक पिता सिद्वपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1680 रूपये कीमत की 42 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
   पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 13 जून 2015 को 18.30 बजे सरला बाई के घर के पास गली में बडी ग्वालटोली पासी मोहल्लला से अवैध शराब बेचते मिली, 163 बडी ग्वालटोली इंदौर निवासी रीना बाई पति मुन्ना लाल बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपये कीमत की 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                            अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 जून 2015-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 13 जून 2015 को  13.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, शॉपिंग काम्पलेक्स के पास नुक्कव खाली जगह एबी रोड के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले मानिकपुर कुम्भारबाड परेरा 4 बेस्ट मुंबई निवासी दीनानाथ पिता सीताराम पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक 315 बोर का देद्गाीकट्‌टा मय दो जिंदा कारतूस के जप्त किया गया। 
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है। 


इन्दौर 14 जून 2015 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पद्गिचम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमें कुल 53 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                                     04 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 14 जून 2015- इन्दौर पुलिस पद्गिचम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 13 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आतदन व 07 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                                      26 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा 111 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 14 जून 2015-इन्दौर पुलिस पद्गिचम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 जून 2015 को 26 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा 111 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।


                                                          अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 जून 2015-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 13 जून 2015 को 10.45 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सागोर रोड करवासा फांटा ग्राम सलमपुर बेटना से अवैध शराब बेचते मिलें, सीसी पावर पीथमपुर धार निवासी मुस्ताक पिता छोटे खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 06 हजार रूपये कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
  पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 13 जून 2015 को 20.55 बजे व्यास मेडिकल के सामने श्याम विलास से अवैध शराब बेचते मिलें, पोस्ट आफिस के पीछे किद्गानगंज निवासी टोनू उर्फ करण पिता रमेद्गा कौद्गाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्वकर कार्यवाही की जा रही है।

                                                     अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 जून 2015-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 13 जून 2015 को  11.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, बालाजी मंदिर के सामने सागोर रोड बेटमा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले गणेद्गानगर मस्जिद के पीछे घाटा बिल्लोद बेटमा निवासी आरिफ उर्फ घीसा पिता शरीफ पठान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से धारिया जप्त किया गया। 

जीतू यादव हत्याकाण्ड का 20 हजार रूपयें का इनामी फरारी बदमाश गिरफ्‌तार


इन्दौर 13 जून 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि  पुलिस थाना अन्नपूर्णा के अप.क्रं 146/15 धारा 307, 302, 120-बी, 34 भादवि तथा 25/27 आर्म्स एक्ट के प्रकरण का फरार आरोपी इरफान पिता इफ्‌तेखार खां निवासी 4/6 निहालपुरा इन्दौर को गिरफ्‌तार करने में इन्दौर पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। उल्लेखनीय है कि फरार आरोपी इरफान की गिरफ्‌तारी हेतु रूपयें 20000/- की ईनाम की घोषणा की गई थी।
    जीतू यादव की हत्या की साजिश शाकिर के द्वारा रची गई थी, आरोपी इरफान का भाई इमरान शाकिर की गैंग में शामिल था तथा घटना दिनांक को मृतक जीतू यादव की सारी लोकेशन इमरान ही दे रहा था। आरोपी इरफान को आशंका थी की जीतू यादव की गैंग उसके भाई इमरान की हत्या न कर दे, इसलिये आरोपी इरफान द्वारा अपने भाई इमरान के साथ मिलकर जीतू यादव की हत्या की साजिश में सहयोग किया था। इसके लिये इरफान ने सुनियोजित तरीके से फरारी के दौरान पैसों की व्यवस्था के लिये स्वयं की आर-1-5 बाईक बेचने की तैयारी कररखी थी, जो उसने 20 हजार रूपयें मे बेच दी थी।
जीतू यादव की हत्या की घटना के बाद आरोपी स्थानीय सहयोग से अपनी बाईक से धार रोड़ से फरार होकर बदनावर गया था, जहां अपने नशे व गांजे की लत की पूर्ति के लिये पुनः इन्दौर धार रोड़ स्थित अस्पताल में आया व खजराना में एक रात गुजार कर पुलिस कार्यवाही को भांपने लगा। इसके बाद इन्दौर से फरार होकर जावरा, रतलाम, दिल्ली एवं हरियाणा की विभिन्न दरगाहों  में घूमता फिरता रहा। फरारी के दौरान पैसों की व्यवस्था नहीं होने से इरफान रूपयों की व्यवस्था एवं नशापूर्ति हेतु इन्दौर के आउटर एरिया में देखा गया, जहां मुखबिर की सूचना पर उसे सिरपुर क्षेत्र से तालाब के पास घेराबंदी की गई तो भागने की कोशिद्गा में कीचड़ में फंसा और पुलिस टीम ने उसे गिरफ्‌तार कर लिया। आरोपी इरफान से घटना दिनांक को प्रयुक्त की गई पिस्टल के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।
    उल्लेखनीय है कि हाल ही में फरार आरोपी इरफान पिता इफ्‌तेखार खां की गिरफ्‌तारी पर रूपयें 20000- के ईनाम की घोषणा की गई थी, जिसे इन्दौर पुलिस ने गिरफ्‌तार कर लिया।