Sunday, April 28, 2013

पीडीपीएल कंपनी मे गैस अलार्म तथा गैस डिटेक्टर न होने से लगी थी आग


इन्दौर -दिनांक 28 अप्रेल 2013- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि दिनांक 18 जुलाई 2012 को 10.00 बजे पेरेन्टल ड्रग (इण्डिया) प्रा.लि. अस्रावद मे  एलपीजी गैस रिसाव होने से तथा आग लग जाने से पीडीपीएल में एक्यूलिश कंटिंग सेक्शन में कार्यरत कर्मचारी सुरेश पिता शंकरलाल (37) निवासी राजाबाग कॉलोनी बाणगंगा को जली हुई अवस्था में उपचार हेतु टी चौईथराम अस्पताल ले जाया गया था जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी जिस पर पुलिस थाना खुडैल मर्ग क्रं. 25/12 कायम कर पंजीबद्ध किया गया था। मर्ग जांच के दौरान यह ज्ञात हुआ कि पीडीपीएल कंपनी में किसी भी प्रकार का गैस रिसाव अलार्म अथवा गैस डिटेक्टर नही लगे होने से यह घटना घटित हुई इस पर से पुलिस थाना खुडैल में अप. क्रं. 138/13 धारा 304 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर 1. आरोपी मालिक विनोद पिता ग्यारसीलाल गुप्ता तथा 2. आरोपी मैनेजर विजय पिता उमाशंकर पण्या को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण मे अग्रिम जांच की जा रही है।

04 आदतन, 07 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 28 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 अप्रेल 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन तथा 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 स्थायी, 22 गिरफ्तारी व 146 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 28 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 अप्रेल 2013 को 08 स्थायी, 22 गिरफ्तारी व 146 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिले 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 28 अप्रेल 2013- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कलदिनांक 27 अप्रेल 2013 को 14.05 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राधाकृष्ण मंदिर के पीछे कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें महेश पिता प्रहलाद तथा सुनील पिता हीरालाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 430 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।   
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब /ईएनए ले जाते 03 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 28 अप्रेल 2013- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 27 अप्रेल 2013 को 08.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पेट्रोल पंप के पास महूं पीथमपुर रोड भाट खेडी से मोटर साईकिल द्वारा अवैध ईएनए ले जाते हुये मिले श्रीराम नगर गुर्जर खेडा महू निवासी किशोर उर्फ जमर पिता घनश्याम उर्फ बच्चामल (55) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 30 हजार रूपये कीमत की 60 लीटर ईएनए बरामद की गयी।     
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 27 अप्रेल 2013 को 10.00 बजे पोस्ट ऑफिस के पास आम रोड महूं से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 87 वरीशाला धार नाका महूंनिवासी कमल पिता इंदल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1330 रूपये कीमत की 38 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
      पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 27 अप्रेल 2013 को 21.30 बजे  बक्षी दुर्गा के सामने से अवैध शराब ले जाते हुये मिली 72 बक्षीबाग इंदौर निवासी उमा बाई पति हजारीलाल (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 28 अप्रेल 2013- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 27अप्रेल 2013 को   11.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर माता मंदिर के पास राज मोहल्ला से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले पवन पिता भगवत शर्मा (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरी जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।