Sunday, April 28, 2013

पीडीपीएल कंपनी मे गैस अलार्म तथा गैस डिटेक्टर न होने से लगी थी आग


इन्दौर -दिनांक 28 अप्रेल 2013- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि दिनांक 18 जुलाई 2012 को 10.00 बजे पेरेन्टल ड्रग (इण्डिया) प्रा.लि. अस्रावद मे  एलपीजी गैस रिसाव होने से तथा आग लग जाने से पीडीपीएल में एक्यूलिश कंटिंग सेक्शन में कार्यरत कर्मचारी सुरेश पिता शंकरलाल (37) निवासी राजाबाग कॉलोनी बाणगंगा को जली हुई अवस्था में उपचार हेतु टी चौईथराम अस्पताल ले जाया गया था जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी जिस पर पुलिस थाना खुडैल मर्ग क्रं. 25/12 कायम कर पंजीबद्ध किया गया था। मर्ग जांच के दौरान यह ज्ञात हुआ कि पीडीपीएल कंपनी में किसी भी प्रकार का गैस रिसाव अलार्म अथवा गैस डिटेक्टर नही लगे होने से यह घटना घटित हुई इस पर से पुलिस थाना खुडैल में अप. क्रं. 138/13 धारा 304 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर 1. आरोपी मालिक विनोद पिता ग्यारसीलाल गुप्ता तथा 2. आरोपी मैनेजर विजय पिता उमाशंकर पण्या को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण मे अग्रिम जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment