Wednesday, August 22, 2018

अपने ही कॉलेज की जुनियर छात्रा को आधी रात को कॉल कर परेशान करनें वाला मनचला, व्ही केयर फॉर यू क्राईम ब्रांच की गिरफ्त्‌ में। बात ना करने पर दे रहा था छात्रा के परिवारजनो को धमकी



इन्दौर-दिनांक 22 अगस्त 2018- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
      पुलिस थाना तिलक नगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा कार्यालय में आकर एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि मंदीप डंग निवासी धार जो मेरी बेटी के कालेज मे पढता है। मंदीप मेरी बेटी का पूर्व मे दोस्त था। बार बार मेरी बेटी से बात करने के लिए काल कर परेशान कर रहा है। आवेदिका की पुत्री ने बताया कि मंदीप मेरे कालेज मे पढता है। हम पूर्व मे दोस्त थे। हम आपस मे बात करते थे। मैने मंदीप से बात करना बंद कर दी तो मंदीप मुझसे बात करने के लिए मेरी माताजी को काल कर परेशान कर रहा है। मेरे मंदीप के साथ कुछकालेज के फोटो थे जिसको लेकर मंदीप मेरे फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है। मुझे और मेरे परिवार को बदनाम करने की धमकी दे रहा है।
          आवेदिका ने मंदीप द्वारा परेशान करने की शिकायत दो माह पूर्व भी कार्यालय मे की गई थी। जिस पर मंदीप को कार्यालय लाया गया था किन्तु आवेदिका द्वारा कार्यवाही नही चाहने पर मंदीप को भविष्य मे आवेदिका को परेशान ना करने की समझाइश दी गई थी। पश्चात मंदीप द्वारा लगातार आवेदिका की पुत्री पर बात करने हेतु दबाव बनाया जा रहा था। बात ना करने पर स्वयं के हाथ की नस काटने की धमकी दे रहा था साथ ही आवेदिका को अपने कटे हाथ के फोटो भेजकर ब्लेकमेल कर रहा था।  उक्त शिकायत प्राप्त होने पर टीम व्ही केयर फॉर यू क्राईम ब्रॉच जिला इंदौर द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए अनावेदक मंदीप सिंह डंग पिता राजेन्द्र सिंह डंग उम्र 19 साल निवासी 177 श्रीजी धाम धार को पकड कर, अग्रिम कार्यवाही हेतू पुलिस थाना तिलक नगर के सुपूर्द किया गया हैं। अनावेदक मंदीप ने पूछताछ मे बताया कि मै आवेदिका की पुत्री और मै एक ही कॉलेज मे है। मै उसे पसंद करता हूॅ। इसी कारण मै उससे बात करता था। अचानक बात बंद होने पर मै परेशान हो गया था। इसी कारण मैने उसके घर पर काल किया था। उसी से बात करने के लिए काल कर रहा था। मैने आवेदिका की पुत्री से बात करवाने के लिए उसके दोस्तो को भी बोला था।



क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा आयोजित किया गया सायबर जागरूकता अभियान। सेमीनार आयोजित कर लगभग 300 छात्रों को किया गया सायबर अपराधों के विषय में जागरूक।



इन्दौर-दिनांक 22 अगस्त 2018-एम.एच.ए. भारत सरकार की सीसीपीडब्ल्यूसी स्कीम के तहत क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा अभिनव पहल करते हुये सायबर अपराधों के संबंधो में लोगों को जागरूक किये जाने हेतु अभियान चलाया जाकर विभिन्न जगहों पर सेमीनारों का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा बढ़ते हुये सायबर अपराधों पर नियंत्रण पाने तथा जागरूकता के अभाव में इस प्रकार की घटनाओं का शिकार हो रहे लोगों को अभियान चलाकर, जागरूक किये जाने हेतु क्राईम ब्रांच की टीम को निर्देशित किया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की एक टीम का गठन किया जाकर उसको सेमीनार आयोजित कर, जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु समुचित दिशा निर्देश जारी किये गये थे।
     इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा दिनांक 21.08.2018 को '' महाराजा रंजीत सिंह कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज'' में सायबर जागरूकता अभियान के संबंध में एक सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें कालेज के लगभग 300 छात्र-छात्राओं को व शिक्षकों को सायबर अपराधों, जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, जालसाजी, व्हाटसऐप, वीबर, स्नैपचेट, स्काईप, आदि सोशल मीडिया तथा विभिन्न प्रकार से होने वाली ऑनलाईन ठगी से बचाव के लिये प्रशिक्षित किया गया।
क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा सेमीनार में उपस्थित लोगों को सायबर अपराधों से बचने के लिये क्या करना चाहिये अथवा क्या नहीं? इस संबंध में आवश्यक जानकारी साझा कर जागरूक किया गया। सायबर अपराधों से बचने के लिये निम्नलिखित बातों का अनुसरण करना चाहिये-
1. किसी भी आई0डी0 अथवा सोशल मीडिया पेज का पासवर्ड किसी अन्य व्यक्ति के साथ भूलकर भी शेयर ना करें, उसे समय समय पर बदलते रहें तथा पासवर्ड हमेशा जटिल रखें जोकि किसी के अनुमान से परे हो।
2.अपरिचित लोगों को सोशल मीडिया पर दोस्त ना बनायें ऐसे लोगों से चैटिंग के दौरान किसी भी प्रकार की निजी जानकारी साझा करने से बचें।
3. प्रोफाईल पर लगी फोटो को सिक्युरिटी फीचर काउपयोग कर सुरक्षित रखें ताकि आपकी फोटो का किसी अन्य द्वारा दुरूपयोंग ना किया जा सके।
4. अनावश्यक अज्ञात व अनजान लिंक को खोलने से बचें ऐसा करने से आपका एकाउण्ट हैक किया जा सकता है।
5. व्यक्तिगत फोटो व वीडियों को सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचें।
6. अनावश्यक ग्रुप निर्मित ना करें नाही ऐसे गु्रप का हिस्सा बनें।
7. बैंकिग संबंधी कोई भी निजी गोपनीय जानकारी जैसे एटीएम/क्रेडिट कार्ड नम्बर, ओ0टी0पी0, अथवा पिन कोड आदि किसी भी स्थिति में साझा ना करें, नाही आधार कार्ड लिंक करने की बात हो चाहे अन्य कोई प्रलोभन, इस स्थिति में किसी प्रकार के फोन कॉल के माध्यम से निजी जानकारी शयेर करने से बचें।
8. पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करने से बचें।
9. विश्वसनीय बेवसाईट से ही ऑनलाईन खरीददारी करें, तथा नौकरी के लिये भी विश्वसनीय बेवसाईट के माध्यम से ही रिज्यूम अपलोड करें।
10. एण्टीवायरस का इस्तेमाल करें।







इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 88 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 22 अगस्त 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 21 अगस्त 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 42 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 46 आरोपियों, इस प्रकार कुल 88 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

06 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 22 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी एवं 78 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 22 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 अगस्त 2018 को 01 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी एवं 78 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

07 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 22 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहतप्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी एवं 56 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 22 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 अगस्त 2018 को 02 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी एवं 56 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 11 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 अगस्त 2018- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शमशान घाट के पास न्यू बिजलपुर एवं ठाकुर फार्म हाउस के पास सहकार नगर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत के जुआं खेलतें हुएं मिलें, जितेन्द्र पिता शेखर कमाजी, अनिल पिता मुकेश सिसोदिया, किशोर पिता गिरधारी चौहान, पवन पिता पन्नालाल वर्मा, कमल पिता रामचंद्र प्रजापत, पंकज पिता अशोक देवरा, अतुल पिता श्रीकृष्ण गुप्ता, संदीप पिता घनश्याम पोरवाल तथा शुभम पिता अनिल सिंह चुण्डावत को पकडा गया। पुलिसद्वारा इनके कब्जें से 18 हजार 570 रू. नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त को 19.50 बजे, रेल्वे क्रासिंग के पास नई आबादी ग्राम डकाच्या से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, ग्राम डकाच्या के रहने वाले ईश्वर पिता बाबूलाल नट तथा सूर्या पिता दिलीप जेम्स को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2310 रू. नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 अगस्त 2018-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2018 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुन्दर होटल के सामने एवं पापाजी ढाबे के सामने छोटा बेटमा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रिषि पैलेस थाना बेटमा जिला इंदौर निवासी सोहन पिता सत्या जी तथा नितेश पिता रूपसिंह जाधव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3100 रू. कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयीहै।

मोटर साइकिल टकराने की बात पर युवकों को बंधक बनाकर मारपीट करने वाले बदमाश, पुलिस थाना एमआईजी की गिरफ्त में। v पुलिस की त्वरित कार्यवाही से परदेशी युवक व उसका दोस्त हुए बदमाशो के चुंगल से मुक्त




इंदौर- 21 अगस्त 2018-  पुलिस की डायल 100 पर एक कॉलर व्दारा फोन कर बताया गया कि मै छतरपुर का रहने वाला हूँ मुझे औऱ मेरे दोस्त को कुछ लोगो ने एक कमरे मे बंद कर रखा है और मारपीट कर रहे है । सूचना पर डायल 100 मे पदस्थ कर्मचारियो व्दारा कॉलर को कई बार फोन लगाया गया परन्तु कॉलर ने फोन नही उठाया डायल 100 द्वारा थाना प्रभारी को इस सम्वंध मे जानकारी दी गई। थाना प्रभारी व्दारा उक्त घटना के सम्बंध मे डी आई जी इंदौर हरिचारिनारायणचारी मिश्र एंव पुलिस अधीक्षक  (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी को अवगत कराया गया जिनके द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान व सी एस पी विजयनगर इन्दौर श्री पंकज दीक्षित ने त्वरित कार्यवाही करने व बंधक युवको को तुरंत छुडवाकर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए। जिस पर  अधिकारियो व्दारा थाना प्रभारी एमआईजी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। टीम द्वारा मोवाईल ट्रेकिंग तकनीकी से बंधको का पता करने के लिए आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई जिसके आधार पर एम आई जी पुलिस टीम ने घेरावंदी की गयी एंव गौतम रेसीडेन्सी के पास दविश मारी गई तो एक टीन के टप्पर नुमा कमरे मे दो युवक सहमे व डरे हुये अवस्था मे मिले, जिनसे पुछताछ कि गयी तो उनके व्दारा वताया गया कि मै अपने  दोस्त धर्मेन्द्र के साथ जा रहा था तब रोवोट चौराहा पर रवि चौहान से मोटर साइकल टकरा गई जिससे रवि को चोट आयी रवि के रिश्तेदार महेश उर्फ डिम्पी व गोविन्द मेरे साथ मारपीट करने लगे और मुझे व मेरे दोस्त धर्मेन्द्र को गाडी मे डालकर गौतम रेसीडेंसी के पास नादिया नगर मै एक कमरे मे लाकर बंद कर लात घुसो व रोड से मारपीट करने लगे तथा गुण्डा डिम्पी व्दारा इनको डरा धमकाया फिर पिताजी को फोन लगवाया कि तुम्हारे लडके को तभी छोडेगे जब तुम 50000 रुपये दोगे और हमको कमरे मे बंद कर दिया।
युवक धर्मेन्द्र व्दारा लघु शंका के बहाने झाडी मे जाकर चुपचाप डायल 100 पर काल कर दिया फिर वापस कमरे मे बंद कर देने व गुण्डा डिम्पी व उसके साथियो व्दारा पहरेदारी करने से डायल 100 का पुनः फोन आया जिसे वह उठा नही पाया परन्तु बीट के सिपाही महेन्द्र के मोवाइल से कॉल आने पर उसने टेक्स मैसेज कर दिया कि गुण्डो के कब्जे मे है और मे फोन नही उठा पा रहा हूं। बीट के आर . महेन्द्र व्दारा जानकारी थाना प्रभारी को देने पर उक्त मोवाइल नम्बर की तकनीकी जानकारी के आधार पर पुलिस टीम वहाँ तक पहुची तब गुण्डे अंधेरे मे इधर उधर छिप गये और पुलिस ने सकुशल दोनो लोगो को बरामद कर लिया गया। बाद मे पुलिस टीम व्दारा घेरावंदी कर गुंडे महेश उर्फ डिम्पी व गोविन्द अग्रवाल को पकड़ा गया। इन आरोपियों के खिलाफ थाना एमआईजी, खजराना ,परदेशीपुरा व अन्य थाना क्षेत्रो मे एक दर्जन से अधिक अपराध हत्या ,हत्या का प्रयास व अन्य अपराध दर्ज है तथा उक्त गुण्डे के खिलाफ प्रशासन व्दारा मकान तोडने की कार्यवाही भी की जा चुकी है ।  
उक्त बंधक युवको को सकुशल बरामद करने एंव आरोपियो को गिरफ्तार करने मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तहजीव काजी ,सउनि कमलेश मिश्रा ,प्र आर 2613 संजय चतुर्वेदी ,आर रामकृष्ण ,आर.योगेश झोपे, आर नीरज रघुवंशी ,आर मनोज , आर.बलबंत ,आर अजय प्रजापति ,व आर अनुपम का योगदान उल्लेखनीय रहा है ।



मोबाइल चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाश, पुलिस थाना संयोगितागंज की गिरफ्त में, · एक आरोपी द्वारा अपनी शादी के खर्चे के लिये व दूसरे ने अपने शौक पूरे करने के लिये दिया था उक्त लूट की घटनाओं को अंजाम


·       
इन्दौर-दिनांक 21 अगस्त 2018-शहर में मोबाइल चोरी एवं लूट आदि की घटनाओं पर अंकुश लगाने व इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर माल मश्रुका जप्त करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के दियें गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्रीमती वाहिनी सिंह के मार्गदर्शन में मोबाइल चोरी व लूट की वारदात को करने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना संयोगितागंज क्षेत्रान्तर्गत एक काले रंग की बिना नम्बर की एक्टिवा गाड़ी से अज्ञात आरोपियों द्वारा मोबाइल लूट की घटना में आरोपियों की पतासाजी कर, उनकी धरपकड़ करने हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज सुश्री ज्योति उमठ द्वारा  थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री सुबोध श्रोत्रिय के नेतृत्व में टीम गठित कर योजना बद्ध तरीके सेकार्यवाही हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना के संबंध में पंजीबद्ध अपराध क्रं 352/18 धारा 392 भादवि में उक्त बिना नंबंर की काले रंग की एक्टिवा व उक्त अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया व प्रकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी। मुखबिर से प्राप्त सूचना व जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रकरण के आरोपीगण 1. अयाज पिता वारिस खान उम्र 22 वर्ष निवासी 223 सिल्वर कालोनी खजराना इन्दौर, 2. जुनेद पिता रईस कुरैशी उम्र 21 वर्ष निवासी 7 अलहयात हॉस्पिटल के पास अशरफ नगर खजराना इन्दौर को गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से प्रकरण में लूटा गया मोबाइल व घटना में प्रयुक्त आरोपी जुनैद की एक्टिवा गाड़ी भी जप्त की गयी है। आरोपीगणों ने पूछताछ पर इन्दौर शहर के थाना आजाद नगर, भंवरकुआं एवं परदेशीपुरा व अन्य थाना क्षेत्र में चोरी व लूट की वारदातों के कुल 7 मोबाइल जप्त किये गये है, जिसके संबंध में संबंधित थानों से जानकारी प्राप्त की जा रही है। इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों आरोपियों से विभिन्न कंपनियों के कुल 08 मोबाइल कीमत करीब 1,20,000 रू. के जप्त किये गये है।आरोपियों से अन्य वारदातों व साथियों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री सुबोध श्रोत्रिय व उनकी टीम के सउनि सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी, आर. 1554 विपिन कामले, आर. 3575 रमेश बंडेडिया तथा आर. 1953 मुन्ना यादव की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही।