Sunday, February 3, 2019

क्राईम ब्रांच इन्दौर की कार्यवाही में अवैध हथियार रखने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार।




·         आरोपियों के कब्जे से कुल 03 अवैध हथियार बरामद।

·         हथियार बनाकर सप्लाय करने वाला खरगौन का सिकलीगर भी धराया।


इंदौर- 3 फरवरी 2019- शहर इंदौर में अवैध हथियारो की खरीद/फरोख्त, परिवहन व उनके विनिर्माण को रोकने के लिये तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त आरोंपियों की धरपकड़ कर उन पर विधिसंगत कार्यवाही करने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को इस बिन्दु पर योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।

           क्राईम ब्रांच इन्दौर पुलिस की टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र के माध्यम से अवैध हथियारों की तस्करी एवं हथियार रखकर लोगों को डराने धमकाने वाले आरोपियों के संबंध में छानबीन की गई जिसमें यह बात प्रकाश में आई कि खरगोन जिले के सिकलीगरों द्वारा अवैध हथियार बनाकर इंदौर शहर के आसपास के सामावर्ती ईलाकों में बेचना प्रारंभ कर दिया है। इन सिकलीगरों पर निगाह रखने के लिये क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय किया जाकर पतासाजी की गई जिसके बाद पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि खरगौन का एक सिकलीगर इंदौर शहर में कहीं अवैध हथियारों की डिलीवरी देने के लिये आ रहा है प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना भंवरकुआ पुलिस एवं क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये थाना भंवरकुआ क्षेत्र से अवैध हथियारों की डिलीवरी देने आये *सिंकलीगर, तोपसिंह पिता चतरसिंह निवासी ग्राम ढसली थाना चेनपुर जिला खरगौन* को पकड़ा जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक 12 बोर का अवैध देशी कट्टा बरामद हुआ जिसे पुलिस टीम द्वारा हिरासत में लिया जाकर अवैध देशी कट्टा विधिवत् जप्त किया गया। आरोपी तोपसिंह पूर्व में भी अवैध हथियार बेचने के अपराध में पकड़ा जा चुका है। आरोपी तोपसिंह से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गई जिसमें उसने बताया कि मोनू नामक व्यक्ति को अवैध हथियार की आवश्यकता होने पर वह इंदौर हथियार सप्लाय करने आया था तथा वह मोनू को हथियार की डिलीवरी दे चुका है।  

         तोपसिंह से प्राप्त जानकारी के आधार पर *मोनू पिता राधेश्याम जोशी*, को थाना द्वारकापुरी एवं क्राईम ब्रांच इंदौर की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुय धरदबोचा, जिसके कब्जे से भी एक 12 बोर का देशी कट्टा बरामद हुआ। आरोपी मोनू से हुई पूछताछ में पुलिस को ज्ञात हुआ था कि आरेापी मोनू ने पूर्व में कन्हैया नामक व्यक्ति को एक कट्टा 8000/- रू में बेचा था जोकि फूटी कोठी स्थित अक्षत मेरिज गार्डन में साफ सफाई का काम करता है, प्राप्त जानकारी के आधार पर थाना छत्रीपुरा एवं क्राईम ब्रांच इंदौर की संयुक्त कार्यवाही में *कन्हैया पिता रामचरन पंसोदिया निवासी ऋषि पैलेस,* द्वारकापुरी को पकड़ा गया जिसके  कब्जे से भी एक 12 बोर का कट्टा बरामद हुआ है। आरोपी मोनू थाना द्वारकापुरी के अन्य आपराधिक मामलों में पूर्व में भी आरोपी रहा है जिस पर कई मामले पंजीबद्ध हैै। मोनू, ड्राइवरी का कार्य करता है तथा लोगों को डराने धमकाने एवं क्षेत्र में अपना रौब जमाने के लिये अवैध हथियार अपने पास रखता था। 
       
      आरोपी कन्हैया पर भी पूर्व में थाना छत्रीपुरा में हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने, व मारपीट के प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं जिसमें वह कई बार जेल भी जा चुका है। आरोपी कन्हैया आदतन् आपराधिक प्रवृत्ति का है जोकि वारदात करने के उद्दे्श्य से अपने पास अवैध हथियार रखता था, आरोपी कन्हैया हथियार दिखा कर अपने साथियों व आसपास के क्षेत्र में गुंडागर्दी करना व डराने धमकाने जैसे कृत्य करता था। 
           
       विगत कुछ वर्षो में हुई आपराधिक वारदातों में जानकारी सामने आई थी कि इन वारदातों में ज्यादातर अवैध हथियारों की सप्लाई शहर की सीमा से जुडे़ अन्य जिलों से की जाती रही है। इसी के मद्देनजर क्राइम ब्रांच इन्दौर द्वारा अपने आसूचना संकलन के माध्यम से उपरोक्त तीनों बदमाशों को पकड़कर उनके कब्जे से 03 अवैध हथियार बरामद किये गये। इस कार्यवाही में थाना द्वारकापुरी, थाना छत्रीपुरा, थाना भंवरकुआ के द्वारा क्राईम ब्रांच के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियों को पकडे़ जाने में योगदान प्रदान कर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम किया गया। इस प्रकार क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा लगातार जारी कार्यवाही से शहर में कुख्यात अपराधियों द्वारा हथियार खरीद कर उनका दुरुपयोग करने से होने वाली घटनाओं में कमी की संभावना है।






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 79 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 03 फरवरी 2019-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सुरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 फरवरी 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 79 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

13 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 03 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी एवं 96 जमानतीवारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 03 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 फरवरी 2019 को 03 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी एवं 96 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऐं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 16 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 फरवरी 2019-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह मैदान और तंजीम नगर मुर्गी केंद्र खजराना सें सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, तीसरी गली गौहर नगर खजराना निवासी रफीक कुरैशी और तेला गली जल्ला कालोनी खजराना निवासी वसीम खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल अनाज मंडी के पास और परदेशीपुरा इन्दौर सें सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 4/5 सहयोग नगर धार रोडनिवासी आबिद हुसैन पिता अब्दुल रसीद और 45/5 परदेशीपुरा निवासी सूरज पिता सत्यनारायण खटकें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2019 को 18.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भाग्य लक्ष्मी कालोनी इन्दौर सें सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 22 भाग्य लक्ष्मी कालोनी निवासी सजंय पिता विठलराव घोरपडें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2019 को 13.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आईटी पार्क चौराहा सुलभ शौचालय सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राजकुमार पिता मोहन चौहान, देवकरण पिता नंदराम चौहान, मोरध्वज पिता नेपालसिंह ठाकूर, राजू पिता नेपालसिंह ठाकूर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 700 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सीतलेश्वर माताजी मंदिर और स्वामीजी बगीची कडीलपुरा सें ताश पत्तोंके द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अशोक पिता लक्ष्मण, मुकेश पिता रामलाल शर्मा, मांगीलाल पिता रामचंद्र वर्मा, मोहित पिता मोहनलाल शर्मा और रवि पिता किशोरीलाल, मोहन पिता मुन्नालाल, तेजकुमार पिता कमल कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 फरवरी 2019- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अमर टेकरी नालें के पुल के पास और राष्ट्रीय मटन की दुकान इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 144 पाटनीपुरा इन्दौर निवासी पप्पु पिता राजबहादुर और 206 विराटनगर सुसाखेडी निवासी सोहन पिता कालूराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2019 कों 21.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोया रोड उर्दू स्कुल के पास खजराना इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 222हीना कालोनी खजराना इंदौर निवासी हमीद पिता कल्लु खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2019 कों 21.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोया रोड उर्दू स्कुल के पास खजराना इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 222 हीना कालोनी खजराना इंदौर निवासी हमीद पिता कल्लु खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2019 को 12.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 13 कडाबिन इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 13 कडाबिन मल्हारगंज निवासी सत्यनारायण पिता लक्ष्मीनारायण यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चाणक्यपुरी चौराहा मेन रोड और दशहरा मैदान इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 116 आशियाना पैलेस चदंन नगर निवासी मुकेश पिता चदंन बागवानी और ई सेक्टर सुदामा नगर निवासी राजकुमार पिता सरजूमौर्य को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 फरवरी 2019- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2019 कों 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली के बाहर इमली बाजार इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 30 बक्षीबाग कालोनी निवासी नितीन पिता नंदकिशोर को पकडा गया।
                पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2019 कों 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नया बसेरा गांधीनगर इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, गांधीनगर निवासी सचिन पिता ओमप्रकाश को पकडा गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 फरवरी 2019-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेघदुननगर शासकिय स्कुल के सामनें और दुबे की भमौरी बजरंग नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 749/19 मेघदुत नगर निवासी रोहित पिता विक्रम सिंह धनगर और दुबे की भमौरी बजरंग नगर निवासी संस्कार पिता विनीत खंडेलवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2019 को 22.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर होल्कर साइंस कालेंज के पीछें वालें गेट के सामनें से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, तोपसिंह पिता चतरसिंह चावला निवासी आशिष पिता जमनाप्रसाद वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
                पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बंदी छोड की दरगाह के पास लाल बाग मेन रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, कन्हैय्या पिता रामचरण धनक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
                                 पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।