Sunday, April 25, 2021

ऽ ऽ कोरोना महामारी के समय में अवैध रूप से आवश्यक रेमडेशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते दो केयर टेकर एवं एक मेल नर्स पकडाये ।

 ऽ कोरोना महामारी के समय में अवैध रूप से आवश्यक रेमडेशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते दो केयर टेकर एवं एक मेल नर्स पकडाये ।

तीन रेमडेशिविर की कम्पनी कीमत करीबन 10,000/- रुपये हैं जिन्हे ऊँची कीमत में बेचने की फिराक में थे।

             

इन्दौर दिनांक 25 अप्रैल 2021 - पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपुरिया द्वारा इंदौर शहर में हो रही रेमडेशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी एवं अवैध बिक्री के संबंध में पतारसी हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया हैे। रेमडेशिविर की कालाबाजारी रोकने हेतु जिला दण्डाधिकारी महोदय जिला इंदौर द्वारा कार्यालीन आदेश 237/21 दिनांक 05.04.2021 का जारी किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर में हो रही रेमडेशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी एवं अवैध बिक्री की घटनाओं की पतारसी कर वारदातों पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु क्राईम टीमों को समुचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया गया। 

इसी कड़ी में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा क्राईम वाँच सेल पर शिकायत क्रमांक 345/21 जांच हेतु प्राप्त हुई थी जिस पर गुप्त रूप से क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा जांच की गई। जिस पर सनराईज हास्पिटल पंचवटी कालोनी के सामने तीन व्यक्ति रेमडेशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी एवं अवैध बिक्री की फिराक में घुमने की सूचना प्राप्त हुई सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना लसुडिया की संयुक्त टीमों के द्वारा सनराईज हास्पिटल के सामने पंचवटी कालोनी ए.बी.रोड पर अवैध रेमडशिविर इंजेक्शन बेचने वाले व्यक्तियों से रेमडेशिविर का सौदा किया गया योजना के मुताबिक तीन व्यक्तियों को पकडा जिनका नाम 1. मानसिंह पिता स्वं. मांगीलाल मीणा उम्र 26 वर्ष नि ग्राम लखनवास तह.ब्यावरा जिला राजगढ हाल 20 आदर्श मेघदूत नगर थाना विजय नगर इंदौर 2. अंकित पिता जमनालाल पटवारी उम्र 25 वर्ष नि 550 ग्राम अजनोद थाना सांवेर जिला इंदौर हाल चित्रा नगर थाना विजय नगर इंदौर 3. बजरंग पिता रमेशचन्द्र राठौर उम्र 20 वर्ष नि. ग्राम दिवानखेडी तह.सुसनेर जिला आगर मालवा हाल सनराईज हाँस्पिटल पंचवटी कालोनी इंदौर को पकडा जिनके कब्जे से तीन रेमडेशिविर इंजेक्शन कम्पनी कीमत करीबन 10,000/- रुपये के बरामद किये। तीन रेमडेशिविर इंजेक्शन को उक्त आरोपीगण 30,000/- रुपये प्रति इंजेक्शन के हिसाब से करीब 90,000/- रुपये में क्राईम टीम द्वारा खरीदने की बात की गई उन व्यक्तियों द्वारा पंचवटी कालोनी गेट के सामने ए.बी. रोड इंदौर पर जैसे ही आरोपियों द्वारा इंजेक्शन दिखाये गये उसी समय थाना लसुडिया एवं क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा बेचने के लिए डील की गई। आरोपी बजरंग पिता रमेशचन्द्र राठौर सनराईज हाँस्पिटल पंचवटी कालोनी इंदौर में मेल नर्स का काम करता हैं तथा रेमडेशिविर इंजेक्शन सनराईज हाँस्पिटल से ही प्राप्त करना बताया हैं जिस पर सनराईज हाँस्पिटल के डायरेक्टर डाँ.राजेश उर्फ राजेश्वर योगी तथा हाँस्पिटल के अन्य स्टाफ की भुमिका की जांच की जा रही हैं। हाॅस्पिटल को कितने रेमडेशिविर प्राप्त हुये और कितने इजेक्शनों का उपयोग मरीजो पर किया गया हैं एवं कितने रेमडेशिविर इंजेक्शन स्टाॅक में शेष हैं तथा प्राप्त रेमडेशिविर इंजेक्शन कहाँ से या किस संस्था से प्राप्त हुये हैं इसकी भी जानकारी हाँस्पिटल प्रबंधन से ली जा रही है। आरोपी अंकित पिता जमनालाल पटवारी प्रायवेट एम्बुलेंस चलाता हैं तथा केयर टेकर का काम भी करता हैं। आरोपी अंकित किस अस्पताल या संस्था की एम्बुलेंस चलाता था एवं आरोपी के संबंध में संबंधित अपस्ताल से जानकारी निकाली जा रही हैं इसी प्रकार आरोपी मानसिंह पिता मांगीलाल मीणा भी केयर टेकर का करता हैं तथा शहर के कई अस्पतालो एवं मेडिकल दुकानों पर भी काम कर चुका हैं तथा संपर्क भी रखता हैं क्राईम वाँच पर मिले शिकायत आवेदन की जांच सउनि बलरामसिंह तोमर को दी गई थी जिस पर से मानसिंह पिता मांगीलाल मीणा द्वारा ही रेमडेशिविर इंजेक्शन की डील करने का शिकायत में उल्लेख किया गया हैं आरोपी मानसिंह पूर्व में भी इंदौर शहर मे काफी ऊँची कीमतो पर कई रेमडेशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर चुका हैं । जिसके संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं ताकि उक्त आरोपियों के द्वारा कितने रेमडेशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी किन-किन लोगों/अस्पतालों/संस्थाओं की सहायता से कितने लोगो को की हैं इस बात का खुलासा किया जायेगा । उक्त तीनो आरोपियान योजनाबद्ध तरीके से रेमडेशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे थे । उक्त आरोपियों के द्वारा कोविड-19 महामारी के लिये इलाज हेतु उपयोग की जाने वाली रेमडेशिविर इंजेक्शन को अवैध रुप से संग्रह कर कालाबाजारी की गई । आरोपियों के  विरुद्ध थाना लसुडिया में अपराध क्रमांक 535ध्2021 धारा 188,420 भादवि, 24 मध्यप्रदेश राज्य आयुर्विज्ञान परिषद एक्ट (1956 - 1958), 3 महामारी अधिनियम 1987 का कायम कर विवेचना में लिया गया हैं तथा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा रेमडेशिविर इंजेक्शन बेचने के लिये उपयोग की जाने वाली 02 मोटर सायकलें, 05 मोबाईल फोन एवं 9250 रुपये आरोपियों के कब्जे से जप्त किये गयेैैैैैै। 

उक्त आरोपीयों को पकडने तथा रेमडेशिविर इंजेक्शन जप्त करने में निम्नलिखित अधिकारियों/कर्मचारियों का सराहनीय कार्य रहा हैः-

निरी.इन्द्रमणि पटेल, उनि लोकेन्द्रसिंह हिरोर, उनि ओमकारसिंह भदौरिया,सउनि बलरामसिंह तोमर, प्र आर 2750 रणवीरसिंह रघुवंशी, कार्य.प्र.आर. 1933 राममिलनसिंह, आर. 345 आशीष शर्मा, आर.3430 मनोज कोचले, आर.673 रामूसिंह तोमर, आर.848  सुधीर भदौरिया, आर.1443 सर्वेश कुशवाह ।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 82 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 25 अप्रैल 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 24 अप्रैल 2021 के सुबह से आज दिनांक 25 अप्रैल 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 82 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

06 आदतन व 64 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 अप्रैल 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06  आदतन व 64 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


01 गिरफ्तारी वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 अप्रैल 2021 को   02 गिरफ्तार जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुआं खेलतें हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 24 अप्रैल 2021 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ काम्पलेक्स के पास इंद्रा एकता नगर मुसाखेडी इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अमर भालसे, शैलेंद्र, राजु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे ताश पत्तें एवं नगदी जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 07 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 24 अप्रैल 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सेठी नगर और भमौरी प्लाजा के पास इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 94 प्रकाशचंद्र सेठी नगर भमौरी इन्दौर निवासी विकास और भमौरी प्लाजा के सामनें टापरे इन्दौर निवासी विक्रम लुहार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 24 अप्रैल 2021 कों 11.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नगर निगम झोन कार्यालय के सामनें राज मोहल्ला इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 131 गुरू शंकर नगर हवा बंगला के पास इन्दौर निवासी इंद्रेशसिंह पिता बाबूसिंह चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1980 रुपयें कीमत की 22 क्वाटर  अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 24 अप्रैल 2021 कों 20.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भाटखेडी फाटा फोरलेन रोड ग्राम भाटखेडी इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 95 विकास नगर अमर टेकरी नेहरू नगर इन्दौर निवासी अमल उर्फ बिट्टू पिता छन्नुलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें मो सा क्र 09 एमएन 0868 एवं 3150 रूपयें कीमत की 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 24 अप्रैल 2021 कों 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के पीछे ग्राउंड हाउसिंग बोर्ड पीरकराडिया थाना क्षिप्रा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, हाउसिंग बोर्ड पीरकराडिया थाना क्षिप्रा निवासी भगवान पिता अमरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2250 रुपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 24 अप्रैल 2021 कों 21.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपिया के घर के सामनें ग्राम सिमरोल इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम नयागांव सिमरोल निवासी सावित्री बाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1000 रुपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 24 अप्रैल 2021 कों 21.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तालाब के पास ग्राम गुडर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम गुडर थाना गौतमपुरा इन्दौर निवासी राकेश उर्फ राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1785 रुपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 24 अप्रैल 2021 को 21.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडा गणपति मंदिर के पीछे इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 158 धनवंतरी नगर इन्दौर निवासी अश्विन पिता मगनलाल सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध चाकु जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।