इन्दौर -दिनांक 07 जून 2012- दिनांक 06.06.12 के रात्रि 23.00 बजे के मध्य ट्रेन अकोला रतलाम पैसेंजर ट्रेन में फरियादी भीमराव पिता बब्बन (50) जाति महार निवासी ग्राम बांगरगांव अकोला महाराष्ट्र, ट्रेन के जनरल कोच में अपने परिवार के साथ सफर कर रहे थे। सफर के दौरान रेल्वे स्टेशन बड़वाह से कोच में 09-10 बदमाश चढ़े, जिनके द्वारा रेल्वे स्टेशन बलवाड़ा-चोरल के मध्य फरियादी से 10 हजार रूपयें, लड़की सावित्री का मंगलसूत्र, दामाद मुन्ना पिता कन्हैयालाल से नगदी 3200 रूपयें एवं प्रभुलाल को चाकू से चोट पहुॅचाकर उसके पिताजी गोपाल से 2500 रूपयें लूट लिये। रिपोर्ट पर से चौकी जीआरपी महूॅ में अपराध क्रं. 05/12 कायम होने पर, सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ए.एस. बड़ोले थाना जीआरपी इंदौर मय फोर्स आरक्षक निरंजन मीणा, सत्येन्द्र जाट, अशोक मीणा, ओमवीर, सरनाम व कन्हैयालाल के शासकिय वाहन के घटना स्थल बलवाड़ा चोरल तरफ रवाना होकर चेकिंग अभियान चलाया गया तो 09-10 बदमाश 1. बिहारीलाल पिता बनेसिंह बागरी निवासी ग्राम विठ्ठलखेड़ा थाना तराना जिला उज्जैन, 2.संतोष पिता कालूराम बागरी (24) निवासी कामलीखेड़ा जिला शाजापुर, 3. शंकर पिता हरिलाल बागरी (20) निवासी ग्राम बंजाराखेड़ा थाना कायथा जिला शाजापुर, 4. कैलाश पिता किशनजी बागरी (20) निवासी ग्राम काकड़ लक्ष्मीपुरा थाना कायथा जिला शाजापुर, 5. नारायण पिता बापूजी बागरी (32) निवासी जयसिंहपुरा उज्जैन, 6. अशोक पिता बंशीलाल बागरी (25) निवासी कामलीखेड़ा जिला शाजापुर, 7. प्रेम पिता लालूजी बलाई ग्राम कनासिया थाना मक्सी जिला शाजापुर, 8. लच्छू उर्फ लक्ष्मीनारायण पिता दयाराम बागरी निवासी कामलीखेड़ा जिला शाजापुर, 9. रिजवान पिता साकिर (27) निवासी बजरिया विदिशा। यह सभी यादव ढाबा चोरल के पास खण्डवा तरफ से आ रही सब्जी वाहन मेटोडोर में दिखे। वाहन को रोककर तलाशी ली गई, पूछताछ करने पर दो आरोपियों को आरक्षक द्वारा पहचाना जाने पर व सखती से पूछताछ करते लूट करना स्वीकार किया। इनके कब्जे से दो चाकू, एक ब्लेड, 6 मोबाईल फोन, 6 पर्स एवं लूटी गई रकम 8 हजार 800 रूपयें को बरामद कर लिया गया है। आरोपी संतोष पिता मनोहर बागरी लूटा गया, मंगलसूत्र व अन्य रकम लेकर चोरल के जंगलो में भाग गया। आरोपियों की पहचान कराई जारही है तथा विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।