Sunday, March 2, 2014

01 आदतन, 13 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 02 मार्च 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 स्थायी, 59 गिरफ्तारी, 269 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 02 मार्च 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 मार्च 2014 को 06 स्थायी, 59 गिरफ्तारी व 269 जमानतीय वारन्ट तामील कये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिले 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 02 मार्च 2014-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2014 को 22.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम रावद से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें दिनेश जाट, मुकेश, अशोक बागरी एवं मुकेशसिंह को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2550 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2014 को 20.45 बजे, ग्राम असरावद ग्वाला कालोनी इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें यहीं के निवसाी- करण भीलाला, मनीष एवं गणेश सिंग को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 830 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 02 मार्च 2014- पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2014 को 13.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एलजी शोरूम के सामने भंवरकुंआं रोड़ अशोक नगर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले तिरूपति नगर इन्दौर निवासी मुकेश पिता राजेश चौकसे (29) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1900 रूपयें कीमत की 10 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2014 को 19.45 बजे, बेटमा सागौर रोड़ पुलिया के पास ग्राम बदीपुरा से अवैधशराब ले जाते/बेचते मिले ग्राम काली बिल्लोद  निवासी भंवरसिंह पिता महेन्द्र सिंह सोलंकी (34) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2014 को 2.30 बजे, बाबू ढाबे के सामने चोरल से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के निवासी कमल पिता मांगीलाल पंवार (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 680 रूपयें कीमत की 6 क्वाटर अवैध देशी शराब एवं 03 बोतल बियर जप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 02 मार्च 2014- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2014 को 21.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोकुलदास हॉस्पिटल के सामने इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, सीआरपी लाईन निवासी अशोक पिता पृथ्वीराज परमार (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
         पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2014 को 21.45बजे, सरवटे बस स्टेण्ड अग्रेजी शराब दुकान के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, गोमा की फेल इन्दौर निवासी विशाल पिता संतोष (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।