Wednesday, February 3, 2021

’’ प्रेस नोट ’’

 


            32 वाॅ सड़क सुरक्षा माह 2021 के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस तारतम्य आज दिनांक 03.02.2021 को आईसर ग्रुप फाउण्डेषन एवं आर.आई ग्रुप द्वारा प्रीतमलाल दुआ सभाग्रह में यातायात प्रष्न उत्तरी प्रतियोगिता का फाईनल आयोजित हुआ।इस प्रतियोगिता में षहर के 16 स्कूलों ने भाग लिया तथा फाईनल प्रतियोगिता में 3 स्कूल विजेता रहे। प्रथम अत्री देवी स्कूल, द्वितीय सेन्ट नारबट स्कूल एवं तृतीय स्थान पर के.वी. नम्बर 2 स्कूल रहे हैं।

                                इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हरिनारायणचारी मिश्र आई.जी.पी. एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष जे.पी. वर्मा वाईस प्रसीडेन्ट आफ्टर मार्केट, वी.ई. कमर्षियल व्हीकल तथा विषेष अतिथि श्रीमती मनीषा पाठक सोनी अति.पुलिस अधीक्षक मुख्य. , श्री रंजीत सिंह देवके अति. पुलिस अधीक्षक यातायात इन्दौर, श्री अजय गुप्ता सीनियर मेनेजर आईसर मोटर, श्री तनवीर जावेदी मेनेजर आईसर गु्रप फाउण्डेषन, श्री संतोष उपाध्याय, श्री हरि सिंह रघुवंषी उप पुलिस अधीक्षक, श्री दिलीप सिंह परिहार थाना प्रभारी यातायात उपस्थित थे।

     सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत इस वर्ष यातायात पुलिस, आईसर ग्रुप एवं आर.आई. ग्रुप द्वारा विभिन्न कार्यक्रम जैसे चित्रकला, आॅन लाईन प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता, ड्रामा प्रतियोगिता, रेडियो प्रष्न उत्तर प्रतियोगिता, पिक्चर क्वीज प्रतियोगिता, सांप सीढी प्रतियोगिता आॅनलाईन एप्लीकेषन के माध्यम से यातायात के नियमों की सम्पूर्ण जानकारी दी जा रही है। इन्दौर को यातायात सुरक्षा में नम्बर वन बनाने हेतु आॅन सर्वे का कार्य किया जा रहा है। वीडियो वेन के माध्यम से यातायात जागरूकता संबंधी फिल्म दिखाई जा रही है। आज दिनांक तक ड्राईंग, कविता, इंस्टाग्राम एवं डिजीटल प्रोग्राम के माध्यम से 1,50,000 छात्र छात्राओं एवं आम जन को आम जन को जागरूक किया जा चुका है। यह कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा।

उपरोक्त कार्यक्रमों का संचालन आर.आई. ग्रुप की प्रभारी श्रीमति आरती मौर्य द्वारा किया गया। आर.आई. ग्रुप के श्री राकेष षर्मा एवं आर.आई. ग्रुप के समस्त सीनियर 80 छात्र उपस्थित रहे। इस दौरान आई.जी. महोदय श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर कहा कि हर उम्र के व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होना होगा। युवा वर्ग जोष में होष खोने की वजह से सड़क हादसों की चपेट में ज्यादा आते हैं। तेज गति, लापरवाही हादसों की वजह होती है। वाहन चलाते वक्त संयम और सतर्कता बर्तें।

यातायात पुलिस का प्रयास रहता है लोग सड़क सुरक्षा नियमों का जानें और पालन करें।

 

                                        यातायात पुलिस द्वारा जनहित में जारी।




 

o अवैध हथियार सहित 03 आरोपी पुलिस थाना कनाडिया की गिरफ्त में।

 

o   आरोपियों से 01 पिस्टल, 01 रिवाल्वर व 02 कारतूस तथा 01 चाकू किया बरामद।

o   आरोपियों से जप्त हथियारों के स्त्रोत के संबंध में की जा रही है सघन पूछताछ।

 

 इन्दौर दिनांक 03 फरवरी 2021 - अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंदौर जोन श्री योगेश देशमुख तथा पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जाकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी द्वारा अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक इंदौर पूर्व, जोन 2 श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री अनिल सिंह राठौर द्वारा अनुभाग खजराना के पुलिस बल के साथ प्रभावी कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही की जा रही है।

                इसी  अनुक्रम में थाना कनाड़िया पुलिस ने कल दि 02.02.2021 को प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से 03 व्यक्तियों को अवैध शस्त्र लिए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। कनाड़िया पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कनाडिया ब्रिज के पास स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के सामने से आरोपी रामेश्वर पिता हुकुमचंद कनाडे उम्र 32 साल निवासी पालदा थाना भवरकुआ इंदौर को एक 32 बोर पिस्टल व एक कारतूस लिए तथा शिव मंदिर के पास, कनाडिया रोड से आरोपी राहुल पिता रमेश को कुलारे उम्र 30 साल निवासी नायता मुंडला थाना तेजाजी नगर, इंदौर को एक 32 बोर रिवाल्वर व एक कारतूस लिए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।इसी प्रकार एक अन्य आरोपी  दीपक पिता गोवर्धन सोलंकी उम्र 27 साल निवासी अजडाबदा थाना भाटपचलाना उज्जैन को एक चाकू अवैध रूप से लिए हुए गिरफ्तार किया गया है।

    आग्नेय शस्त्रों सहित गिरफ्तार किए गए आरोपियों से कनाडिया पुलिस द्वारा हथियारों के स्त्रोत आदि के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है।

         उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में  प्रआर मनोज हिरवे, प्र आर संजय देशला, प्र आर आनंद कुमार, आर प्रदीप पटेल, आर मनोज पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 159 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

 


इन्दौर-दिनांक 03 फरवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2021 के सुबह से आज दिनांक 03 फरवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 159 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

15 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी एवं  78 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 फरवरी 2021 को 02 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी एवं 78 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे/जुऐं की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 17 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2021 कांे  0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  जीतू सोनी के मकान के पास संचार नगर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सतीश, राजा राठौर, अमरदास चैहान , रोहित राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 120 नगदी व ताश पत्ते जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना बेटमा  द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2021 कांे  0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  जीतू सोनी के मकान के पास संचार नगर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, गौरव पिता सुधामा गर्ग, आशिफ, वनवारी ,  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1100 नगदी व ताश पत्ते जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2021 कांे 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वाईन शाप के पा कनाडिया रोड इंदौर सट्टे की गतिविधियांे  मे लिप्त मिल,े 35 मां भगवती नगर इंदौर मुसाखेडी निवासी जितेन्द्र सोंलकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 460 नगदी व ताश पत्ते जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना जुनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2021 कांे 0.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कवर रोड बगीचा सिधी कालोनी के पास इंदौर सट्टे की गतिविधियांे मे लिप्त मिल,े 101 शिवांजली अपार्टमेन्ट शिवधाम कालोनी निवासी दीपक माखीजा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 350 नगदी व ताश पत्ते जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2021 कांे 15.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इंदौर सट्टे की गतिविधियांे मे लिप्त मिल,े 101 शिवांजली अपार्टमेन्ट शिवधाम कालोनी निवासी दीपक माखीजा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 900 नगदी व ताश पत्ते जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2021 कांे 21.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोरसली गली इंदौर सट्टे की गतिविधियांे मे लिप्त मिल,े  दिलीप सोनी , मोहनलाल कोमल मंडल बंटी यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 350 नगदी व ताश पत्ते जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2021 कांे 17.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजमोहल्ला सब्जी मंडी इंदौर सट्टे की गतिविधियांे मे लिप्त मिल,े  दिलीप सोनी ,दुर्गाश्ंार पिता मोहनलाल चैहान ,रवि पिता मांगीलालन चैहान अंतिन्म को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते जप्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 06 आरोपी गिरफ्ता

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना ़क्षेत्रातर्गत विभिन्न स्थानों इदौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें राहुल कूलारे, रामेश्वर, दीपक सोंलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध हथियार जप्त किय गये ।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाॅंठिया अस्पताल के पास हनुमान मंदिर के पास से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, अभिषेक , रेहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2021 कांें 0.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कवर राम वगीचा सिंधी कालोनी के पास से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, गजेन्द्र चैरसिया ,को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।