Wednesday, February 3, 2021

’’ प्रेस नोट ’’

 


            32 वाॅ सड़क सुरक्षा माह 2021 के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस तारतम्य आज दिनांक 03.02.2021 को आईसर ग्रुप फाउण्डेषन एवं आर.आई ग्रुप द्वारा प्रीतमलाल दुआ सभाग्रह में यातायात प्रष्न उत्तरी प्रतियोगिता का फाईनल आयोजित हुआ।इस प्रतियोगिता में षहर के 16 स्कूलों ने भाग लिया तथा फाईनल प्रतियोगिता में 3 स्कूल विजेता रहे। प्रथम अत्री देवी स्कूल, द्वितीय सेन्ट नारबट स्कूल एवं तृतीय स्थान पर के.वी. नम्बर 2 स्कूल रहे हैं।

                                इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हरिनारायणचारी मिश्र आई.जी.पी. एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष जे.पी. वर्मा वाईस प्रसीडेन्ट आफ्टर मार्केट, वी.ई. कमर्षियल व्हीकल तथा विषेष अतिथि श्रीमती मनीषा पाठक सोनी अति.पुलिस अधीक्षक मुख्य. , श्री रंजीत सिंह देवके अति. पुलिस अधीक्षक यातायात इन्दौर, श्री अजय गुप्ता सीनियर मेनेजर आईसर मोटर, श्री तनवीर जावेदी मेनेजर आईसर गु्रप फाउण्डेषन, श्री संतोष उपाध्याय, श्री हरि सिंह रघुवंषी उप पुलिस अधीक्षक, श्री दिलीप सिंह परिहार थाना प्रभारी यातायात उपस्थित थे।

     सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत इस वर्ष यातायात पुलिस, आईसर ग्रुप एवं आर.आई. ग्रुप द्वारा विभिन्न कार्यक्रम जैसे चित्रकला, आॅन लाईन प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता, ड्रामा प्रतियोगिता, रेडियो प्रष्न उत्तर प्रतियोगिता, पिक्चर क्वीज प्रतियोगिता, सांप सीढी प्रतियोगिता आॅनलाईन एप्लीकेषन के माध्यम से यातायात के नियमों की सम्पूर्ण जानकारी दी जा रही है। इन्दौर को यातायात सुरक्षा में नम्बर वन बनाने हेतु आॅन सर्वे का कार्य किया जा रहा है। वीडियो वेन के माध्यम से यातायात जागरूकता संबंधी फिल्म दिखाई जा रही है। आज दिनांक तक ड्राईंग, कविता, इंस्टाग्राम एवं डिजीटल प्रोग्राम के माध्यम से 1,50,000 छात्र छात्राओं एवं आम जन को आम जन को जागरूक किया जा चुका है। यह कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा।

उपरोक्त कार्यक्रमों का संचालन आर.आई. ग्रुप की प्रभारी श्रीमति आरती मौर्य द्वारा किया गया। आर.आई. ग्रुप के श्री राकेष षर्मा एवं आर.आई. ग्रुप के समस्त सीनियर 80 छात्र उपस्थित रहे। इस दौरान आई.जी. महोदय श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर कहा कि हर उम्र के व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होना होगा। युवा वर्ग जोष में होष खोने की वजह से सड़क हादसों की चपेट में ज्यादा आते हैं। तेज गति, लापरवाही हादसों की वजह होती है। वाहन चलाते वक्त संयम और सतर्कता बर्तें।

यातायात पुलिस का प्रयास रहता है लोग सड़क सुरक्षा नियमों का जानें और पालन करें।

 

                                        यातायात पुलिस द्वारा जनहित में जारी।




 

No comments:

Post a Comment