Wednesday, August 2, 2017

सुपारी किलर रईस खॉन को क्राईम ब्रांच इंदौर ने पकडकर, टास्क फोर्स को सौंपा आरोपी हत्या के प्रयास के हैदराबाद के प्रकरण में चल रहा था फरार


 इन्दौर-दिनांक 02 अगस्त 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इन्दौर शहर इन्दौर को कमिशनर टास्क फोर्स हैदराबाद (तेलंगाना) द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना बंजारा हिल्स, हैदराबाद सिटी के किसी अपराध में फरार आरोपी रईस कबूतर खाना इंदौर का निवासी है। जो कि असिल जात के मुर्गे पालकर बेचने व खरीदने का काम करता हैं। उक्त सुचना पर आरोपी को पकडने के निर्देश दियें गये। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा क्राईम ब्रॉच की टीम को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश देकर, योजनाबद्ध तरीके से लगाया था।

उक्त निर्देश पर क्राइम ब्रांच द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा  त्वरित कार्यवाही की जाकर आरोपी रईष के घर पर दबिश दी गई। पुलिस टीम द्वारा पकडकर पूछताछ हेतु थाना अपराध शाखा लाया गया। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी रईस ने बताया कि वह असिल जाति के मुर्गे खरीदकर, मुर्गे लडवाने का काम करता है। वह असिल जाति के मुर्गे खरीदने हेतु अन्य राज्यों जैसे - गुजरात , आंध्र प्रदेश, तेलंगाना आदि जाता रहता है। इसी बीच अहमदाबाद में रईस की मुलाकात व दोस्ती अहमद निवासी मदरी जिला अनंतापुरा ऑध्रप्रदेश से हुई, जो मुर्गे बेचने व खरीदने का काम करता है।  करीब 20-25 दिन पहले अहमद अपने दो दोस्तों के साथ इंदौर आया और रईस के घर रूका था।   शाम को अहमद रईस से बोला कि एक पिस्टल और कारतूस की जरूरत है, कहीं से व्यवस्था करा दो तो रईस ने अपने दोस्त जाहिद निवासी कबूतरखाना से एक पिस्टल व तीन चार राउण्ड 25,000 रू में अहमद को दिलवा दिये। जिसे लेकर वह अपने घर आंध्र प्रदेश चले गये। आरोपी रईस को कुछ दिन पहले अहमद ने रईस को फोन लगाया और बोला कि कुछ काम है तुम हैदाराबाद आ जाओ, तो रईष हैदराबाद पहुॅच गया। रईष को अहमद स्टेशन लेने आया और लेकर एक होटल में चला गया। होटल में रईस और रशीद ने खाना खाया और शराब पी। अहमद ने रईस को बताया कि हमें एक काम करना है। एक मौटर साईकल, हेलमेट, एक मास्क व एक पिस्टल जो अहमद लेकर आया था। इसके बाद प्लानिंग के तहत अहमद और रईस, विक्रम गौड के घर गये। रईस, विक्रम के घर में घुसकर विक्रम पर गोली चलाकर मौटर साईकल से भाग गया और रात में ही हैदराबाद से इंदौर आ गया था।


 उक्त घटना में थाना बंजारा हिल्स हैदराबाद सिटी में अप. क्रमांक 707/17 धारा 307 भादवि, 25 ,27 आर्म्स एक्ट पर पंजीबद्ध किया गया था। क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा उक्त अपराध में फरार आरोपी रईस को मय सुपारी के लिए एडवांस मे लिए 150000 रूपये के साथ पकडकर हैदराबाद टास्क फोर्स की टीम के सुपुर्द किया गया।


आम रोड पर खडें ट्रको से बैट्री व अन्य समान चोरी करनें वाले आरोपी पुलिस थाना भंवरकुआ की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 02 अगस्त 2017- थाना भंवरकुआ क्षेत्रांतर्गत मैकेनिक नगर व अन्य जगहों पर खडे ट्रको से हो रही चोरीयों को रोकनें व अपराधियों कों पकडनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा दो आरोपियों को पकडनें में सफलता प्राप्त की हैं।

      पुलिस थाना भंवरकुआ में फरियादी इरफान सय्यद पिता नल्लु उर्फ इशांक मोहाद उम्र 22 साल निवासी 110 नुरी कालोनी जुनी इन्दौर द्वारा चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिस पर थाना प्रभारी भंवरकुंआ श्री शिवपालसिंह कुशवाह द्वारा पुलिस टीम का गठन कर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दियें गयें। उक्त निर्देश पर पुलिस टीम द्वारा दो आरोपियों 1. कान्हा पिता देवचंद उम्र 25 साल निवासी  प्रोफेसर कालोनी झुग्गी झोपडी इन्दौर 2. विजय पिता मंशाराम उम्र 25 साल निवासी 86 इंद्रीश नगर मयुर नगर के पास इन्दौर हाल मुकाम प्रोफेसर कालोनी झुग्गी झोपडी इन्दौर को पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जें से एक मोबाईल, तीन बैट्रीया, पांच नग कटर मशीन, दो नग ड्रील मशीन व दो ग्लैंडर मशीन जप्त की गयी। पुलिस टीम द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 81 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 02 अगस्त 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 01 अगस्त 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 25 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
05 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 48 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 02 अगस्त2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 अगस्त 2017 को 02 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 48 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टें की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 02 अगस्त 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोती बाबा मंदिर के पास जनता क्वाटर और पानी की टंकी के पास जनता क्वाटर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 27 सिंधी कालोनी इन्दौर निवासी दिलीप पिता झामलदास वाधवानी और 79 पाटनीपुरा इन्दौर निवासी अर्जुन पिता गणपत सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5050 रूपयें नगदी, 20 सट्‌टा पर्ची, 04 लीड पेन व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 अगस्त 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2017 को 01.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर परदेशीपुरा चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 133 जीवन की फेल इंदौर निवासी शिवाजी पिता महादेव कोरडे़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर- दिनांक 02 अगस्त 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 01 अगस्त 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 56 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

10 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 02 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनीआजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 46 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 02 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 अगस्त 2017 का 04 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 46 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टें/जुएं की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 02 अगस्त 2017-पुलिस थाना बडगोंदा द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास गवली पलासिया और कोल्ड स्टोर के पास गवली पलासिया इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, वासुदेव पिता रामचंद्र पाटीदार, मोहनलाल पिता रामाजी और अमृतलाल पिता मांगीलाल पाटीदार एवंरामचंद्र पिता बद्रीलाल, संजु पिता सेवाराम और कमल पिता लक्ष्मीनारायण बैरागी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2820 रूपयें नगदी, 52 ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना बडगोंदा द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2017 को 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नया मंहु राहुल के मकान के पास इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, नया मंहु इन्दौर निवासी संदीप पिता रामलाल लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1490 रूपये नगदी व 5 सट्‌टा पर्ची जप्त किये गये।

         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 अगस्त 2017- पुलिस थाना बडगोंदा द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2017 को 16.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भुरिया सात ढोर के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, भुरियासात इन्दौर निवासी राजाराम पिता नन्दराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 38 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुडैंल द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2017 को 19.15 बजें,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोहाड घाट इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, मुंडला दोस्तदार इन्दौर निवासी विजय पिता मलखान ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 68 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2017 को 19.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरीजन मोहल्ला बीजलपुर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 625 हरिजन मोहल्ला बीजलपुर इन्दौर निवासी लखन पिता संतोष परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 अगस्त 2017- पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2017 को 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेजपुर गडबडी मल्टी के सामनें शिव मंदिर के पीछे आड में इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ब्लाक पी 2/205 तेजपुर गडबडी मल्टी स्कीम न. 103 इंदौर निवासी गौरव पिता अशोक बर्मन कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2017 को 00.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कलालकुई मस्जिद इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 21/1 भाट मोहल्ला इंदौर निवासी सागर पिता श्रीकांत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।