Saturday, January 12, 2019

जिला धार की एच0डी0एफ0सी0 बैंक शाखा में 1.28 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाला बैंक कैशियर क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में।* · 01 वर्ष से फरार चल रहा था आरोपी, गिरफ्तारी हेतु जारी की गई थी 10 हजार रुपये के ईनाम की उद्घोषणा।* · इन्दौर, देवास, खण्डवा में फरारी काट रहा था आरोपी।* · खर्चा चलाने के लिये स्वयं की पहचान छुपाकर, जोमेटो एप्पलीकेशन के जरियें फूड डिलीवरी का काम करने लगा था आरोपी।*


·  
इंदौर- 12 जनवरी 2019- पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इन्दौर (शहर) ठगी/धोखाधड़ी तथा सायबर अपराधों को अंजाम देकर, फरारी काट रहे उद्घोषित ईनामी आरोपियों की पतारसी कर उनकी धरपकड़ करने बावत् इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये।

         क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि करीब एक वर्ष पूर्व एचडीएफसी बैंक की धार जिले की शाखा मे 1.28 करोड रुपये का घोटाला कर फरार हुआ आरोपी अंकित घाटे इन्दौर के राजमोहल्ला में देखा गया है जो कि फरारी के दौरान जोमेटो फूड डिलीवरी कंपनी में स्वंय की पहचान छुपाते हुये नाम बदलकर नौकरी कर रहा है। उक्त सूचना की तस्दीक करने पर पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि आरोपी अंकित घाटे के विरुध्द थाना नौगाँव जिला धार मे अपराध क्रमांक 92/18  धारा 420, 409, 467, 468, 120 बी, 471 भादवि का पंजीबध्द होकर विवेचनाधीन है। आरोपी के विषय में छानबीन करने पर यह ज्ञात हुआ कि वह आरोपी घटना दिनांक से ही फरार होकर, इन्दौर, खण्डवा, देवास तथा उज्जैन आदि शहरों में छुपकर फरारी काट रहा था जोकि वर्तमान में इंदौर में जोमेटो फूड डिलीवरी कंपनी में स्वंय की पहचान छुपाते हुये नाम बदलकर नौकरी कर रहा है।

                 सूचना पर तवरित कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा राजमोहल्ला इंदौर से मुताबिक सूचना के एक व्यक्ति को पकड़ा जिसने अपना नाम अंकित घाटे पिता नरहरी घाटे उम्र 28 साल निवासी 08 हैप्पी विला कालोनी थाना नौगाँव जिला धार का होना बताया, आरोपी अंकित घाटे को पुलिस टीम द्वारा पुलिस अभिरक्षा में लिया गया जिसने बताया कि वह धार का रहने वाला है तथा बी.ई (कंप्यूटर साइंस) से ग्रेजुएट है आरोपी ने बताया कि उसके पिता भी पूर्व मे बैंक में काम करते थे जोकि सेवानिवृत्त हो चुके हैं। आरोपी ने इंजीनियरिंग करने के बाद आईटी कंपनी में नौकरी की तलाश की किंतु सफलता ना मिलने के कारण उसने एचडीएफसी बैंक जिला धार में नौकरी करना शुरु कर दी थी जहां उसका मासिक वेतन 19 हजार रुपये तय था तथा वह कैशियर के पद पर नियुक्त होकर काम करता था। आरोपी ने बताया कि बैंक की शाखा में दिन भर मे जितना भीं पैसो का लेन देन होता था पूरा उसी की देखरेख में होता था तथा वही शाम को हिसाब बनाकर पूरा कैश बैंक के लॉकर मे जमा करता था। 
              आरोपी अंकित ने तरीका वारदात के संबंध में खुलासा किया कि वह ग्राहक द्वारा जमा की जा रही राशि की कंप्यूटर में एण्ट्री करते समय संपूर्ण रकम की राशि को लिखकर उसमें प्रारूप अनुसार दर्शाये नोटों की संख्या को कम लिखता था। उदाहरणवरूप  किसी ने 1 लाख रुपये जमा कराये जिसमे 500 रुपये के 200 नोट है तो आरोपी अंकित उसमें से 8 नोट निकाल लेता था जब कंप्यूटर मे एंट्री करना होती तब 500 रुपये के 192 नोट लिख देता तथा कुल राशि 01 लाख ही लिख देता था। ऐसे दिनभर मे कई खातों के लेनदेन मे वह नोट चुरा लेता था, बैंक में वैरीफीकेशन के दौरान नोटो की जो संख्या लिखी होती उसका मिलान अलग से होता था और कुल राशि का अलग तो ऐसी स्थिति में कंप्यूटर में फीड की गई जानकारी पर नोटों की संख्या समान दिखती तथा फीड किये गया कैश की रकम भी बराबर मिलती थी। परिणास्वरूप आरोपी पर किसी को शक नहीं होता था, इस तरह आरोपी अंकित ने एचडीएफसी बैंक की धार शाखा में नौकरी करते हुये कुल 01 करोड़ 28 लाख रुपये का गबन कर फरार हो गया था।

         पूछताछ मे आरोपी ने बताया कि उसके पिता नरहरि भी जिला सहकारी सेन्ट्रल बैंक मे नौकरी करते थे जिन पर भी पैसों के गबन का आरोपी पूर्व में लग चुका है जिसके बाद उसके पिता ने नौकरी से वीआरएस के माध्यम से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। आरोपी ने बताया कि वह विगत तीन माह से इन्दौर में ही तुषार नाम बताकर रह रहा था तथा इसी नाम का उपयोग कर वह स्वयं की पहचान छुपाकर, जोमेटो फूड डिलीवरी कंपनी में फूड डिलीवरी बॉय की नौकरी कर जीवन यापन कर रहा था।
         आरोपी अंकित घाटे के संबंध में सूचना मिलने पर क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा 10 हजार रुपये के उद्घोषित ईनामी आरोपी को पकड़कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना नौगाँव जिला धार पुलिस के सुपुर्द किया गया है।




लापता टि्‌वकंल डागरे की हत्या का पर्दाफाश, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 12 जनवरी 2019- पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली टि्‌वकंल डागरे पिता संजय डागरे उम्र 22 साल निवासी फ्रीगंज इन्दौर, दिनांक 16.10.2016 को अचानक कहीं गुम हो गयी थी, जिसके संबंध में थाना बाणगंगा पर गुम इंसान क्रं 220/16 कायम कर तलाश की जा रही थी। बाद प्रकरण में अपराध क्रंमाक 205/17 धारा 365 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्रीहरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा लगातार प्रकरण में गंभीरतापूर्वक कार्यवाही कर, अपह्‌ता की तलाशी हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा अत्यधिक बारिकी से अपने स्वंय के निर्देशन में प्रत्येक बिन्दु की तस्दीक एवं साक्ष्य संकलन, अति. पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी व थाना प्रभारी इन्द्रमणि पटेल व उनकी टीम द्वारा किया गया। जिसमें उन्होने प्रकरण की विवेचना के दौरान करीब 215 लोगों से पूछताछ की एवं 105 लोगों के कथन दर्ज किये गये। प्रकरण में उच्च स्तरीय तकनीकी संबंधी  BEOS परीक्षण भी 5 लोगों का कराया गया, इसके अतिरिक्त बड़े स्तर पर मोबाइल डाटा, स्पॉट वेरिफिकेशन आदि भी कराया गया। प्रकरण में लम्बी अवधि तक कोई साक्ष्य न मिलने से, प्रकरण का खुलासा करना व अपह्‌ता का पता लगाना, पुलिस के लिये बड़ा ही चुनौतीपूर्ण था।
                प्रकरण में विवेचना के दौरान प्रारंभिक स्तर पर अपह्‌ता के टि्‌वकंल के माता पिता पर ही संदेह स्थापित करवाने का प्रयास, आरोपियों द्वारा किया गया था। इसके उपरांत भी प्रकरण में अपह्‌ता टि्‌वकंल डागरे के संबंध में प्रत्यक्षजानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही थी। पुलिस द्वारा अत्यधिक सजगता पूर्वक गोपनीय साक्ष्य संकलन एवं परीक्षण करते हुए, यह ज्ञात करने में सफलता प्राप्त की गयी कि, किस प्रकार अपह्‌ता टि्‌वकंल डागरे की लाश को ठिकाने लगाया गया था, जिसमें पुलिस द्वारा कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए, उक्त प्रकरण का पर्दाफाश करने में इन्दौर पुलिस का सफलता प्राप्त हुई।
                आरोपियों से पूछताछ व विवेचना में आये तथ्यों के आधार पर ज्ञात हुआ कि, घटना दिनांक को ट्‌विकंल डागरें के द्वारा बार बार परेशान एवं प्रतिष्ठा को ठेस पहुचानें एवं गृह क्लेष के चलतें आरोपीगण के द्वारा अपह्‌ता को सुनियोजित तरिकें से अपनी डस्टर कार मे ले जाकर एमआर 10 निर्वाणा गार्डन के पीछे खेत मे ले जाकर उसकी हत्या कर दी थी। तथा अगलें दिन किसी नेता का कुत्ता बताकर इंड्रस्ट्रीयल एरिया में अपनें एकांत प्लाट पर लकडी कचरें का ढेर लगाकर जला दिया था। एवं अवशेष छोडकर नालें मे फेक दिया गया। गिरफ्तार आरोपी 1. जगदीश उर्फ कल्लु पहलवान करोतिया उम्र 65 साल, 2. अजय पिता जगदीश करोतिया उम्र 36 साल, 3. विजय पिता जगदीश करोतिया उम्र 38 साल, 4. विनय करोतिया उम्र 31 साल निवासीगण 6/1 फ्रीगंज बीमा अस्पताल केपीछे मरीमाता चौराहा इन्दौर एवं 5. नीलु उर्फ नीलेश कश्यप उम्र 28 साल निवासी 160 कुम्हारखाडी बाणगंगा इन्दौर का उक्त प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण मे आरोपीगणों की निशाहदेही पर अपह्रता ट्‌विंकल को जलाने की जगह पर शवोत्खनन के पश्चात्‌ राख एवं राख में से एक जोडी बिछिया जप्त की गई। एवं अपह्रता ट्‌विंकल कपडे एवं ब्रेसलेट जप्त कियें गये। पुलिस टीम द्वारा आरोपीगणों के द्वारा घटना मे प्रयुक्त वाहन सफेद डस्टर कार रजि. क्र. एमपी09/सीएन3271 एवं मो सा पल्सर रजि. न. एमपी09/क्युएस1255 जप्त की गई। उक्त घटना का पर्दाफाश करनें वाली पुलिस टीम को श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय इन्दौर शहर द्वारा पुरूस्कृत करनें की घोषणा की गई हैं

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 57 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में




इन्दौर-दिनांक 12 जनवरी 2019-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 जनवरी 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 57 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 12 जनवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 जनवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही कीगई।

04 गैर जमानती, 29 गिरफ्तारी एवं 124 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 12 जनवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 जनवरी 2019 को 04 गैर जमानती, 29 गिरफ्तारी एवं 124 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 जनवरी 2019- पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 11 जनवरी 2019 को 15.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम छड़ौदा रोड़ के जंगलो से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, महेश पिता रायसिंह, रोहित पिता राजेश जैन तथा राजेश पिता प्यारचंद भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 11 जनवरी 2019 को 23.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हम्माल मोहल्ला बड़ा चौक महूं से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अब्दुलझब्बार पिता लल्लू कुरैशी, मो. साकिर पिता अब्दुल रशीद, युनूस पिता युसूफ कुरैशी तथा मो. अफजल पिता अब्दुल गफ्फार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 जनवरी 2019- पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 11 जनवरी 2019 कों 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हाडी मोहल्ला राऊ से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बाड़ी मोहल्ला राऊ निवासी शुभम पिता सुरेश जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।  
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 जनवरी 2019- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 11 जनवरी 2019 को 23.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सयाजी चौराहा होटल पार्क के पास विजय नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम हीरापुर ललितपुर झांसी उ.प्र.निवासी अंकित मिश्रा पिता अयोध्या प्रसाद मिश्रा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 11 जनवरी 2019 को 19.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नरेन्द्र तिवारी मार्ग इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, बालगंज माली चौकी मंदिर के पीछे मन्दसौर निवासी हरिओम पिता शोभाराम कनोजिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।