Saturday, January 12, 2019

लापता टि्‌वकंल डागरे की हत्या का पर्दाफाश, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 12 जनवरी 2019- पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली टि्‌वकंल डागरे पिता संजय डागरे उम्र 22 साल निवासी फ्रीगंज इन्दौर, दिनांक 16.10.2016 को अचानक कहीं गुम हो गयी थी, जिसके संबंध में थाना बाणगंगा पर गुम इंसान क्रं 220/16 कायम कर तलाश की जा रही थी। बाद प्रकरण में अपराध क्रंमाक 205/17 धारा 365 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्रीहरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा लगातार प्रकरण में गंभीरतापूर्वक कार्यवाही कर, अपह्‌ता की तलाशी हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा अत्यधिक बारिकी से अपने स्वंय के निर्देशन में प्रत्येक बिन्दु की तस्दीक एवं साक्ष्य संकलन, अति. पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी व थाना प्रभारी इन्द्रमणि पटेल व उनकी टीम द्वारा किया गया। जिसमें उन्होने प्रकरण की विवेचना के दौरान करीब 215 लोगों से पूछताछ की एवं 105 लोगों के कथन दर्ज किये गये। प्रकरण में उच्च स्तरीय तकनीकी संबंधी  BEOS परीक्षण भी 5 लोगों का कराया गया, इसके अतिरिक्त बड़े स्तर पर मोबाइल डाटा, स्पॉट वेरिफिकेशन आदि भी कराया गया। प्रकरण में लम्बी अवधि तक कोई साक्ष्य न मिलने से, प्रकरण का खुलासा करना व अपह्‌ता का पता लगाना, पुलिस के लिये बड़ा ही चुनौतीपूर्ण था।
                प्रकरण में विवेचना के दौरान प्रारंभिक स्तर पर अपह्‌ता के टि्‌वकंल के माता पिता पर ही संदेह स्थापित करवाने का प्रयास, आरोपियों द्वारा किया गया था। इसके उपरांत भी प्रकरण में अपह्‌ता टि्‌वकंल डागरे के संबंध में प्रत्यक्षजानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही थी। पुलिस द्वारा अत्यधिक सजगता पूर्वक गोपनीय साक्ष्य संकलन एवं परीक्षण करते हुए, यह ज्ञात करने में सफलता प्राप्त की गयी कि, किस प्रकार अपह्‌ता टि्‌वकंल डागरे की लाश को ठिकाने लगाया गया था, जिसमें पुलिस द्वारा कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए, उक्त प्रकरण का पर्दाफाश करने में इन्दौर पुलिस का सफलता प्राप्त हुई।
                आरोपियों से पूछताछ व विवेचना में आये तथ्यों के आधार पर ज्ञात हुआ कि, घटना दिनांक को ट्‌विकंल डागरें के द्वारा बार बार परेशान एवं प्रतिष्ठा को ठेस पहुचानें एवं गृह क्लेष के चलतें आरोपीगण के द्वारा अपह्‌ता को सुनियोजित तरिकें से अपनी डस्टर कार मे ले जाकर एमआर 10 निर्वाणा गार्डन के पीछे खेत मे ले जाकर उसकी हत्या कर दी थी। तथा अगलें दिन किसी नेता का कुत्ता बताकर इंड्रस्ट्रीयल एरिया में अपनें एकांत प्लाट पर लकडी कचरें का ढेर लगाकर जला दिया था। एवं अवशेष छोडकर नालें मे फेक दिया गया। गिरफ्तार आरोपी 1. जगदीश उर्फ कल्लु पहलवान करोतिया उम्र 65 साल, 2. अजय पिता जगदीश करोतिया उम्र 36 साल, 3. विजय पिता जगदीश करोतिया उम्र 38 साल, 4. विनय करोतिया उम्र 31 साल निवासीगण 6/1 फ्रीगंज बीमा अस्पताल केपीछे मरीमाता चौराहा इन्दौर एवं 5. नीलु उर्फ नीलेश कश्यप उम्र 28 साल निवासी 160 कुम्हारखाडी बाणगंगा इन्दौर का उक्त प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण मे आरोपीगणों की निशाहदेही पर अपह्रता ट्‌विंकल को जलाने की जगह पर शवोत्खनन के पश्चात्‌ राख एवं राख में से एक जोडी बिछिया जप्त की गई। एवं अपह्रता ट्‌विंकल कपडे एवं ब्रेसलेट जप्त कियें गये। पुलिस टीम द्वारा आरोपीगणों के द्वारा घटना मे प्रयुक्त वाहन सफेद डस्टर कार रजि. क्र. एमपी09/सीएन3271 एवं मो सा पल्सर रजि. न. एमपी09/क्युएस1255 जप्त की गई। उक्त घटना का पर्दाफाश करनें वाली पुलिस टीम को श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय इन्दौर शहर द्वारा पुरूस्कृत करनें की घोषणा की गई हैं

No comments:

Post a Comment