Thursday, May 10, 2012

गोलू उर्फ विश्वजीत की हत्या का चंद घंटो में पर्दाफाश, दोस्त ही निकले दोस्त के हत्यारे

इन्दौर -दिनांक 10 मई 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए.साई मनोहर ने बताया कि आज दिनांक 10.05.12 को फरियादी संतोष ठाकुर पिता मोहनसिंह ठाकुर (23) निवासी ग्राम बड़नगर जिला उज्जैन हाल मुकाम वैभव लक्ष्मी नगर थाना खजराना इंदौर ने सूचना दी कि उसके छोटे भाई गोलू उर्फ विश्वजीत पिता मोहनसिंह ठाकुर उम्र 15 साल निवासी सदर की लाश, भूसा मंडी ग्राउन्ड नाले के किनारे बाउन्ड्री वाल के पास कल्पकामधेनू नगर इंदौर में पड़ी है, जिसके सिर, मुॅह, कपड़े खून से सने हुये है तथा सिर मुॅह पर चोटे है, जिसकी पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी है। उसने बताया कि उसके दोस्त बंटी निवासी पटेल नगर इंदौर, निक्की भदौरिया, निवासी पटेल नगर, आकाश ने पत्थरो से कुचल कर हत्या कर दी है क्योकि उनका पहले भी विवाद हुआ था। सूचना पर अपराध क्रं. 373/12 धारा 302,34 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए.साई. मनोहर, पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी श्रीनिवास वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मनोज कुमार राय, नगर पुलिस विजयनगर अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में घटनास्थल का निरीक्षण एवं मृतक के घरवालों एवं दोस्तो से पूछताछ की गई तथा संदेही 1. बंटी उर्फ सौरभ पिता हनुमंतलाल राय निवासी 41 पटेल बाग कॉलोनी इंदौर, 2. निक्की उर्फ निर्दोश पिता दिलीपसिंह भदौरिया निवसाी 654/3 मालवीय नगर इंदौर, 3. आकाश पिता राजू जोनवाल निवासी 29 जय अंबे बाग कॉलोनी इंदौर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिन्होने मृतक गोलू की हत्या पत्थरो से कुचलकर करना कबूल किया। हत्या का कारण बताया कि मृतक गोलू, आरोपी बंटी उर्फ सौरभ की मॉ पर गलत नियत रखता था इसी कारण से बंटी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोलू ठाकुर की हत्या की है।
    इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में थाना प्रभारी विजयनगर कमल जैन, सउनि आर.एस. डण्डोतिया, प्रआर. अनिल कुमार, जयप्रकाश चौबे, कप्तानसिंह, राकेश तिवारी, आरक्षक शेलेन्द्र पंवार, सुरेश, जितेन्द्र सिंह तथा गोविन्द का सराहनीय योगदान रहा, जिन्होने तत्काल घटना के चंद घंटो के बाद ही उक्त आरोपीगणो को गिरफ्तार कर हत्या का पर्दाफाश किया।

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 10 मई 2012- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 09 मई 2012 के 13.30 बजे पटेल नगर खजराना इंदौर निवासी पिंटू उर्फ हरीद्गा पिता जयनारायण (24) के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
      पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी पिंटू उर्फ हरीद्गा थाना खजराना का एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे दिनांक 16 अप्रेल 2012 से 03 माह की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी पिंटू उर्फ हरीद्गा पिता जयनारायण (24) निवासी पटेल नगर खजराना इंदौर को 09 मई 2012 को 11.25 बजे मेनरोड़ क्षिप्रा नगर के पास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया तथा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया। पुलिस विजयनगर द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

06 आदतन, 18 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 10 मई2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 09 मई 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन, 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

54 स्थाई, 61 गिरफ्तारी व 180 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 10 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 मई 2012 को 54 स्थाई, 61 गिरफ्तार व 180 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब ले जाते हुये 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 10 मई 2012- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 09 मई 2012 को 15.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पररामानंद नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले गणेद्गा पिता शंकरलाल (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5000 रूपये कीमत की 100 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 09 मई 2012 को 14.30 बजे भोलेनाथ कॉलोनी इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले आम्रकुंज कॉलोनी निवासी राकेद्गा पिता अंबाराम (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 09 मई 2012 को 21.25 बजे मराठी मोहल्ला हुकमाखेड़ी इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले राकेद्गा पिता रामबहादुर नेपाली (36) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।