Sunday, March 28, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 195 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 27 मार्च 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2021 के सुबह से आज दिनांक 28 मार्च 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 195 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

67 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 67 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


07 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी एवं 70 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 मार्च 2021 को 07 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी एवं 70 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्टे/जुएंे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 14 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2021 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धोबीघाट नाग मंदिर के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अभिषेक, मो फारूख को पकडा गया। इसके कब्जे संेें 250 रूपयें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाबू घनश्याम दास नगर खाली मैदान झाडियों के पास और केशरबाग ब्रिज के नीचे झाडिया में से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अजेश उर्फ राजेश, हेमंत और ओमप्रकाश, चंद्रशेखर को पकडा गया। इसके कब्जे संेें रूपयें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2021 को 14.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अंग्रेजी शराब दुकान के पीछे दरगाह के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 35 ई प्रजापत नगर इन्दौर निवासी ओमप्रकाश को पकडा गया। इसके कब्जे संेें 150 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2021 को 22.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शुभम हास्पीटल के सामनें पान की गुमटी इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, शिव मंदिर के पास गुमास्ता नगर इन्दौर निवासी डिग्गीराम को पकडा गया। इसके कब्जे संेें 390 नगदी एवं सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2021 को 15.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सारवान मोहल्ला ओवर ब्रिज के पास मंहु इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, उमरिया गांव निवासी सत्यनारायण और लालजी की बस्ती निवासी आकाश को पकडा गया। इसके कब्जे संेें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2021 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोडी वाले बाबा का खेत के पास नाले मे नयापुरा गौतमपुरा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, खालिक हुसैन, जाकीर शाह, सद्दाम शकुर, शबाब शाह को पकडा गया। इसके कब्जे संेें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध शराब सहित, 31 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आर्बिट माल के पास एबी रोड और मेदांता हास्पीटल सर्विस रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 208 बी शेखर प्लेनेट सत्यसांई चैराहा निवासी अजीत पिता ललित मिश्रा और स्कीम न 114 देवास नाका निवासी रविद्र पिता मिश्रीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 4400 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2021 को 19.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह मैदान खजराना इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, रोशन नगर इन्दौर निवासी उस्मान खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 200 रूपयें कीमत की 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल गेट के अंदर परदेशीपुरा और एनटीसी कलाली ग्राउंड इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 323 भेरू मंदिर के पीछे पाटनीपुरा निवासी अशोक यादव और 151/1 नेहरू नगर निवासी हरीश बाथम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3640 रूपयें कीमत की 43 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणेश्वरी कुंड के पीछे इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 44/1 कुश्वाह नगर निवासी आकाश चैहान और 45/1 गोविंद नगर खार्चा निवासी शैलेंद्र पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 600 रूपयें कीमत की 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2021 को 17.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम असरावद चैराहा खंडवा रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, राहुल कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, जानीशाह, भुपेंद्र पिता जितेंद्र खिची और आकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सुनिल, महेंद्र, अमरीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 56 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2021 को 11.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अग्रसेन चैराहा प्याऊ के सामनें इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 166 इंद्रिरा नगर इन्दौर निवासी केशव उर्फ केशु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2000 रुपयंे कीमत की अवैध जहरीली शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लोकमान्य नगर स्टेशन के पास और अर्बन हाट गेट के पास केशर बाग रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मनीष, तरूण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2021 को 16.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नावदा पंथ मंदिर के पास धार रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सिंदौडा गिट्टी खदान इन्दौर निवासी मोहन पिता जवाहर टेकरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1600 रुपयंे कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2021 को 14.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सेंचुरी पार्क के पास मे बने एक ओटले इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 10 दुर्गा नगर एबी रोड इन्दौर निवासी रत्नदीप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें,  सुरेश, अरूण, सोनु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2021 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तालाब की पाल के पास ग्राम बोरिया थाना हातोद से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम बोरिया थाना हातोद निवासी चतरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1500 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, जय व्यास, रवि सुर्यवंशी, पवन दासवानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रविदास मोहल्ला गवली पलासिया और जामली से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, रविदास मोहल्ला गवली पलासिया निवासी मुलचंद और जामली निवासी कमल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2021 को 17.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम अर्जुल कट एबी रोड से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, दद्दु पिता थानसिंह चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1760 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2021 को 22.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपिया का घर पांच महुआ सिमरोल इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, पांच महुआ निवासी भागवंति बाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2400 रूपयें कीमत की 38 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2021 को 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तालाब किनारे ग्राम बछोडा से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम बछौडा थाना गौतमपुरा निवासी इंदर परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2125 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 07 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2021 कांें 23.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा बस स्टेंड के पास देशी कलाली के सामनें इन्दौर अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, जे ब्लाक म न 224 नैनोद मल्टी निवासी मोनु कंडारे को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया ।

पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2021 कांें 0.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शहीद पार्क के पास रिंग रोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिले, 58 प्रकाशचंद्र सेठी नगर निवासी इन्दौर निवासी शिवम पिता मनोज कुमार को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध फालिया जप्त किया गया ।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2021 कांे 21.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मछली फार्म खंडवा रोड इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, मछली फार्म खंडवा रोड निवासी चेतन तंवर को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2021 कांे 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इमली बाजार कलाली के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 46/1 जुना रिसौली निवासी शावेज उर्फ सौहेल को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध संतुर जप्त किया गया।

पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2021 कांें 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भीम नगर सुलभ काम्पलेक्स के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 23 सी ब्लाक भीमनगर इन्दौर निवासी लड्डू और 5.6 एबी ब्लाक भीमनगर निवासी संदीप उर्फ काला को पकडा गया। इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2021 कांें 10.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोथला फाटा बेटमा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, बाजपेयी हाउस के पास ग्राम मोथला थाना बेटमा निवासी गणेश गिरी बहादुर को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।






अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 17 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुभाष नगर मंदिर परिसर के पास और मालवा मिल जीन के पंचमुखी हनुमान मंदिर के बगल में सें इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, नितिन पिता संजय और सन्नी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाहिया कालोनी इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें,  राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2021 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो से इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, चंकी, सौरभ, मयुर उर्फ गिलकी, मनोज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2021 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो से इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, राकेश पिता गिरधारी लाल गोयल, अमित पिता राजु सोनकर, रजत पिता ओमप्रकाश पिपले, विजय पिता सुरेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडवानी के पास पार्किंग और सदर बाजार बगीचे के अदंर इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, नुरूद्दीन उर्फ मंजु और मोईउद्दीन उर्फ मोईन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2021 को 11.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम न 155 खाली मैदान के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 202 दुर्गा नगर गली न 1 इन्दौर निवासी आदित्य पांडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोपुर चैराहा पर नगर निगम शौचालय के पीछे और रणजीत हनुमान मंदिर के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, मुकुल, सुशील वैष्णव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2021 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चदंन नगर चैराहा शौचालय के पास चदंन नगर इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, शोभाराम पिता गुलाब को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2021 को 19.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नरसिंह मुंजी कालेज के सामनें आम रोड गांधीनगर इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, अंकित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।