इन्दौर -दिनांक ०६ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०५ अक्टूबर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Wednesday, October 6, 2010
३८ गिरफ्तारी व १३५ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक ०६ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ३८ गिरफ्तारी व १३५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३८ गिरफ्तारी व १३५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब सहित तीन युवक गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक ०६ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०५ अक्टूबर २०१० के २०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाबू मुरई कॉलोनी एरोड्रम से अवैध शराब बेचते हुये मिले कमाठीपुरा इंदौर निवासी धीरज पिता गिरधारीलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३६०० रूपये कीमत की १२० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ०५ अक्टूबर २०१० के १७.४० बजे मुराई मोहल्ला मेनरोड इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले कुलदीप पिता कैलाश (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६५० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सावेर द्वारा कल दिनांक ०५ अक्टूबर २०१० के १३.०० बजे ग्राम काकरिया सांवेर से अवैध शराब बेचते हुये मिले ग्राम तराना निवासी अशोक पिता बहादुर गोस्वामी (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
शराब
जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त १० युवक गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक ०६ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ०५ अक्टूबर २०१० को १६.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर सम्राट नगर खजराना इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही के रहने वाले मोहम्मद जाकिर, जावेद तथा हाफीज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५ हजार २०५ रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक ०५ अक्टूबर २०१० को १४.०० बजे वेयर हाउस रोड ब्रिज के नीचे सियागंज इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मनसुखलाल, लखन, रमेश वर्मा, विक्रमसिंह, श्यामलाल तथा रमेशचंद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२०० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०५ अक्टूबर २०१० को १२.०५ बजे कालानी नगर बस स्टॉप के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त यही १९८ अंजली नगर इंदौर निवासी राजेश पिता चांदमल जैन को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८०० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक ०६ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ०५ अक्टूबर २०१० को २०.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छप्पन दुकान के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले शेखर नगर झोपडपट्टी इंदौर निवासी सुरेश पिता रामाजी (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०५ अक्टूबर २०१० को १२.१५ बजे चोईथराम सब्जी मंडी चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये ग्राम मोडवा भट्टी जिला खरगोन निवासी राजू उर्फ राजेश पिता शुक्ला हरिजन (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ छुरा बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)