Thursday, March 31, 2011

०२ आदतन, ०९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ३१ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ३० मार्च २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा ०९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, ३० गिरफ्तारी व ५२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ३१ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ३० मार्च २०११ को ०२ स्थाई, ३० गिरफ्तारी व ५२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ३१ मार्च २०११- पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक ३० मार्च २०११ को १६.०५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम पिवडाय से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ६१३ मनपसंद कॉलोनी एरोड्रम इंदौर निवासी योगेन्द्र उर्फ रोहित पिता महेन्द्र कुमार नाहर (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३००० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
              पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए दो महिलाओ सहित ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ३१ मार्च २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ३० मार्च २०११ को २१.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोविंद कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले रोहित पिता कैलाष राठौर (१८) तथा दगड मोहल्ला बाणगंगा इदांैर निवासी कपिल पिता राजेन्द्र आर्य (१९) को पकडा।  पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५०० रूपए कीमत की ५० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
                पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ३० मार्च २०११ को हाट मैदान महूॅ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली सुमन्ती बाई पति प्रेम लोधी (४६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७४० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
                पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ३० मार्च २०११ को ग्राम पत्थर नाला से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली कलाबाई पति केवलराम लोधी (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
                पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ३१ मार्च २०११- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक ३० मार्च २०११ को ०८.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शांती नगर घाटा बिल्लौद से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले इमरान पिता नासिर (१९) तथा आषिक पिता अनवर पटेल (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ तलवार तथा ०१ चाकू बरामद किया गया।
                   पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।   

Wednesday, March 30, 2011

चोरी करने की नियत से घुसा बदमाश रंगे हाथ गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ३० मार्च २०११- पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २९ मार्च २०११ के ०२.०० बजे फरियादी गुल्लनसिंह पिता लाभसिंह (६२) निवासी ३६/३ ब्रह्‌मपुरी कॉलोनी इंदौर की रिपोर्ट पर ग्राम पतारी थाना ललितपुर उत्तरप्रदेष निवासी सूर्यकांत पिता राजनारायण द्विवेदी के विरूद्व धारा ४५७ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया।
             पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक २९ मार्च २०११ के रात्री ०१.२५ बजे फरियादी गुल्लनसिंह  के मकान ३६/३ ब्रह्‌मपुरी कॉलोनी इंदौर में चोरी करने की नियत से आरोपी सूर्यकांत पिता राजनारायण द्विवेदी ने प्रवेश किया । फरियादी तथा आसपास के लोगो द्वारा देख लेने पर आरोपी सूर्यकांत भागने का प्रयास करने लगा जिसे आसपास के लोगो की मदद से मौके पर पकड लिया गया। पुलिस भंवरकुऑ द्वारा आरोपी सूर्यकांत पिता राजनारायण द्विवेदी निवासी ग्राम पतारी थाना ललितपुर उत्तरप्रदेष को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

०८ आदतन, २१ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ३० मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २९ मार्च २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०८ आदतन तथा २१ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०६ स्थाई, ५८ गिरफ्तारी व १५९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ३० मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २९ मार्च २०११ को ०६ स्थाई, ५८ गिरफ्तारी व १५९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १३ गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ३० मार्च २०११- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक २९ मार्च २०११ को १९.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोयला बाखल इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले सलीम, सादिक, श्याम, हेमराज, सुषील, रामराज तथा पंकज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १० हजार २३७ रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
             पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २९ मार्च २०११ को २०.३० बजे आनंद पैलेस इंदौर से क्रिकेट का सट्टा लेते ८०/२ बैराठी कॉलोनी इंदौर निवासी जसवीर पिता बहादुर तथा खातीवाला टैंक इंदौर निवासी अषोक पिता अर्जुनदास को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक टीवी, एक मोबाईल फोन, ३५०० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
             पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २९ मार्च २०११ को १०.३० बजे ७६ सिलावटपुरा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले घनष्याम पिता भैरूलाल (६०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५०७० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
            पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २९ मार्च २०११ को २१.०५ बजे वृंदावन कॉलोनी इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले नंदबाग कॉलोनी इंदौर निवासी सोनू उर्फ प्रषांत पिता जगदीष प्रसाद सेन (२९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ११५० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
         पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २९ मार्च २०११ को १६.०० बजे बुढी बरलाई से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले राजू पिता मांगीलाल (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८२० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २९ मार्च २०११ को १४.४० बजे पुराना थाना चौराहा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले नंदननगर इंदौर निवासी अकबर पिता राजू खान को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २१० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ३० मार्च २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २९ मार्च २०११ को १२.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ५६ दुकान के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले हरिजन कॉलोनी इंदौर निवासी सिक्का उर्फ विकास पिता अषोक गोगने (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
            पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २९ मार्च २०११ को १९.२५ बजे गांधी नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले दिलीप नगर इंदौर निवासी पवन पिता प्रवीण पारदी को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
         पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक २९ मार्च २०११ को १४.०० बजे बंडा बस्ती से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले मोहम्मद इदरिष पिता मोहम्मद ईस्माईल (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ फालिया बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।             

Tuesday, March 29, 2011

२६ अपारदर्षी फिल्म लगे चार पहिया वाहनों सहित कुल ४४० वाहनों पर ३९,१५० रूपये अर्थदण्ड

इन्दौर - दिनांक २९ मार्च २०११- यातायात उप पुलिस अधीक्षक पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि ए.बी.रोड़,रिंगरोड़ तथा नगर के आन्तरिक मार्गो पर अभियान चलाकर कार्यवाही करते हुए २६  चार पहिया वाहनों में अपारदर्षी फिल्म लगी पायी जाने पर कार्यवाही की गयी।
         इसके साथ ही साथ नगर के आन्तरिक मार्गो पर चलने वाले टाटा मैजिक/सिटी वेन वाहनों के विरूध्द चलाये गये अभियान में १ टाटा मैजिक बिना परमिट चलते पायी गयी । ४ टाटा मैजिक रॉग पार्क होकर सवारी चढ़ाते उतारने पायी गयी ।
         आज की गयी कार्यवाही  के अन्तर्गत कुल ४४०  वाहनों पर कार्यवाही करते हुए ३९,१५०  रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया है । जिसमें १०२ रॉग पार्क होने पर, १३६ दुपहिया वाहन चालकों व्दारा हेलमेट का उपयोग न करने, १८ चार पहिया वाहन चालकों व्दारा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर अर्थदण्ड किया गया ,दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी चलते २९ वाहनों पर कार्यवाही की गयी, २५ वाहनों में नम्बर प्लेट नियमानुसार न होने पर कार्यवाही की गयी । चौराहे पर जानबूझ कर स्टाप लेन उल्लंघन करने पर ५७ वाहन चालकों पर तथा ४२ वाहन चालकों पर यातायात संकेत का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की गयी, ५ वाहनों के चालकों  व्दारा  अनाधिकृत रूप से प्रेषर हार्न का उपयोग करने पर ।

०८ आदतन, १४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २९ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २८ मार्च २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०८ आदतन तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०६ स्थाई, ५९ गिरफ्तारी व १६० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २९ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २८ मार्च २०११ को ०६ स्थाई, ५९ गिरफ्तारी व १६० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०६ गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २९ मार्च २०११- पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक २८ मार्च २०११ को १४.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नगर निगम रोड इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले आरिफ, मोहम्मद नवाब तथा मुन्ना को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३७५० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
             पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २८ मार्च २०११ को १५.०० बजे विश्रान्ति गृह के पास मेनरोड इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले कुमेडी काकड निवासी जगदीष पिता गोविंद (४०) तथा गोपी पिता कालू राजपूत (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२६० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
            पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २८ मार्च २०११ को १७.१५ बजे कुम्हारखाडी इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले विषाल पिता अषोक पाल (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ११० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ ले जाते हुए ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २९ मार्च २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २८ मार्च २०११ को २१.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुदामानगर झोपडपट्टी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले संतोष पिता शंकरलाल साहू (२४), नाना पिता मगन मानकर (१९) तथा अलका पति अषोक (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३५० रूपए कीमत की १२ क्वाटर व्हीस्की तथा २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
             पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २८ मार्च २०११ को बेटमा नाका से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले तकीपुरा निवासी अजय पिता बनेसिंह परिहार (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २९ मार्च २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २८ मार्च २०११ को १४.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दुर्गा कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले जीतू उर्फ जितेन्द्र पिता भगवान मराठा (३६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २८ मार्च २०११ को १२.०० बजे एमआर-१० चंद्रगुप्त चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले दुर्गानगर इंदौर निवासी विजेन्द्र पिता मंगतराम (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
               पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २८ मार्च २०११ को १६.३० बजे रामकृष्ण बाग इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले धीरज नगर निवासी यासीन पिता सलीम (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, March 28, 2011

चाईल्ड लाईन इंदौर एवं रेल्वे पुलिस इंदौर द्वारा इंदौर स्कूल ऑफ सोषल वर्क इंदौर में बाल अभिरक्षा हेतु राष्ट्रीय पहल विषय पर एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन

इन्दौर - दिनांक २८ मार्च २०११- पुलिस अधीक्षक रेल्वे श्री निरंजन वायगंनकर ने बताया कि आज दिनांक २८ मार्च २०११ को चाईल्ड लाईन इंदौर एवं रेल्वे पुलिस इंदौर द्वारा इंदौर स्कूल ऑफ सोषल वर्क इंदौर में बाल अभिरक्षा हेतु राष्ट्रीय पहल विषय पर एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन किया गया । जिसमें उप पुलिस अधीक्षक रेल, उप पुलिस अधीक्षक सीआईडी एवं रेल्वे इकाई इंदौर के समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी एवं बाल कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यषाला का मुख्य उद्देष्य बच्चो की देखरेख एवं सुरक्षा हेतु बालको को संबंधित कानून एवं बच्चो के अधिकार के संबंध में जानकारी प्रदान करना है। बच्चे जो रेल्वे पुलिस को प्राप्त होते है वह प्रायः अपने परिवार से बिछड जाते है या किसी कारणवष विधि का उल्लघंन करते पाये जाते है, जिनके शोषण की संभवना बढ जाती है।
        पुलिस अधीक्षक रेल्वे इंदौर द्वारा कहा गया कि इनकी समस्याओ के समाधान हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान करेगें, ऐसे बच्चो को संरक्षण प्रदान करने हेतु रेल्वे स्टेषन पर बाल सहायता प्रकोष्ठ के कर्मचारियो द्वारा चाईल्ड लाईन के माध्यम से कार्यवाही की जावेगी।
        कार्यषाला में बच्चो के अधिकारो के सरंक्षण के संबंध में श्री मनीष विष्नोई, श्री जेकब थुडीपारा, श्री दीपेष चौकसे एवं बाल सहायता प्रकोष्ठ रेल पुलिस इदांैर के प्रआर. उमाषंकर यादव द्वारा विचार व्यक्त किये गये। कार्यक्रम का संचालन दीपेष चौकसे एवं आभार व्यक्त श्री आनंद भोलेराव ने किया।

बायपास पर उल्टी दिषा में चलकर दुर्घटना की संभावना निर्मित करने वाले दोषी वाहन चालकों पर विषेष अभियान चलाकर १४५ वाहन चालकों पर कार्यवाही की गयी, २१ अपारदर्षी फिल्म लगे चार पहिया वाहनों सहित कुल ४४९ वाहनों पर ४२,९०० रूपये अर्थदण्ड

इंदौर २८ -मार्च-२०११- यातायात उप पुलिस अधीक्षक पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा बायपास पर होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु एक विषेष अभियान चलाकर बायपास पर उल्टी दिषा में वाहन चलाकर दुर्घटना की संभावना निर्मित करने पर १४५ वाहन चालकों पर कार्यवाही की गयी ।
              ए.बी.रोड़,रिंगरोड़ तथा नगर के आन्तरिक मार्गो पर अभियान चलाकर कार्यवाही करते हुए २१  चार पहिया वाहनों में अपारदर्षी फिल्म लगी पायी जाने पर कार्यवाही की गयी। इसके साथ ही साथ यातायात विभाग व्दारा आज पूर्वीक्षेत्र स्थित शास्त्री मार्केट एवं खातीवाला टैंक मार्ग पर स्थित कार डेकोरेटर्स दुकानों के मालिकों सं यातायात विभाग के अधिकारियों व्दारा व्यक्तिगत सम्पर्क स्थापित कर इन दुकानदारों को केन्दीय मोटरयान अधिनियम की धारा १००(२)के अन्तर्गत वर्णित प्रावधानों कार वाहनों  की खिड़कियों पर फिल्म लगाने हेतु समझाईष दी गयी तथा मौके पर उनके व्दारा अमानक के अनुसार लगायी जा रही फिल्म को  निकलवाया जाकर नियमानुसार फिल्म लगाने की कार्यवाही की गयी है । दोनों की मार्केट में नियमानुसार मानक के अनुसार फिल्म लगाने हेतु एनाउन्समेन्ट की कार्यवाही भी की गयी । इसके साथ ही साथ नगर के आन्तरिक मार्गो पर चलने वाले टाटा मैजिक/सिटी वेन वाहनों के विरूध्द चलाये गये अभियान में १ टाटा मैजिक १ सिटीवेन रूट का उल्लंधन करते पाये जाने पर कार्यवाही की गयी ।
             आज की गयी कार्यवाही  के अन्तर्गत कुल ४४९  वाहनों पर कार्यवाही करते हुए ४२,९०० रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया है । जिसमें १४४ रॉग पार्क होने पर, १३३ दुपहिया वाहन चालकों व्दारा हेलमेट का उपयोग न करने, ४ चार पहिया वाहन चालकों व्दारा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर अर्थदण्ड किया गया ।

०२ आदतन, ०९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २८ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २७ मार्च २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा ०९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०३ स्थाई, २२ गिरफ्तारी व १०३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २८ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २७ मार्च २०११ को ०३ स्थाई, २२ गिरफ्तारी व १०३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले ०५ गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २८ मार्च २०११- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २७ मार्च २०११ को १५.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गौरीनगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले रामसेवक, हरगोविंद तथा राज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८५० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
               पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २७ मार्च २०११ को ११.३० बजे डिब्बा फेक्ट्री के पीछे इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले राकेष तथा सुरेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५२० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ ले जाते हुए ०७ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २८ मार्च २०११- पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २७ मार्च २०११ को २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हरसोला फाटा से मारूती वैन नं. एमपी-०९/ए/५२८४ में अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले सुतारखेडी निवासी शेखर खटीक तथा सुमीत को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से उक्त मारूती वैन तथा ५३ हजार रूपए कीमत की ३२ पेटी कच्ची शराब मसाला बरामद की गई ।
          पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २७ मार्च २०११ को बाणगंगा क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले नंदबाग कॉलोनी पुलिया के पास इंदौर निवासी अनिल पिता देवीसिंह ठाकुर (३०) तथा भागीरथपुरा इंदौर निवासी दीपक पिता मानसिंह ठाकुर (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६०० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक २७ मार्च २०११ को २१.२० बजे जवाहर मार्ग इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले नार्थतोडा इंदौर निवासी लंगूर पिता मुकेष मोची (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७२० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २७ मार्च २०११ को १२.०५ बजे भील कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले संतोष पिता अमरसिंह भील (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २७ मार्च २०११ को २१.३० बजे झलारिया रोड इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले इसाक कॉलोनी इंदौर निवासी सादाब पिता शहजाद अली (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०६ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २८ मार्च २०११- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २७ मार्च २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हीरानगर क्षेत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मेघदूत नगर इंदौर निवासी सौरभ पिता नरेष सिंह चौहान (१८), कल्लू उर्फ सुषील पिता रतनलाल (१८) तथा पोलोग्राउन्ड इंदौर निवासी छोटू उर्फ चेतन पिता हेमराज चौधरी (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ चाकू तथा ०२ छुरे बरामद किये गये।
            पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २७ मार्च २०११ को २०.४० बजे मधुमिलन चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले तंजीम नगर खजराना निवासी साजिद पिता मोहम्मद इब्राहिम (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
             पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २७ मार्च २०११ को १२.४५ बजे न्यू बिजलपुर रोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राजेन्द्र पिता भागीरथ सिंह (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
            पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २७ मार्च २०११ को १५.०५ बजे उषानगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले घनष्यामदास नगर इंदौर निवासी कार्तिक पिता प्रकाष धनगर (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।  

Sunday, March 27, 2011

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २७ मार्च २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २६ मार्च २०११ के २२.०५ बजे ३७०/२ भवानी नगर बाणगंगा इंदौर निवासी दषरथ पिता अंतरसिंह नायक (४१) के विरूद्ध धारा १४ म०प्र० राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
                  पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी दषरथ नायक एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत २८ से अधिक अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे दिनांक ३० नवम्बर २०१० से ६ माह की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी दषरथ पिता अंतरसिंह नायक (४१) निवासी ३७०/२ भवानी नगर इंदौर को २६ मार्च २०११ को २१.३० बजे भवानी नगर देषी कलाली इंदौर के पास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस बाणगंगा द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

१२ आदतन, ३४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २७ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २६ मार्च २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १२ आदतन तथा ३४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०८ स्थाई, ४० गिरफ्तारी व ९५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २७ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २६ मार्च २०११ को ०८ स्थाई, ४० गिरफ्तारी व ९५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०२ गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २७ मार्च २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २६ मार्च २०११ को १२.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हरीफाटक महूॅ से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले राजा गली महूॅ निवासी नरेन्द्र पिता बालकिषन जायसवाल (३५) तथा विपिन पिता कल्याणमल जैन (४१) को  पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २२०० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
                पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २७ मार्च २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २६ मार्च २०११ को २१.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भील कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मोहन पिता नाथू भील (५५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक २६ मार्च २०११ को १८.३० बजे बसी पिपरी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले बद्रीलाल पिता रामसिंह बंजारा (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई। ।
             पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०५ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २७ मार्च २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २६ मार्च २०११ को १७.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टेम्पो स्टैण्ड के पास नई सडक इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले जूना रिसाला इंदौर निवासी मोहसीन पिता मुबारक खान, ताजनगर इंदौर निवासी राजा पिता मुन्ना खान (१८) तथा सदर बाजार इंदौर निवासी मोहम्मद शमसुद्दीन पिता गोसुद्दीन (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१  गंडासा तथा ०२ छुरी बरामद की गई।
              पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २६ मार्च २०११ को ०९.२० बजे गवलीपुरा मानपुर बस स्टैण्ड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम भिलामी निवासी परवर पिता हीरासिंह भील को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ देषी पिस्टल बरामद की गई।
            पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २६ मार्च २०११ को १७.०० बजे साकेत नगर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यादव नगर इंदौर निवासी विनोद पिता ओंकारनाथ (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इससे ०१ कटार बरामद की गई।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, March 26, 2011

०८ आदतन, २८ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २६ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २५ मार्च २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०८ आदतन तथा २८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०८ स्थाई, ४४ गिरफ्तारी व ३३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २६ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २५ मार्च २०११ को ०८ स्थाई, ४४ गिरफ्तारी व ३३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १२ गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २६ मार्च २०११- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २५ मार्च २०११ को २०.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बियाबानी इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले रमेष पिता घीसालाल, चेतन पिता भवरलाल शर्मा, सुभाष पिता बाबूलाल जैन तथा नवीन पिता रमेष राठौर को  पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३३ हजार ८८० रूपये, ०४ मोबाईल फोन तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
             पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २५ मार्च २०११ को १३.४५ बजे वेटनरी कॉलेज की दिवाल के पास से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले किषनगंज निवासी साजिद पिता शहजाद खॉ तथा नरवर उर्फ नन्नू पिता विक्रम यादव को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३५० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
            पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २५ मार्च २०११ को २०.३० बजे हम्माल मोहल्ला महूॅ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले सोनू, कलीम, कमल, रऊफ, सत्तार तथा नासिर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७०० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २६ मार्च २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २५ मार्च २०११ को १३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संयोग नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले संयोगितागंज इंदौर निवासी छोटू पिता देवीलाल (३१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२५० रूपए कीमत की ३५० क्वाटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई ।
           पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २५ मार्च २०११ को १७.०० बजे ग्राम इमलीखेडा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले पप्पू पिता मदनसिंह चौधरी (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई। ।
        पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक २५ मार्च २०११ को १६.३० बजे ग्राम गुर्दाखेडी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले गंगाराम पिता शंकरलाल लोधी (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५४० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २६ मार्च २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २५ मार्च २०११ को १८.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भागीरथपुरा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राजा पिता रामचंद्र भामी (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरी बरामद की गई।
               पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, March 25, 2011

अब्दुल समद की हत्या के मामले में, क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा ४८ घंटे में पर्दाफाष, आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २५ मार्च २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा महेषचंद जैन ने बताया कि दिनांक २३.०३.२०११ की रात्रि करीबन ०९.०० बजे फरियादी गुल मोहम्मद नि० नयापुरा ने एम.जी. रोड थाने आकर सूचना दी कि उसका पुत्र अब्दुल समद उम्र १९ साल का जो १२ वीं कक्षा का गुजराती स्कूल का छात्र हैं, दिन में करीबन डेढ़ बजे घर से पासपोर्ट बनवाने के लिये किसी एजेण्ट के पास जाने का कहकर निकला अभी तक घर नहीं लौटा है और अभी अभी फोन करने पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कहा गया कि ५ लाख रू० चाहिये तभी समद मिलेगा। सूचना मिलते ही थाना एम.जी. रोड पर अपहरण का प्रकरण कायम किया गया तथा तत्काल ही मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव, अति० पुलिस अधीक्षक (पूर्व) कुमार सौरभ, अति० पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा, उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली राजेश रघुवंशी मौके पर पहुंचे।
        प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्री डी. श्रीनिवासराव द्वारा क्राईम ब्रांच को प्रकरण की पतारसी के लिये निर्देशित किया। घटना को एक चुनौती के रूप में लेते हुए उप पुलिस अधीक्षक अपराध जितेन्द्रसिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक अनिलसिंह चौहान, मनीषराजसिंह भदौरिया तथा सोमा मलिक व टीम को लगाया गया। क्राईम ब्रांच को विवेचना के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि अपहृत अब्दुल समद को घटना दिनांक को दिन में लगभग ०२.०० बजे स्नेहलतागंज के चक्रदेव अपार्टमेंट में जाते हुए देखा गया हैं, इस सूचना पर उन्होंने डीएसपी क्राईम जितेन्द्रसिंह के नेतृत्व में उनि मनीषराजंिसंह भदौरिया को अपार्टमेंट पर निगाह रखने हेतु लगाया फलस्वरूप सूचना प्राप्त हुई कि चक्रदेव अपार्टमेन्ट के फ्‌लैट नंबर २०२ में से दिनांक २३.०३.२०११ को देर शाम में २ युवकों को भारी गद्दे में लिपटी हुई कोई संदिग्ध चीज लाल रंग की मारूति वेन में ले जाते हुए देखा गया तथा यह जानकारी भी प्राप्त हुई कि उक्त मारूति वेन गरोठ नि० किसी युवक की है जो दिन में मैकेनिक के पास उसे ठीक कराने ले गया था जिसके साथ एक अन्य युवक था जो इन्डेक्स मेडीकल कालेज में पढ़ता है। इस सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर संभावित आरोपियों की धरपकड़ हेतु २ टीमें  बनायी जिसमें  डीएसपी जितेन्द्र सिंह की टीम में उनि मनीष भदौरिया को खुड़ैल स्थित मेडीकल कालेज में दबीष हेतु लगाया तथा उनि अनिल चौहान की टीम को गरोठ जिला मन्दसौर में कार्यवाही हेतु भेजा गया।
        प्रकरण में आज क्राईम ब्रांच को सफलता तब प्राप्त हुई जबकि जितेन्द्रंिसंह की टीम ने एक संदेही नावेद पिता डॉ. शहनाज कुरैशी (२१) नि० गरोठ मंदसौर को नवलखा बस स्टैण्ड पर राजस्थान की ओर भागने के लिये बस के इंतजार में खड़ा मिलने पर पकड़ा, जिससे प्रारंभिक पूछताछ में उसके द्वारा पुलिस को बरगलाने का प्रयास किया गया परंतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा महेश चन्द जैन, उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्रसिंह, मनीषराजसिंह, सोमा मलिक द्वारा कढ़ाई से पूछताछ की गयी तो आरोपी नावेद टूट गया और फिर उसने जो कहानी बतायी उससे पुलिस अधिकारी भी चकित रह गये। आरोपी नावेद ने बताया कि अब्दुल समद उसका दोस्त था और वह उसके फ्‌लैट पर आता जाता था। नावेद भी समद की दुकान पर जाता रहता था, होली पर वह अपने घर गरोठ गया था वहां उसके बचपन का साथी मांगू अली पिता शब्बीर अली (२१) नि० गरोठ जिला मंदसौर मिला। मांगू ने उससे कहा कि यार पैसे की जरूरत हैं तब उसने मांगू को बताया कि इन्दौर में उसका एक दोस्त हैं जिसके पिता बहुत पैसे वाला हैं, उसका अपहरण कर ले तो उनसे बहुत पैसे मिल जाएगें। बस तभी से योजना बनाकर दिनांक २२.०३.११ को नावेद और मांगू लाल मारूति वेन लेकर गरोठ से इन्दौर आये और इन्दौर आकर मारूति वेन मैकेनिक के यहां मरम्मत के लिये डालकर नावेद ने समद को स्नेहलतागंज स्थित अपने फ्‌लैट पर बुलाया जैसे ही समद फ्‌लैट पर आकर कुर्सी पर बैठा योजनानुसार मांगू ने रस्सी से समद का गला घोंट दिया और इस दौरान नावेद ने समद के हाथ पैर पकड़ रखे थे। जब समद की सांस रूक गयी और वह मर गया तब दोनों ने उसके हाथ पैर बांधकर बाथरूम में बंद कर दिया। फिर रात्रि में ९ बजे के करीब समद की लाश को गद्दे में लपेट कर मारूति वेन में रखकर खुड़ैल रोड पर ८ मील के पास नाले के बीच झाड़ी में लाश फेंक आये।
        क्राईम ब्रांच व थाना प्रभारी एम.जी. रोड जब मौके पर पहुंचे तो आरोपी नाले के बताने पर पुलिस द्वारा मृतक समद की लाश मौके से निकालकर लाश का पंचनामा आदि कार्यवाही की गई। नावेद के बताने पर गरोठ से उसके साथी मांगू अली को उप निरीक्षक अनिलसिंह चौहान की टीम द्वारा गिरफ्‌तार करने में सफलता प्राप्त की। दोस्ती को कलंकित करने वाले आरोपियों को ४८ घंटे में गिरफ्‌तार करने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर द्वारा १० हजार रूपये का नगद ईनाम  एवं अति० पुलिस अधीक्षक क्राईम महेश चन्द जैन, व उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की गई।

१२३ अपारदर्षी फिल्म लगी वाहनों सहित कुल ४०७ वाहनों पर ४४,५०० रूपये अर्थदण्ड

इन्दौर - दिनांक २५ मार्च २०११- यातायात उप पुलिस अधीक्षक पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा ए.बी.रोड़, रिंगरोड़ तथा नगर के आन्तरिक मार्गो पर अभियान चलाकर कार्यवाही करते हुए १२३  चार पहिया वाहनों में अपारदर्षी फिल्म लगी पायी जाने पर कार्यवाही की गयी । इसके साथ ही साथ नगर के आन्तरिक मार्गो पर चलने वाले टाटा मैजिक/सिटी वेन वाहनों के विरूद्व चलाये गये अभियान में १३ टाटा मैजिक, ८ सिटीवेन रूट का उल्लंघन करते एवं रॉग पार्क पायी जाने पर कार्यवाही की गयी ।
            आज की गयी कार्यवाही  के अन्तर्गत कुल ४०७  वाहनों पर कार्यवाही करते हुए ४४,५०० रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया है । जिसमें १०३ रॉग पार्क होने पर, ८४ वाहनों में नियमानुसार नम्बर प्लेट लगी न होने पर, दुपहिया वाहनों पर तीन सवारी चलते ३० वाहनों पर कार्यवाही की गयी, ६०  दुपहिया वाहन चालकों व्दारा हेलमेट का उपयोग न करने, ७ चार पहिया वाहन चालकों व्दारा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर अर्थदण्ड किया गया ।

०३ आदतन, १७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २५ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०४ गिरफ्तारी व ३६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २५ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २४ मार्च २०११ को ०४ गिरफ्तारी व ३६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले २० गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २५ मार्च २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०११ को १७.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बी सेक्टर प्रजापत नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले सादिक, अषफाक, सुरेष, गोलू, बिरजू, सौरभ, रहीम, जावेद, मुराद, विनोद तथा हनीफ को  पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६ हजार ६०० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
            पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०११ को १३.३० बजे नगर निगम क्वाटर बाउन्ड्री वाल के पास इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले हरिसिंह, रोजी, वासुदेव तथा राजू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १०७५ रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०११ को १८.०० बजे चंबल फूलान खेत से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यषवंत, योगेष, कान्हा, राहुल तथा भैरू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३१० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए ०८ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २५ मार्च २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०११ को १६.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संजय नगर राऊ इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले मायाराम पिता जंगलिया मानकर (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रूपए कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०११ को १३.२५ बजे मायाखेडी चौपाटी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले बाबू पिता जगन्नाथ भील (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७७० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई। ।
          पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०११ को १४.२० बजे विजयश्री नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सचिन पिता दगडू चौहान (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रू कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०११ को १४.१५ बजे साजन नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले पवार नगर काकड निवासी रामनाथ पिता बंदू राठौर (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६३० रूपये कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
            पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०११ को १७.४० बजे काकडिया बोर्डिया से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले छतरसिंह पिता धूलजी (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४८० रूपये कीमत की १६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०११ को ०९.०० बजे सुमेरा कुऑ मानपुर के पास से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राकेष पिता माधो भील (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २१० रूपये कीमत की ०७ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०११ को १४.३० बजे पटेल नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले किषोर पिता मुकुन्द जाटव (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०११ को १९.०० बजे बाणगंगा मेनरोड इंदौर से अवैध रूप से भांग बेचते हुए मिले कुम्हारखाडी इंदौर निवासी सचिन पिता दुर्गाप्रसाद तिवारी (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये कीमत की ३०० ग्राम भांग बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २५ मार्च २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०११ को १९.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दुर्गा कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राकेष पिता भगवंत (३४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
               पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०११ को १२.३० बजे गायकवाड चौक से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले रईस पिता अहियार खॉ (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।                  

Thursday, March 24, 2011

१० आदतन, २७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २४ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २३ मार्च २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १० आदतन तथा २७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०४स्थायी, ५० गिरफ्तारी व १३६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २४ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २३ मार्च २०११ को ०४ स्थायी, ५० गिरफ्तारी व १३६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १५ गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २४ मार्च २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २३ मार्च २०११ को २०.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आजाद नगर मस्जिद के पास इंदौर से सट्टा करते  हुए मिले लाबरिया भैरू निवासी आजाद पिता मंजूद खां तथा इलियास पिता याकूब को  पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८५० रूपये तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २३ मार्च २०११ को १८.१५ बजे दो अलग अलग स्थानो गुरूव्दारे के पास पाटनीपुरा, ६२/११ नंदानगर इन्दौर पर सट्टा करते   रूपसिंह पिता रविषंकर बैरवा(२४) व मुकेष पिता सरदार नाई  को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४७५ रूपये तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २३ मार्च २०११ को २०.०५ बजे बोहरा कालोनी गांधीनगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले हकीमुद्दीन, नजीमुद्दीन ,जायबअली, व राधेष्याम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३०० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २३ मार्च २०११ को २०.५० बजे १०३ तेजपुर गडबडी के पास इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले राजेन्द्र पिता दषरथ,जितेन्द्र पिता कैलाष, कपिल पिता गोपाल, सुनील पिता विसमल, तथा दरबार पिता मोहन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६९० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
इसी प्रकार पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक २३ मार्च २०११ को १९०० बजे ग्राम डबलचौकी काकड  के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त मिले अखेरपुरा देवास निवासी प्रेमनारायण पिता ओंकारलाल मीणा (३६), तथा नरेन्द्र पिता माधवसिंह मीणा(४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमषः ३२१५ रू तथा २७५५ रू े तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए ०६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २४ मार्च २०११- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक २३मार्च २०११ को   २१.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आकाष नमकीन की दुकान के सामने से अवैध रूप से शराब बेचते हुए ५९६ भागीरथपुरा इन्दौर का रहने वाला रोहन पिता हेमंत कुमायु को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २४०० रूपए कीमत की ६४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २३ मार्च २०११ को जगन्नाथ धर्मषाला के पास छावनी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ६९/३ पवनपुरी कालोनी का रहने वाला मयूर पिता संतोष(१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई। ।
        पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २३मार्च २०११ को घनष्यामदास नगर तथा महूनाका कलाली के सामने से  अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ३६८+ऋषि विहार कालोनी  तथा घनष्यामदास नगर के रहने वाले लालू पिता चुन्नीलाल ठाकुर तथा संजय पिता रामेष्वर ठाकुर को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से२२०० रू कीमत की क्रमषः ४० क्वाटर  तथा २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना चन्दन नगर  द्वारा कल दिनांक २३६ मार्च २०११ को २०.१५ बजे जीरा फेक्ट्री के पास स्कीम न. ७१ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सचिन पिता जितेन्द्र साल्वी  (४८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६००रूपये कीमत की १७क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २३ मार्च २०११ को १३.०० बजे कोटियाझिरी मानपुर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले प्रकाष पिता देवीसिंह भील (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३०० रूपये कीमत की ०५ लीटर कच्ची देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०८ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २४ मार्च २०११- पुलिस थाना छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २३मार्च २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बडागणपति तथा छत्रीपुरा इंदौर निवासी राजेष पिता रमेष चौहान (४०), तथा लाल उर्फ रंजन पिता रामस्वरूप (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ छुरे बरामद किये गये।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २३मार्च २०११ को १३.५० बजे साकेत नगर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले २२गांधीग्राम खजराना के रहने वाले संजय पिता बाबूलाल चौहान (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २३ मार्च २०११ को १५.४५ बजे कलाली के सामने बाणगंगा मेनरोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राकेष पिता मनोहर (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ गंडासा बरामद किया गया।
पुलिस थाना जूनी इन्दौर  द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०११ को ११.०० बजे गोल बगीचे के सामने पलसीकर कालोनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बलाइ मोहल्ला रावजीबाजार निवासी मुकेष उर्फ बबलू पिता सोहनराव (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ खंजर बरामद किया गया।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २३ मार्च २०११ को १७.३० बजे राजश्री ट््रेडर्स के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बेटमा  निवासी चंदन पिता दरयाव सिंह  को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।                   

Wednesday, March 23, 2011

७३ अपारदर्षी फिल्म लगी वाहनों सहित कुल ३६३ वाहनों पर ४३,८०० रूपये अर्थदण्ड

इन्दौर - दिनांक २३ मार्च २०११-  यातायात उप पुलिस अधीक्षक पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा विगत दो दिवस पूर्व नगर के समस्त चार पहिया वाहन चालकों को केन्दीय मोटरयान अधिनियम की धारा १०० (२) के मानक के अनुसार चार पहिया वाहनों की खिड़कियों में पारदर्षिता वाली फिल्म लगाने हेतु अपील की थी । यातायात विभाग व्दारा स्पष्ट किया गया था कि दो दिवस उपरान्त बिना मानक के चार पहिया वाहनों की खिड़की में लगी फिल्मों पर मो.व्ही.एक्ट के प्रावधान के अन्तर्गत अर्थदण्ड की कार्यवाही की जावेगी । उपरोक्त अपील की अवधि समाप्त होने पर यातायात विभाग व्दारा ए.बी.रोड़,रिंगरोड़ तथा नगर के आन्तरिक मार्गो पर अभियान चलाकर कार्यवाही करते हुए ७३ चार पहिया वाहनों में अपारदर्षी फिल्क लगी पायी जाने पर कार्यवाही की गयी ।
              इसके साथ ही साथ नगर के आन्तरिक मार्गो पर चलने वाले टाटा मैजिक/सिटी वेन वाहनों के विरूध्द चलाये गये अभियान में १ टाटा मैजिक बिना परमिट सवारी ढोते हुए पकड़ी गयी तथा, ७ टाटा मैजिक ,७ सिटीवेन तथा ३ आटोरिक्षा वाहनों में रॉग पार्क होने पर उनको जप्त कर यातायात अभिरक्षा में खड़ा किया गया ,बाद अर्थदण्ड  कर छोड़ा गया
           आज की गयी कार्यवाही  के अन्तर्गत कुल ३६३  वाहनों पर कार्यवाही करते हुए ४३,८०० रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया है । जिसमें १४५ रॉग पार्क होने पर, ११ वाहनों में नियमानुसार नम्बर प्लेट लगी न होने पर, दुपहिया वाहनों पर तीन सवारी चलते २४ वाहनों पर कार्यवाही की गयी, ४२  दुपहिया वाहन चालकों व्दारा हेलमेट का उपयोग न करने, २६ चार पहिया वाहन चालकों व्दारा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर तथा जानबूझ कर चौराहों पर स्टाप लेन का उल्लंघन करने पर २७ वाहन चालकों पर अर्थदण्ड किया गया ।

०३ आदतन, २७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २३ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २२ मार्च २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा २७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०७ स्थायी, ६९ गिरफ्तारी व १६७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २३ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २२ मार्च २०११ को ०७ स्थायी, ६९ गिरफ्तारी व १६७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १८ गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २३ मार्च २०११- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक २२ मार्च २०११ को ०१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महालक्ष्मी नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले राजू, प्रमोद, अर्पित, राहुल तथा मनोज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २६ हजार रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २२ मार्च २०११ को १९.४५ बजे महावर नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले चंदन, रवि तथा राहुल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १९०० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २२ मार्च २०११ को १०.३० बजे पलसीकर कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले कमलेष, मुकेष, संजय तथा आनंद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७०० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २२ मार्च २०११ को १८.४० बजे रिंगरोड चौराहा के पास इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले वसीम, सद्दाम, जावेद तथा असलम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६०० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
       इसी प्रकार पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २२ मार्च २०११ को १९.३० बजे गणेष मंदिर पार्किग के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त मिले स्वर्णबाग कॉलोनी इंदौर निवासी राका उर्फ रीचू पिता गुलाब बारिया तथा सांघी कॉलोनी इंदौर निवासी भगवान पिता ओंकार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६ हजार रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए महिला सहित ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २३ मार्च २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २२ मार्च २०११ को   १८.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हाट मैदान महूॅ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली भगवंती बाई पति भगवान लोधी को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५७० रूपए कीमत की ७९ क्वाटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई ।
              पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २२ मार्च २०११ को २१.३० बजे सुदामानगर झोपडपट्टी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राधेष्याम पिता प्रितम मानकर को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १०८० रूपये कीमत की २७ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई। ।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २२ मार्च २०११ को ११.३० बजे ग्राम पेटलोद सांवेर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मेहताब पिता नानूसिंह राजपूत (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९१० रूपये कीमत की २६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक २२ मार्च २०११ को १४.०० बजे शक्ति नाका गौतमपुरा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले शीतल पिता रघुवीर यादव (४८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७२० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २२ मार्च २०११ को १६.०० बजे पेमलपुर आमरोड से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही पेमलपुर के रहने वाले जीवन पिता पन्नालाल (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की ०४ बोतल देषी शराब बरामद की गई।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०८ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २३ मार्च २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २२ मार्च २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तुकोगंज थाना क्षेत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पंचम की फेल इंदौर निवासी अनिल पिता दादूलाल, लोकेष पिता किषोर यादव (२४), राहुल पिता बाबूराम नाईक (२१) तथा जीवन पिता अषोक (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०४ छुरे बरामद किये गये।
              पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २२ मार्च २०११ को ००.१० बजे शांतीनगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले प्रकाष पिता लक्ष्मण (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
             पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २२ मार्च २०११ को २२.०० बजे विनोबा नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले अर्जुन पिता विनोद कोरी (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
            पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक २२ मार्च २०११ को २१.४५ बजे रूस्तम का बगीचा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले धर्मेन्द्र पिता किषोर (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
          पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २२ मार्च २०११ को ११.०० बजे बिजासन तिराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पंचायत क्षेत्र गांधीनगर इंदौर निवासी अंतु उर्फ हेमंत पिता नरेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, March 22, 2011

२१८ अपारदर्षी फिल्म लगी वाहनों सहित कुल ६८३ वाहनों पर ७८,७०० रूपये अर्थदण्ड

इन्दौर - दिनांक २२ मार्च २०११- यातायात उप पुलिस अधीक्षक पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा विगत दो दिवस पूर्व नगर के समस्त चार पहिया वाहन चालकों को केन्दीय मोटरयान अधिनियम की धारा १०० (२) के मानक के अनुसार चार पहिया वाहनों की खिड़कियों में पारदर्षिता वाली फिल्म लगाने हेतु अपील की थी । यातायात विभाग व्दारा स्पष्ट किया गया था कि दो दिवस उपरान्त बिना मानक के चार पहिया वाहनों की खिड़की में लगी फिल्मों पर मो.व्ही.एक्ट के प्रावधान के अन्तर्गत अर्थदण्ड की कार्यवाही की जावेगी । उपरोक्त अपील की अवधि आज समाप्त होने पर यातायात विभाग व्दारा ए.बी.रोड़,रिंगरोड़ तथा नगर के आन्तरिक मार्गो पर अभियान चलाकर कार्यवाही करते हुए २१८ चार पहिया वाहनों में अपारदर्षी फिल्क लगी पायी जाने पर कार्यवाही की गयी ।
           इसके साथ ही साथ नगर के आन्तरिक मार्गो पर चलने वाले टाटा मैजिक/सिटी वेन वाहनों के विरूद्व चलाये गये अभियान में १ टाटा मैजिक बिना परमिट सवारी ढोते हुए पकड़ी गयी तथा, ७ टाटा मैजिक वाहनों में रूट लेख नहीं होने पर उनको जप्त कर यातायात अभिरक्षा में इन वाहनों पर रूट लिखाये जाकर बाद अर्थदण्ड  कर छोड़ा गया।
            आज की गयी कार्यवाही  के अन्तर्गत कुल ६८३  वाहनों पर कार्यवाही करते हुए ७८,७०० रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया है । जिसमें १५४ रॉग पार्क होने पर, ३५वाहनों में नियमानुसार नम्बर प्लेट लगी न होने पर, दुपहिया वाहनों पर तीन सवारी चलते ४२ वाहनों पर कार्यवाही की गयी, ७ वाहनों में प्रेषर हार्न का अनाधिकृत उपयोग करने पर, १८४  दुपहिया वाहन चालकों व्दारा हेलमेट का उपयोग न करने, ३५ चार पहिया वाहन चालकों व्दारा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर तथा एक सिटी वेन को अनाधिकृत रूप से मुख्य मार्ग पर सवारी बैठाते/उतारने इन वाहनों के विरूद्व रॉन्ग पार्क की कार्यवाही की गयी।
          यातायात विभाग द्वारा अपारदर्षी फिल्म लगे चार पहिया वाहन के विरूद्व विषेष अभियान जारी रखकर नियमानुसार अर्थदण्ड की कार्यवाही की जावेगी । इसके साथ ही साथ यातायात विभाग व्दारा चार पहिया वाहनों में फिल्म लगाने वाली दुकान के मालिकों को भी उपरोक्त प्रावधान की जानकारी लिखित रूप से सूचित करने की कार्यवाही करते मानक के अनुसार ही चार पहिया वाहनों की खिड़कियों में फिल्म लगाने की समझाईष दी गयी है ।

०१ आदतन, २३ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २२ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २१ मार्च २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा २३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१० स्थायी, ७९ गिरफ्तारी व १३७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २२ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २१ मार्च २०११ को १० स्थायी, ७९ गिरफ्तारी व १३४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले ०३ गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २२ मार्च २०११- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २१ मार्च २०११ को ०४.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रसोमा चौराहा झुग्गीझोपडी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले संजय, जगदीष तथा श्यामू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२५ रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए दो महिलाओ सहित ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २२ मार्च २०११- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २१ मार्च २०११ को १४.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर १२३ बडी ग्वालटोली इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली पार्वती बाई पति महेष धीमानु (५८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १३ हजार ३६० रूपए कीमत की ३३४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
                पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २१ मार्च २०११ को १३.४० बजे किषनगंज थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले नीमखेडा महूॅ निवासी रमेष सिंह पिता ओम राजपूत (३६) तथा जोबडीबाई पति संतोष (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२६५ रूपये कीमत की ३७ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई। ।
              पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २१ मार्च २०११ को १८.१५ बजे मूसाखेडी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मनीष पिता मुन्नालाल गायकवाड (२१) तथा सदराम पिता मोहन राजोरिया (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२३० रूपये कीमत की ४१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २२ मार्च २०११- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २१ मार्च २०११ को २०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कालानी नगर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गांधीनगर इंदौर निवासी अजय पिता सुनील बसोड को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
                   पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, March 21, 2011

गांजे सहित जिलाबदर आरोपी गिरफ्तार, ०२ किलोग्राम गांजा कीमती २५ हजार रूपये का बरामद

इन्दौर - दिनांक २१ मार्च २०११- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०११ को १५३ हुकुमचंद्र कॉलोनी इंदौर निवासी मोनू पिता सुधाकर राव मराठा के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट तथा १४ म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।    
           पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २० मार्च २०११ को  ०२.२० बजे पंचकुईया श्रीराम मंदिर के पास से अवैध रूप से गांजा ले जाते हुये उपरोक्त आरोपी मोनू मराठा को पकडा गया तथा इसके कब्जे से ०२ किलोग्राम गांजा कीमती २५ हजार रूपये का बरामद किया गया।
            पुलिस मल्हारगंज द्वारा की गई जांच में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपी मोनू मराठा एक सूचीबद्ध बदमाश है, इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत २५ से अधिक अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे दिनांक २९ दिसम्बर २०१० से ०३ माह की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी अवैध रूप से गांजा ले जाते हुए प्रतिबंधित क्षेत्र में पाया गया। पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपी मोनू पिता सुधाकर राव मराठा निवासी हुकुमचंद्र कॉलोनी इंदौर को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट तथा १४ म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०६ आदतन, ३० संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २१ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन तथा ३० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ गिरफ्तारी व ०९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २१ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २० मार्च २०११ को ०१ गिरफ्तारी व ०९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले ३१ गिरफ्तार


इन्दौर- दिनांक २१ मार्च २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०११ को ०४.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मयूर नगर गली नं. ८ इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले प्रवीण, मनोज, दीपक, नरेन्द्र तथा दीपक को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९५०० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
             पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०११ को ०२.२५ बजे परदेषीपुरा से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले संजय, दिनेष तथा धीरज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७१५० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
            पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०११ को १३.२० बजे साउथ यषवंतगंज के सामने से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मनोज, मोहम्मद इमरान, पंकज, सुमीत, दीपक तथा रईस को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २७९५ रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०११ को ०१.१५ बजे पुष्पनगर के सामने से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले राकेष, राजेष, लेखराज तथा हरिओम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८०० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०११ को १३.४५ बजे रेल्वे कॉलोनी महूॅ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मन्नू, भारत, दिनेष, पंकज, लक्ष्मण, संजय, दीपक, रवि, मोली, समीर तथा राजेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २८८० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         इसी प्रकार पुलिस महूॅ द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०११ को २०.१० बजे १०८४ मोती चौक महूॅ से क्रिकेट का सट्टा लेते यही के रहने वाले मनीष पिता पुरूषोत्तम अग्रवाल तथा कोयला बाखल निवासी राजेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक टीवी, एक मोबाईल, १०० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए १६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २१ मार्च २०११- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०११ को २०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम वसाधरा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राजेष पिता भगवान कलोता (२५) तथा इंदर पिता बद्रीलाल कलोता (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १९ हजार ८०० रूपए कीमत की २४ पेटी देषी शराब बरामद की गई ।
             पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०११ को संयोगितागंज थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले शुक्ला नगर इंदौर निवासी सतीष पिता जगदीष कोरी (२३), कलाली मोहल्ला निवासी राजा पिता चांदमल सिलावट (२४), पवार नगर निवासी रामनाथ पिता बिंदूजी (५२), षिवनगर निवासी मनोज पिता अमरसिंह (१८), आजाद नगर निवासी श्यामाबाई पति फूलचंद सिलावट (७०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८८४० रूपये कीमत की ८९ क्वाटर तथा ६३ लीटर देषी शराब बरामद की गई। ।
                  पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०११ को २१.३४ बजे कुम्हारखाडी से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले रामदुलारे पिता बाबूलाल यादव (५५) तथा अजय पिता प्रितमसिंह (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७०० रूपये कीमत की ५० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०११ को १३.३० बजे पाटलियापुरा मेनरोड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले महेन्द्र पिता देवीसिंह (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०५ हजार ७६० रूपए कीमत की १४४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
                पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०११ को १०.३० बजे रंगवासा कलाली से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सुमन पिता जगराजसिंह (२३) तथा करवासा निवासी देवीलाल पिता ओंकारलाल राठौर (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४०५० रूपए कीमत की १०० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
               पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०११ को ११.१५ बजे ग्राम बनाडिया से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले विनोद पिता भूरेलाल भोई (२५) तथा राजाराम पिता मांगीलाल (३७) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १९०० रूपए कीमत की ५१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
             पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०११ को १७.३० बजे ग्राम नालरिया फांटा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले श्रवण पिता रामलाल (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७२० रूपए कीमत की २४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
             पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०११ को १४.१० बजे व्हीआईपी ढाबा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले न्यू सियागंज कोटगली इंदौर निवासी राहुल पिता राजेष साहू (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६३० रूपए कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०७ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २१ मार्च २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०११ को १८.२५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नेहरू पार्क रोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पेनजान कॉलोनी इंदौर  (२१) तथा जूनी इंदौर निवासी राजू पिता हीरालाल चौहान (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ छुरे तथा ०१ चाकू बरामद किया गया।
             पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को २०.३० बजे सुखलिया तिराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गणेषधाम कॉलोनी इंदौर निवासी नरेन्द्र पिता मंगलसिंह (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
            पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को ११.३० बजे ग्राम पालिया से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले दिनेष पिता षिवराम खाती (३९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
            पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को १०.१० बजे ग्राम कोदरिया से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मेड निवासी धर्मेन्द्र पिता मांगीलाल भील (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, March 19, 2011

अवैध रूप से केरोसिन बेचते हुये आरोपी गिरफ्तार, १५० लीटर नीला केरोसिन जप्त

इन्दौर - दिनांक १९ मार्च २०११- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को १२.५० बजे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग मनोरंजन पिता सी.एल. दुबे की रिपोर्ट पर शंकरगंज जिंसी इंदौर निवासी गौरव पिता महेष गुप्ता के विरूद्व धारा ३/७ आवष्यक वस्तु अधिनियम के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया।
        पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार उपरोक्त आरोपी गौरव गुप्ता अपनी कंट्रोल की दुकान में अवैध रूप से नीला केरोसिन बेच रहा था। पुलिस मल्हारगंज द्वारा आरोपी गौरव पिता महेष गुप्ता निवासी शंकरगंज जिंसी इंदौर को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से १५० लीटर नीला केरोसिन कीमती २००० रूपये का जप्त कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

१५ आदतन, ०७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १९ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १५ आदतन तथा ०७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०६ स्थायी, ५५ गिरफ्तारी व ११४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १९ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १८ मार्च २०११ को ०६ स्थायी, ५५ गिरफ्तारी व ११४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले ०४ गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १९ मार्च २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को २०.०५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जंजीरवाला चौराहा के पास से क्रिकेट का सट्टा लेते मुराई मोहल्ला इंदौर निवासी आनंद पिता रामप्रसाद (३५) तथा पंचम की फेल इंदौर निवासी दीपक पिता चेनसिंग (२९) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक टीवी, एक मोबाईल, ३२०५ रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
                पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को २२.१० बजे कल्याण मील पुलिया के पास से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले शीलनाथ कैम्प निवासी रमेषचंद्र पिता छोगालाल (४३) तथा भानगढ निवासी तेजराम पिता रामजी केवट (७०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २०३५ रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
               पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ ले जाते हुए १५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १९ मार्च २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को २१.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार चोईथराम चौराहा इंदौर से टाटा मैजिक नं. एमपी-०९/एलएन/६२४७ में अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले सर्वहारा नगर इंदौर निवासी प्रकाष पिता अमृतलाल कोरी (४७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से उक्त टाटा मैजिक सहित १२५ पेटी बियर, १४ पेटी अंग्रेजी शराब कुल कीमती ०४ लाख १५ हजार की बरामद की गई। ।
                 पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को २२.०० बजे मालवीय पेट्रोल पंप के सामने से मारूती वैन नं. एमपी-०९/एच/४२५१ में अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले स्कीम नं. ५४ विजयनगर इंदौर निवासी प्रेमकुमार पिता परमानंद (६२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से उक्त मारूती वैन सहित १२ बॉटल मैक्डॉवल नं. १ व्हीस्की, १२ बॉटल किंगफिषर बियर, कुल कीमती ३७ हजार की बरामद की गई।
              पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को ०८.४५ बजे शांतीनगर मूसाखेडी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले कमल पिता रामचंद्र प्रजापत (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५ हजार रूपए कीमत की ४८ लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
              पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को लसूडिया थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले राजेष पिता नारायण शर्मा, विजयसिंह पिता टिक्कासिंह, रमेष पिता राधाकिषन, विनोद पिता कमलाकर सिंह, गुड्डू पिता जगन्नाथ जायसवाल तथा सोरभ बाई पति मोहनलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३९४० रूपए कीमत की १२७ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
              पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को २३.०० बजे जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले दीपक पिता भीमराव वानखेडे (२८) तथा प्रकाष का बगीचा इंदौर निवासी राकेष पिता विनोद सावकर (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२५० रूपए कीमत की ४३ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
             पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को २२.१५ बजे बडी ग्वालटोली इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले नया बसेरा निवासी कैलाष पिता कालूराम गोखले (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७२० रूपए कीमत की २४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
           पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को २१.१५ बजे सुदामानगर झोपडपट्टी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले संतोष पिता शंकरलाल राठौर (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रूपए कीमत की २४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
          पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को २१.३५ बजे बंडा बस्ती रोड महूॅ से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले न्यू गोराडिया किषनगंज निवासी हेमराज पिता प्रताप लोधी (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपए कीमत की २६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
         पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को २२.४५ बजे कुम्हारखाडी से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले अनिल पिता षिव प्यारे (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०६ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १९ मार्च २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तुकोगंज क्षेत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले रूस्तम का बगीचा इंदौर निवासी सन्नी पिता रमेष अग्रवाल (१८), अनिल पिता गणेष (२१) तथा जूनी इंदौर निवासी राजू पिता हीरालाल चौहान (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ छुरे तथा ०१ चाकू बरामद किया गया।
                  पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को २०.३० बजे सुखलिया तिराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गणेषधाम कॉलोनी इंदौर निवासी नरेन्द्र पिता मंगलसिंह (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
                  पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को ११.३० बजे ग्राम पालिया से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले दिनेष पिता षिवराम खाती (३९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
                  पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को १०.१० बजे ग्राम कोदरिया से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मेड निवासी धर्मेन्द्र पिता मांगीलाल भील (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
                  पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, March 18, 2011

दो मोबाईल लूटेरे क्राईम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार, ३० मोबाईल हेंडसेट बरामद


इन्दौर - दिनांक १८ मार्च २०११- अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा महेष चन्द जैन को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो बदमाष सन्नी एवं चीना मोटर सायकल से राहगीरों को चाकू अड़ाकर लूट की वारदात काफी समय से कर रहे है तथा वे दोनों इस समय बंगाली चौराहे की तरफ पुनः मोबाईल लूटने की नीयत से घूम रहे है सूचना पर तत्काल उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्रसिंह को कार्यवाही सुनिष्चित करने हेतु निर्देषित किया गया । निर्देष के पालन में उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्रसिंह के मार्ग दर्षन में उप निरीक्षक मनीषराजसिंह भदौरिया एवं टीम के प्र.आर. दीपक पंवार ,रजाक खान एवं आर. दिनेष सरगैया को कार्यवाही हेतु लगाया गया । टीम द्वारा निर्देष प्राप्त कर तत्काल रवाना होकर बंगाली चौराहे तरफ पंहुचकर सन्नी एवं चीना की तलाष आसपास करने पर मुखबिर द्वारा बताया गया कि दोनों बंगाली चौराहे पर स्थित शराब की दुकान के सामने बाईक लेकर खडे है । टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुऐ दोनों बदमाषों को पकडने में सफलता हासिल की । दोनों से उनके नाम पते पूछने पर उन्होंने अपना नाम १. नीलेष नामदेव उर्फ कांचा उर्फ नोकिया उर्फ चीना पिता मुन्नालाल नामदेव निवासी कालानी नगर इंदौर २. सन्नी पिता संजय सनान्से निवासी ८६ हुकुचन्द कालोनी इंदौर बताया ।
                 पुलिस द्वारा दोनों बदमाषो की तलाषी लेने पर इनके पास से दो-दो मोबाईल मिले ,तब दोनों बदमाषों को थाना पलासिया ले जाकर सघन पूछताछ करने पर दिनांक २६/२/११ की रात्री में फरियादी लोकेष पटेल को मनोरमागंज में चाकू मारकर मोबाईल लूट की वारदात करना स्वीकार किया साथ ही दोनों बदमाषों ने इसी प्रकार मोबाईल लूटने की कई अन्य वारदात कराना भी स्वीकार किया । दोनों बदमाषों की निषादेही पर उनसे अभी तक कुल ३० मोबाईल हेंडसेट बरामद किये जा चुके है एवं घटनाओं में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं चाकू बरामद किये गये है। अग्रिम कार्यवाही थाना पलासिया पुलिस द्वारा की जा रही है । इनसे अभी और भी मोबाईल लूट की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।

नियम १०० (२) सुरक्षा शीशा केन्द्रीय मोटरयान नियम १९८९

इन्दौर-दिनांक १८ मार्च २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजयसिंह ने बताया कि शहर में चार पहिया वाहनो की खिड़कियों के कॉच पर जो फिल्म लगायी जा रही है, नियम विरूद्व होकर काली फिल्म का बहुतायत से उपयोग किया जा रहा है ।
        केन्दीय मोटरयान नियम १९८९ की धारा १००(२) के अनुसार :-प्रत्येक मोटरयान का वायुरोधी कॉच और खिडकियों के कॉच ऐसे होगें और वे ऐसी दशा में बनाए रखे जाएॅगें कि दृश्यप्रेषण का प्रकाश ७० प्रतिशत से अन्यून हो । बाजू की खिडकियों में प्रयुक्त कॉच ऐसे होगें  और ऐसी दशा में बनाये रखें जाएॅगें कि दृश्यप्रेषण का प्रकाश ५० प्रतिशत से अन्युन हो और भारतीय मानक  भा.मा. २५५३ भाग २-२ -१९९२ के अनुरूप होगें ।  
        अतः आम जनता एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि अपने वाहनों की खिड़कियों के कॉच पर उपरोक्त भारतीय मानक के अनुसार फिल्म लगवाये । यातायात पुलिस द्वारा दो दिन समझाईश के बाद इस नियम के तहत आगामी दिनों में सख्त कार्यवाही की जावेगी ।

२९ टाटा मैजिक,११ सिटीवेन तथा ३ आटोरिक्षा सहित कुल ४८९ वाहनों पर ४२,५०० रूपये अर्थदण्ड

इंदौर १८ -मार्च-२०११, यातायात उप पुलिस अधीक्षक पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा नगर के आन्तरिक मार्गो पर चलने वाले टाटा मैजिक/सिटी वेन वाहनों के विरूध्द चलाये गये अभियान में २९ टाटा मैजिक पकड़ी गयी जिन पर रूट नहीं लिखा था,एैसे वाहनों को पकड़कर यातायात में उन वाहनों पर के रूट लिखवाये गये तथा अर्थदण्ड किया गया । ११ सिटी वेन, तथा ३ आटोरिक्षा वाहन के विरूध्द रॉग पार्क उल्लंधन पर कार्यवाही की गयी ।
                   आज की गयी कार्यवाही  के अन्तर्गत कुल ४८९  वाहनों पर कार्यवाही करते हुए ४२,५०० रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया है । जिसमें २०२ रॉग पार्क होने पर, २११  दुपहिया वाहन चालकों व्दारा हेलमेट का उपयोग न करने, ४१ चार पहिया वाहन चालकों व्दारा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर, ३५ वाहन चालकों व्दारा चौराहे पर जानबूझ कर स्टाप लेन  का उल्लंधन करने पर, अर्थदण्ड की कार्यवाही ।
                  यातायात विभाग एवं नगर पालिक निगम की रिम्वुअल गेंग व्दारा आज संयुक्त रूप से रेल्वे स्टेषन बड़ी लाईन सियागंज कार्नर,सैफी चौराहे के बीच रोड़ पर लगे हाथ ठेले,दुकान सीमा से अधिक सीमा में रखे गये सामान नगरपालिक निगम व्दारा जप्त किये गये । यातायात विभाग की क्रेन वाहन व्दारा इस कार्यवाही के अन्तर्गत २०२ रॉग पार्क खड़े वाहनों पर कार्यवाही की गयी  इसके साथ ही साथ नोटिस चस्पा की कार्यवाही की गयी । 

१५ आदतन, १३ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १८ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १७ मार्च २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १५ आदतन तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०५ स्थायी, ४४ गिरफ्तारी व १३४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १८ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १७ मार्च २०११ को ०५ स्थायी, ४४ गिरफ्तारी व १३४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले १२ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १८ मार्च २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १७ मार्च २०११ को १५.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गुर्जर खेडा पुलिया के पास से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले पूनमचंद्र, संतोष, राकेष, अजीत, संजय, दीपक, कैलाष, सत्तू, प्रदीप, विजय, गणेष तथा कैलाष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६०१० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ ले जाते हुए ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १८ मार्च २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १७ मार्च २०११ को २०.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार श्यामाचंद्र शुक्ल नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सचिन पिता छीतरसिंह (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६६० रूपए कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १७ मार्च २०११ को १९.१० बजे होली चौक गुर्जरखेडा से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले पत्थरनाला किषनगंज निवासी नित्या पिता मांगीलाल लोधी (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १०० रूपए कीमत की ०५ लीटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई ।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १८ मार्च २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १७ मार्च २०११ को १२.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भागीरथपुरा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले गोलू पिता विजय सिंह (२१) तथा बादल का भट्टा निवासी षिव पिता रामप्रसाद (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ खुकरी तथा ०१ गंडासा बरामद किया गया।
               पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १७ मार्च २०११ को १०.४५ बजे दरगाह मैदान खजराना से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले कांदीग्राम खजराना निवासी  तोफिक पिता शाबिर खान (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
                 पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।                  

Thursday, March 17, 2011

७ टाटा मैजिक, २ सिटीवेन तथा ३ आटोरिक्षा सहित कुल ४४८ वाहनों पर ३६,८०० रूपये अर्थदण्ड

इंदौर १७ -मार्च-२०११, यातायात उप पुलिस अधीक्षक पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा नगर के आन्तरिक मार्गो पर चलने वाले टाटा मैजिक/सिटी वेन वाहनों के विरूध्द चलाये गये अभियान में ७ टाटा मैजिक पकड़ी गयी जिन पर रूट नहीं लिखा था,एैसे वाहनों को पकड़कर यातायात में उन वाहनों पर के रूट लिखवाये गये तथा अर्थदण्ड किया गया । २ सिटी वेन, तथा ३ आटोरिक्षा वाहन के विरूध्द रॉग पार्क उल्लंघन पर कार्यवाही की गयी ।
           आज की गयी कार्यवाही  के अन्तर्गत कुल ४४८  वाहनों पर कार्यवाही करते हुए ३६,८०० रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया है । जिसमें १२९ रॉग पार्क होने पर, २२७  दुपहिया वाहन चालकों व्दारा हेलमेट का उपयोग न करने, ५७ चार पहिया वाहन चालकों व्दारा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर, ४१ वाहन चालकों व्दारा चौराहे पर जानबूझ कर स्टाप लेन  का उल्लंघन करने पर, तथा ४ वाहनों चालकों व्दारा अनाधिकृत रूप  प्रेषर हार्न का उपयोग करने पर अर्थदण्ड की कार्यवाही ।

चोरी करने की नियत से घुसे ०२ बदमाश रंगे हाथ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १७ मार्च २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १६ मार्च २०११ के ०४.१० बजे फरियादी अंबाराम पिता विट्ठल पवांर (५५) निवासी घनष्यामदास नगर इंदौर की रिपोर्ट पर निधी विहार कॉलोनी के पास झोपडपट्टी निवासी रोहित पिता फतेसिंह भील (२०) तथा बाराभाई इंदौर निवासी दिनेष पिता किषोर (२२) के विरूद्व धारा ४५७,३८० भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया।
            पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक १६ मार्च २०११ के रात्री ०२.३० बजे फरियादी अंबाराम के मकान की बाउन्ड्री वाल कूदकर दरवाजा तोडकर चोरी करने की नियत से आरोपियों ने प्रवेश किया । फरियादी के शोर मचाने पर आरोपियान भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे आसपास के लोगो की मदद से मौके पर पकड लिया गया। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

०९ किलोग्राम गांजा कीमती २७ हजार रूपये का बरामद, आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १७ मार्च २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १६ मार्च २०११ को २२.१० बजे ग्राम गांधी थाना गोगांव जिला खरगोन निवासी बतीया पिता गंगाराम बारेला (२३) के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।    
             पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फूटी कोठी चौराहा के पास से अवैध रूप से गांजा ले जाते हुये उपरोक्त आरोपी को पकडा गया तथा इसके कब्जे से ०९ किलोग्राम गांजा कीमती २७ हजार रूपये का बरामद किया गया। पुलिस चंदननगर द्वारा उपरोक्त आरोपी बतीया निवासी गंगाराम बारेला (२३) निवासी ग्राम गांधी जिला खरगोन को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।