Monday, March 21, 2011

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले ३१ गिरफ्तार


इन्दौर- दिनांक २१ मार्च २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०११ को ०४.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मयूर नगर गली नं. ८ इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले प्रवीण, मनोज, दीपक, नरेन्द्र तथा दीपक को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९५०० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
             पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०११ को ०२.२५ बजे परदेषीपुरा से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले संजय, दिनेष तथा धीरज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७१५० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
            पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०११ को १३.२० बजे साउथ यषवंतगंज के सामने से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मनोज, मोहम्मद इमरान, पंकज, सुमीत, दीपक तथा रईस को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २७९५ रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०११ को ०१.१५ बजे पुष्पनगर के सामने से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले राकेष, राजेष, लेखराज तथा हरिओम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८०० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०११ को १३.४५ बजे रेल्वे कॉलोनी महूॅ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मन्नू, भारत, दिनेष, पंकज, लक्ष्मण, संजय, दीपक, रवि, मोली, समीर तथा राजेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २८८० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         इसी प्रकार पुलिस महूॅ द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०११ को २०.१० बजे १०८४ मोती चौक महूॅ से क्रिकेट का सट्टा लेते यही के रहने वाले मनीष पिता पुरूषोत्तम अग्रवाल तथा कोयला बाखल निवासी राजेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक टीवी, एक मोबाईल, १०० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment