इन्दौर -दिनांक ०३ सितम्बर २०१०- पुलिस एमआयजी कॉलोनी द्वारा दिनांक ०१ सितम्बर २०१० के १७.३५ बजे फरियादी गणेश पिता रामचंद्र (३४) निवासी ८३५/८ नेहरू नगर की रिपोर्ट पर संदिग्ध पडोसी रोहित, राहुल, कमलेश के विरूद्व धारा ४५४,३८० भादवि के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया था। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार दिनांक ०१ सितम्बर २०१० के १४.३० बजे फरियादी गणेश ८३५/८ नेहरू नगर स्थित मकान का ताला लगाकर काम से कही बाहर गया था वापस आकर देखा तो घर के दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ था व अंदर जाकर देखने पर घर के अंदर का सामान बिखरा हुआ था तथा घर में रखे सोने चांदी के जेवरात किमती ३५ हजार के चोरी हो गये थे। फरियादी ने आसपास पूछताछ की तो आसपास के लोगो द्वारा रोहित, राहुल, कमलेश के घर के आसपास घूमने की जानकारी मिली जो पूर्व में भी कई बार वहॉ संदिग्ध रूप से घूमते दिखायी दिये थे।
फरियादी गणेश द्वारा उपरोक्त तीनो राहुल, रोहित तथा कमलेश से पूछताछ की तो कोई जानकारी नही दे रहे थे। फरियादी द्वारा अपनी रिपोर्ट में उपरोक्त तीनो का नाम संदिग्ध होना बताया । पुलिस एमआयजी द्वारा उपरोक्त तीनो राहुल, रोहित तथा कमलेश से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर इन्होने उक्त चोरी करना स्वीकार की ।
पुलिस एमआयजी द्वारा तीनो आरोपियो १. रोहित पिता उमेश बौरासी निवासी २८/१ नेहरू नगर इंदौर २. राहुल पिता किशन पटेल निवासी नेहरूनगर इंदौर तथा ३. कमलेश उर्फ करण पिता कमल निवासी १७७/३ नेहरू नगर इंदौर को गिरफ्तार कर इनकी निशादेही से सोने, चांदी के जेवरात कुल किमती ३५ हजार रूपये के बरामद किये गये। पुलिस द्वारा प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है ।