Tuesday, April 16, 2013

यातायात पुलिस द्वारा ऑटो रिक्शा चालकों पर कार्यवाही


इन्दौर -दिनांक 16 अप्रेल 2013-  दिनांक 15.04.2013 से यातायात पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के अन्तर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले आटो रिक्शा के विरुद्ध विशेष अभियान प्रारंभ किया गया था जिसमें आज दिनांक 16.04.2013 को 2 चरणों में रेल्वे स्टेशन की छोटी लाईन, बडी लाईन, सरवटे बस स्टैण्ड, विजय नगर, नौलखा, भंवरकुआ, वायरलेस टी चौराहों पर यातायात नियमों का पालन नही करने वाले 189 आटो रिक्शा चालकों पर कार्यवाही की गई।

संदिग्ध आरोपी



थाना :- बाणगंगा जिला इन्दौर
अपराध क्रमांक :- 267/13    धारा  392 भा0 द0 वि0
घटना दिनांक व स्थान :- 12-4-2013 के 16:15 से 16:30 के बीच
नाम विवेचनाकर्ता :- श्री योगेश तोमर थाना प्रभारी
9479993461 एंव 9827575475
0731-2720300
अन्य पहचान :- सफेद शर्ट व नीला आसमानी कलर की जींस
                                                सिर पर छोटे बाल रंग गोरा


थाना :- बाणगंगा जिला इन्दौर
अपराध क्रमांक :- 267/13    धारा  392 भा0 द0 वि0
घटना दिनांक व स्थान :- 12-4-2013 के 16:15 से 16:30 के बीच
नाम विवेचनाकर्ता :- श्री योगेश तोमर थाना प्रभारी
9479993461 एंव 9827575475
0731-2720300
अन्य पहचान :- काली टी-शर्ट व काली पेंट जींस
                                              रंग सावंला कद 5-8 इंच

06 आदतन, 12 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 16 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 अप्रेल 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मेंवैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन तथा 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 60 गिरफ्तारी व 236 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 16 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 अप्रेल 2013 को 03 स्थायी, 60 गिरफ्तारी व 236 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ खेलते हुये मिले 04 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 16 अप्रेल 2013- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 15 अप्रेल 2013 को  19.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सांई मंदिर के सामने महूं से ताश पत्तियों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले शेखर, सौरभ, कालू तथा ओमप्रकाश को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1590 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब ले जाते/बेचते 04 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 16 अप्रेल 2013- पुलिस थाना अन्नपूर्णां द्वारा कल दिनांक 15 अप्रेल 2013 को 19.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुदामानगर झोपडपट्‌टी से अवैध शराब बेचते हुये मिले मगंलम आपर्ट. के पास झोपडपट्‌टी सुदामानगर निवासी रवि पिता रीछू (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपये कीमत की 36 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।       
       पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 15 अप्रेल 2013 को 20.30 बजे भील कॉलोनी मूसाखेडी से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले विजय पिता रामसिंह (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
       पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 15 अप्रेल 2013 को 21.10 बजे रामानंद पुलिया के पास से अवैध शराब ले जाते हुये मिले जगदीशपुरी कॉलोनी निवासी नीवन पिता धन्नालाल (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 540 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराबबरामद की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 15 अप्रेल 2013 को 20.30 बजे बोडी मोह. राऊ से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाली कला बाई उर्फ नर्मदा बाई पति काशीराम (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपये कीमत की 5 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 16 अप्रेल 2013- पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 15 अप्रेल 2013 को 12.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शराब की दुमान के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 149 राधानगर गीतानगर के सामने निवासी मोईन उर्फ नोशाद पिता अ. हमीद (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 15 अप्रेल 2013 को 19.30 बजे महूं नीमच रोड घाटा विल्लोद से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये यही के रहने वाले राधेश्यामि पता रामजी (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।