Sunday, November 29, 2009

ट्रक मे साबुन की पेटियों के बीच छिपाकर रखी१० लाख रूपये की स्प्रीट बरामद ट्रक चालक गिरफ्तार,

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल के नेतृत्व मे नगर पुलिस पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिह कें मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी एमआयजी मोहनसिह यादव व विजयनगर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक परमार तथा उनके अधिनस्थ स्टाफ ने मुखबिर से मिली सूचना के आघार पर मालवीय पेट्रोल पम्प के पास रिंगरोड इन्दौर से ट्रक क्रमांक टीएन०२/एआर/ ६३५७ को रोक कर तलाशी ली गई तो उसमे साबुन की पेटियों के बीच मे छिपाकर रखी ४५० प्लास्टिक की केनो मे भरी १३ हजार ५०० लीटर स्प्रीट कीमत १० लाख रूपये की बरामद की है तथा ट्रक चालक मनोज पिता चन्द्रण (३५) निवासी ग्राम गुरूवाऊ चुन्डल जिला त्रिचूल केरल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा की गई जांच मे ज्ञात हुआ कि विल्टी के मुताबिक ट्रक मे साबुन नाशिक से भरा था और वारांणसी पहुचाना था, स्प्रीट चालक द्वारा रास्ते से ट्रक मे भरी थी जिसके बारे मे चालक से पूछताछ करते हुए कार्यवाही की जा रही है।



जेब से रूपये चुराते हुए दो शातिर बदमाश गिरफ्तार,

पुलिस थाना एम.जी.रोड क्षैत्रान्तर्गत दिनांक २७/११/२००९ के १५ बजे भन्डारी मील तिराहे के पास दो आरोपियों द्वारा फरियादी रमेश की जेव एक हजार ४०० रूपये, पर्स व एटीम कार्ड चुराते हुए दो बदमाशों को मोके पर ही पकड़ लिया। पुलिस एम.जी.रोड द्वारा कल दिनांक २८ नवम्बर २००९ को रमेश पिता बाबूलाल चौघरी (५३) निवासी शान्तीनगर बड़वाह की रिपोर्ट पर गोविन्दपुरा भोपाल निवासी राजेश पिता हरीप्रशाद गुजराती तथा संजय पिता पुरूषोतम के विरूद्ध घारा ३७९ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है । पुलिस एम.जी.रोड द्वारा की गई जांच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक २७/११/२००९ के १५ बजे भन्डारी मील तिराहे के पास दोनो आरोपियों द्वारा फरियादी रमेश की जेव एक हजार ४०० रूपये, पर्स व एटीम कार्ड चुरा लिया फरियादी को मालुम पड़ जाने पर दोनो आरोपियों को मोके पर पकड़ लिया । पुलिस एम.जी.रोड द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

२७ गिरफ्तारी व ७३ जमानतीय वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, व गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २७ गिरफ्तारी व ७३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, व गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २७ गिरफ्तारी व ७३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

पुलिस द्वारा वाहनो को चेक कर १८७ वाहनो के चालान बनाये

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मुख्य-मुख्य चौराहो पर पुलिस द्वारा वाहनो की चैंकिग की गई जिसके तहत १८७ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई, तथा बिना कागजात के मिले ०३ वाहनो को थाने पर खडा किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की,जिसके तहत १८७ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई, तथा बिना कागजात के मिले ०३ वाहनो को थाने पर खडा किया गया।

०९ गुण्डे एवं १२ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत गुण्डो की धरपकड करते हुए ०९ गुण्डो को व अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले १२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०९ गुण्डो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से घूमते हुए मिले १२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध हथियार सहित युवक गिरफ्तार

पुलिस द्वारा दिनांक २७ नवम्बर २००९ को थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए एक बदमाश को छुरा सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक २८ नवम्बर २००९ को ग्राम बडोदिया खान सांवेर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही के रहने वाले प्रहलाद पिता रतनसिह (२५) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया। पुलिस सांवेर द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त एक युवक गिरफ्तार

पुलिस लसूड़िया द्वारा कल दिनांक २८ नवम्बर २००९ को निरंजनपुर नई बस्ती इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले राहुल पिता किशनलाल (४५), को पकडा तथा इसके कब्जे से ८९० रूपये व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस लसूड़िया द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित तीन गिरफ्तार

पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक २८ नवम्बर २००९ को ग्राम कराड़िया सांवेर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले सुभाष पिता रतनसिह को पकडा तथा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस बड़गोंदा द्वारा कल दिनांक २८ नवम्बर २००९ को गवली पलासिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले सचिन पिता जगदीश को पकडा तथा इसके कब्जे से ०५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २८ नवम्बर २००९ को बड़ाबाजार राऊ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले बद्रीलाल पिता कन्हैयालाल को पकडा तथा इसके कब्जे से ०५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।