Thursday, February 4, 2021

• 70 करोड़ की 70 किलो एम.डी. ड्रग्स के मामले में एक और आरोपी, क्राईम ब्रांच इंदौर ने किया मुंबई से गिरफ्तार।

आरोपी कई वर्षो से है अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों में संलिप्त।

अजमेर से गिरफ्तार हुए कुड़ी बाबा और रज्जाक को ड्रग्स सप्लाय करता था मुम्बई निवासी तस्कर।

पुलिस रिमांड लेकर की जायेगी विस्तृत पूछताछ।

मामले में अब तक 21 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी।


इन्दौर- दिनांक 04 फरवरी 2021-   मध्यप्रदेश में शासन के दिशा निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तथा विभिन्न प्रकार के मनोत्तेजक ड्रग्स सप्लाय करने वाले तस्करों व ड्रग्स पैडलरों के खिलाफ अभियान ’’प्रहार’’ चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री योगेश देशमुख इंदौर जोन इंदौर द्वारा इंदौर जोन के समस्त जिलों में अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने हेतु जिले के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया था जिसमें अन्य राज्यों के तस्करों तथा ड्रग्स सप्लायरों के विरूद्ध आसूचना संकलित कर कार्यवाही करने के लिये समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र  व पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविन्द तिवारी द्वारा पूर्व में 70 किलो एमडी ड्रग्स के साथ पकड़े गए आरोपियों के संदर्भ में दर्ज प्रकरण की विवेचना और पतारसी हेतु क्राइम ब्रांच की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन अतिरिक्त अधीक्षक (अपराध शाखा) जिला इंदौर श्री गुरूप्रसाद पाराशर के नेतृत्व में  कर उसको अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध योजनाबद्ध तरीके से समुचित कार्यवाही करने के लिये दिशा निर्देश जारी किये गये।


ज्ञातव्य है कि दिनांक 05 जनवरी 2021 को क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा हैदराबाद तेलंगाना व इंदौर म0प्र0 के ड्रग्स तस्करों को पकड़ा गया था जिनसे 70 करोड़ रूपये कीमत की 70 किलो एमडी ड्रग्स बरामद हुई थी जिनके विरूद्ध थाना क्राईम ब्रांच में अपराध क्रमांक 01/21 धारा 08/22, 8/25, 8/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा विवेचनाधीन है।


 पुलिस रिमाण्ड के दौरान ज्ञात आरोपियों के संबंध में विवेचना दल की टीम द्वारा पतारसी कर लगातार महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात मप्र के कई शहरों में दविश दी गई जिसके द्वारा अब तक ड्रग्स की खरीदी बिक्री व तस्करी से जुड़े तकरीबन दो दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।


मामले में गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी से कड़ी जोकर गहन पूछताछ की गई जिसमें अजमेर राजस्थान से गिरफ्तार किए गए तस्करों ने मुम्बई के तस्करों से ड्रग्स खरीदना बताया था जिसके सम्बन्ध में सुराग गुजरात में होना पाए गए थे अतः टीम को गुजरात रवाना किया गया लेकिन जैसे ही टीम गुजरात पंहुची, आरोपी महाराष्ट्र भाग गया अतः आरोपियो की तलाश में क्राइम ब्रांच इंदौर, की टीम गुजरात से सीधी मुम्बई के लिए रवाना हुई थी जहाँ से आरोपी बसीम उर्फ बिल्ला खान पिता खालिद खान उम्र 33 वर्ष निवासी हरी नगर कश्मीरी चाल जोगेश्वरी ईस्ट मुंबई थाना मेघ बाड़ी जिला मुंबई को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।


 आरोपी वसीम ने प्रारंभिक पूछताछ में क्राइम ब्रांच की टीम को बताया कि वह कक्षा दसवीं तक पढ़ा हुआ है तथा पूर्व में फुटपाथ पर कपड़े बेचने का काम करता था आरोपी ने कुछ दिनों तक मुंबई के फिनिक्स मॉल में भी कपड़े की दुकान पर काम किया उसके बाद वह दुबई में सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी करने हेतु चला गया जहां पर जनरल अकाउंटेंट था किंतु वर्ष 2019 में वापस मुंबई आकर जूते चप्पल का व्यापार करने लगा आरोपी ने बताया कि वह पूर्व से ही गांजा चरस व अन्य मादक पदार्थों का नशा करने का आदी था लेकिन वह अजमेर शरीफ दरगाह पर जाता रहता था जहां पर उसकी पहचान कुड़ी बाबा और खुर्शीद तथा उसके भाई रज्जाक से हुई जो कि वहां पर धूनी लगाकर एमडी ड्रग्स का नशा करते थे तथा वहां आने वाले आगंतुकों को नशा हेतु एमडी ड्रग्स एवं अन्य मादक पदार्थ उपलब्ध कराते थे। इस प्रकार आरोपी वसीम की पहचान अजमेर के तस्करों से हुई अजमेर के रहने वाले खुर्शीद और रज्जाक भी कभी-कभी मुंबई में पीर साहब सैलानी की दरगाह पर आते थे अतः वह लोग ड्रग्स साथ में लाते थे कई बार ड्रग्स की आवश्यकता होने पर आरोपी बसीम ड्रग्स की व्यवस्था करवाता था आरोपी ने आगे बताया कि कई बाहर कुड़ी बाबा और रज्जाक को उसने 100-200 ग्राम की पुड़िया और पाउच बनाकर उपलब्ध कराई है जिसके बदले में वह है ऑनलाइन पेमेंट, जमा करवाता था आरोपी ने मुंबई के ही कई अन्य ड्रग तस्करों के बारे में सुराग क्राइम ब्रांच की टीम को दिए हैं जिन पर कार्यवाही जारी है।


आरोपी वसीम की थाना क्राइम ब्रांच के अपराध क्रमांक 1/ 21 धारा 8 /22, 8/ 25 और 8 / 29 एनडीपीएस एक्ट के मामले में गिरफ्तारी ली गई है जिसके का पुलिस रिमांड लिया जाकर विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से विस्तृत पूछताछ की जाएगी जिसमें अन्य कई नामों का खुलासा होने की भी संभावना है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 146 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 04 फरवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2021 के सुबह से आज दिनांक 04 फरवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 146 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


14 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


02 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी एवं  82 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 फरवरी 2021 को 02 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी एवं 82 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।



सट्टे/जुऐं की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2021 कांे 19.35 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अशर्फी नगर खजराना इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शाहिद, अनवर, अरशद, असरार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1720 नगदी व ताश पत्ते जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2021 कांे 18.35 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चार खम्बा चैराहा के पास इंदौर सट्टे की गतिविधियांे  मे लिप्त मिल,े राकेश पप्पु लखन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध शराब सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना  सावंेर द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2021 को 23.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर झरखोदा रोड ग्राम हिण्डोलिया इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें,ग्राम मताना खुर्द ग्राम हिण्डोलिया निवासी नरेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4400 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर व एमपी 09 एम के 3799 साइकिल अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिमरोलं द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2021 को 16.0 बजें 20.20ं मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खुर्द इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें पर  खुर्द निवासी नीरजसिंह और मनोजसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 13840 रुप्यें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2021 को 18.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संजय उपवन पार्क के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, रितिक, उर्फ भोला पिता सुनिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं