Monday, February 5, 2018

जिलाबदर बदमाश, अवैध शराब सहित पुलिस थाना तुकोगंज की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 05 फरवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगानें के लिए क्षेत्र के बादमाशों/गुंडो पर सतत निगाह रखी जा कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा एक जिलाबदर बदमाश को अवैध शराब सहित पकडनें मे सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना तुकोगंज पर दिनांक 05.02.18 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जिलाबदर बदमाश राकेश पिता बद्रीलाल चौहान उम्र 38 वर्ष निवासी 32/2 गोमा की फेल इन्दौर, जिसे जिला दण्डाधिकारी इन्दौर के आदेश दिनांक 26.10.2017 से 06 माह के लिये इन्दौर जिले के सीमावर्ती जिलों से निष्काषित किया गया था, जो उक्त आदेश का उल्लंघन करते हुए क्षेत्र में अवैध शराब लिये घूम रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस थाना तुकोगंज की पुलिस टीम द्वारा जिलाबदर बदमाश राकेश चौहान को थाना क्षेत्र स्थित कबीट चौक, शुलभ काम्पलेक्स के पीछे गोमा की फेलइन्दौर पर से अवैध देशी शराब कुल 58.80 लीटर कीमती 15000/- रु, सहित पकडा गया। आरोपी के विरुद्ध थाना तुकोगंज पर अपराध क्रमांक 71/2018 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी द्वारा जिलाबदर अवधि का उल्लंघन करने पर इसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 72/2018 धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा एवं लोक व्यवस्था अधिनियम 1990 के तहत कार्यवाही की जाकर बदमाश को फार्मल गिरफ्तार गया तथा आरोपी का स्थाई वारंट होने से उसका स्थाई वारंट तामिल किया जाकर उसे माननीय न्यायालय जिला इन्दौर पेश किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।
               आरोपी राकेश क्षेत्र का कुखयात बदमाश है, जिसके विरुद्ध इन्दौर शहर के विभिन्न थानो तथा अन्य जिलो मे डकैती, लूट, हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, अवैध शस्त्र रखने, चोरी, नकबजनी करने जैसे कुल 40 आपराधिक मामले दर्ज है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी तुकोगंज श्री राजकुमार यादव के नेतृत्व में उनि सारिका रावत, आरक्षक 1221 किशोर सांवलिया तथा आरक्षक 2068 रविन्द्र ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।


शराब तस्करी के प्रकरण में फरार चल रहे दस हजार रूपये के ईनामी बदमाश को, क्राईम ब्रांच इंदौर ने किया गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 05 फरवरी 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा विभिन्न प्रकरणों मे फरार चल रहे ईनामी आरोपियों की धरपकड़ हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा शहर के फरार आरोपियों के बारे मे जानकारी हेतु, मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसी दौरान मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना बड्‌गोंदा के फरार आरोपी सुनील पाटीदार उर्फ मड़ु पिता राम गोपाल पाटीदार उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम गवली पलासिया तहसील महू को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
आरोपी सुनील ने पूछताछ में बताया कि वर्ष 2017 में थाना बड्‌गोंदा के अपराध क्र 112/17 आबकारी एक्ट मे फरार हुआ था। थाना बड़गौदा क्षेत्रांतर्गतकरीब 9 माह पूर्व थाना बड्‌गोंदा पुलिस द्वारा सागर चौपाल के सामने घनश्याम पाटीदार के खेत मे बने कमरे से करीब 800 पेटी अँग्रेजी शराब पकड़ी गयी थी जिसमे संजय कुमार पाण्डेय, नवदीप जायसवाल व सुनील पाटीदार का नाम सामने आया था। घटना दिनांक से ही तीनों आरोपी फरार हो गये थे बाद मे संजय पाण्डेय एवं नवदीप को पुलिस ने पतासाजी कर गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन आरोपी सुनील पटीदार उर्फ मड़ु घटना दिनांक से ही फरार होकर उज्जैन, भोपाल ,इंदौर व वाराणसी (बनारस) मे अपने एक मित्र के यहां फरारी काट रहा था, जिसे क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त होने पर गांधी हाल इंदौर के पास से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी को पुलिस थाना बड़गौदा के प्रकरण क्र 112/17 आबकारी एक्ट में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना बड़गौंदा के सुपुर्द किया गया है।

आरोपी सुनिल पाटीदार एक आदतन अपराधी है, जो पूर्व में थाना बड्‌गोंदा द्वारा कई बार सट्टा व जुआ एक्ट के प्रकरणों मे जेल में निरूद्ध कराया जा चुका है।आरोपी सुनील पर करीब एक दर्जन अपराध दर्ज है तथा एक बार जिला बदर भी हो चुका है।



इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम का आयोजन


इन्दौर- दिनांक 05 फरवरी 2018- इन्दौर पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 05.02.18 को 11.00 से 12.00 बजे तक पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा श्री शरद सरवटे, चाटर्ड इंजिनियर तथा विस्फोटक विशेषज्ञ, इन्दौर के साथ संवाद किया गया।

       श्री शरद सरवटे के साथ संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्न हैं :-
01.          शहर में विस्फोटको के उपयोग से, ट्रेक्टर कम्प्रेसर से डिलिंग तथा ब्लास्टिंग किया जारहा है, जिसके लिये ए.ई-04 के लायसेंस के तहत किया जाना होता है, लेकिन प्रशासन के पास कुछी ही लायसेंस जारी होने का रिकार्ड मिला है, जिससे ये संकेत मिलते है कि, बाकी लोग बिना लायसेंस के अवैध रूप से ब्लास्टिंग का कार्य कर रहे है। इस हेतु एहतियातन कदम जिला प्रशासन के साथ चर्चा कर उठाये जाना चाहिये।

02.          प्रायः पाया गया है कि, कालोनियों में प्लाट तथा फ्लेट खरीदी-बिक्री किये जाते है, लेकिन इसका ब्यौरा प्रशासन के पास उपलब्ध नहीं होता है, इस कारण रजिस्ट्रार ऑफिस में बिना कॉलोनी से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिये, रजिस्ट्रिी कर दी जाती है, किन्तु नामांतरण की प्रक्रिया नहीं की जाती है, जिससे प्रशासन के पास जानकारी अपडेट नहीं हो पाती है। यह एक गंभीर मुद्‌दा होने के कारण, प्रशासन को इस ओर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिये।

3.            इन्दौर जिले में विस्फोटकों के रख रखाव, परिवहन तथा विस्फोटकों (फटाखों आदि)के लिये अनुज्ञप्तियां जारी करने तथा इस संबंध में आवश्यक सावधानियां आदि विषयों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किये जाने चाहिये तथा अनुज्ञप्तिधारियों को विशेष हिदायत दी जानी चाहिये।


कार्यक्रम में आयें अतिथी श्री शरद सरवटे के साथ संवाद कार्यक्रम बहुत ही सार्थक व प्रभावपूर्ण रहा। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा श्री सरवटे जी का स्वागत करते हुए उन्हें इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम के स्मृति चिन्ह भेंट किये तथा इस दौरान सुझावों एवं अपेक्षाओं पर प्रभावी व उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 58 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 05 फरवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 04 फरवरी 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 21 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 37 आरोपियों, इस प्रकार कुल 58 अपराधियों एवं असमाजिक तत्व को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

03 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 05 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 51 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 05 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 फरवरी 2018 को 03 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी तथा 63 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 फरवरी 2018-पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2018 कों मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छात्रावास के पीछे मैदान मे ग्राम मांचल से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, हरीश पिता देवकरण, जितेंद्र पिता रमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 05 फरवरी 2018- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2018 को 21.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कबीट चौक शुलभ काम्पलेक्स के पीछे नाले के किनारे गोमा की फेल इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 32/2 गोमा की फेल इंदौर निवासी राकेश पिता बद्रीलाल भामी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 125 क्वाटर की अवैध शराब जप्त की गयी।  
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

04 आदतन व 04 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 05 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 47 जमानती वारण्टतामील
इन्दौर- दिनांक 05 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 फरवरी 2018 को 01 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 47                                                                                    जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 19 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 फरवरी 2018-पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2018 कों 19.00 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जे.पी. जीम महीदपुर वाले कारखानें के पीछे साउथ तोडा से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मो. सोहेल पिता मो. रफीक अंसारी, इरफान पिता मुमताज खान, मो सलमान पिता मो अनवर, राजा पिता शेख रहीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
                पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2018 कों 19.50 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधारपर लाल बाउंड्री के पास ट्‌युब लाईट के नीचे से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राजू पिता हेमंत अखडिया, अमन पिता राजेंद्र मंसारे, रवि पिता बालकिशन, सुरेश पिता अंतरसिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2600 नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
                पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2018 कों 17.50 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दरगाह वाली गली बालदा कालोनी से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मुकेश पिता मुलचंद जाटव, दिलीप पिता श्यामलाल यादव, संजय पिता भगवानदास जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 420 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
                पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2018 कों 20.15 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फॉरचुन सिटी के पास बिजली के खांबे के निचें पुवाल्डादाई से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, गोपाल पिता मुकुट गुर्जर, कमल पिता विष्णु पटेल, तकेसिंह पिता कालुंिसह सुनेर, शाकिर पिता शब्बीर शेख, मनोज पिता तेजराम, मनोज पिता रामसिंह, किशोर पिता बाबूलाल, पुंजराज पितासत्यनारायण चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 64600 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 05 फरवरी 2018- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2018 को 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भगवति ढाबें के सामनें एबी रोड इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, भगवति ढाबा फोरलेन रोड इन्दौर निवासी लखन पिता बक्तराज खंडेलवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1900 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2018 को 16.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अरूण जाटवा का ढाबा नई आबादी ग्राम डकाच्या इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, नई आबादी ग्राम डकाच्या क्षिप्रा इन्दौर निवासी अरूण पिता विष्णु जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।         
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनकेविरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 फरवरी 2018- पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2018 को 18.50 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नायता मुडला रोड सनावदिया आवास खुडैल इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, उमरखाली जिला खरगोन निवासी राजेश पिता नवलसिंह पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।