Monday, February 5, 2018

इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम का आयोजन


इन्दौर- दिनांक 05 फरवरी 2018- इन्दौर पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 05.02.18 को 11.00 से 12.00 बजे तक पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा श्री शरद सरवटे, चाटर्ड इंजिनियर तथा विस्फोटक विशेषज्ञ, इन्दौर के साथ संवाद किया गया।

       श्री शरद सरवटे के साथ संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्न हैं :-
01.          शहर में विस्फोटको के उपयोग से, ट्रेक्टर कम्प्रेसर से डिलिंग तथा ब्लास्टिंग किया जारहा है, जिसके लिये ए.ई-04 के लायसेंस के तहत किया जाना होता है, लेकिन प्रशासन के पास कुछी ही लायसेंस जारी होने का रिकार्ड मिला है, जिससे ये संकेत मिलते है कि, बाकी लोग बिना लायसेंस के अवैध रूप से ब्लास्टिंग का कार्य कर रहे है। इस हेतु एहतियातन कदम जिला प्रशासन के साथ चर्चा कर उठाये जाना चाहिये।

02.          प्रायः पाया गया है कि, कालोनियों में प्लाट तथा फ्लेट खरीदी-बिक्री किये जाते है, लेकिन इसका ब्यौरा प्रशासन के पास उपलब्ध नहीं होता है, इस कारण रजिस्ट्रार ऑफिस में बिना कॉलोनी से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिये, रजिस्ट्रिी कर दी जाती है, किन्तु नामांतरण की प्रक्रिया नहीं की जाती है, जिससे प्रशासन के पास जानकारी अपडेट नहीं हो पाती है। यह एक गंभीर मुद्‌दा होने के कारण, प्रशासन को इस ओर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिये।

3.            इन्दौर जिले में विस्फोटकों के रख रखाव, परिवहन तथा विस्फोटकों (फटाखों आदि)के लिये अनुज्ञप्तियां जारी करने तथा इस संबंध में आवश्यक सावधानियां आदि विषयों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किये जाने चाहिये तथा अनुज्ञप्तिधारियों को विशेष हिदायत दी जानी चाहिये।


कार्यक्रम में आयें अतिथी श्री शरद सरवटे के साथ संवाद कार्यक्रम बहुत ही सार्थक व प्रभावपूर्ण रहा। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा श्री सरवटे जी का स्वागत करते हुए उन्हें इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम के स्मृति चिन्ह भेंट किये तथा इस दौरान सुझावों एवं अपेक्षाओं पर प्रभावी व उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये।


No comments:

Post a Comment