Sunday, May 1, 2011

कैलाष कुटी से बाम्बे रेस्टोरेन्ट वन-वे का सख्ती से पालन करवाया जावेगा,

इंदौर १ -मई-२०११, यातायात उप पुलिस अधीक्षक पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि कैलाष कुटी से बाम्बे रेस्टोरेन्ट की ओर आने वाले वाहनों के लिये  (वेयर हाउस रोड) पूर्व से वन-वे घोषित है,लेकिन वाहन चालकों व्दारा लगातार इस वन-वे का उल्लंधन करने से इस मार्ग पर दिन में कई बार यातायाज जाम की समस्या निर्मित हो रही है  ।
        यातायात विभाग व्दारा वेयर हाउस रोड़ पर लगने वाले यातायात जाम  को तात्कालिक प्रभाव से नियन्त्रण करने हेतु कल दिनांक २-मई-२०११ से वेयर हाउस रोड़ वन-वे का सख्ती से पालन कराया जावेगा । वन-वे का उल्लंधन करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की जावेगी । उप पुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप सिंह चौहान ने यह भी स्पष्ट किया कि यातायात में बल की कमी होने से इस मार्ग पर वन-वे का पालन कराये जाने हेतु स्थायी रूप से बल नहीं लगाया जा रहा है,लेकिन यातायात के बीट अधिकारी समय-समय पर वन-वे का उल्लंधन करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही करेगें  ।

श्री प्रकाषचंद दुबे ने प्रभारी संयुक्त निदेषक, क्षैत्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगषाला राऊ इंदौर का पदभार संभाला

इन्दौर - दिनांक ०१ मई २०११- संयुक्त निदेषक श्री योगेष कुमार शुक्ला, क्षैत्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगषाला राऊ इंदौर के दिनांक ३० अप्रेल २०११ को सेवानिवृत्त होने पर क्षैत्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगषाला राऊ इंदौर के अधिकारीयों एवं कर्मचारियो द्वारा श्री शुक्ला जी को भावभिनी विदाई दी जिसमें ज्यैष्ठ वैज्ञानिक अधिकारीगणो में डॉ. एन.एस. परमार, विनोद लोहकरे, सी.के. मिश्रा, डॉ. सुधीर शर्मा एवं पी.सी. दुबे एवं वैज्ञानिक अधिकारीगण डॉ. बी.एल. मंडलोई, डॉ. मिलिन्द बागड़े, डॉ. आई.पी.एस. ठाकुर, डॉ. विष्णु कोल्हे तथा तकनिकी स्टॉफ में श्री अल्केष मीणा, संजय चौहान, मदन चौहान, खिलावन अहिरवार, राजकुमार, वंदना पाल आदि कर्मचारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सहायक उपनिरीक्षक (एम) श्री विजय सिंह चौहान द्वारा किया गया एवं आभार ज्यैष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी श्री विनोद लोहकरे द्वारा किया गया।
                श्री शुक्ला द्वारा पुलिस मुख्यालय के निर्देषानुसार अपना पदभार ज्यैष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी श्री प्रकाषचंद दुबे को प्रदाय किया गया है। श्री प्रकाषचंद दुबे वर्ष १९७८ से वैज्ञानिक के पद पर एफएसएल सागर में नियुक्त होकर वर्ष १९८४ से ज्यैष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी है। श्री दुबे के समक्ष वर्तमान में क्षैत्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगषाला (आर.एफएसएल) राऊ इंदौर में लंबित प्रकरणो का निराकरण कराना प्रमुख कार्य रहेगा।

१३ आदतन, ३४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०१ मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ३० अप्रेल २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १३ आदतन तथा ३४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०७ स्थायी, ५५ गिरफ्तारी व १२९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०१ मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ३० अप्रेल २०११ को ०७ स्थायी, ५५ गिरफ्तारी व १२९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०१ मई २०११- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक ३० अप्रेल २०११ को १४.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बेटमा नाका से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले आबिद तथा इमरान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९४० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
             पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ३० अप्रेल २०११ को १३.०५ बजे तिलक पथ इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले जूना रिसाला इंदौर निवासी रविन्द्र पिता धन्नालाल जायसवाल (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५५ रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
             पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ३० अप्रेल २०११ को १४.३० बजे पालदा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही कुम्हार भट्टी के पास पालदा निवासी प्यारेलाल पिता चैनसिंह (३९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १३० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०१ मई २०११- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ३० अप्रेल २०११ को १७.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जूना रिसाला इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सुमीत पिता राकेष कौषल (१९) तथा गफूर खॉ की बजरिया निवासी भारत पिता किषन भोई (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४३० रूपये कीमत की ४१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
          पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ३० अप्रेल २०११ को १७.३० बजे सेक्टर डी सुखलिया इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले भवानी नगर इंदौर निवासी पप्पू पिता सजनसिंह राजपूत (५३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९०० रूपये कीमत की १५ हॉफ देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ३० अप्रेल २०११ को १३.१५ बजे आनंद नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले कालू पिता राधेलाल (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपए कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
       पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक ३० अप्रेल २०११ को १४.०० बजे डबल चौकी से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले अमित पिता रमेष कौषल (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५४० रूपए कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०९ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ०१ मई २०११- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ३० अप्रेल २०११ को २१.०० बजे श्रीराम नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले रूकमणी नगर इंदौर निवासी विट्ठल पिता किषोर त्रिपाठी (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक १२ बोर का देषी कट्टा बरामद किया गया।
          पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ३० अप्रेल २०११ को १८.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे स्टेषन के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले कुलकर्णी का भट्टा इंदौर निवासी गणेष पिता बलराम धानक (२३) तथा लुनियापुरा इंदौर निवासी सोनू उर्फ वसूली पिता रामप्रसाद लुनिया (२५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ चाकू बरामद किये गये।
         पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक ३० अप्रेल २०११ को सांवेर क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले रिंगनोदिया निवासी मदन पिता सुखराम मोची (२५) तथा महाराष्ट्र निवासी हरिप्रसाद पिता रंगनाथ बरगुन्दा (३८) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ छुरे बरामद किये गये।
       पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ३० अप्रेल २०११ को २०.२५ बजे मुखर्जी नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले भागीरथपुरा इंदौर निवासी ताराचंद्र पिता दुलीचंद्र पराग (५२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
       पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ३० अप्रेल २०११ को १०.३० बजे विपुल चौक इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गणराज नगर निवासी महेष पिता नारायण शर्मा (४९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
      पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक ३० अप्रेल २०११ को १४.१० बजे बूढ़ी बरलाई से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले सलीम पिता मांगूनाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
      पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ३० अप्रेल २०११ को १७.३० बजे मेडीकेप्स चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ऋषि पैलेस कॉलोनी निवासी कदम पिता बालाराम गोयल (२६) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।