Saturday, July 6, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 78 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 06 जुलाई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 05 जुलाई 2019 के सुबह से आज दिनांक 06 जुलाई  2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 78 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

05 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 जुलाई 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती (स्थायी), 42 गिरफ्तारीएवं 141 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 जुलाई 2019 को 04 गैर जमानती (स्थायी), 42 गिरफ्तारी एवं 141 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की अवैध गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 जुलाई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुलकर्णी भट्‌टा एवं गणेश गोदाम मैदान परदेशीपुरा से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुऑ खेलतें हुए मिलें, प्रेमचंद पिता रामदेव सुनहरे, योगेश पिता गेंदालाल जिनवाल, राहुल पिता बलभीम खिल्लोरे, लोकेश पिता रामकुमार गुप्ता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3240 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक05 जुलाई 2019 को 19.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चोईथराम मण्डी के पीछे प्रकाश नगर झोपड़ पट्‌टी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, नूरी मस्जिद के पीछे चंदन नगर इंदौर निवासी संजय उर्फ कुतरिया पिता रमेश खेड़े को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 हजार रूपयें कीमत की 54 लीटर अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 05 जुलाई 2019 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शमशान घाट के पीछे गुजरखेड़ा महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम बरहामपुर जिला खण्डवा हाल होली चौक गुजरखेड़ा महूं निवासी लखन पिता सिरपथ कचुरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 05 जुलाई 2019 को 14.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम पंचडेरिया से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम पंचडेरिया निवासी राधेश्याम पिता जगन्नाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 05 जुलाई 2019 को 12.20 बजें, मुखबिरसे मिलीं सूचना के आधार पर हतुनिया फाटा ग्राम हतुनिया से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम हतुनिया क्षिप्रा इंदौर निवासी कालू पिता मूलचंद गुर्जर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 05 जुलाई 2019 को 12.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तिलक नगर मुक्तिधाम के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 18/2 विनोबा नगर पलासिया इंदौर निवासी निखिल उर्फ चाउ पिता दीपक बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 जुलाई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुभाष नगर निगम कार्यालय के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 14 नंदानगर इंदौर निवासी गोपाल उर्फ आदर्श पिता संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्टके तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।