Saturday, October 7, 2017

घर के सामने से कार चुराने वाला आरोपी, कार सहित पुलिस थाना लसूड़िया की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 07 अक्टूबर 2017-शहर मे हो रही वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगानें व वाहन चोरों को पकडनें हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा दियें गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री अवधेश गोस्वामी व अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-02 श्री मनोज राय के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा एक कार चुराने वाले आरोपी का कार सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
         पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 14.09.17 को फरियादी विकास पिता महेशचन्द्र नामदेव उम्र 31 साल नि. 600 सिलिकान सिटी इन्दौर ने थाना लसुडिया पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि, मेरी इंडिका कार क्रमांकएमपी-09/सीके-1136 को मकान नम्बर 906 सेक्टर-आर महालक्ष्मी नगर इन्दौर के सामने खडी की थी, जिसे कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 642/2017 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। 
       उक्त प्रकरण में नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री जयंत सिहं राठौर के निर्देशन में थाना प्रभारी लसूड़िया व उनकी टीम को दौराने विवेचना मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति बिना नम्बर की सफेद इंडिगो कार लेकर बाम्बे हॉस्पीटल के पास रिंग रोड पर खडा है जो संदिग्ध लग रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहाँ एक व्यक्ति बिना नम्बर की सफेद इंडिका कार लेकर खडा था, उक्त संदिग्ध व्यक्ति से कार के कागजात के बारे मे पुछताछ करते नही होना बताया और बोला की यह मेरी स्वंय की गाडी है। तत्पद्गचात मैकेनिक को बुलाकर इंजन नम्बर व चेसिस नम्बर को चेक करवाया गया, जिस पर से उक्त वाहन थाना लसुडिया के अपराध क्रमांक 642/2017 धारा 379 भादवि मे चोरी होना पाया गया । इस संबंध मे जब संदेही से कडाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया 15-20 दिन पहले यह वाहन महालक्ष्मी नगर से चुराना था।बाद सदर अपराध का मश्रुका होने से संदेही गुलसिहं पिता भीमसिहं उम्र 24 साल ग्राम सांगली तह. भीकनगाँव जिला खरगोन हाल 915-आर महालक्ष्मीनगर इन्दौर को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से टाटा इंडिका कार नं. एमपी-09/सीके-1136किमती 4.25.000 /- रुपये को जप्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
          उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसूडिया श्री राजेन्द्र सोनी व उनकी टीम के उनि. अनिता सिहं, प्रआर.2634 नाथूराम यादव तथा आर. 3300 मुनेश बैस की सराहनीय भूमिका रही।


नाबालिक का अपहरण करने वाला आरोपी, पुलिस थाना लसूड़िया की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 07 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना लसूड़िया पर दिनांक 04.10.17 को फरियादी सुनील पिता गुमान सिहं मालवीय उम्र 35 साल निवासी भवंस स्कूल के सामने तुलसी नगर इन्दौर ने थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि, फरियादी की 17 साल की नाबालिक लड़की निरंजनपुर भण्डारे मे गई थी जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति अपने साथ भगाकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना लसुडिया द्वारा अपराध क्रमांक 696/2017 धारा 363,366 भादवि एवं 11/12 पास्को एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। 
         प्रकरण में नाबालिक के अपहरण को गंभीरता से लेते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा तत्काल अपह्‌र्ता को दस्तयाब करने व आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशो पर पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) श्री अवधेश गोस्वमी व अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-02 श्री मनोज राय के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री जयंत राठौर की विशेष देख रेख में, थाना प्रभारी लसुडिया श्री राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व मे अपहर्ता की पतारसी वआरोपी को पकड़ने हेतु एक टीम का गठन कर, उसे योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया। 
         पुलिस टीम के द्वारा लगातार अपहर्ता की तलाश मे क्षिप्रा व इन्दौर शहर के सभी संभावित स्थानो पर तलाशी की गयी लेकिन कोई सुराग नही मिल रहा था। इसी बीच मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि, भालू बंजारा जो तुलसी नगर मे झोपडी मे रहता है, उसके पास ही अपहर्ता है। मुखबिर की सूचना पर संदेही भालू उर्फ इकेश पिता उमेश चौहान जाती बंजारा उम्र 18 साल नि. तुलसी नगर इन्दौर को थाने लाकर पूछताछ की गयी तो, पूछताछ के दौरान वह पुलिस को लगातार गुमराह करता रहा। संदेही भालू के द्वारा बताये गये स्थानो पर टीम द्वारा सर्चिंग करवाई गयी लेकिन कोई सफलता नही मिली। संदेही से मनोवैज्ञानिक तरीके से व विश्वास मे लेकर थाना प्रभारी लसुडिया द्वारा पूछताछ की गई तो उसने बताया की मैने उक्त लड़की को अपनी मोटर सायकल मे बैठाकर ले गया था जिसे इधर उधर घूमाता रहा एवं आज उसे अपने घर तुलसी नगर छोडा है। जिस पर टीम द्वारा अपहर्ता को आरोपी भालू के घर से बरामद किया गया तथा आरोपी भालू उर्फ इकेश को गिरफ्तार किया गया। 
        उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मेंथाना प्रभारी लसूड़िया श्री राजेन्द्र सोनी व उनकी टीम के उनि. रमेश चौहान, उनि. अनिता सिहं, उनि. दीपक शर्मा, सउनि. राकेश चौहान, सउनि. श्रीराम परमार, प्रआर. भारतसिहं, आर. शैलेन्द्र मीणा तथा आर. जयदीप का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।


क्राईम ब्रांच इंदौर व पुलिस थाना महू की संयुक्त कार्यवाही में अवैध हथियार रखने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से तीन देशी पिस्टल मय कारतूस के एवं एक देशी कट्‌टा बरामद


इन्दौर-दिनांक 07 अक्टूबर 2017-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अवैध हथियारों की खरीद फरोक्त व इनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों पर पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की टीमों को इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
क्राईम ब्रांच की टीम को अवैध हथियारों की खरीद फरोखत करने वाले अपराधियों की जानकारी प्राप्त करने पर, मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना महू क्षेत्र में कुछ लोग जो कि विवादित जमीनों की खरीद फरोखत व कब्जा दिलवाने का काम करते हैं, वे लोग तथा उनके साथी अपने साथ हमेशा अवैध हथियार रखकर चलते है। उक्त सूचना क्राईम ब्रांच एवं पुलिस थाना महू संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, घेराबंदी कर दबिश देकर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के तीनों संदिग्ध व्यक्तिओं को पकड़ा गया। पूछताछ पर इन्होने अपने नाम 1. शशिकांत पिता दिनेश शर्मा उम्र 40 साल निवासी सांघी स्ट्रीट गोपाल मंदिर के सामने महू, 2. कल्लू उर्फ सत्यनारायण कौशल पिता मोतीलाल कौशल उम्र 24 साल निवासी सुतारखेडी बुद्धु चौघरी के बगीचे के पास महू तथा 3. गोविन्द्र पिता रामगोपाल कौशल उम्र 32 साल निवासी एबी रोड किशनगंज सरकारी स्कूल के पास महू का होना बताया। तीनों व्यक्तियों की तलाशी लेने पर शशिकांत के कब्जे से 1 देशी पिस्टल और 1 कारतूसकल्लू उर्फ सत्यनारायण कौशल के कब्जे से 1 देशी पिस्टल व एक देशी कट्‌टा 32 बोर व 1 कारतूस तथा तीसरे व्यक्ति गोविन्द कौशल से 1 देशी पिस्टल मय कारतूस के बरामद की गयी
आरोपी शशिकांत शर्मा ने पूछताछ में बताया कि उसकी महू में दो शराब के अहाते हैं इसके अलावा वह प्रापर्टी खरीदने व बेचने तथा विवादित प्रापर्टी की खरीद फरोखत का काम भी करता है इसीलिये उसने लोगों को डराने धमकाने के लिये पिस्टल टिंकू निवासी किशनगंज से खरीदी थी। टिंकू वर्तमान में जीवन निवासी सातेर किशनगंज की हत्या के प्रयास के आरोप में महू जेल में बंद है।

आरोपी कल्लू उर्फ सत्यनारायण कौशल जो टिंकू पिता करण सिंह भील का ही दोस्त है एवं टिंकू के साथ ही जीवन निवासी सातेर किशनगंज की हत्या के प्रयास में साथी था आरोपी कल्लू ने भी पिस्टल व कट्‌टा टिंकू से ही लिये थे और टिंकू के जेल जाने के बाद से दोनों हथियार उसी के पास रखे थे। आरोपी कल्लू जेल से बाहर आने के बाद से मजदूरी का काम करता है एवं हथियार लोगों में अपना भय बनाये रखने के लिये रखता है।

आरोपी गोविन्द कौशल से पूछताछ में पता चला कि उसका किशनगंज क्षेत्र में ईंटों का भट्‌टा है और वह आरोपी शशिकांत शर्मा का ही दोस्त है तथा उसके साथ ही रहता है। आस पडोस के लोगों एवं अपने साथियों में अपना वर्चस्व कायम करने के लिये अपने पास अवैध हथियार रखता है।


विगत कुछ समय से क्राईम ब्रांच द्वारा अवैध हथियार बेचने वालो पर की गयी कार्यवाही में जानकारी निकलकर सामने आई थी कि महू क्षेत्र में कई लोगों द्वारा काफी मात्रा में अवैध हथियार सप्लाय किये गये हैं। जिस पर विगत कुछ महीनों में महू क्षेत्र से अवैध हथियार रखने वाले कई लोगों को क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा पकडा जाकर उन पर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की गई थी। उसी कडी में जानकारी प्राप्त होने पर उक्त तीनों आरोपियों को क्राईम ब्रांच इंदौर व पुलिस थाना महू टीम द्वारा गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार बरामद किये गये हैं। आरोपियों से पूछताछ जारी है। इन्दौर पुलिस द्वारा अवैध हथियार के विरूद्ध निरंतर की जा रही उक्त कार्यवाही से, शहर में कुखयात अपराधियों द्वारा हथियार खरीद कर उनका दुरूपयोग कर होने वाली घटनाओं मे कमी आने की संभावना है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 79 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफत्‌ में


इन्दौर-दिनांक 07 अक्टूबर 2017 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 06 अक्टूबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
02 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 06 अक्टूबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 62 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 07अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 अक्टूबर 2017 को 01 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 62 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 06 अक्टुबर 2017 को 11.30 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर संत रविदास मार्ग रानीपुरा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 302/326 ब्रम्हबाग कालोनी इन्दौर निवासी सुनिल पिता चिंतामण धानक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 07 अक्टूबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक06 अक्टूबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 61 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

11 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 07 अक्टूबर  2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 06 अक्टूबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 07 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 अक्टूबर 2017 का 03 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही कीगयी।

सट्‌टे/जुएं की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 07 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 06 अक्टूबर 2017 को 10.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महादेव नगर शिव मंदिर के पास  इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, प्रीतमसिंह उर्फ पिंटु पिता द्रवानीसिंह चौहान, राजा पिता विपिन गर्ग, इकबाल पिता कालु खॉ, गणेश पिता दिनेश सुर्यवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 860 रूपयें नगदी व 52 ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 06 अक्टूबर 2017 को 21.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इमली बाजार चौराहा पान की दुकान के पास इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 34 इमली बाजार इन्दौर निवासी महेश पिता गणपतलाल टेमरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 240 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 अक्टूबर 2017-पुलिसथाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 06 अक्टुबर 2017 को 21.10 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर पल्हर नगर के सामने 60 फीट रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, मोनह नगर आगर रोड थाना चिमनगंज मंडी उज्जैन निवासी कमलेश पिता कन्हैयालाल लश्करी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध चाकू जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।