इन्दौर-दिनांक
09 सितम्बर 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर
नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष
कुमार सिंह द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, अपराधियों एवं
असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए, क्षेत्र मे
लगातार पेट्रोलिंग करने एवं सघन चैकिंग करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश
के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन
में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा डकैती की
योजना बनाते हुए, पांच बदमाशों को रंगेहाथों मय हथियारों के
पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना आजादनगर को कल दिनांक 08.09.16 की
दरम्यानी रात मे सुचना मिली की कुछ बदमाश शिवदर्शन नगर के सुनसान इलाके मे नेमावर
रोड के पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ
अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर के नेतृत्व में टीम द्वारा
त्वरित कार्यवाही करते हुएमौके पर जाकर तस्दीक की गई तो वहां पर कुछ बदमाश के होने
औऱ उनके द्वारा डकैती की योजना बनाने की पुष्टी हुई। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी
करके पांच आरोपियो को मौके से मय हथियार के पकड़ा गया। पकडे गये आरोपीयो के नाम 1.
दीपक
यादव पिता रुपसिंह यादव (30) निवासी शिवदर्शन नगर इन्दौर, 2.
दीपक
माडल पिता सुभाष भील (25) निवासी भील कालोनी इन्दौर, 3. रिजवान
उर्फ मामा पिता अब्दुल रहुफ (24) निवासी आजादनगर इन्दौर, 4. अब्दुल
हक पिता अब्दुल रशिद (32) निवासी आजादनगर इन्दौर, 5. गोलु
उर्फ प्रदीप पिता लीलाधर चौहान (20) निवासी शिवदर्शन नगर इन्दौर है। पुलिस
द्वारा पकडे गये आरोपियो के कब्जे से दो देशी कट्टे, तीन जिंदा
कारतूस, एक तलवार तथा दो खटकेदार चाकू जप्त किये गये है। पुलिस द्वारा
आरोपियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा नेमावर रोड का पैट्रोल पंप को रात मे
लूटने की योजना बनाना कबूल किया गया है, जो पुलिस की सक्रिय व त्वरित कार्यवाही
के कारण रंगेहाथों पकड़े गये।
पुलिस द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार करके उनके
विरुद्ध अपराध क्रमांक 293/16 धारा 399,402 भादवि एवं 25,27
आर्मस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। पकडे गये सभीआरोपीयो
के विरूद्ध दर्जनो अपराध पंजीबद्ध होकर के सुचिबद्ध गुंडे है, जिनसे
अन्य प्रकरणों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
उक्त आरोपियो को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों
के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी आजाद नगर श्री के.एल. दांगी के
नेतृत्व में, उनि मनोज कटारिया, उनि आर.एस. तिवारी,
उनि
एस.एन.एस. चौहान व टीम की सराहनीय भूमिका रही।