इन्दौर-दिनांक
09 सितम्बर 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप
पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रकरणों में फरार चल
रहेआरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के
तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा लोगों
से बीसी के नाम पर धोखाधड़ी कर, पैसे लेकर फरार होने वाले, ईनामी
आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना जूनी इन्दौर पर दिनांक 03.11.2015
को रिपोर्ट की गयी कि, रमेश वाधवानी व उसके परिवार वाले, बीसी
के नाम पर जमा किए गए करीबन 50-60 लोगों के करोड़ो रूपये लेकर, धोखाधड़ी
कर फरार हो रहे है। उक्त रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर, पुलिस थाना जूनी
इन्दौर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी के घर पर दबिश देकर तीन आरोपियों
को दिनांक 03.11.15 को ही गिरफ्तार किया था, जिन्हें पूर्व
में माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा चुका है। प्रकरण का मुखय आरोपी
रमेश वाधवानी पिता दयालदास वाधवानी घटना के पूर्व ही थाना जूनी इंदौर क्षेत्र से
फरार हो चुका था व उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके परिवार ने घटना के एक दिन पूर्व
में ही दर्ज करा दी गई थी। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश हर संभावित स्थान पर की गई
थी परंतु आरोपी का कोई पता नहीं चल पा रहा था। आरोपीपर धारा 82, 83
द.प्र.स. की कार्यवाही भी की गई परंतु आरोपी को पकड़नें में सफलता नहीं मिलीं।
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हएु, इन्दौर पुलिस द्वारा आरोपी की
गिरफ्तारी हेतु 2000 रू का ईनाम घोषित
किया गया था। पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु प्रयासरत् थी, तभी
आज दिनांक 09.09.16 को पुलिस थाना जूनीइंदौर को फरार आरोपी रमेश बाधवानी के संबंध
में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम द्वारा उक्त सूचना के आधार पर त्वरित
कार्यवाही करते हुए, सिल्वर लाईन अपार्टमेंट पैलेस कालोनी से आरोपी
को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर, माननीय न्यायालय
पेश किया गया है।
उक्त फरार आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ
अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी जूनी इन्दौर श्री पवन
सिंघल के नेतृत्व में, सउनि रमेश सिह कुशवाह, प्र.आर.2613
संजय, आर. 1690 राहुल तथा आर. 207 नीरज की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment