इन्दौर 13 जुलाई 2016-
पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में
पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12
जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 65 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत -
19
आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2016-इन्दौर
पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2016 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 19 आदतन व 08
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07
गैर जमानती वारन्टी, 29 गिरफ्तारी तथा 101
जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई2016-इन्दौर
पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12
जुलाई 2016 को 07 गैर जमानती, 29 गिरफ्तारी तथा 101
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधि में लिप्त 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2016-पुलिस
थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2016 को 18.35
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम नंबर 114, इंदौर
से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिले
बजरंग नगर कांकड निवासी नवल पिता देवी सिंह राजपूत तथा मांगलिया लवकुश
बिहार कॉलोनी इंदौर निवासी सुखदेव पिता नैमीचंद सोनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से 2000 रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर 13 जुलाई 2016
-पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में
पुलिस अधीक्षकइंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल
दिनांक 12 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा
अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 78
आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
32
आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2016-इन्दौर
पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2016 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 32 आदतन व 06
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04
गैर जमानती वारन्टी, 34 गिरफ्तारी तथा 102
जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2016-इन्दौर
पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12
जुलाई 2016 को 04 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी तथा 102
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामीलकिये गये।
सट्टे की
गतिविधि में लिप्त 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2016-पुलिस
थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2016 को 15.45
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भीमनगर, इंदौर से सट्टे
की गतिविधि में लिप्त मिले मकान नं. 10 अर्जुन नगर खम्बाती फेक्ट्री के पास
इंदौर निवासी अश्विन पिता जगदीशनाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 450
रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस
थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2016 को 19.00
बजे, एबी रोड मामा दबे के सामने, इंदौर से सट्टे की गतिविधि में लिप्त
मिले झूलेलाल नगर राऊ, इंदौर निवासी सतनाम पिता रामचंद्र राठौर को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 550 रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद
किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।