Wednesday, July 13, 2016

अवैध हथियार (पिस्टल) की सप्लाई करने वाला सरगना पिस्टल सहित गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2016- पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा अवैध हथियार पिस्टल  सप्लाई करने वाले आरोपी को मय पिस्टल के पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना आजादनगर द्वारा पूर्व मे आरोपी करामात पिता अब्दुल कय्युम मय पिस्टल व राउंड के दिनांक 18.02.16 को गिरफ्तार किया गया था, जिसने पूछताछ करने पर उसके द्वारा पिस्टल इरशाद से खरीदना और उसके पास मे औऱ पिस्टल होने की बात बताय़ी थी। उक्त इरशाद पिता शरीफ शेख (29) निवासी हरदा हाल सैफी नगर, खातीवाला टैंक थाना जूनी इंदौर तभी से फरार चल रहा था। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही थी, जिसको आज पुलिस ने मय पिस्टल के साथ पकड़ा गया। पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 228/16 धारा 25 आर्मस्‌ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर, उसे गिरफ्तार किया गया है। । आरोपी इरशाद से पूछताछ करने पर उससे औऱ भी पिस्टल मिलने की उम्मीद है, जिसको उसने और उसके एक और अन्य दोस्त ने लोगो को बैची है। पुलिस द्वारा प्रकरण में अन्य लोगों की संलिप्तता के संबंध में जानकारी निकाली जा रही है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

उक्त शातिर आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर श्री के.एल. दांगी के नेतृत्व में उनि एस.एस. चौहान, उनि मनोज कटारिया, प्रआर. प्रवेश सिंह बिसेन, आर. राजकुमार तथा आर. विश्वास का सराहनीय योगदान रहा।



शहर मे वाहन चोरी को अंजाम देने वाले, देवास के कंजर गिरोह के दो सदस्य, पुलिस थाना लसूड़िया की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से करीब 3 लाख 50 हजार रूपए कीमत के 09 दोपहिया वाहन बरामद


इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2016-इन्दौर शहर में वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर कार्यवाही के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री सतांेष कुमार सिंह द्वारा जिले से सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा वाहन चोरी करने वाले कंजर गिरोह के दो सदस्यो को चोरी के 9 दोपहिया वाहन सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।                  
            थाना प्रभारी लसुडिया आर.डी.कानवा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की देवास नाका चौराहे के पास दो संदिग्ध व्यक्ति वारदात करने के फिराक मे घूम रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आसपास तलाश करते बापूगांधीनगर मे दो संदिग्ध लडके दिखे जिन्हे रोककर पूछताछ करते कोई संतोषजनक जवाब ना मिलने से थाने लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ पर उन्होने अपना नाम विकासपिता अनोखी लाल कंजर (21) निवासी ग्राम पिपलरवा जिला देवास तथा अवित पिता मुकेश कंजर (22) निवासी ग्राम कुमरिया थाना पिपलरवा जिला देवास का होना बताया। उक्त दोनो संदिग्ध पिपलरवा क्षेत्र के कंजर होने से शहर से चोरी जा रहे वाहन के संबंध मे पूछताछ करते दोनो ने वाहन चोरी करना कबूल किया व चोरी किये गये वाहनो को पप्पू ढाबा सोनकच्छ एवं पिपलरवां कंजर डेरे मे रखा होना बताया।
उक्त जानकारी के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस थाना लसूडिया की  एक टीम आरोपियो द्वारा बताये स्थान पर पहंची, जहाँ आरोपियो की निशादेही से त्रिपाल व घास की आड मे छिपाकर रखी गई, सात मोटर सायकले एवं एक होण्डा एक्टिवा व होण्डा मेस्ट्रो इस प्रकार कुल 09 दोपहिया वाहन कीमती करीबन 3.50.000/- रुपये के जप्त कर दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया।

          उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसूडिया श्री आर.डी.कानवा एवं उनकी टीम के उनि. जितेन्द्र सिहं जादौन, सउनि. संजय सिहं भदौरियाप्रआर. 3134 सन्तोष बामनिया, आर. 803 राकेश रायपुरिया, आर. 3300 मुनेश बैस, आर. 2614 महेशप्रजापति तथा आर. 538 देवेन्द्र सिहं तोमर की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।



दो शातिर वाहन चोर, 4 दोपहिया वाहन सहित, पुलिस थाना आजाद नगर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2016-इन्दौर शहर में वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातोंप र अंकुश लगाने के लिये, अपनेमुखबिर तंत्र को सक्रिय कर कार्यवाही के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले से सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा दो वाहन चोरों को चोरी के चार दोपहिया वाहन सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना आजादनगर की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दो शातिर वाहन चोरों 1. करामात उर्फ कम्मु पिता अब्दुल कय्युम (26) निवासी इंद्राएकता नगर पुरानी कलाली के पास इंदौर तथा 2.़ अभिषेक उर्फ भुरा पिता श्यामबाबू गुप्ता (20) निवासी 70 बी चंद्रेश्वरी धाम बांगडदा रोड़ थाना एरोड्रम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा आरोपी करामात के कब्जे से तीन गाड़िया जिनके नंबर 1. एमपी/09/एनएस-3407 हीरों होंडा पेशन, 2 एमपी/09/एसएन-9170 एक्टीवा एवं 3. हीरो होंडा पेशन प्रो क्रं. एमपी/09/क्यूजी-4462 तथा आरोपी अभिषेक उर्फ भूरा के कब्जे से एमपी/09/एनझेड-4234 नम्बर की से एक हिरोहोंडा मोटरसायकिल जब्त की गई हैं। अभी उक्त मामले का मुखय वाहन चोर फरार है जिसके मिलने पर औऱ भी गाडिया मिलने की उम्मीद है। चोरों द्वारा उक्त वाहन जैल रोड थाना एमजीरोड तथा रिजनल पार्क थाना भंवरकुआं से चोरी करना बताया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसें अन्य वाहनो एवं वारदातों के संबंध में पूछातछ की जा रही है।
उक्त वाहन चोरों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर श्री के.एल. दांगी के नेतृत्व में उनि एस.एस. चौहान, प्रआर. प्रवेश सिंह बिसेन, आर. राजकुमार तथा आर. विश्वास का सराहनीय योगदान रहा।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 143 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 13 जुलाई 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 65 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

19 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 19 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती वारन्टी, 29 गिरफ्तारी तथा 101 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 जुलाई 2016 को 07 गैर जमानती, 29 गिरफ्तारी तथा 101 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2016-पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2016 को 18.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम नंबर 114, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले  बजरंग नगर कांकड निवासी नवल पिता देवी सिंह राजपूत तथा मांगलिया लवकुश बिहार कॉलोनी इंदौर निवासी सुखदेव पिता नैमीचंद सोनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2000 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।     
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 13 जुलाई 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षकइंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 78 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

32 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 32 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती वारन्टी, 34 गिरफ्तारी तथा 102 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 जुलाई 2016 को 04 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी तथा 102 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामीलकिये गये।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2016-पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2016 को 15.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भीमनगर, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले मकान नं. 10 अर्जुन नगर खम्बाती फेक्ट्री के पास इंदौर निवासी अश्विन पिता जगदीशनाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 450 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।  
                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2016 को 19.00 बजे, एबी रोड मामा दबे के सामने, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले झूलेलाल नगर राऊ, इंदौर निवासी सतनाम पिता रामचंद्र राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 550 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।     
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।