Wednesday, April 1, 2015

इन्दौर जिला पुलिस मे आरक्षकों एवं प्रधान आरक्षकों को दी गई पदोन्नति

इन्दौर-दिनांक 01 अप्रेल 2015-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा द्वारा जिला इन्दौर में रिक्त पदो ंके विरूद्ध योग्यता पूर्ण करने वाले प्रधान आरक्षकों एवं आरक्षकों के पदोन्नति आदेश जारी किये गये।
        जिला पुलिस बल इन्दौर के सामान्य वर्ग के-08, अजा वर्ग के-08 एवं अजजा वर्ग के-13 इस प्रकार 29 प्रधान आरक्षकों को सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया हैं तथा आरक्षकों में सामान्य वर्ग के-15, अजा वर्ग के-07 एवं अजजा वर्ग के-17 इस प्रकार कुल 39 आरक्षकों कों पदोन्नत कर प्रधान आरक्षक बनाया गया हैं।
   
 







मृतक की आम सूचना



इन्दौर-दिनांक 01 अप्रेल 2015-जिला इन्दौर अन्तर्गत थाना खुड़ैल में दिनांक 23.03.15 को ग्राम बड़िया कीमा से ग्राम बिचौली मर्दाना, आम्बामोलिया रोड़ से करीब 25 फीट दूर रोड़ के किनारे एक अज्ञात पुरूष जिसकी उम्र करीबन 25 वर्ष की लाश पड़ी हुई मिलीं। मृतक सफेद-काली धारीदार फुल बांह की टी-शर्ट व नीले रंग की जींस की पेंट तथा नीले रंग की अण्डरवियर पहने हुआ था। मृतक के दाहिने हाथ पर सूर्या और नीचे की ओर फूल पत्ती जैसा बिच्छू गुदा हुआ है। घटना पर थाना खुड़ैल पर अपराध क्रं 91/15 धारा 302, 201 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया है। मृतक का फोटो संलग्न है।
        जन साधारण को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त मृतक के बारे में कोई सूचना हो तो कृपया थाना खुड़ैल जिला इन्दौर को इन नम्बरों पर-07049108778, 07049108779, 0731-2522500, 0731-2514500 पर सूचित करें।
         सूचना देने वाले को उचित ईनाम दिया जावेगा।
 

09 आदतन, 03 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 01 अप्रेल 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधीजो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन, 03 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

46 स्थायी, 53 गिरफ्तारी तथा 265 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 01 अप्रेल 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 31 मार्च को 46 स्थायी, 53 गिरफ्तारी तथा 265 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 03 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 01 अप्रेल मार्च 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2015 को दीपमाला चौराहे के पास सांवेर रोड़ से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें गोविंद नगर खारचा निवासी मुकेश पिता विजय साहू को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 670 रूपयें  नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2015 को लालगली परदेशीपुरा एवं पुरानी जीवन की फेल सेसट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें लालगली परेदद्गाीपुरा निवासी-अकरम उर्फ अक्कू पिता मो.अब्दुल खां तथा पुरानी जीवन की फेल निवासी-गिरीद्गा पिता मोहनलाल वर्मा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 350 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 01 अप्रेल 2015-पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, द्वाराका प्रसाद गेट अन्नपूर्णा रोड़ चौपाटी के पास  मेस्ट्रो स्कूटर एमपी-09 एसपी-3667 से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, सुदामा नगर झोपड़पट्‌टी निवासी रमेश पिता कन्हैयालाल प्रजापति को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4000 रूपयें कीमत की 100 क्वाटर अवैध शराब, मय वाहन के जप्त की गयी।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2015 को ग्राम गोया सिमरोल से अवैध शराब बेचते मिलें, यहीं के रहने वाले मंगूसिंह पिता लालसिंह भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 04 लीटर अवैध शराब, जप्त कीगयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 01 अप्रेल 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2015 को   मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, आर्य समाज मंदिर के सामने भागीरथपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यहीं रहने वाले विजय काला पिता किरणसिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
          पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 31 मार्च 2015 को कनाड़ रोड़ गौया मिडिल स्कूल के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले चमार मोहल्ला हरसोला निवासी बद्रीलाल पिता रूग्गाजी राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।