Friday, December 16, 2016

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 121 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 16 दिसम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 दिसम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 51 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

09 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 दिसम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती वारण्ट, 19 गिरफ्तारी तथा 91 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 16 दिसम्बर2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 दिसम्बर 2016 को 01 गैर जमानती वारण्ट, 19 गिरफ्तारी तथा 91 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 16 दिसम्बर 2016-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 15 दिसम्बर 2016 को 18.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बेकरी गली शिव मंदिर के पीछे, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, चिरोंजीलाल पिता गोरखलाल, लक्ष्मण पिता जगदीश बाथम, संतोष पिता रामगुलाम कश्यप, संदीप पिता हुकुमचंद कौशल, अजय पिता गुलाबसिंह कुशवाह, भरत पिता रतनलाल गोलिया तथा आकाश पिता रामचंद्र बाथम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1360 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 दिसम्बर 2016 को 21.30 बजे, जीचप की फेल इंदौर से सट्‌टे कीगतिविधियों में लिप्त मिलें, पुरानी जीवन की फेल इन्दौर में रहने वाले भरत उर्फ छोटू पिता शंकरलाल मोर्य तथा लक्की पिता सुनील गुसाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 790 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 16 दिसम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 दिसम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 70 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

10 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 दिसम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 13 संदिग्धबदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 39 गिरफ्तारी तथा 155 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 16 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 दिसम्बर 2016 को 06 गैर जमानती, 39 गिरफ्तारी तथा 155 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
               
अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 दिसम्बर 2016- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 15 दिसम्बर 2016 को 00.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रेमसुख टॉकीज के तलघर में साउथ तोड़ा इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 128 साउथ तोड़ा इन्दौर निवासी रफीक पिता शरीफ खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान(रेस्टोरेंट) पर अवैध रूप से शराब पिलाने वाला, आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 दिसम्बर 2016- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 15 दिसम्बर 2016 को 00.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सेवन क्लाउड रेस्टोरेंट इंदौर से सार्वजनिक स्थान होटल के कंपाउंड में अवैध रूप से शराब पिलाते हुए मिलें, 352 बजरंग नगर थाना विजय नगर इन्दौर निवासी दिनेश पिता रतनलाल मकवाना को पकडा गया।  

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।