इन्दौर-दिनांक
31 अक्टूबर 2018- शहर
मे चोरी, नकबजनी आदि की घटना पर अंकुश लगाने
हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त
निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा व अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक पश्चिम झोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में
पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा चोरी की योजना बनाते हुए मिलें, तीन
बदमाशों की टोली को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र
में अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु, नगर
पुलिस अधीक्षक गाँधी नगर श्री अखिलेश रैनवाल द्वारा गंभीरतापूर्वक कार्यवाही के
लिये थाना प्रभारी गाँधी नगर व उनकी टीम को निर्देशित किया गया। इसी दौरान दिनांक 30.10.18 को
मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि, गाधी
नगर क्षैत्र में कुछ संदिग्ध लोग चोरी आदि की वारदात करने की नीयत से घूम रहे है।
उक्त सूचना पर तत्काल टीम द्वारा नाले के पास नैनौद कांकड़ इन्दौर से आरोपी 1- सन्नी
पिता राकेश सिसौदिया 20 साल निवासी 231
पंचायत क्षैत्रगांधी नगर इन्दौर 2-मलखान पिता भैरुसिह राजपूत 21
साल निवासी फुटानाका बड़ा बागड़दा रोड इन्दौर 3-कृष्णा
पिता नारायण विश्वकर्मा 20 साल निवासी शांति नगर ग्राम सिहांसा
इन्दौर को सूने मकान में चोरी करने की योजना बनाते हुये रंगे हाथ पकड़ा। पुलिस
द्वारा इनकी तलाशी लेने पर इनके पास से तीन लोहे के चाकू, एक
चाबीयों का गुच्छा व एक पेचकस आदि औजार मिले जिन्हें जप्त कर तीनों आरोपियों को
गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना गांधी नगर
द्वारा आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 326/18
धारा 401 भादवि का पंजीबद्ध कर, विवेचना
मे लिया गया। आरोपियों से अन्य वारदात आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गांधी नगर सुश्री नीता देअरवाल, सउनि प्रहलाद सिंह चौहान, प्र.आऱ.
2819 सुभाष, आर.
1336 कौशल तथा आऱ. 3140 राजेश
की सराहनीय भूमिका रही।