Wednesday, March 3, 2010

रंगपंचमी के अवसर पर पुलिस की विशेष व्यवस्था

इन्दौर-दिनांक ३ मार्च २०१०-आज दिनांक ३ मार्च २०१० को पुलिस कन्ट्रोल रूम के सभागार में जिलाधीश इन्दौर श्री राकेश श्रीवास्तव द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव के साथ बैठक ली जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वय श्री मकरन्द देउस्कर, एवं श्री डी.श्री निवास वर्मा के साथ सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सभी नगर पुलिस अधीक्षक, समस्त थाना प्रभारी एवं समस्त कार्यपालन अधिकारीगण उपस्थित थे, बैठक के मुख्य रूप से रंगपंचमी के उत्सव के दौरान गैरो के रूट से सम्बधित जानकारियां एकत्रित की गई, गैरो के रूट में आने वाले संवेदनशील स्थानो पर चर्चा कर किन-किन स्थानो पर विशेष पुलिस व्यवस्था किस-किस प्रकार से रखी जाये,इस सम्बध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। रंगपंचमी के अवसर पर जगह-जगह सी.सी.टी.वी. कैमरो द्वारा संवेदनशीन स्थानो पर विशेष नजर रखी जावेगी, एवं गैरो की जगह-जगह पर बिडियो शूटिंग व फोटोग्राफी कराकर असामाजिक तत्वो एवं अपराधिक प्रवृतियों के व्यक्तियो पर विशेष नजर रखी जावेगी।
        पुलिस द्वारा जगह-जगह अतिरिक्त पुलिस के पिकेट्स लगाये जाकर थानो की मोबाइलो एवं अन्य अस्थाई मोबाइलो द्वारा सत्‌त पेट्रोंलिंग की जावेगी, जिसमें पुलिस अधिकारियो के साथ- साथ कार्यपालन दण्डाधिकारी भी रहेगें, संवेदनशील स्थानो पर पुलिस के विशेष आर्म्ड पिकेट्स तैनात किये जावेगे। इसके अतिरिक्त संवेदनशील स्थानो के चारो ओर ऊंची- ऊंची इमारतों पर  भी पुलिस की विशेष व्यवस्था रहेगी जिसमें पुलिस जवानो के पास आर्म्स के साथ-साथ दूरबीनें भी रहेगी। पुलिस को अगर कहीं कोई शरारती तत्व नजर आता है तो उसके विरूद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

तीन लोगो पर प्राणघातक हमला करने वाले चारो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-०३ मार्च २०१०- पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व) श्री मकरन्द देउस्कर ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व महेशचन्द्र जैन के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा जयवीरसिह भदौरिया के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बाणगंगा रामलखनसिह भदौरिया व उनकी टीम के सउनि उमाशंकर त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक विक्रमसिह, आरक्षक रामखिलावन, लालसिह, व ओमप्रकाश द्वारा तीन लोगो पर प्राणघातक हमला करने वाले चारो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस थाना बाणगंगा क्षैत्रान्तर्गत दिनांक १ मार्च २०१० के रात्री १ बजे उमेश पिता मदनलाल पाल (२०) निवासी १५३/२ बाणंगगा इन्दौर, नीरज पिता शिवबालक पाल (२३) निवासी ७७/२ बाणगंगा इन्दौर, तथा नवीन पिता मांगीलाल मोर्य (२४) निवासी १६२/२ बाणगंगा इन्दौर के साथ आरोपी दिनेश पिता घनश्याम कुमावत (२८) निवासी ८६ बाणगंगा इन्दौर, अजय पिता नरसिह पटेल (२१) निवासी २०८ ब्रम्हबाग कालोनी इन्दौर, महेश पिता घनश्याम कुमावत (२७) निवासी ८६ बाणगंगा इन्दौर तथा मुकेश पिता चन्दरसिह परमार (२६) निवासी २०२/२ बाणगंगा इन्दौर ने चाकुओं से प्राण घातक हमला कर घायल कर दिया, घायलो में नीरज का उपचार एम वाय अस्पताल तथा नवीन का उपचार गोकुलदास अस्पताल में किया जा रहा है। जबकि उमेश को छुट्टी दे दी गई है। पुलिस बाणगंगा द्वारा उमेश पाल की रिपोर्ट पर उपरोक्त चारो आरोपियो के विरूद्ध धारा ३०७/३४ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे लिया गया, विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि क्रिकेट खेलते समय गेंद नवीन को लग गई थी, जिसकी शिकायत करने के लिये नवीन गया था, घटना स्थल बाणगंगा कलाली के पास हुए वाद-विवाद में चारो आरोपियो ने चाकुओं से प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया था। पुलिस बाणगंगा द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी दिनेश, अजय, महेश, तथा मुकेश को गिरफ्तार कर लिया हैं तथा घटना मे प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।

भोपाल निवासी गुटखा व्यापारी के घर चालीस लाख रूपये की नकबजनी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश एक शातिर नकबजन गिरफ्तार, गिरोह कार से जाता था, नकबजनी करने

इन्दौर-०३ मार्च २०१०-  पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) श्री निवास वर्मा ने बताया कि, पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीबन पांच लाख रूपये का माल बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं। पकडा गया बदमाश भोपाल निवासी व्यापारी के घर से आज से करीबन एक माह पूर्व ४२,००,०००/रूपये (बयालीस लाख रूपये) की चोरी अपने बडे भाई व अन्य दो साथियों के साथ करना बता रहा है। पकडे गये आरोपी से नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर बिट्टू सहगल व थाना प्रभारी जूनी इंदौर आनन्द यादव की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है।
        पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) श्री निवास वर्मा ने बताया कि, कुछ दिनों पूर्व हुई सपना संगीता रोड स्थित ओरिएंटल बैंक की डकैती के संबंध में अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) मनोजंिसंह के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर बिट्टू सहगल के नेतृत्व में थाना प्रभारी जूनी इंदौर आनन्द यादव की टीम सउनि. सन्तोष पाण्डेय, आरक्षक राजेश शर्मा, आरक्षक रणवीरसिंह, आरक्षक ओमप्रकाश सोलंकी, आरक्षक राजेन्द्र रघुवंशी को लगाया गया था।
        नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर, बिट्टू सहगल को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि, किशोर पिता अन्तरसिंह निवासी बाणगंगा इंदौर जो कि, एक शातिर नकबजन है, उसके पास सफेद रंग की मारूति कार भी है, आज कल काफी रूपये ५००-१००० रूपये के नोट खर्च कर रहा है। सूचना के आधार पर गठित टीम को बदमाश की पतारसी कर पकडने हेतु लगाया गया था। आज दिनांक को टीम को सूचना मिली कि, किशोर पिता अन्तरसिंह अपनी मारूति कार एम.पी.०९/डब्ल्यू/०५८१ में पटेल नगर में बगीचे के पास बैठा अपने किसी साथी का इंतजार कर रहा है। सूचना मिलने पर तत्काल टीम द्वारा बदमाश की घेराबंदी कर पकडा गया। दौराने पूछताछ किशोर पिता अन्तरंिसंह उम्र ३२ साल निवासी ३९९ भवानी नगर, बाणगंगा इंदौर ने बताया कि, उसने अपने बडे भाई कमल पिता अन्तरसिंह एवं अपने दो साथी दिनेश सिंह निवासी पीपलानी भोपाल एवं बंटी उर्फ चन्दन निवासी ग्वालियर के साथ मिलकर विगत तीन माह के अन्दर चार नकबजनी उज्जैन शहर में नानाखेडा क्षेत्र के आसपास कालोनियों में, एवं चार नकबजनी देवास शहर में, केलामाता मंदिर के पीछे स्थित कालोनियों में किया है, एवं एक नकबजनी भोपाल मे अयोध्यापुरी बायपास रोड के किनारे स्थित राज होम्स कालोनी के अन्दर एक सुने मकान जो कि, शायद किसी गुटखा व्यवसायी का मकान था, से किया था। भोपाल में की गई घटना में नगदी काफी पैसे मिले थे एवं कुछ सोने चांदी के जेवरात भी चुराये थे।
        अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर पश्चिम इन्दौर मनोजसिंह ने बताया कि, पकडे गये बदमाश से भोपाल में की गई नकबजनी में से नगदी एक लाख पचास हजार रूपये एवं सोने चांदी के जेवरात तथा बदमाश को मिले नगदी रूपयों में हिस्से के पैसों से खरीदी गई दो मोटर सायकलें टी.वी.एस.मैक्स-१०० नम्बर एम.पी.०९/एल.सी/९५७० एवं एक हीरो होंडा स्पलेण्डर एम.पी.०९/जे.क्यू/८७२४ अभी तक पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा बरामद किया जा चुका है, एवं आरोपी जिस मारूति कार एम.पी.०९/डब्ल्यू/०५८१ से भोपाल जाकर नकबजनी की घटना घटित किये उस कार को भी जप्त किया जा चुका है। आरोपी कुल ९ नकबजनी की घटना अपने उपरोक्त साथियों के साथ घटित करना बताया है, एवं नकबजनी में मिले सोने चांदी के जेवरातों को इंदौर एवं भोपाल मे ंबेचना बता रहा है, चूंकि पकडे गये आरोपी द्वारा सारी घटनाऐं अन्य जिलों की हैं, इसलिये सम्बंधित जिलों के पुलिस अधीक्षको को बदमाश से पूछताछ एवं माल बरामदगी हेतु संबंधित थाने की पुलिस भेजने हेतु सूचित किया गया है।
        नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर बिट्टू सहगल ने बताया कि, बदमाश किशोर पिता अन्तरसिंह एक शातिर नकबजन है, जिसपर बाणगंगा, हीरानगर, एरोड्रम, खजराना एवं सराफा थाने में कुल २५ प्रकरण दर्ज हैं, इसका बडा भाई कमल पिता अन्तरसिंह निवासी भवानी नगर, बाणगंगा इंदौर भी एक शातिर नकबजन है, जो अभी कुछ दिनों पूर्व ही पुलिस थाना हीरानगर इंदौर द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार होकर इंदौर जेल में निरूद्ध है। बदमाश चोरी नकबजनी करने के लिये ही एक मारूति कार एम.पी.०९/डब्ल्यू/०५८१ ले रखा है, इसके बडे भाई के पास भी एक मारूति वेन एवं साथी बंटी उर्फ चन्दन के पास मारूति कार है, इस गिरोह के सदस्य अच्छे कपडे पहनकर कार में बैठकर ही चोरी नकबजनी की घटना घटित करने जाते है, जो पुलिस अधिकारी/कर्मचारी इन्हें नहीं पहचानते वह इन लोगों को देखकर जरा भी शंका नहीं कर सकते कि, कार में बैठे लोग शरीफ हैं, या बदमाश। बदमाश किशोर पिता अन्तरसिंह को पकडने में सउनि. सन्तोष पाण्डेय, आरक्षक राजेश शर्मा, रणवीरसिंह, राजेन्द्र रघुवंशी, ओमप्रकाश सोलंकी का विशेष योगदान रहा है।

०६ आदतन अपराधी एवं १७ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०६ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०६ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

४३ गिरफ्तारी व १७६ जमानतीय वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ४३ गिरफ्तारी व १७६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ४३ गिरफ्तारी व १७६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए १० जुॅआरी गिरफ्तार,

पुलिस खजराना द्वारा दिनांक ०२ मार्च २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भूरी टैकरी इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले पप्पू पिता शंकरलाल दांगी (२५), तथा पप्पू पिता भारतलाल (५१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा दिनांक ०२ मार्च २०१० को बिदुरनगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही ऋषीपैलेस कालोनी इन्दौर निवासी भागीरथ , सन्जू, तथा सूरज को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४१० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।      पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा दिनांक ०२ मार्च २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नयापीठा उर्दू स्कूल के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले अनीषखान, मोहम्मद युनुसखान, तथा सुरेश को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५ हजार ८०० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।  पुलिस मल्हारगंज द्वारा दिनांक ०२ मार्च २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मल्हार पलटन इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले संतोष पिता मोहनलाल कसेरा (४८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५ हजार १०३ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।  पुलिस बाणगंगा द्वारा दिनांक ०२ मार्च २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भागीरथपुरा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले राजेन्द्र पिता रामप्रसाद को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५०० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

पुलिस भवॅरकुआ द्वारा दिनांक ०२ मार्च २०१० को रामलॉज के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही ४९ हिरापैलेस कालोनी इन्दौर निवासी साहिद पिता कालेखां (४२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी पिस्टल बरामद की गई। पुलिस मल्हारगंज द्वारा दिनांक ०२ मार्च २०१० को बडागणपती चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले कसरावद जिला खरगोन निवासी अशोक पिता तुकाराम (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा दिनांक ०२ मार्च २०१० को सुदामानगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले शमी पिता नत्थू बलाई (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से चाकू बरामद किया गया।     पुलिस देपपलपुर द्वारा दिनांक ०२ मार्च २०१० को टाकीज रोड देपालपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले धर्मेन्द्र पिता मदनलाल नायक (१८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक फरसा बरामद किया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार

  पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक ०२ मार्च २०१० को बुद्धनगर इन्दौर से एवं हरियाणा ढाबा राऊ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए हुए मिले ८० नार्थ तोडा इन्दौर निवासी अशोक पिता नारायण (५६), तथा हरियाणा ढाबा राऊ इन्दौर निवासी संतोष पिता देवराम (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब तथा १५ बाटल बीयर बरामद की हैं। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।