Sunday, January 13, 2013

05 आदतन व 11 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 13 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

15 स्थाई, 21 गिरफ्तारी व 113 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 13 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 जनवरी 2013 को 15 स्थाई, 21 गिरफ्तारी व 113 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये। 

जुऑ खेलते हुए मिले 08 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 13 जनवरी 2013- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 12जनवरी 2013 को 20.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाबू मुराई कॉलोनी के सामने एयरपोर्ट रोड मैदान से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें रीतेद्गा, नवीन, ललित तथा जितेंन्द्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2 हजार 340 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2013 को 15.00 बजे कृष्णबाग कॉलोनी से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें घनद्गयाम, जगदीद्गा, संजय तथा सुनील को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 480 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए 04 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 13 जनवरी 2013- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2013 को 11.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे स्टेद्गान के सामने महूं से मोटरसाइकल द्वारा अवैध शराब ले जाते हुये मिले हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पीथमपुर धार निवासी सचिन पिता रजत (18) तथा सांघी स्ट्रीट महूं निवासी मोहितपिता राजेद्गा मोदी (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से उक्त कार तथा 10 हजार रूपये कीमत की 10 बाटल अंग्रेजी शराब बरामद की गई।  
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2013 को 16.30 बजे जीरा फेक्ट्री के सामने स्कीम नं. 71 से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले सत्या उर्फ सतीद्गा पिता कालू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 30 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।  
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2013 को 18.10 बजे शुक्ला नगर रोड से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले शंकर उर्फ कान्हा पिता दिनेद्गा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 450 रूपये कीमत की 15 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।  
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।