Thursday, January 31, 2013

सोने व चांदी के नकली सिक्के एवं जेवर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश


इन्दौर -दिनांक 31 जनवरी 2013- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इंदौर श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि शहर मे आए दिन लोगो को मोबाईल फोन के माध्यम से सोने की गिन्नी एवं चांदी के जेवरों के सौदे करने के कॉल्स आ रहे है इस पर निगाह रखे जाने हेतु अपराधा शाखा की टीमों को लगाया गया। 
इसी बीच मुखबिर द्वारा टीम को सूचना प्राप्त हुई कि शहर में कुछ बाहरी लोग आकर एक व्यापारी से सोने की गिन्नीओं का सौदा करने वाले है। प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु अपराध शाखा की टीम के एक आरक्षक को मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर सौदा करने हेतु भेज गया जहां एक संदिग्ध व्यक्ति जिसने अपना नाम निक्की बताया और असली सोने की गिन्नी सेम्पल हेतु दी। जिसकी जांच कराने पर वह गिन्नी असली सोने की होना पायी गयी। संदिग्ध निक्की से इसी गिन्नी के आधार पर लगभग 1 किलो से अधिक गिन्नीयों का सौदा करने हेतु चर्चा की गयी तथा संदिग्ध निक्की द्वारा उक्त आरक्षक को सोने की गिन्नीयां दिखाते ही निक्की को टीम द्वारा हिरासत में लिया गया जिसने स्वयं का नामनिक्की पिता हेमराज (19) जाति कुम्हार निवासी बस स्टेण्ड गली नं. 3 राजीव मोहल्ला नागदा होना बताकर अन्य साथी सुरेद्गा पिता धन्नाराम (25) जाति धोगधारा निवासी बी/3 सुल्मानपुरी दिल्ली हाल गांधीनगर भोपाल एवं दानी बाई उर्फ मंजू पति कन्हैयालाल(57) निवासी बस स्टेण्ड के पीछे नागदा के भी सामिल होने की पुष्टि की गयी जिन्हे भी हिरासत मे लिया गया। 
संदिग्धों को हिरासत में लेकर सखती से पूछतांछ करने पर देवास, उज्जैन, भोपाल एवं अन्य स्थानों पर इसी प्रकार की घटनाएं करना स्वीकार किया है। संदिग्धों का सम्पर्क गुजरात एवं राजस्थान के फर्जी सोने की गिन्नियो के कारोबारियों से होने की पतारसी की जारही है। आरोपियों के कब्जे से लगभग 1 किलो से अधिक की नकली सोने की गिन्नयॉ व एक असली सोने की गिन्नी, एक असली चांदी का सिक्का एवं नकली चांदी के लगभग 2 किलो के जेवरात बरामद किये गये। 
प्रकरण के पर्दाफाश करने में अपराध शाख के सउनि नाथूराम दुबे, सउनि(अ) अमित दीक्षित, प्र.आर. अवधेद्गा अवस्थी, चंदरसिंह, आर. जितेन्द्र सेन, आर. रणवीर रघुवंशी, सुनील बिसेन एवं म.आर. वैशाली सकरवार की उल्लेखनीय भूमिका रही है।

महिला एवं बाल अपराध के विषय पर सेमिनार






इन्दौर -दिनांक 31 जनवरी 2013- आज दिनांक 31 जनवरी 2013 को पुलिस कंट्रोल रूम सभागार इंदौर में महिला एवं बाल अपराध के विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका उद्‌घाटन पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्रीमति अनुराधा शंकर द्वारा किया गया। सेमिनार में पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर श्री राकेश गुप्ता, पुलिस उपमहानिरीक्षक ग्रामीण रेंज इंदौर श्री प्रवीण माथुर, पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री ओ.पी. त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक पशचमी क्षैत्र श्री अनिल सिंह कुशवाह, इंदौर जिले सहित पूरे झोन के सभी जिलों के राजपत्रित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें। 
              पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्रीमति अनुराधा शंकर ने महिलाओं एवं बालकों के साथ होने वाले अपराधो को लेकर सतर्क होने की बात कही साथ ही पुलिस अधिकारीयों को इस विषय पर संवेदनशीलता बरतने को कहा। सेमिनार में महिला एवं बाल अपराध को रोकने की दिशा में कारगर उपाय किये जाने, शिकायत मिलने पर त्वरित रिस्पांस मिलने तथा अलग से हैल्पलाईन शुरू किये जाने संबंधि बातो पर विचार किया गया।

एनडीपीएस एक्ट में आरोपी 03 वर्ष के कारावास एवं04 हजार के अर्थदण्ड से दण्डित


इन्दौर -दिनांक 31 जनवरी 2013- माननीय बारहवें अपर सत्र न्यायाधीद्गा, महोदय इंदौर श्री पी.के. सिन्हा सा. द्वारा सत्र प्रकरण कं्र. 15/05 आरोपी रंजीत पिता रामसिंह वैशय के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी रंजीत पिता रामसिंह वैशय (36) निवासी 47, आदर्द्गा गणपति नगर सुखलिया इंदौर को धारा 8/20 बी (प्प्) बी एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुए आरोपी को 03 वर्ष के कारावास एवं 04 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 02 माह के अतिरिक्त सश्रम कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेद्गा दिये गयें। 
संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 30 मई 2005 को तत्कालिन थाना प्रभारी छत्रीपुरा इंदौर देवराज सिंह कुशवाह को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि महूनाका चौराहे पर एक व्यक्ति सफेद रंग की थैली में गांजा लेकर खडा है। सूचना पर मय फोर्स के पहुॅच कर घेरा बंदी कर आरोपी रंजीत वैशय को पकडा गया तथा इसके कब्जे से थैली में रखा करीब 06 किलो 600 ग्राम गांजा जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान उपरांत चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री निर्मल मण्डलोई विशेष लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

04 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 31 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 स्थाई, 67 गिरफ्तारी व 190 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 28 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 जनवरी 2013 को 10 स्थाई, 67 गिरफ्तारी व 190 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टेकी गतिविधियो मे लिप्त मिले 09 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 31 जनवरी 2013- पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर किद्गानगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताद्गा पत्तियों द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले मुकेद्गा, प्रताप, घनद्गयाम, गजेन्द्र, राकेद्गा, रामकिद्गाोर तथा राजेद्गा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1270 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2013 को बाणगंगा थाना क्षेत्रान्तर्गत से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 78 वृन्दावन कॉलोनी निवासी पंकज पिता सुरेद्गा (37) तथा 24 गोविन्द कॉलोनी निवासी संतोष पिता जियालाल (38) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1797 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सटटा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 31 जनवरी 2013- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2013 को 20.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लालगलीपरदेद्गाीपुरा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 575 गोविन्द कॉलोनी बाणगंगा निवासी अंकित पिता दयाराम कुर्मी (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।  
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2013 को 23.40 बजे 107 वक्षीबाग इंदौर से अवैध भांग बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मनीष पिता हरीद्गा गौड़ (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।   
            पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, January 30, 2013

एनडीपीएस एक्ट में आरोपी 04 वर्ष के कारावास एवं 05 हजार के अर्थदण्ड से दण्डित


इन्दौर -दिनांक 30 जनवरी 2013- माननीय बारहवें अपर सत्र न्यायाधीश, महोदय इंदौर श्री पी.के. सिन्हा सा. द्वारा सत्र प्रकरण कं्र. 19/09 आरोपी राजेश पिता शंकरलाल शर्मा के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी राजेश शर्मा पिता शंकरलाल शर्मा (32) निवासी ग्राम डबल चौकी थाना बरौठा जिला देवास को धारा 8/20 बी (ii) बी एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुए आरोपी को 04 वर्ष के कारावास एवं 05 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 03 माह के अतिरिक्त सश्रम कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेश दिये गयें। 
संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 25 जुलाई 2009 को निरीक्षक प्रतीक राय नारकोटिक्स सेल इंदौर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बायपास देवगुराडिया के पास रोड पर एक व्यक्ति टाट के बोरे में गांजा लेकर खडा है। सूचना पर मय फोर्स के पहुॅच कर घेरा बंदी कर आरोपी राजेश शर्मा को पकडा गया तथा इसके कब्जे से बोरे में रखा करीब 10 किलो गांजा जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान उपरांत चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री निर्मल मण्डलोई विशेष लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

04 आदतन एवं 12 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 30 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन एवं 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109,110  जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 स्थाई, 67 गिरफ्तारी व 190 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 28 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 जनवरी 2013 को 10 स्थाई, 67 गिरफ्तारी व 190 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो कीतामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियो मे लिप्त मिले 06 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 30 जनवरी 2013- पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2013 को 17.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम सांवेर खेत के पास नाला से ताद्गा पत्तियों द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले विकास, विजेन्द्र, पंकज तथा निर्मल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 850 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2013 को 15.05 बजे  भमोरी पुलिया बजरंग नगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 63/11 नंदानगर इंदौर निवासी श्यामसिंह पिता गजराम (46) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 350 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सटटा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब/भांग ले जाते हुए 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 30 जनवरी 2013- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2013 को 18.00 बजे मुखबिर से मिली सूचनाके आधार पर गुरूद्वारा के सामने बेटमा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले राजू पिता कुलदीप (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।  
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2013 को 13.50 बजे पवनपुत्र नगर से अवैध भांग बेचते हुए मिले यही के रहने वाले गोपाल पिता विजय चौहान (37) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपये कीमत की 01 किलो गीली पिसी भांग बरामद की गई।   
            पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है। 

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 30 जनवरी 2013- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हेमु कलानी चौराहा कलेक्टर आफिस से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले जैन मंदिर पवन जैन का मकान बंगाली चौराहा निवासी अद्गिवन पिता धरमवीर ठाकुर (22), तेजपुर गडबडी झोपडपटटी निवासी गोविन्द पिता अजय पेंटर (20) तथा झोपडपट्‌टी देवेन्द्रनगर निवासी सुनील पिता जीवन (20) को पकडागया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 03 चाकू जप्त किये गये। 
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, January 29, 2013

03 आदतन एवं 15 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 29 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन एवं 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109  जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थाई, 52 गिरफ्तारी व 182 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 29 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 जनवरी 2013 को 02 स्थाई, 52 गिरफ्तारी व 182 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये। 

अवैध शराब ले जाते हुए 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 29 जनवरी 2013- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कलदिनांक 28 जनवरी 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बेटमा थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले चंदननगर ओसरूद निवासी सुरेद्गा पिता बनेसिंह (32) तथा धरावरा निवासी विक्रम पिता कैलाद्गा माली (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1220 रूपये कीमत की 18 क्वाटर, 04 बॉटल देद्गाी शराब बरामद की गई।  
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, January 28, 2013

मोबाईल ट्रेकिंग सेल क्राईम ब्रांच द्वारा गुम हुये 24 मोबाईल जप्त


इन्दौर -दिनांक 28 जनवरी 2013- पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर डॉ. आशीष द्वारा क्राईम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह को शहर में मोबाईल चोरी/गुम की लगातार बढ़ रही घटनाओं की रोकथाम के लियें निर्देशित किया था। उक्त कार्यवाही हेतु मोबाईल ट्रेकिंग सेल अपराध शाखा उपनिरीक्षक अनिता ढाबलें की टीम को आदेशित किया गया। टीम ने विभिन्न कंपनियों से प्राप्त सीडीआर पर कार्यवाही करतें हुये अलग- अलग कंपनी के 24 मोबाईल कों उपयोगकर्ताओं से जप्त किया। जिसमें एक ब्लेक बेरी एवं एक आईफोन भी शामिल है। उक्त मोबाईल को जप्त कर मोबाईल धारकों को प्रदान कर दिये गये। उक्त कार्यवाही में टीम के शिवकरणसिंह चौहान, नरेन्द्र सिंह तोमर, जितेन्द्र परमार, विष्णु मीणा का सराहनीय योगदान रहा।

गणतंत्र दिवस पर सराहनीय सेवाओं हेतु अधिकारी/कर्मचारी/ आम नागरिक पुरूष्कृत कियें गयें

इन्दौर -दिनांक 28 जनवरी 2013- गणतंत्र दिवस समारोह 2013 के मुखय समारोह पर जिलें में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों/ आम नागरिकों को पुरूस्कृत किया गया-








अधिकारी/कर्मचारी का नाम - 1. श्री मनोज कुमार राय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा, 2. श्री जितेन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इंदौ, 3. श्री जयन्त सिंह राठौर निरीक्षक, अपराध शाखा इंदौर, 4. सउनि श्री नाथुराम दुबे, 5. सउनि श्री बिजेन्द्र सिंह जाट, 6. प्र.आर. 546 नरेन्द्र सिंह गौर, 7. आर. 1450 धमेन्द्र शर्मा
सराहनीय कार्य का विवरण - इंदौर शहर में दिनांक 12/12/08 को कनाड़िया रोड़ स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा से लगभग 58 लाख रूपयें की डकैती का पर्दाफाद्गा करने, इसी तरह दिनांक 04 जनवरी 2010 को सपना संगीता रोड़ स्थित ओरिएन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स की शाखा से लगभग 16 लाख की डकैती की घटना, दिनांक 18/10/10 को बंगाली चौराहा सर्विस रोड़ स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से लगभग 06 लाख रूपयें की डकैती, इंदौर जिलें की लंबित बैंक डकैतियों कापर्दाफाद्गा करने में जिला अपराध शाखा द्वारा महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गयी।


अधिकारी/कर्मचारी का नाम - डॉ. सुधीर शर्मा ज्यैष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी सीन ऑफ क्राइम मोबाईल यूनिट इंदौर
सराहनीय कार्य का विवरण - घटना स्थल निरीक्षण कर उत्कृष्ट स्तर की वैज्ञानिक साक्ष्य प्रदान करने मे महत्वपूर्ण भूमिका









अधिकारी/कर्मचारी का नाम - सउनि अजीत त्रिपाठी थाना छोटीग्वालटोली
सराहनीय कार्य का विवरण - मोबाईल तथा नगदी लूट ले जाने वाले दो बदमाद्गाों तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए मय मोबाईल फोन, मश्रुका तथा 02 चाकू के सहित पकडकर सहायनीय कार्य करने पर

अधिकारी/कर्मचारी का नाम - आर प्रताप सिंह क्रं. 3428 रक्षित केन्द्र इंदौर
सराहनीय कार्य का विवरण - यातायात व्यवस्था के कर्त्तव्यपालन मे अदम्य साहस का परिचय दिया।

अधिकारी/कर्मचारी का नाम - प्र.आर कमलाकांत थाना एमआईजी इंदौर
सराहनीय कार्य का विवरण - थाना एम.आई.जी पर सराहनीय कार्य

अधिकारी/कर्मचारी का नाम - आर 540 शैलेन्द्र सिंह पंचार थाना विजयनगर
सराहनीय कार्य का विवरण - थाना विजयनगर पर सराहनीय कार्य

अधिकारी/कर्मचारी का नाम -वरिष्ठ आर. 2701 रायसिंह एवं आर 2305 चन्द्रद्गोखरकाले सराहनीय कार्य का विवरण -  294 स्थायी वारंट तामिल कराने मेयोगदान







आम नागरिक - श्रीमती सरनजीत सिंह छाबडा पति जसबीर सिंह छाबडा
सराहनीय कार्य - अदम्य साहस का परिचय देकर पारदी गिरोह के 11 आरोपियों को पकडने मे योगदान

श्री मनीष रिझवानी पिता स्व. सुखदेव रिझवानी, धमेन्द्र जैन पिता भूरेलालजी जैन -
सराहनीय कार्य - दिनांक 12/12/12 को फरियादिया डॉ गीता निवासी पंचवटी नगर कें क्लिनिक में दो अज्ञात व्यक्ति पिस्टल लेकर घुस आयें तथा फरियादिया के गले से सोने की चैन व हाथ में पहनी सोने की चूड़िया निकाल कर भाग गये। श्री रिझवानी तथा श्री जैन द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुये आरोपी को पकड़ा गया।

श्री बाबूलाल पिता इन्दुसिंह क्षिप्रा, सदस्य नगर सुरक्षा समिति
सराहनीय कार्य - क्षिप्रा मे डूबने वाले को बचाने तथा अकस्मिक रूप से मृत व्यक्तियों के शवों को सुरक्षित रखने में पुलिस की मदद्‌ करने पर।

श्री भैरूलाल पिता विष्णु, ग्राम मलंदी बडगौदा, सदस्य नगर सुरक्षा समिति
सराहनीय कार्य - पाताल पानी में डूबते हुए 05 व्यक्तियों की जान बचाने हेतु।

शातिर वाहन चोर क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में


इन्दौर -दिनांक 28 जनवरी 2013- इंदौर शहर में बढ़ते वाहन चोरी के अपराधों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राकेश गुप्ता ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को अपराधों नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंतसिंह राठौर की टीम को इस हेतु लगाया गया। मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर टीम द्वारा आरोपी राजा उर्फ मौहसिन पिता अमानत अली (28) नि0 जूना रिसाला हाल ग्रीन पार्क कालोनी इन्दौर  को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि नगर निगम एवं जेल रोड से कई मोटर सायकिल चोरी की है, जिसमें से 05 मोटर सायकिले आरोपी की निशादेही पर जप्त की गई है। शेष गाड़ियांें की तलाश जारी है। आरोपी से और भी कई वाहन मिलने की संभावना है। आरोपी पूर्व में अपराधिक रिकार्ड भी है। आरोपी गाड़िया खोलकर उनके पार्टस भी बेच देता था। आरोपी का भाई बसीम अन्ना शातिर चैन स्नेचर था।
  आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एमजी रोड इन्दौर के सुपुर्द किया गया। उक्त आरोपी कोपकडने में टीम के सउनि नाथूराम दुबे, प्र0आर0 अवधेश अवस्थी, चंदर पहलवान, आरक्षक रणवीरसिंह, बसीर खान, जितेन्द्र सेन, अजीत यादव, सुनील बिसेन, रमेश योगेश्वर का सराहनीय योगदान रहा।

मुलताई लूट में 10 साल की सजा का फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 28 जनवरी 2013- इंदौर शहर में स्थायी वारंटियों की धरपकड़ हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राकेश गुप्ता ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को अपराधों नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंतसिंह राठौर की टीम को इस हेतु लगाया गया। मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर टीम द्वारा आरोपी स्थायी वारंटी मोहम्म्द शकील पिता मोहम्मद सत्तार नि0 अनूप टाकीज के सामने इन्दौर को पकड़ा, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वर्ष 2002 में आरटीओ टीआई के साथ अपने 2 अन्य साथियों के साथ लूट की थी। जिस पर कोर्ट द्वारा आरोपियों को 10-10 साल की सजा सुनाई गयी थी तभी से आरोपी कोर्ट से फरार है। जिस पर कोर्ट द्वारा तीनों आरोपियों के विरूद्ध स्थायी वारंट जारी किया गया था।आरोपी से अन्य लूट की वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है, उक्त आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना मुलताई जिला बैतूल के सुपुर्द किया गया। उक्त आरोपी को पकडने में टीम के सउनि बिजेन्द्र जाट, प्र0आर0 रामअवतार दीक्षित, अनिल, रजाक खान, दीपक, आरक्षक श्याम पटेल, रमेश, धमेन्द्र, इफि्‌तखार का सराहनीय योगदान रहा।

06 आदतन एवं 05 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 28 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन एवं 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109,110  जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थाई, 13 गिरफ्तारी व 69 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 28 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 जनवरी 2013 को 04 स्थाई, 13 गिरफ्तारी व 69 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये। 

अवैध शराब ले जाते हुए 05 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 28 जनवरी 2013- पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2013 को 20.20 बजेमुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भंवरकुआ चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले तेजपुर गडबडी निवासी दिनेद्गा पिता शंकर (20) तथा सदर निवासी अनिल पिता छोगालाल (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3800 रूपये कीमत की 96 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।  
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2013 को चंदननगर थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले न्यू गांधीनगर विजासन रोड इंदौर निवासी भोला उर्फ पंकज पिता रामचन्द्र (27), 77 गोवर्धन पैलेस इंदौर निवासी दुलेसिंह पिता मानसिंह (40) तथा झुग्गी झोपडी स्कीम नं. 71 निवासी आलोक पिता कमलेद्गा (20 )को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3260 रूपये कीमत की 95 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।   
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है। 

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 28 जनवरी 2013- पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2013 को 22.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आद्गााराम बापू चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुयेमिले 7 नंदानगर निवासी लोकेन्द्र पिता महिपाल (20) तथा 4/9 क्लर्क कॉलोनी निवासी लोकेद्गा पिता अरूण (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 पिस्टल एवं 01 रिवाल्वर जप्त की गयी।   
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2013 को 18.30 बजे देद्गाी कलाली के सामने गौतमपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम नोलाना निवासी राजेन्द्र पिता बहादुर (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देद्गाी कट्‌टा जप्त किया गया।  
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2013 को 12.30 बजे आरोपी के घर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले स्कीम नं. 40 पिपलियाहाना निवासी संजय पिता ओमप्रकाद्गा (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, January 27, 2013

हत्या का फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 27 जनवरी 2013- इंदौर शहर में फरार आरोपियों की धडपकड हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राकेश गुप्ता ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को फरार आरोपियों की धरपकड करने के निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंत सिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिसमें सउनि विजेन्द्र जाट की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना सदर बाजार के अप. कं्रव 455/11 धारा 147,148,149,302,294 भादवि का फरार आरोपी महेश पिता घासीराम बसोड निवासी जूनारिसाला इंदौर का परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में घूमते देखा गया है। इस सूचना पर टीम द्वारा घेराबदी कर उक्त फरार आरोपी को पकडा एवं पूछताछ करते उसने अपना नाम महेश पिता घासीराम बसोड नि जूनारिसाला इंदौर बताया। जो थाना सदर बाजार क्षेत्र में वर्ष 2011 में बदमाश कालू लोधी की अपने छोटे भाई गोपाल बसोड व अन्य के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। आरोपी के ऊपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10000/- इनाम की उद्‌घोषणा की गई थी। आरोपी फरार चलरहा था। आरोपी को पकडकर अग्रीम कार्यवाही हेतु थाना सदर बाजार दिया गया।
उक्त आरोपी को पकड़ने में टीम के सउनि विजेन्द्र जाट प्रआर दीपक पवार, रजाक खान, अनिल सिलावट, रामअवतार दीक्षित, आर रमेश योगेश्वर, इफि्‌तयार खान, श्याम पटेल, धर्मेन्द्र शर्मा, ओमकार पांडे का सराहनीय योगदान रहा।

क्राईमब्रांच द्वारा शातिर नकब्जन गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 27 जनवरी 2013- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राकेश गुप्ता व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को शहर में लगातार बढ़ रही मंदिर चोरीयों की घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयन्तसिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी का सामान सस्ते भाव में बेचने के लिये घूम रहा है। टीम द्वारा तस्दीक करने हेतु उस व्यक्ति को टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया, पूछताछ करने पर उसने अपना नाम आवेश उर्फ चीना डकैत उर्फ मोह हनीफ पिता याकूब ठैलेवाला उम्र 22 साल जाति मुसलमान पठान निवासी 113 भिस्ती मोहल्ला सदरबाजार इंदौर का बताया जोपुताई का काम करता है। पूछताछ करने पर उसने थाना हीरानगर क्षेत्र के रामेश्वर महादेव मंदिर श्यामनगर एन एक्स ए से एवं हीरानगर से ही एक गैस की टंकी चोरी करना बताया जिसका थाना हीरानगर से पता करते अप क्र 492/12 धारा 457 380 ताहि एवं अप क्र 393/12 धारा 457 380 ताहि का अपराध पंजीबद्ध होना बताया। थाना एरोड्रम के परमहंस नगर के मंदिर से भी चोरी करना बताया। जो थाना एरोड्रम के अप क्र 595/12 धारा 380 ताहि का अपराध पंजीबद्ध होना बताया। आरोपी की निशादेही से चोरी किया गया कई हजारो का मश्रुका जप्त किया गया। अन्य मंदिर चोरीयों के मामलों में भी आरोपी से पूछताछ की जा रही है जिससे अन्य वारदातों का पता चलने की संभावना है। उक्त आरोपीें को मश्रुका सहित थाना हीरानगर को वैधानिक कार्यवाही हेतु मय जप्त मश्रुका सहित सुपुर्द किया गया तथा थाना एरोड्रम को भी वैधानिक कार्यवाही हेतु बताया गया।  आरोपी पूर्व में भी चोरी के आरोप में सदरबाजार में पकडा जा चुका है। आरोपी गांजा पीने का आदि है ।
उक्त आरोपी को पकड़ने में टीम के सउनि नाथूराम दुबे, प्र.आर. अवधेश अवस्थी चंदरसिंह, आरक्षक रणवीरसिंह, बसीर खान, जितेन्द्र सेन,अजीत यादव सुनिल बिसेन का सराहनीय योगदान रहा। 

06 आदतन एवं 08 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 27 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन एवं 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109,110  जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थाई, 06 गिरफ्तारी व 62 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 27 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 जनवरी 2013 को 01 स्थाई, 06 गिरफ्तारी व 62 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये। 

जुआ खेलते हुए मिले 12 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 27 जनवरी 2013- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2013 को 21.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर डॉ वासना वाली गली मुकेटीपुरा इंदौर से ताद्गा पत्तियों द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले वीसम, अहमद तथा इमरान को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 10 हजार 770 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2013 को प्रिंस ढाबा के पास चौपाटी से ताद्गा पत्तियों द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले समीर, राकेद्गा, घनद्गयाम, सुरेद्गा, आसाराम, मोहन तथा अजय को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 590 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2013 को 17.10 बजे मु दीपिका स्कूल के पास ग्राउण्ड से ताद्गा पत्तियों द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले महेन्द्र तथा रमेद्गा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 510 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए 05 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 27 जनवरी 2013- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खजराना थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 125 रामकृष्णबाग कॉलोनी निवासी अनिल पिता महादेव (22) तथा सदर निवासी प्रदीप पिता आत्माराम (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2300 रूपये कीमत की 41 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।  
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2013 को 16.10 बजे आदर्द्गा बीजासन नगर काम्प के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले सुनील पिता नाथूराम (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 880 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।  
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2013 को 20.35 बजे चन्द्रभागा पुलिया के पास कबूतर खाना से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 105 नार्थ हरसिंद्धी निवासी मोह. आबिद पिता मो. हुसेन (34) तथा सदर निवासी चन्द्रकांत पिता माधव राव (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1600 रूपये कीमत की 40 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।  
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनकेविरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है। 

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 27 जनवरी 2013- पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2013 को 19.50 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मालवीयनगर चौराहा उमरिया से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यादव मोह महू निवासी दिनेद्गा पिता मोहनलाल (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 कट्‌टा जप्त किया गया।  
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2013 को 16.00 बजे भूरीटेकरी मानवता नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले भावनानगर खण्डवा नाका निवासी संजय पिता द्गिावकरण (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।  
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, January 25, 2013

अवैध हथियारों के सौदागर क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में

इन्दौर -दिनांक 25 जनवरी 2013-इंदौर शहर में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा की दृष्टि से  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राकेश गुप्ता ने वाहनो की चेकिंग हेतु क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक महेन्द्रसिंह भदौरिया की टीम को इस हेतु लगाया गया था । दौराने चैकिंग थाना पंढरीनाथ क्षैत्र में वाहन क्र एम एच 15 ई 7348 महेन्द्रा लोगान कार को चैक करने पर उसमें दो व्यक्ति जिनके नाम 1. गणेश पिता प्रतापसिंह उम्र 28 साल नि रविवार कारंजा बेलदार लेन रविवार पेट नासिक महाराष्ट्र 2. मनोज पिता लक्ष्मण बजरे 33 साल नि 3892 अंबिका निवास लामखोडे माला डिंडोरी रोड पंचवटी नासिक महाराष्ट्र के पास से एक देशी पिस्टल मय एक कारतूस तथा एक देशी कट्‌टा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस के बरामद हुये । आरोपियों से पुछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अवैध कट्‌टे मेहरसिंह पिता जसवंत सिंह चौहान उम्र 45 साल नि लालबाग थाना धामनोद जिला धार से खरीदना बताया था । आरोपियों कीनिशादेही पर मेहरसिंह की तलाश कर उसे पकडा, उसके कब्जे से एक देशी पिस्टत तथा दो कारतूस बरामद किये गये ।
  उक्त आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना पंढरीनाथ इन्दौर के सुपुर्द किया गया। उक्त आरोपियों को पकडने में टीम के सउनि उमाशंकर यादव, प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, ओम सोंलकी, विजयसिंह चौहान, राजभान, आरक्षक रविन्द्रसिंह कुशवाह योगेन्द्रंिसह  का सराहनीय योगदान रहा।

गणतंत्र दिवस पर सराहनीय सेवाओं हेतु अधिकारीगण व कर्मचारीगण पुरूष्कृत


 इन्दौर -दिनांक 25 जनवरी 2013- पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर सराहनीय कार्य हेतु निम्न अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरूष्कृत किया जावेगा।
अधिकारी/कर्मचारी का नाम कार्य
1श्री मनोज कुमार राय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंदौर जिले की लंबित बैंक डकैतियों अपराध शाखा इंदौर                                                                        का पर्दाफाद्गा किये जाने की उलब्धि
                                                                       हेतु
2. श्री जितेन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक             --''--
अपराध शाखा इंदौर
3. श्री जयन्त सिंह राठौर निरीक्षक, अपराध शाखा इंदौर     --''--
4. श्री नाथुराम दुबे सउनि                                             --''--
5. श्री बिजेन्द्र सिंह जाट सउनि                                      --''--
6. नरेन्द्र सिंह गौर प्र.आर. 546                                     --''--
7. धमेन्द्र शर्मा आर. 1450                                              --''--
8. डॉसुधीर शर्मा ज्यैष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी सीन     घटना स्थल निरीक्षण कर उत्कृष्ट
  ऑफ क्राइम मोबाईल यूनिट इंदौर                          स्तर की वैज्ञानिक साक्ष्य प्रदान
                                                                            करने मे महत्वपूर्ण भूमिका
9. सउनि अजीम त्रिपाठी थाना छोटीग्वालटोली          मोबाईल तथा नगदी लूट ले जाने
                                                                              वाले दो बदमाशों तत्परतापूर्वक
                                                                            कार्यवाही करते हुए मय
                                                                            मोबाईलफोन,मश्रुका तथा 02 चाकू
                                                                            के सहित पकडकर सहायनीय कार्य
10. आर प्रताप सिंह क्रं. 3428 रक्षित केन्द्र इंदौर        आर द्वारा कर्त्तव्यपालन मे अदम्य
                                                                           साहस का परिचय दिया।
11. प्र.आर कमलाकांत थाना एमआईजी इंदौर           थाना एम.आई.जी पर सराहनीय
12. आर 540 शैलेन्द्र सिंह पंचार थाना विजयनगर    थाना एम.आई.जी पर सराहनीय
13. वरिष्ठ आर. 2701 रायसिंह एवं   आर 2305       294 स्थायी वारंट तामिल कराने मे
   चन्द्रद्गोखर काले                                                 योगदान
                                                        
आम नागरिक

14. श्रीमती सरनजीत सिंह छाबडा पति                 अदम्य साहस का परिचय देकर
जसबीर सिंह छाबडा                                               पारदी गिरोह के 11 आरोपियों को
                                                                           पकडने मे योगदान
15. श्री मनीष रिझवानी पति स्व सुखदेव                   अदस्म साह का परिचय
श्री धमेश जैन पिता   भूरेलालजी जैन                        देकर  आरोपियों को पकडने मे योगदान
16 बाबूलाल पिता इन्दुसिंह क्षिप्रा                            क्षिप्रा मे डूबने वाले तथा अकस्मिक
                                                                           रूप से मृत व्यक्तियों के शवों को
                                                                           सुरक्षित रखने मं पुलिस की मदद्‌
                                                                               हेतु
17 भैरूलाल पिता विष्णु ग्राम मलंदी बडगौदा         पाताल पानी में डूबने हुए 05
                                                                           व्यक्तियों की जान बचाने हेतु।

पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह को सराहनीय सेवाओं के लिये राष्ट्रपति पदक दिये जाने की घोषणा



इन्दौर -दिनांक 25 जनवरी 2013- कल दिनांक 26 जनवरी 2013 के अवसर पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम जिला इन्दौर श्री अनिल सिंह कुशवाह को लम्बे समय तक सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक प्रदान किये जाने की घोषणा की गई है । श्री अनिल सिंह कुशवाह द्वारा 02 अगस्त 2012 को पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) जिला इन्दौर का कार्यभार ग्रहण किया है । 
श्री कुशवाह मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा 1990 में उप पुलिस अधीक्षक के पद पर चयनित हुए थे। अपने सेवाकाल में नक्सलाईट बहुल क्षेत्र बस्तर एवं डकैत प्रभावित चम्बल-ग्वालियर क्षेत्र में भी अपनी सेवाऐं दी। श्री कुशवाह नगर पुलिस अधीक्षक जबलपुर के पद पर पदस्थ रहे एवं पदोन्नति बाद खरगोन, ग्वालियर तथा उज्जैन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के तौर पर पदस्थ रहे हैं तथा वर्ष 2004-2005 में एक वर्ष तक संयुक्त राष्ट्र में सिविल पुलिस के रूप में भी कोसोवो में अपनी सेवाऐं दे चुके हैं।

श्री प्रवीण माथुर भापुसे द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज इंदौर का कार्यभार ग्रहण किया



इन्दौर -दिनांक 25 जनवरी 2013- दिनांक 21 जनवरी 2013 सोमवार को अपरान्ह में श्री प्रवीण माथुर भापुसे द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज इंदौर का कार्यभार अपने नवीन कार्यालय, सेटेलाईट भवन मोती तबेला मे ग्रहण किया है ।

02 रिवाल्वर, 01 देद्गाी कट्‌टा तथा कारतूसों सहित 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 25 जनवरी 2013- इंदौर शहर में बढ़ते अवैध हथियारों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राकेश गुप्ता ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को इन्हे नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जंयतंिसह राठौर की टीम को इस हेतु लगाया गया। मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर टीम द्वारा आरोपी 1. मोैह. वसीम पिता नासिरूद्‌दीन मुसलमान (29) नि भिश्ती मोहल्ला सबाना बाजी का मकान सदरबाजार इन्दौर 2. अंसार खान पिता दिलदार खान मुसलमान (23) नि मदिना मस्जिद के पास आजादनगर हाल असरफी कालोनी खजराना इन्दौर को पकड़ा, तथा आरोपियों के कब्जे से अभी तक दो रिवाल्वर सिक्स राउण्ड, एक 12 बोर का देशी कट्‌टा एवं दो जिंदा कारतूस मिले है। आरोपी वसीम की सदरबाजार में लेथ मशीन कीदुकान है। जिसमें कट्‌टों की नाल में ग्रुप बनाकर मारक क्षमता बढाता है तथा आरोपी पूर्व में भी हत्या के प्रयास में गिरफ्‌तार हुआ है। आरोपी के द्वारा बेचा गया अवैध हथियार फिरोज निवासी सदरबाजार से पूर्व में जप्त हो चुका है। आरोपीगण हथियार कहां से लाते हैं इस संबंध में पुछताछ जारी है और भी अवैध हथियार जप्त होने की संभावना है। 
  उक्त आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सदरबाजार इन्दौर के सुपुर्द किया गया। उक्त आरोपी को पकडने में टीम के सउनि नाथूराम दुबे, प्र.आर. चंदरसिंह, अवधेश अवस्थी, आरक्षक रणवीरसिंह, बसीर खान जितेन्द्र सेन ,अजीत यादव, सुनिल बिसेन का सराहनीय योगदान रहा। 

05 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 25 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 स्थाई, 48 गिरफ्तारी व 151जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 25 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 जनवरी 2013 को 08 स्थाई, 48 गिरफ्तारी व 151 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये। 

सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिला आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 25 जनवरी 2013- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2013 को 21.25 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नया पीठा खाडी इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिले मनोहर पिता सालिगराम (35) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 500 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 25 जनवरी 2013- पुलिस थाना खजरानाद्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2013 को 14.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सरस्वती नगर खाली प्लाट इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले कृष्णबाग कॉलोनी बी सेक्टर खजराना निवासी रामद्गांकर पिता सरजू (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1140 रूपये कीमत की 24 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।  
पुलिस थाना छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2013 को 14.40 बजे मॉ शारदा टेवल्स पुलिया के पास से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 71 छत्रीपुरा छोटे घोडे के पास निवास दुर्गेद्गा पिता सुभाष (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।  
             पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है। 

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 25 जनवरी 2013- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2013 को 13.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर रावजी बाजार मैन रोड इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 293 जबरन कॉलोनी निवासी लखन पिता मुकेद्गा राठौर(24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।  
          पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, January 24, 2013

चोरी के सोने के साथ आरोपी तथा खरीददार गिरफ्तार



इन्दौर -दिनांक 24 जनवरी 2013- थाना चंदन नगर क्षेत्र में हो रही चोरियों पर अंकुद्गा लगाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय (पद्गिचम) श्री अनिलसिंह कुद्गावाह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पद्गिचम) झोन-2 इंदौर श्री राजेद्गा कुमार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री राजेन्द्र सिंह घुरैया के निर्देद्गान तथा थाना प्रभारी चंदननगर द्गिावपाल सिंह कुद्गावाह के मार्गदर्द्गान में चोरियों की पतारसी हेतुं थाने के अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम बनाकर पुराने चोरों तथा संदिग्धो की धरपकड की गई जिसमें  1.सद्‌दाम पिता रफीक कुरैद्गाी (20) नि.द्गाकील का मकान गली नं. 3 सिकदराबाद कालोनी इन्दौर 2. इमरान पिता बाबू कुरैद्गाी (23) नि.इदरिद्गा का मकान जूनारिसाला कालोनी थाना सदरबाजार इन्दौर को पकडा गया। बारीकी से पूछताछ  करने पर थाना चंदन नगर क्षेत्र के ग्रीन पार्क कालोनी में चोरियॉं करना कबूल किया जिनसे अपराध क्रं. 984/2012 धारा 457.380.411 भादवि. में चोरी गये सोने के जेवरात जिसकी कुल कीमत 2,00,000/- रूपये (दो लाख रूपये) सराफा बाजार कें खरीददार 1- मनीष पिता मदनगिरी (34) निवासी 69 कुम्हारखेडीथाना बाणगंगा इंदौर, 2- दिलीप उर्फ पप्पू पिता इंदरसिंह रघुवंद्गाी (30) निवासी 88 धानगली बडा सराफा इंदौर से बरामद किये जा चुके हैं। जिनका माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड लिया जाकर अन्य चोरियों में भी पुछताछ की जा रही हैंघ्  
आरोपीगणों की गिरफ्तारी एवं चोरी की पतारसी तथा चोरी गया मश्रूका बरामद करने में थाने कर्मचारी उनि. आर डी यादव, सउनि रामेद्गवर बामनीया, सउनि. एस आर रजक आर. संजय, रामनरेद्गा, मनोज, धर्मेन्द्र तथा सैनिक प्रकाद्गा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

13 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

40 स्थाई, 42 गिरफ्तारी व 133 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 24 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीयवारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 जनवरी 2013 को 40 स्थाई, 42 गिरफ्तारी व 133 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये। 

जुऑ खेलते हुये मिले 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 24 जनवरी 2013- पुलिस थाना से.कोतवाली द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2013 को 09.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे कॉलोनी बडी लाईन सियागंज रोड से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिले सुभाष तथा दिलीप को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1590 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 24 जनवरी 2013- पुलिस थाना छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2013 को 16.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अपना होटलचौराहा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले कलाली मैदान छावनी निवासी बाबूल लाल पिता बिहारी (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।  
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2013 को 17.30 बजे शासकीय छात्रावास कजलीगढ सिमरोल से अवैध शराब ले जाते हुये मिले जगजीवन ग्राम सिमरोल निवासी महेश पिता अमरसिंह (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।  
             पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है। 

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 24 जनवरी 2013- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2013 को 1200 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाम्बे अस्पताल के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले सेक्टर ए 64 कालानी बाग देवास निवासी राजू पिता बाबू ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।  
          पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2013 को 15.10 बजे रूपनगर चौराहा से अवैधहथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राजेश पिता बालमुकून्द (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।   
             पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, January 23, 2013

मैसूरदीप परफ्यूमरी हाऊस अगरबत्ती फैक्ट्री में काम करने वाले ने चुराया दो लाख का माल


इन्दौर -दिनांक 23 जनवरी 2013- शहर में बढ़ती हुयी चोरियों के मद्‌देनजर श्रीमान पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री ओ.पी. त्रिपाठी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी को निर्देद्गिात किया जिन्होने नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा प्रशांत चौबे के नेतृत्व में टीम गठित कर उसे दिशा निर्देश देकर लगाया। जिसमें थाना प्रभारी लसूड़िया अजीम खान व उनि एस. के. एस. परिहार, आरक्षक आशाराम, रामकुमार को लगाया जिस पर टीम द्वारा थाना लसूड़िया के अपराध क्रं. 67/13 धारा 457,380 भादवि की पतारसी की गयी तो ज्ञात हुआ कि मैसूरदीप परफ्यूमरी अगरबत्ती फैक्ट्री में काम करने वाला शेरू उर्फ शेखर पिता छित्तू हरिजन (45) निवासी बजरंग नगर लसूड़िया इंदौर अपनी आमदनी से अधिक खर्च कर रहा है। शेरू उर्फ शेखर को पकड़कर पूछताछ की गयी तो उसने मैसूरदीप परफ्यूमरी हाऊस अगरबत्ती फैक्ट्री से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी शेरू के मेमोरेण्डम के आधार पर उसके कब्जे से अगरबत्ती बनाने की डाई, 80 किलो केमिकल, अगरबत्ती बनाने की अन्य सामग्री कुल कीमती 2 लाख का माल जप्त किया गया है।

वाहन चोर क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में


इन्दौर -दिनांक 23 जनवरी 2013- इंदौर शहर में बढ़ते वाहन चोरी के अपराधों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राकेश गुप्ता ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को अपराधों नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक महेन्द्रसिंह भदौरिया की टीम को इस हेतु लगाया गया था। मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर टीम द्वारा संदिग्ध रऊफ पिता गनी (23) निवासी 131 राजीव नगर खजराना को पकड़ा गया, जिससे थाना छोटी ग्वालटोली से चुरायी गयी एक बजाज पल्सर मोटरसायकल नं. एमपी-09/एलबी/2437, थाना संयोगितागंज क्षैत्र से चुरायी गयी बजाज पल्सर मोटरसायकल नं. एमपी-09/एमक्यू/6101 तथा करीद्गमा मोटरसायकल का इंजन जो थाना राजेन्द्र नगर क्षै़त्र से चुराना बताया बरामद किया गया। 
           उक्त आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना छोटी ग्वालटोली इन्दौर के सुपुर्द किया गया। उक्त आरोपी को पकडने में टीम के निरीक्षक महेन्द्रसिंह भदौरिया, सउनि उमाशंकर यादव, प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, ओमप्रकाश सोलंकी, राजभान, विजयसिंहचौहान, आरक्षक योगेन्द्रसिंह चौहान, महेन्द्रसिंह,  रविन्द्र कुशवाह व सुभाष सूर्यवंशी का सराहनीय योगदान रहा।

02 आदतन व 11 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 23 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

24 स्थाई, 58 गिरफ्तारी व 175 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 23 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 जनवरी 2013 को 24 स्थाई, 58 गिरफ्तारी व 175 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये। 

अवैध शराब ले जाते हुए 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 23 जनवरी 2013- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2013 को 15.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जीवन ज्योति कॉलोनी से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले राजू पिता भालजी साहू (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।  
पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2013 को 15.50 बजे किद्गानगंज से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले पूनमचंद्र पिता श्यामलाल (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 480 रूपये कीमत की 16 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।  
             पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है। 

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 जनवरी 2013- पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2013 को 11.50 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सोयाबीन अनुसंधान इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले बराड टांडा जिला धार निवासी सोबरनपिता इंद्रसिंह भील (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देद्गाी कट्‌टा मय 02 कारतूस जप्त किया गया।  
         पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2013 को 19.30 बजे भंडारी मील चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले नंदानगर इंदौर निवासी गौरव पिता मनोहर (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।  
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2013 को 15.50 बजे बाणगंगा नाका इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले बादल का भट्‌टा इंदौर निवासी राजकुमार पिता रामप्रसाद (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया। 
        पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2013 को 14.00 बजे शंकर बाजार इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले दिनेद्गा पिता गुलाबसिंह भील (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

वाहन चोर क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में


इन्दौर -दिनांक 23 जनवरी 2013- इंदौर शहर में बढ़ते वाहन चोरी के अपराधों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राकेश गुप्ता ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को अपराधों नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक महेन्द्रसिंह भदौरिया की टीम को इस हेतु लगाया गया था। मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर टीम द्वारा संदिग्ध रऊफ पिता गनी (23) निवासी 131 राजीव नगर खजराना को पकड़ा गया, जिससे थाना छोटी ग्वालटोली से चुरायी गयी एक बजाज पल्सर मोटरसायकल नं. एमपी-09/एलबी/2437, थाना संयोगितागंज क्षैत्र से चुरायी गयी बजाज पल्सर मोटरसायकल नं. एमपी-09/एमक्यू/6101 तथा करीद्गमा मोटरसायकल का इंजन जो थाना राजेन्द्र नगर क्षै़त्र से चुराना बताया बरामद किया गया। 
            उक्त आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना छोटी ग्वालटोली इन्दौर के सुपुर्द किया गया। उक्त आरोपी को पकडने में टीम के निरीक्षक महेन्द्रसिंह भदौरिया, सउनि उमाशंकर यादव, प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, ओमप्रकाश सोलंकी, राजभान, विजयसिंह चौहान,आरक्षक योगेन्द्रसिंह चौहान, महेन्द्रसिंह,  रविन्द्र कुशवाह व सुभाष सूर्यवंशी का सराहनीय योगदान रहा।

Tuesday, January 22, 2013

थाना छत्रीपुरा क्षैत्रांतर्गत में हुये बबलू काल्चा उर्फ किर्तेश शाह के अंधे कत्ल का पर्दाफाश


इन्दौर -दिनांक 22 जनवरी 2013- दिनांक 17.1.13 को टेलीफोन से सूचना मिली थी कि मुर्गी पालन केन्द्र एमओजी लाईन के पास चाकू बाजी की घटना हुई है सूचना पर थाना छत्रीपुरा पुलिस तथा वरिष्ठ अधिकारीगण तत्काल मोके पर पहूचे मुर्गी पालन केन्द्र के गेट के सामने स्वास्तिक नगर पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश लहूलुहान अवस्था में पड़ी थी घटना स्थल का निरीक्षण करते घटना स्थल पर दो चले हुए कारतूस के खोल मिले तथा मृतक बबलू को सिर में गर्दन व पीठ पर, पेट पर, कई चोटें थी। उसी समय वहा  उसके दोस्तो तथा परिजनों ने लहूूलुहान पड़े व्यक्ति को बबलू काल्चा उर्फ किर्तेश शाह पिता भरत शाह उम्र करीब 30 साल नि. एमओजी लाईन इंदौर का होना बताया। जिसके पास दो मोबाईल फोन मिले, पवन रघुवंशी की रिपोर्ट पर से बबलू की मृत्यु के बारे में अज्ञात लोगो के विरूद्ध अपराध धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना की गयी। 
               प्रकरण की विवेचना तकनीकी तरीके से करते यह ज्ञात हुआ की एक  लड़की से बबलू काल्चा के विगत दो तीन साल से प्रेम संबंध थे वह दोनोआपस में शादी करना चाहते थे लेकिन लड़की के पिता ने उसकी शादी बबलू के साथ न करते हुए दूसरा के साथ कर दी थी शादी के पश्चात भी बबलू के लड़की से संबंध बने रहे। जिसकी जानकारी लड़की के भाई निलेश एवं परिवार जन को हुई तो निलेश उसका विरोध करने लगा । इस पर से निलेश ने बबलू को समझाया था कि मेरी बहन  का पीछा करना छोड़ दे जिसके कारण से बबलू ने निलेश से विवाद भी किया था जो रंजीश का कारण बन गया । इस पर से निलेश ने बबलू काल्चा का मर्डर करने के लिए अपने मोसेरे भाई परिवेश जायसवाल उर्फ छोटू एवं दोस्त अमन जैन, जो मृतक बबलू का भी दोस्त था तथा चिकू उर्फ प्रतिक भागवत, शक्ति केतके , शिव कल्याणें, रोमित देवरे, निक्कू उर्फ हिमांशु इकतारे, से मिलकर योजना बनायी। योजनानुसार दिनांक 17.1.13 को अमन ने फोन करके बबलू से मिलना चाहा तो मृतक बबलू ने अमन को मुर्गी पालन केन्द्र पर बुलवाया। अमन ने मृतक को बातो में उलझाये रखा तत्पश्चात पूर्व नियोजित तरीके से निलेश सालूंके अपनी पल्सर पर रोमित व शिव कल्याणे को बिठाकर, चिकू व छोटू मोटर सायकल आर वन फाईव पर बैठकर तथा निक्की व शक्ति केतके बलेक पेशनमोटरसायकल पर बैठकर मोके पर पहूचें, मोके पर पहूचते ही परिवेश उर्फ छोटू ने बबलू पर पिस्टल से दो फायर किये, निलेश व शिव कल्याणें ने चाकू से वार किये जिससे बबलू काल्चा की मोके पर ही मृत्यु हो गयी। 
           डीआजी श्री राकेश गुप्ता के निर्देशन में पुलिस ने उक्त अंधे कत्ल को चुनौती मानते हुए विवेचना प्रारंभ कर बारिकी से छानबीन करते हुए पवन जैन के कथनो एवं सुरागरसी तथा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने उनको पकड़ने के लिए मुखबीरो का जाल बिछाकर, आरोपियों की धरपकड़ हेतु पुलिस दल रवाना किये। दिनांक 21.1.13 को मुखबीर की सूचना पर निलेश सालूूंके , अमन जैन, परिवेश जायसवाल रतलाम तरफ से बस में बैठकर महाराष्ट्र तरफ भागने की सूचना मिली जिस पर छत्रीपुरा के थाना प्रभारी अनिरूद्ध वाधिया मय पलिस दल के लेबड फाटे पर पहूचकर लेंबड़ फाटे घर नाकाबदंी की थोड़ी ही देर बाद रतलाम से आने वाली बस  से तीनो को गिरफ्‌तार किया पुछताछ करने तीनो ने हत्या कर कबूल किया तथा उन्होने घटना एवं षढयंत्र तथा हत्या में मदद करने वाले अपने साथी चिकू उर्फ प्रतिक भागवत , शक्ति केतके, शिव कल्याणें, रोमित देवरे, निक्कू उर्फ हिमांशु,को भी घटना में शामील एवं घटना स्थल पर मोजूद होना बताया उक्त सभी को गिरफ्‌तार कर लिया गया है निक्कू उर्फ हिमांशु नि अन्नपूर्णा नगर फरार हो गया है।  परिवेश ने पिस्टल, निलेश तथा शिव कल्याणे ने चाकू से मारना बताया, आरोपी परिवेश से घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं निलेश तथा शिव कल्याणें से चाकू बरामद कर लिया गया है। 
                     उक्त अधें कत्ल के पर्दाफास करने में थाना छत्रीपुरा की टीम (उनि आरएस पाल, पीएल कुशराम, सउनि मनोहर व प्रआर शिवबहादूर, आर. बलराम, प्रहलाद, मनोहर) ने सराहनीय योगदान दिया है। 

आरोपीगणों की सूची 
1. निलू उर्फ निलेश पिता लोकेन्द्र सालुके उम्र 22 साल नि0 128 बीजी एमओजी लाईन थाना छत्रीपुरा इन्दौर, आपराधिक रिकार्ड - निरंक 
2. परिवेश उर्फ छोटे पिता शैलेन्द्र जायसवाल उम्र 20 साल नि0 78 मून पैलेस कालोनी थाना अन्नपूर्णा इन्दौर, आपराधिक रिकार्ड - 1. अगस्त 2010 में थाना अन्नपूर्णा पर मारपीट का केस 
3. अमन उर्फ मोन्टी पिता रमेश चंद्र जैन उर्फ डैनी उम्र 20 साल नि0 119 गोपुर कालोनी अन्नपूर्णा रोड इन्दौर, आपराधिक रिकार्ड - निरंक 
4. चीकू उर्फ प्रतीक भागवत पिता महेश भागवतउम्र 20 साल नि0 202 प्रगति नगर थाना राजेन्द्र नगर इन्दौर, आपराधिक रिकार्ड - निरंक 
5. शक्ति केतके पिता ललित केतके उम्र 21 साल नि0 87ए सिलवर आक्स कालोनी थाना अन्नपूर्णा इन्दौर, आपराधिक रिकार्ड - 1. दि. 17.5.12 को थाना भौरासा, जि. देवास में लूट में बंद। 
6. शिव कल्याणे पिता लक्ष्मण कल्याणे जाति हरीजन उम्र 23 साल नि0 60 मधुवन कालोनी , थाना अन्नपूर्णा इन्दौर, आपराधिक रिकार्ड - 1. जनवरी 2012 में सराफा इंदौर में मोबाईल लूट में गिरफ्‌तार 
7. रोमित पिता राजेन्द्र देवरे उम्र 21 साल नि. 51ए सूर्यदेव नगर, थाना अन्नपूर्णा इन्दौर 
आपराधिक रिकार्ड - 10 मार्च 2012 को लड़ाई झगड़े में थाना अन्नपूर्णा में गिरफ्‌तार
8. निक्कू उर्फ हिमांशु एकतारे नि0 अन्नपूर्णा नगर इन्दौर

06 आदतन व 17 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 22 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

30 स्थाई, 60 गिरफ्तारी व 178 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 22 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 जनवरी 2013 को 30 स्थाई, 60 गिरफ्तारी व 178 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले 09 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 22 जनवरी 2013- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कलदिनांक 21 जनवरी 2013 को 17.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भवानी नगर इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिले फूलचंद्र, दारासिंह तथा जीवन को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1100 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2013 को 15.10 बजे फिरोज गांधी नगर इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिले सचिन तथा अंकित को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 810 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2013 को 16.50 बजे हरिजन मोहल्ला इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिले सोनू, अमित, लखन तथा अद्गाोक को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 610 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 22 जनवरी 2013- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2013 को 13.10बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चंद्रभागा सांवेर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले रतन पिता द्गिावाजीराम (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 925 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।  
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है। 

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 22 जनवरी 2013- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले एमआर-10 इंदौर निवासी अनसिंह पिता मदन (25), बादल का भट्‌टा निवासी संतोष पिता राजाराम (35) तथा लवकुद्गा चौराहा निवासी नारायण पिता गीतेसिंह पवांर (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 छुरे तथा 01 चाकू जप्त किया गया।  
        पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2013 को 20.50 बजे मालवा मील इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले गोमा की फेल निवासी विकास उर्फ विक्की पिता बद्रीलाल (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्तकिया गया।  
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2013 को 00.30 बजे चंदननगर आम रोड़ इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले सहयोग नगर निवासी सद्‌दाम उर्फ मोहसीन पिता शफीक खान (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया। 
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2013 को 20.00 बजे वक्रतुण्ड नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले संजीवनी नगर इंदौर निवासी सुनिल पिता सुखदेव (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरी जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, January 21, 2013

फरार आरोपी चोरी के वाहन सहित पकडाये आरोपी चोरी के वाहनो से गांजे की अवेैध तस्करी करते थे


इन्दौर -दिनांक 21 जनवरी 2013- इंदौर शहर में बढ़ते वाहन चोरी के अपराधों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राकेश गुप्ता ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को अपराधों को नियंत्रित करने हेतु वाहन चोरो की धर पकड करने के निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंत सिंह राठौर के नेतृत्व में सउनि भारत सिंह यादव एवं सउनि गणेशराम सोलंकी की टीम को लगाया था। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति शहर में चोरी की मोटर साईकील लेकर बेचने की फिराक में गुलजार कालोनी मेन रोड पर खडे है। टीम द्वारा तुरंत कार्यवाही कर संदिग्ध व्यक्तियों को पकडा गया । जिससे पूछताछ करते हुये उन्होने अपना नाम निक्कि उर्फ हरदीप पिता अजीत सिंह गांधी निवासी 145 द्वारकापुरी एवं रामेश्वर पिता तुफान सिंह बारेला (28) नि. गोपालपुरा हाल गोरपडा खरगोन  का रहना बताया। जिनके कब्जे से दो मोटरसाईकल जप्त की गई । निक्कि उर्फ हरदीप गांधी थाना चंदन नगर केअ.क्र. 2/13 धारा 327,324,294, 506,34 भादवि में पूर्व से फरार था । दोनो आरोपीयों ने पुछताछ  में बताया की ये इन्दौर से वाहन चुराकर खरगोन जाते थे इन्ही वाहनो से अवैध गांजे का कारोबार संचालित करते हैं । आरोपीयों के कई शहरो के तस्करो से व बदमाशो से संबंध होना मालुम पडा है जिनके बारे में पुछताछ कि जा रही है। आरोपीयों को अग्रीम कार्यवाही हेतु थाना जुनी इन्दौर के सुपुर्द किया गया। 
उक्त आरोपी को पकड़ने में टीम के सउनि भारत सिंह यादव सउनि गणेशराम सोलंकी, प्रआर तेजसिंह यादव, राजकुमार बडोदीया, आर. सुरेश मिश्रा, संदिप यादव , विजय मिश्रा, योगेश परमार का सराहनीय योगदान रहा।

श्री प्रवीण माथुर भापुसे द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज इंदौर का कार्यभार ग्रहण किया गया





इन्दौर -दिनांक 21 जनवरी 2013- आज दिनांक 21.01.2013 सोमवार को अपरान्ह में श्री प्रवीण माथुर भापुसे द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज इंदौर का कार्यभार अपने नवीन कार्यालय, सेटेलाईट भवन मोती तेबेला मे ग्रहण किया है ।