Thursday, January 24, 2013

चोरी के सोने के साथ आरोपी तथा खरीददार गिरफ्तार



इन्दौर -दिनांक 24 जनवरी 2013- थाना चंदन नगर क्षेत्र में हो रही चोरियों पर अंकुद्गा लगाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय (पद्गिचम) श्री अनिलसिंह कुद्गावाह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पद्गिचम) झोन-2 इंदौर श्री राजेद्गा कुमार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री राजेन्द्र सिंह घुरैया के निर्देद्गान तथा थाना प्रभारी चंदननगर द्गिावपाल सिंह कुद्गावाह के मार्गदर्द्गान में चोरियों की पतारसी हेतुं थाने के अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम बनाकर पुराने चोरों तथा संदिग्धो की धरपकड की गई जिसमें  1.सद्‌दाम पिता रफीक कुरैद्गाी (20) नि.द्गाकील का मकान गली नं. 3 सिकदराबाद कालोनी इन्दौर 2. इमरान पिता बाबू कुरैद्गाी (23) नि.इदरिद्गा का मकान जूनारिसाला कालोनी थाना सदरबाजार इन्दौर को पकडा गया। बारीकी से पूछताछ  करने पर थाना चंदन नगर क्षेत्र के ग्रीन पार्क कालोनी में चोरियॉं करना कबूल किया जिनसे अपराध क्रं. 984/2012 धारा 457.380.411 भादवि. में चोरी गये सोने के जेवरात जिसकी कुल कीमत 2,00,000/- रूपये (दो लाख रूपये) सराफा बाजार कें खरीददार 1- मनीष पिता मदनगिरी (34) निवासी 69 कुम्हारखेडीथाना बाणगंगा इंदौर, 2- दिलीप उर्फ पप्पू पिता इंदरसिंह रघुवंद्गाी (30) निवासी 88 धानगली बडा सराफा इंदौर से बरामद किये जा चुके हैं। जिनका माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड लिया जाकर अन्य चोरियों में भी पुछताछ की जा रही हैंघ्  
आरोपीगणों की गिरफ्तारी एवं चोरी की पतारसी तथा चोरी गया मश्रूका बरामद करने में थाने कर्मचारी उनि. आर डी यादव, सउनि रामेद्गवर बामनीया, सउनि. एस आर रजक आर. संजय, रामनरेद्गा, मनोज, धर्मेन्द्र तथा सैनिक प्रकाद्गा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment