Sunday, October 16, 2016
क्राईम वॉच ''एक सूचना इन्दौर के लिये''
इन्दौर-दिनांक
16 अक्टूबर 2016- इन्दौर पुलिस की ऑनलाईन पहल क्राईम वॉच
पर इस सप्ताह में 221 सूचनाऍ आई जिसमें -
मादक
पदार्थ विक्रय संबंधी 05%
यातायात
व्यवस्था संबंधी 05%
एटीएम
पासवार्ड जानने संबंधी 15%
आवारा
तत्वों की उपस्थिति संबंधी 20%
जुआ
व सट्टा संबंधी 05%
रात
को देर तक डीजे बजने संबंधी, 05%
अज्ञात
मोबाईल द्वारा फोन पर परेशान करने संबंधी
10%
सिटीजन
कॉप की शिकायत का स्टेटस जानने संबंधी 10%
अन्य
25%
अन्य सूचनायें जैसे, अज्ञात वाहन खडे
रहने संबधी, प्रापर्टी विवाद में कार्यवाही करवाने संबंधी,
रूपये
लेकर नौकरी न दिये जाने फ्रॉड संबधी, किरायेदार द्वारा मकान न खाली करने
संबधी, फरार आरोपियों की सूचना देने संबंधी, फेसबुक एण्ड
व्हाट्स एप पर आपत्ति जनक पोस्ट की सूचना देने, प्रायवेट कंपनी
द्वारा कई महीने तक नौकरी पर रखने के बाद वेतन न दिये जाने संबंधी, हुक्का
बार, मोबाइल चोरी संबंधी -
वाट्सअप से 30% मोबाईल
से 50%
लेंडलाईन से 20%
''प्रमुख
सफलताऐं''
·
गुना से अपहृत बच्ची को इंदौर में ढूंढ
निकाला क्राईम वॉच नेः- सूचनाकर्ता ने सूचना दी कि, एक व्यक्ति अपने
साथ एक बच्ची को बस में अपने साथ जबरदस्ती इंदौर ला रहा है बच्ची उसकी नही लग रही
है। यह सूचना बस में ही बैंठे यात्री ने क्राईम वॉच पर पहुचाई सूचना पर तत्काल
कार्यवाही करते हुए बस की तलाश कर आरोपी युवक के कब्जे से बच्ची को दस्तयाब कर,
थाना
खजराना द्वारा कार्यवाही की गई और बच्ची को उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया।
·
यूनाईटेड किंगडम से महिला द्वारा दी गई
घरेलू हिंसा की सूचनाः- महिला ने यूके से क्राईम वॉच पर फोन कर दी सूचना। मेरी
मंदसौर निवासी युवक से हुई थी शादी के बाद मेरे पति मुझे परेशान कर रहे है। आप
मेरी मदद करे महिला की सूचना पर कार्यवाही की जा रही है।
·
एमआयजी निवासी युवक को वापस दिलवाये
उधार दिये हुए पैसेः- युवक ने सूचना दी कि मैनें एक परिचित व्यक्ति को सामान का
आर्डर देकर रूपये दिये थे जो वह न तो सामान दे रहा है और न ही पैसे वापस कर रहा है
सूचना पर युवक के पैसे वापस कराये गये।
·
इंदौर निवासी महिला का पचमढी मेंहुआ
सामान चोरीः- महिला ने सूचना दी कि मै पंचमढी घूमने आई थी जहॉ पर मेरा बस मे सामान
चोरी हो गया आप मेरी मदद करे महिला की सूचना पर संबंधित थाने को सम्पर्क कर महिला
को मदद पहुचाई।
·
मॉ का इलाज कराने के नाम पर रूपये उधार
लेकर की धोखाधडीः- भास्कर प्रेस में
कार्यरत कर्मचाारी के साथ सहकर्मचारी ने मॉ का इलाज कराने के नाम पर मोटी रकम उधार
लेकर हो गया रफूचक्कर धोखाधडी की शिकायत आई क्राईम वॉच पर जिसकी जॉच की जा रही है।
·
सूचनाकर्ता के साथ लोन दिलाने के नाम
पर हुई धोखाधडीः- सूचनाकर्ता ने बताया कि मुझे लोन की जरूरत थी जिसमें मैनें लोन
के लिये कम्पनी से सम्पर्क किया जिसमें मेरे द्वारा 50 हजार रू जमा करने पर भी लोन नही
दिलाया गया सूचना की जॉच की जा रही है।
·
सूरत (गुजरात) निवासी युवक के साथ
इंदौर की ऑनलाइन टेडिंग कम्पनी द्वारा की गई धोखाधडीः- सूरत (गुजरात) से सूचनाकर्ता ने दी सूचना, मेरे साथ इंदौर की ऑनलाइन टेडिंग
कम्पनी द्वारा माल सप्लाई करने के नाम पर रूपयें लेने के बाद में माल नही दिया और
धोखाधडी की गई है। सूचना की जांच की जा रही है।
·
मुम्बई निवासी महिला के साथ चैरिटी के नाम
पर की गई ठगीः- महिला ने बताया कि मुझे आर्मी वेलफेंयर फंड के लिये फोन व ईमेल आया
जिसमे ंमेरे द्वारा रूपये जमा करने के बाद पता चला कि ये फ्रॉड है आप इसकी जांच
करे। सूचना पर जांच की जा रही है।
·
रूकवाई अवैध बोरिंगः- सत्यसांई चौराहे पर अवैध बोरिंग की सूचना
रहवासी ने क्राईम वॉच को दी, जिस
पर थाना लसूडिया पर तत्काल कार्यवाही कर अवैध बोरिंग को रूकवाया गया।
·
मोबाइल फोन पर युवती को अश्लील मैसेज
करने वाले पकडायां:- युवती को अश्लील कॉल करने वाले युवक को पकडकर कार्यवाही हेतु
थाना कनाडिया के सुपुर्द किया गया ।
·
मोबाइल फोन पर युवती को अश्लील मैसेज
करने वाले पकडायें:- मोबाइल फोन पर परेशान करने
के संबंध में 51
शिकायते प्राप्त हुई जिन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सूचनाकर्ताओं की समस्या का
समाधान किया गया।
·
आवारातत्व :-1. भागीरथपुरा
में आवारातत्व के खडे रहने की सूचना आई क्राईम वॉच पर थाना बाणगंगा द्वारा तत्काल
कार्यवाही की गई।
2.बियाबानी
क्षेत्र मे असामाजिक तत्वों के बैठे होने की सूचना पर तत्काल छत्रीपुरा थाने
द्वारा कार्यवाही की गई।
3. आपोलो टॉवर के
पास आसामाजिक तत्वोंद्वारा गाली गलौज की सूचना पर थाना तुकोंगंज द्वारा कार्यवाही
की गई।
4. पीपल्याहाना में
आसामाजिक तत्वों द्वारा हंगामा मचाने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही कीगई।
·
देर रात तक डीजे बजने संबंधी सूचना :-
देर रात्रि में तेज आवाज में चल रहे डीजे को बंद कराने के लिए सूचनाकर्ताओं ने
मांगी मदद। क्राईम वॉच टीम द्वारा अलग अलग स्थानों पर तत्काल कार्यवाही कर डीजे
बंद कराकर रहवासियों को पहुंचाई मदद।
·
सिटीजन कॉप :-सिटीजन कॉप एनड्रयड
एप्लीकेशन दर्ज की गई मोबाइल चोरी व अन्य शिकायतों का स्टेटस जानने हेतु लगातार
सूचनाकर्ता ले रहे हैं क्रांइम वॉच का सहयोग, जिस पर सूचनाकर्ताओं को उनके द्वारा की गई शिकायत का स्टेटस प्रदाय
किया जा रहा है ।
·
एटीएम फ्रॉडः-कई सूचनाकर्ताओंने की
सूचना अज्ञात कॉलर द्वारा स्ंवय को बैंक अधिकारी बताते हुए अकाउंट व एटीएम पिन की
जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है, सभी सूचनाकर्ताओं को दी गई उचित समझाईस ऐसे फ्रॉड कॉल्स पर कोई
जानकारी न दे व अज्ञात मोबाइल नम्बरों को डाटा बेस मे सर्च पर डालें।
·
यातायात :-यातायात से संबधित कई
सूचनाओं प्राप्त हुई जिसमें अवैध पार्किंग, बिना नंबर प्लेट कीगाडी चलाना, बिना हेलमेट पेट्रोल देना, तेज गति से गाडी चलाते हुये कट मारकर निकलने जैसी कई सूचनायें
प्राप्त हुई, जिनपर
हमारे द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये सूचनाकर्ता को संतुष्ट किया ।
·
क्राईम वॉच पर प्राप्त सूचनाओं के
माध्यम से 06
दर्जन से अधिक आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही की गई।
इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 77 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में
इन्दौर
16 अक्टूबर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 अक्टूबर 2016 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 32 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
12
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 15 अक्टूबर 2016 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक
कार्यवाही की गई।
07
गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 89 जमानती वारन्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
16 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वाराशहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 अक्टूबर 2016 को
07 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 89
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पीते 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 अक्टूबर 2016-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 15 अक्टूबर 2016 को
16.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गौहर नगर
परदेशीपुरा मंदिर के पास आम रोड, इंदौर से अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान
पर शराब पीते मिलने पर परदेशीपुरा निवासी रोहित पिता ओमप्रकाश सुरहरे तथा
परदेशीपुरा निवासी विशाल पिता राजेन्द्र को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर
16 अक्टूबर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम)
श्री डी. कल्याण चक्रतवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 अक्टूबर 2016
कोफरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 45 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
02
आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 15 अक्टूबर 2016 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आतदन व 09
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
06
गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी तथा 120
जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
16 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 अक्टूबर 2016 को 06 गैर जमानती,
21
गिरफ्तारी तथा 120 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा
अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में
जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुआ खेलते हुये
मिले 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 अक्टूबर2016-पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल
दिनांक 15 अक्टूबर 2016 को 20.55 बजे, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर चोइथराम अस्पताल इंदौर के पास गेट पर रिक्शा स्टेण्ड से
ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले रघुवीर सिंह पिता बलवीर सिंह,
कपिल
पिता नरेश यादव, अनीश साहू पिता सुबराती तथा राजू पिता यशवंत
रायकवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2250 रूपयें नगदी
तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की
गयी है।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 अक्टूबर 2016-पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल
दिनांक 15 अक्टूबर 2016 को
मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजेन्द्रनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत, इन्दौर
से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, महादेव नगर इंदौर निवासी राहुल पिता
विपिन गर्ग तथा ताराबाई का मकान अमर पैलेस निवासी शम्भो पिता अमित मालवीय को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2200 रूपयें कीमत की 40
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट केतहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
Subscribe to:
Posts (Atom)