Saturday, October 13, 2018

चार साल से फरार चल रहा शातिर नकबजन, क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में। · ▪आरोपी अपने शौक व नशे की लत को पूरा करने के लिये करता था वारदातें। · ▪आपराधिक प्रवृत्ति का है आरोपी, आरोपी के विरूद्ध दर्ज हैं दर्जन भर से अधिक अपराध।


·       
इंदौर- दिनांक 13 अक्टूबर 2018- पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इन्दौर शहर में चोरी/नकबजनी की वारदातों पर नियंत्रण रखने, तथा पूर्व में घटित हुये चोरी/नकबजनी के प्रकरणों में संलिप्त आरोंपियों की पतारसी कर माल मश्रुका बरामद करने के लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), इन्दौर श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच, इन्दौर श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करते हुये आरोपियों तथा माल-मुलजिम की पतारसी वाबत् समुचित दिशा-निर्देश दिए गए।
              क्राईम ब्रांच पुलिस की टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना-चंदन नगर में चोरी के मामलों में फरार आरोपी अकरम चंदननगर क्षेत्र घूमता हुआ दिखाई दिया जोकि पुनः वारदात करने के लिये रैकी कर रहा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना-चंदन नगर की पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए, फरार आरोपी अकरम पिता रियाज खान निवासी-224 आजाद नगर, इन्दौर की पतारसी कर उसे घेराबंदी कर पकड़ा।
              उक्त आरोपी थाना-चंदन नगर के अपराध क्रमांक-130/16 धारा- 379 भादवि तथा अपराध क्रमांक-422/14 धारा- 379 भादवि में लम्बे समय से फरार चल रहा था। आरोपी अकरम पिता रियाज खान ने बताया कि वह पूर्व में भी थाना-चंदन नगर, विजय नगर, आजाद नगर व विजय नगर में लूट, मारपीट, चोरी, आर्म्स एक्ट जैसे कई अपराधों पकड़े जाने के बाद जेल में निरूद्ध हो चुका है। आरोपी अकरम के विरूद्ध माननीय न्यायालय से स्थाई फरारी वारण्ट भी जारी किये गये थे। आरोपी ने बताया कि वह फरारी के दौरान विभिन्न शहरों में जाकर अपने रिश्तेदारों के यहां निवास करता था। आरोपी नशे का आदी है, और वह नशे की लत को पूरा करने के लिये चोरी के अपराधों को अंजाम देता था। फरार वारण्टी को पकड़कर, उसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना-चंदन नगर पुलिस के सुपुर्द किया गया। आरोपी के विरूद्ध शहर में अन्य किन थानों में अपराध पंजीबद्ध हैं? जहां से यह फरार चल रहा था तथा फरारी के दौरान जीवन यापन करने के लिये आरोपी क्या करता था इस संबंध में आरोपी से विस्तृत पूछताछ कर जानकारी ज्ञात की जा रही है।




शांतिपूर्ण, निर्विघ्न व निष्पक्ष रूप से चुनाव हेतु, डीआईजी इन्दौर ने दिया ''निष्पक्षता, पारदर्शिता व तटस्थता'' का मूल मंत्र



          
इन्दौर-दिनांक 13 अक्टूबर 2018- आगामी विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखते हुए, शांतिपूर्ण व निर्विघ्न चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवाने के उद्‌देश्य से तथा चुनाव प्रक्रिया में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा की जाने वाली व ध्यान में रखने वाली कार्यवाहियों के संबंध में, इन्दौर पुलिस के अधिकारियों के एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 13.10.18 को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र की विशेष उपस्थिति में किया गया। उक्त कार्यक्रम में अति पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, जिला अभियोजन अधिकारी श्री मो. अकरम शेख, यातायात के उप पुलिस अधीक्षक श्री उमाकांत चौधरी एवं श्री रामेश्वर प्रसाद चौबे सहित सभी थानों के FST/SST (फ्लाइंग स्काड टीम/स्टेटिक सर्विलांस टीम) के अन्तर्गत कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण  उपस्थित रहे।
इस दौरान डीआईजी श्री हरिनारायणाचारी मिश्र ने अगामी चुनावों को मद्देनजर रखते हुए, चुनावड्‌यूटी के दौरान पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के दायित्वों के बारें में बताते हुए, इस संबंध में पुलिस के अधिकार, कानूनी प्रावधान व चुनाव प्रक्रिया की कार्यवाही में ध्यान रखने वाली बातों के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गयी। साथ ही उन्होने कानून व्यवस्था बनी रही एवं शांतिपूर्ण व निर्विघ्न रूप से निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न हो इसके लिये एक इन्दौर पुलिस को ''निष्पक्षता, पारदर्शिता व तटस्थता'' का एक मूल मंत्र भी दिया गया।
उक्त कार्यक्रम में चुनाव संबंधी प्रशिक्षक के रूप में जिला अभियोजन अधिकारी मो. अकरम शेख द्वारा भी सभी पुलिस अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया के दौरान ध्यान देने वाले कानूनी प्रावधानों व उनके व्यवहारिक पहलुओं के बारें में बताया गया। उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रामेश्वर प्रसाद चौबे द्वारा चुनाव ड्‌यूटी के दौरान सामान्य व सशस्त्र गार्ड के रूप में की जाने वाली कार्यवाही तथा इस दौरान की जाने वाली वाहन चैंकिग व महिलाओं आदि की तलाशी हेतु ध्यान में रखने वाली बारीकियों से अवगत कराया गया वहीं उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री उमाकांत चौधरी द्वारा उक्त पूरी प्रक्रिया के दौरान उपयोग में आने वाले आवश्यक प्रोफार्मा आदिके संबंध में बताया गया।
वर्तमान समय में इन्फर्मेशन टेक्नालॉजी की बढ़ती क्रांति के तहत सोशल मीडिया आदि का चुनाव प्रचार में प्रयोग कर, उसके दुरूपयोग आदि पर नजर रखनें में सहयोग हेतु चुनाव आयोग द्वारा बनाये गये cVIGIL एप्प के बारें में अति महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए, अति. पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्रीमती मनीषा पाठक सोनी द्वारा इस नयी एप्प के माध्यम से किस प्रकार कार्यवाही करना है तथा यह किस प्रकार हमारे लिये सहयोगी हो सकती है, उसकी कार्यप्रणाली के बारें में पावर पांइट प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तृत रूप से व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।




चुनाव आचार संहिता के तहत इन्दौर पुलिस द्वारा की गयी अब तक की कार्यवाही · संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत दर्ज हुई 130 FIR । · 1948 बदमाशों के विरूद्ध की गयी प्रतिबंधात्मक तथा 349 बदमाशों के विरूद्ध की गयी बाउंड ओव्हर की कार्यवाही । · 1937 लायसेंसी हथियार हुए, थानों में जमा।




इन्दौर-दिनांक 13 अक्टूबर 2018- मध्य प्रदेश में आगामी 28 नवम्बर 2018 को विधान सभा चुनाव प्रस्तावित है, जिसके तहत दिनांक 06.10.18 से प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गयी है। आचार संहिता के पालन व जिला इन्दौर में निविघ्न व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो इन्ही बातों को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में, इन्दौर पुस एक्शन में आकर  शहर में, अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण के उद्‌देश्य से व चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, सार्वजनिक व निजी संपत्तियों पर, राजनैतिक दलों व नेताओं द्वारा बिना अनुमति लगाये गये होर्डिग्स/बैनरों के विरूद्ध संपत्ति विरूपण अधिनियम व प्रतिबंधित समय में लाउड स्पीकर आदि का प्रयोग करने वालो पर कार्यवाही सहित विभिन्न प्रकार की कार्यवाहीयां प्रतिदिन की जारही है।
            इसी परिपेक्ष्य में दिनांक 06.10.18 से आज दिनांक 13.10.18 तक उक्त कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में शहर के पूर्व एंव पश्चिम क्षेत्र व देहात के थाना क्षेत्रो में सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने बल के साथ संपत्ति विरूपण अधिनियम के अन्तर्गत अब तक कुल 130 एफ.आई.आर. दर्ज की गयी और इनमें 162 से अधिक जगहों से अवांच्छित सामग्री हटवाई गयी है, जिनमें राजनैतिक दलों के प्रचार-प्रसार, नेताओं आदि के जन्मदिन आदि सें संबंधित होर्डिग्स व बैनर व आदि शामिल है तथा बिना अनुमति हूटर, बैनर, नाम पटि्‌टका व झंडे आदि लगाने वाले 657 वाहनों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी।    
इस दौरान इन्दौर पुलिस द्वारा अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु अब तक 1948 अपराधी एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी है तथा 349 बदमाशों के विरूद्ध आगे कोई अपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं होने संबंधी बाउंड ओव्हर की कार्यवाही की गयी, साथ ही उक्त बाउंड ओव्हर का उल्लघंन करने वाले दो बदमाशके विरूद्ध भी धारा 122 जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
            इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए, अब तक 64 आदतन अपराधियों के विरूद्ध जिला बदर के प्रकरण, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर के कार्यालय में पेश किये जाकर जिलाबदर की कार्यवाही की गई है तथा 13 बदमाशों के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की गयी। वारंटियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अब तक 244 बिना जमानती (गिरफ्तारी) वारंटी एवं 156 स्थायी वारंटो की तामिली कर, आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है। साथ ही आबकारी एक्ट के तहत 174 प्रकरणों व अवैध हथियारों के विरूद्ध 67 प्रकरणों में आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की जाकर अवैध हथियार जप्त किये गये है।
चुनाव के मद्‌देनजर अब तक की कार्यवाही में इन्दौर शहर के 1937 लायसेंसी हथियार शहर के विभिन्न थानों में जमा करवाये गये है। इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही उक्त कार्यवाहियां आगे भी निरंतर जारी रहेगी।