Saturday, October 9, 2010

हत्या के मामले में अज्ञात आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु १० हजार रूपये के ईनाम की उद्घोषणा

इन्दौर -दिनांक ०९ अक्टूबर २०१०-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास राव ने बताया कि दिनांक ०८.१०.१० को रात्री २२.४२ बजे एम.व्हाय.एच. इंदौर से थाना तुकोगंज पर मृतक अनील पिता मनोहर सोनी (२८) निवासी इंदौर की सूचना प्राप्त हुई । पुलिस द्वारा मर्ग क्रं. २४/१० धारा १७४ जा.फौ. का कायम कर जॉच में लिया गया। जॉच के दौरान घटना स्थल निरीक्षण करने पर मौके पर एक चला हुआ कारतूस जप्त किया गया। मृतक की शार्ट पी.एम. रिर्पोट में चिकित्सक ने मौत का कारण फायर आर्म्स में चली गोली के कारण मृत्यु होना उल्लेखित किया है।
        थाना तुकोगंज पर इस संबंध में अपराध धारा ३०२ भादवि एवं २५/२७ आर्म्स एक्ट का पंजीबद्व कर विवेचना निरीक्षक थाना प्रभारी डी.के.तिवारी द्वारा की जा रही है। उल्लेखित प्रकरण सनसनीखेज घटना है। प्रकरण के आरोपी अज्ञात है, प्रकरण में हालातो को देखते हुए अज्ञात आरोपी की तलाश व गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु जो कोई भी व्यक्ति या पुलिस अधिकारी/पुलिस कर्मचारी अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी करेगा/गिरफ्तारी हेतु सही सूचना देगा, जिससे अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके। उसे १०,००० रूपये ( दस हजार रूपये ) के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा।

०६ आदतन ०९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०९ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०८ अक्टूबर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन तथा ०९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

४० गिरफ्तारी व १२६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०९ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ४० गिरफ्तारी व १२६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ४० गिरफ्तारी व १२६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त 24 युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ०९ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०८ अक्टूबर २०१० को २२.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर रालामंडल इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले रमेश, राजनारायण, योगेश, दिनेश, पूनम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६३०० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक ०८ अक्टूबर २०१० को ०७.३० बजे मालवीय नगर मंदिर के पीछे इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले अज्जू, कालू, सोमनाथ, राजू तथा मोहन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५१०० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ०८ अक्टूबर २०१० को ०२.३० बजे जूना रिसाला इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मोहम्मद शकील, इकबाल, हैदरअली, शेरखान तथा बब्बू उर्फ युसूफ को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६५० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक ०८ अक्टूबर २०१० को १४.१५ बजे साल्वी मोहल्ला इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मनोज तथा पप्पू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५८० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ०८ अक्टूबर २०१० को २२.३० बजे न्यू देवास रोड इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए गुलशन, संतोष, देवीलाल, सुरेश तथा विक्की को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५३० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०८ अक्टूबर २०१० को १९.५० बजे फूटीकोठी इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त रामबली नगर इंदौर निवासी संतोष पिता बलराम चौधरी (२४) तथा श्रद्वा सबूरी कॉलोनी इंदौर निवासी हुकुम पिता दशरथ पाटील (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३२० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ०९ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०८ अक्टूबर २०१० को ११.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आर.सी.एम. चौराहा महूॅ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले लुनियापुरा महूॅ निवासी शुभम पिता राजेन्द्र चौहान (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।