Sunday, November 12, 2017

अवैध दैह व्यापार संचालित करतें हुए दो महिलाओं सहित एक आरोपी पुलिस थाना खजराना की गिरफ्त में।


इन्दौर-दिनांक 12 नवंबर 2017- शहर में चल रही अवैध दैह व्यापार जैसी अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इनमें लिप्त अपराधियों पर कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पुर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में पुलिस थाना खजराना द्वारा दो महिला व एक पुरूष को पकड़ने मे सफलता प्राप्त की है।
                पुलिस थाना खजराना पर दिनांक 12.11.17 को मुखबिर के माध्यम से सुचना प्राप्त हुई की कृष्णबाग सेक्टर बी खजराना में दो महिला व पुरूष अपनें घर में दैह व्यापार संचालित करते है। उक्त सुचना पर पुलिस टीम द्वारा महिला बल को साथ लेकर हरिसिंह पिता प्रतापसिंह उम्र 46 साल निवासी ग्राम पंचोला सांवेर व दो महिलाओं को कृष्णबाग बी सेक्टर खजराना से आपत्तिजनक स्थिति व आपत्तिजनक वस्तुओं के साथा गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरूद्ध अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 (पीटा अधिनियम पुनिर्मित) की धारा 3,4,5,7 के तहतप्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस थाना खजराना थाना प्रभारी श्री कमलेश शर्मा, म.प्र.आर. मेरी भुरिया, आर रोहित, म.आर सविता जैन व म. आर. सीमा की सराहनीय व महत्वपुर्ण भुमिका रही।

नागालैण्ड से अवैध आर्म्स लाइसेंस बनवाने वाले 05 आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में, फर्जी लायसेंस बनाने वालो आरोपियों का नेटवर्क कई राज्यों मे हैं सक्रिय। इंदौर एवं इंदौर के सीमावर्ती जिलों में भी कई फर्जी तरीके से लिये गये लायसेंस। पिस्टलें एवं रिवाल्वरें मय लायसेंस बरामद।


इन्दौर-दिनांक 12 नवंबर 2017- शहर मे अपराध नियत्रंण हेतू, अवैध आर्म्स लाइसेंस धारकों की धरपकड करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्राँच की टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गए थे।
            उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम द्वारा शहर में अवैध रूप से आर्म्स लाइसेंस धारको की धरपकड हेतु अभियान चलाया जा रहा था, जिस पर मुखबिर से सूचना के आधार पर इंदौर शहर में निवासरत्‌ 1. संदीप पिता श्याम सोनगरा उम्र-23 साल नि. 34/100 सुखलिया गांव सावेंर रोड थाना बाणगंगा जिला इंदौर, 2. अमन उर्फ अमर दीप सिंह खैरा उम्र- 26 साल नि.155 सांई अम्बिकापुरी थाना एरोड्रम इंदौर, 3.राजेश कुमार सिंह पिता स्व.रविन्द्र सिंह बैस उम्र-39 साल नि. 251 स्लाइस 4 स्कीम नं. 78 विजयनगर इंदौर, 4. नवल किशोर पिता छीतरमल गर्ग उम्र-45 साल नि.808-बी स्कीम नं.114 वाटर टैंक के पास ए.बी.रोड थाना लसुडिया इंदौर, 5.जगदीश पिता अम्बाराम चौधरी उम्र-59 साल नि. म.न. 126 निरंजनपुर देवास नाका थाना लसुडिया इंदौर को गिरफ्तार किया जाकर, इनके कब्जे से नागालैण्ड से बने रिवाल्वर एवं पिस्टल के लाइसेंस तथा उक्त लाइसेंस के आधार पर आरोपियों द्वारा खरीदी गई 01 पिस्टल 32 बोर व 04 रिवाल्वर 32 बोर की जप्त की गई। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ करनें पर पाया गया कि आरोपियों द्वारा पूर्व में इंदौर से पिस्टल व रिवाल्वर के आर्म्स लाइसेंस बनवाने के प्रयास किए गए थे, किन्तु लाइसेंस बनवाने में सफल नही हो सकेथें। जो इंदौर के ही बी-सिंगापुर सिटी पंचवटी देवास नाका इंदौर निवासी प्रदीप सांगवान नामक दलाल के माध्यम से 2.5 - 5 लाख रूपए देकर नागालैण्ड से संपूर्ण भारतवर्ष क्षेत्र के लिए पिस्टल व रिवाल्वर के लाइसेंस प्राप्त कर लिए थे। आरोपियों से पूछताछ पर पाया गया कि उक्त सभी आरोपी कभी भी नागालैण्ड नही गए है, इससे स्पष्ट है कि आरोपीगणो द्वारा या तो फर्जी दस्तावेजो के आधार पर आर्म्स लाइसेंस प्राप्त किया गया है या फिर आरोपीगणों के कब्जे से प्राप्त लाइसेंस फर्जी है। दोनो तरीको में से किसी भी प्रकार से यदि आरोपियों द्वारा आर्म्स लाइसेंस प्राप्त किया गया है वह अपराध की श्रेणी में है। आर्म्स लाइसेंस जारी करने के पूर्व प्रशासन द्वारा धारक व्यक्ति का पुलिस वेरीफीकेशन कराया जाता है उसके पश्चात्‌ ही लाइसेंस जारी किया जाता है। किन्तु उक्त आरोपियों में से किसी का भी पुलिस वेरीफीकेशन नही कराया गया है और न ही जिला दण्डाधिकारी कार्यालय में नागालैण्ड राज्य से प्राप्त किए गए उक्त लाइसेंसो का इन्द्राज कराया गया है।

पुलिस टीम द्वारा उक्त लाइसेंसो के संबंध में जांच की जा रही है तथा नागालैण्ड भी टीम भेजकर आरोपियों से जप्त किए गए लाइसेंसो की तस्दीक कराईजायेगी। गिरफ्तार शुदा आरोपियों में से आरोपी संदीप मूलतः इंदौर का रहने वाला है जो साधना न्यूज में सिर्क्योटी गार्ड का काम करता है। आरोपी अमरदीप मूलतः तरनतारन पंजाब का रहने वाला है जो कि वर्ष-2003 से इंदौर में आकर रहने लगा था तथा वर्तमान में प्रापर्टी ब्रोकर गुरदीप चावला के निजी सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहा है। आरोपी नवल किशोर गर्ग मूलतः मुरैना सबलगढ का रहने वाला है जो कि वर्ष 2002 में इंदौर में रहने आया था जो कि पूर्व नेशनल बोर्ड आँफ ट्रेड में आँयल ब्रोकर का काम करता था वर्तमान में प्रापर्टी डीलिंग का कार्य कर रहा है। आरोपी राजेश सिंह मूलतः समस्तीपुर बिहार का रहने वाला है जो ट्रांसपोर्ट व्यवसाय के लिए वर्ष-2000 में इंदौर आकर ट्रांसपोर्ट में कार्य, सोयाबिन की दलाली करता रहा। पिछले 03-04 साल से प्रापर्टी डीलिंग का कार्य कर रहा है साथ आर्बिट माँल में अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहा है। आरोपी जगदीश चौधरी मूलतः निरंजनपुर का रहने वाला जो कि खेती का कार्य करता है इसके साथ ही प्रापर्टी डीलिंग का काम है। इस संपूर्ण घटनाक्रम का मुखय सूत्रधार प्रदीप सांगवान फरार है जिसकी तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है।

न्यायालय मे फर्जी पावती बनाकर जमानत देने वाले गिरोह के पांच सदस्य क्राईम ब्राँच की गिरफ्त में। फर्जी पावती बनाने के उपकरण प्रिंटर, कंप्यूटर, रबर स्टैंप मशीन, रबर स्टैंप , कोरी पावती व जमानतदारों की फर्जी पावती जप्त। इन्दौर , उज्जैन , देवास एवं रतलाम जिले के न्यायालयों मे बैखोफ होकर देते थे फर्जी जमानत। मामले में संलिप्त एक फरार आरोपी की तलाश जारी।


इन्दौर-दिनांक 12 नवंबर 2017- फर्जी दस्तावेज बनाकर न्यायालय मे जमानतदार बनकर जमानत देने वाले गिरोह पर अंकुश लगानें व आरोपियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश  पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान क्राइम ब्रांच कीपुलिस टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली कि एमजी रोड थाना क्षेत्र मे न्यायालय के पीछे वाली रोड पर एक बाईंडिंग की दुकान पर कुछ लोग एकत्रित हैं तथा फर्जी पावती तैयार कर रहे हैं। उक्त सूचना पर क्राइम ब्रांच द्वारा पुलिस थाना एमजी रोड के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये मुताबिक सूचना के दुकान पर दबिश दी गयी, दुकान के अन्दर पांच लोग उपस्थित मिले। पुलिस टीम द्वारा उक्त दुकान के अन्दर उपस्थित मिले पांच लोगों पुछताछ करनें पर अपना नाम 1. अब्दुल तैयब पिता मोहम्मद हुसैन उम्र 50 साल नि. म.न. 157/1 नयापुरा एमजी रोड इन्दौर, 2. लोकेश पिता धन्नालाल चन्द्रवाल उम्र 33 साल नि. म.न. 176 अंबेडकर नगर इन्दौर, 3. प्रकाश पिता स्व भैरुलाल उम्र 36 साल नि. म.न. 54 डी दिग्विजय सिंह कालोनी थाना व्दारिकापुरी  इन्दौर, 4. आकाश बैरागी पिता महेश बैरागी उम्र 26 साल नि. म.न. 503 नयाबसेरा कालोनी गाँधीनगर इन्दौर एवं 5. मोहम्मद फिरोज पिता अब्दुल जलील उम्र 40 साल नि. म.न. 58/3 दौलतगंज इन्दौर का होना बताया। आरोपी अब्दुल तैयब ने पूछताछ पर बताया की वह प्रकाश एवं लोकेश के कहने पर कप्यूटर एवं प्रिंटर की सहायता से फर्जी भूऋण पुस्तिका तैयार करता था, जिसमेयह लोग तहसीलदार एवं पटवारी के सील खुद लगा लेते थे तथा कुछ ऋणपुस्तिकाओं मे इनके व्दारा पटवारी एवं तहसीलदार की सील को स्कैन करके ऋण पुस्तिकाएं तैयार की गयी थी। ऋणपुस्तिका तैयार करने के पश्चात यह लोग उसमे अपने हिसाब से जमीन की जानकारी भर लेते थे तथा किसी भी व्यक्ति को जमानतदार बनाकर न्यायालय से जमानत करवा देते थे।
            आरोपी प्रकाश जो की मुखय सरगना है, जिसने पूछताछ पर बताया की वह अपने साथी लोकेश के साथ मिलकर दो सालों से फर्जी जमानतदार वाला काम कर रहा है तथा अब तक करीब पाँच हजार फर्जी जमानत दिलवा चुका है। वह अपने साथी अब्दुल तैयब एवं वसीम (फरार है) की मदद से फर्जी भूअधिकार एवं ऋण पुस्तिका (पावती) बनवाता है। जिस व्यक्ति के पास एक बीघा जमीन नही होती है, उसके नाम से कई एकड जमीन दर्शा दिया करते थे। एक न्यायालय मे जमानत देने के बाद पावती मे से उस पेज को अलग कर देते थे तथा नया पेज जोड देते थे तथा दूसरे न्यायालय मे पुनः उसी पावती पर एक और जमानत करवा देते थे। आरोपी लोकेश ने पूछताछ पर बताया की उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अब तक हजारों फर्जी जमानत दे चुका है। फर्जी ऋणपुस्तिकातैयार करने का काम प्रकाश ही करवाता था वह अपने साथी अब्दुल तैयब एवं वसीम से फर्जी पावती तैयार करवाता था। प्रकाश जमानत के नाम पर लोगो से 10 हजार से 20 हजार रुपये लिया करता था तथा मिली हुयी रकम का हिस्सा किया करते थे। इन्दौर, उज्जैन, देवास एवं रतलाम के न्यायालय मे बैखौफ होकर फर्जी जमानत दे चूके हैं। फर्जी जमानतदार होने से पुलिस को बाद मे वारन्ट तामिल कराते वक्त जमानतदार भी नही मिलता था। आरोपी आकाश बैरागी ने पूछताछ पर बताया की वह भी पूर्व मे कई बार जमानत दे चुका है। आरोपी मोहम्मद फिरोज के कब्जे से उसकी कुल 6 भू अधिकार एवं ऋणपुस्तिका मिली वह भी पूर्व मे 50 बार से अधिक जमानत दे चूका है। सभी आरोपीगण इस तरह का काम करके ही अपना घर चला रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा सभी आरोपीगण के कब्जे से फर्जी भू अधिकारी एवं ऋणपुस्तिका, प्रिँटर, कंप्यूटर एवं कोरी ऋणपुस्तिकाएं, पूर्व मे फर्जी रुप से दी गयी जमानत के दस्तावेज समस्त आरोपीगण से जप्त किये गये। पुलिस टीम द्वारा आरोपीगण को विधिवत्‌ गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना एमआईजी पर अपराध धारा 419, 420, 467, 468 भादवि का कायम किया गया है।

         मामलें मे आरोपीवसीम नि. गुलजार कालोनी इन्दौर वर्तमाम मे फरार है जिसकी तलाश के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। इसके अतिरिक्त अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। फर्जी जमानतदार के गिरोह को पकडने मे क्राईम ब्रांच को बडी सफलता प्राप्त हुई है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 78 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 12 नवंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 30 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 नवंबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 66जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 12 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 नवंबर 2017 को 03 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 66 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 नवंबर 2017-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 नवंबर 2017 को 13.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, चमार मोहल्ला खजराना इंदौर निवासी रेशम करनाले पति सुखराम करनाले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 नवंबर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 नवंबर 2017 को 22.35 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोविंद नगरखारचा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 28/8 सेक्टर डी कुशवाह नगर इंदौर निवासी कृष्णा पिता लक्ष्मण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 12 नवंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 48 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

02 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 12 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 नवंबर   2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ.के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 56 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 12 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 नवंबर 2017 का 07 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 56 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टें की गतिविधियों मे लिप्त मिला आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 नवंबर 2017-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 11 नवंबर 2017 कों 20.00 बजे, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर ऋषि पैलेस कालोनी लाल बाउन्ड्री के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, विदुर नगर इंदौर निवासी योगेश मराठा पिता बाबूराव मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 620 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 12 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12नवंबर 2017-पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 11 नवंबर 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, लक्की ढाबे के पास गायकवाड़ निवासी अजय सिंह उर्फ मिंटू पिता श्रवण सिंह, राजपूताने ढाबे के पास टीही गांव निवासी वीरसिंह पिता ईश्वर सिंह, विजय पिता राजाराम, ग्राम न्यू गुराड़िया निवासी नाथूसिंह पिता देवीलाल, किशनगंज निवासी शिवशंकर पिता रघुनंदन वर्मा, सांतेर रोड़ किशनगंज निवासी कैलाश पिता रामदास, 123 सूरज नगर खजराना इंदौर निवासी अंकुश पिता कैलाशचंद्र जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10370 रूपयें कीमत की 200 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 11 नवंबर 2017 को 18.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तिवारी होटल के पास समाजवाद नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 387/4 समाजवाद नगर इंदौर निवासी सुनील नाथ पिता औंकारनाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 11 नवंबर 2017 को थाना क्षेत्रान्तर्गतविभिन्न स्थानों से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम गोलखेड़ा निवासी धर्मेन्द्र पिता कन्हैयालाल भील, ग्राम खेड़ीसिहोद निवासी सतीश पिता जगदीश जायसवाल, ग्राम चेनपुरा निवासी भंवरसिंह पिता बाबूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2600 रूपयें कीमत की 42 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 11 नवंबर 2017 को 20.45 बजें, तलाईनाका सिमरोल से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, तलाईनाका सिमरोल निवासी परसराम पिता पन्नालाल मोहरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 250 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 नवंबर 2017-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 11 नवंबर 2017 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्षमा पेट्रोल पंप के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 46-के, स्कीम नं. 71 सेक्टर ए इंदौर निवासी हेमंत उर्फ टिल्लू पिता विक्रम सिंह सिसोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जेसे एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।