Friday, May 22, 2015

03 आदतन एवं 11 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 22 मई 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 मई 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आतदन व 11 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 स्थायी, 38 गिरफ्तारी तथा 201 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 22 मई 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 मई 2015 को 11 स्थायी, 38 गिरफ्तारी तथा 201 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टा/जुऑ की गतिविधियों में लिप्त मिलें 06 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 22 मई 2015- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 21 मई 2015 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, सूरजगली नगर छोटा बांगडदा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, यहीके रहने वाले आलोक पिता विनोद श्रीवास्तव को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1810 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 21 मई 2015 को 09.00 बजे, सरकारी लाला स्कूल के पास ई-सेक्टर चंदननगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, यही के रहने वाले सईदशाह पिता छगाशाह को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1120 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 21 मई 2015 को, चोरल नदी के किनारे झाड के नीचे से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें, कमल पिता मांगीलाल, नेकी पिता पैमा भील, फिरोज पिता इस्माईल तथा ओमप्रकाद्गा पिता हरचंद्र कुशवाह को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 495 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 22 मई 2015- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 21 मई 2015 को 18.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नदी के किनारे आरोपी की गुमटीके पीछे ग्राम गुलावट से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, ग्राम गुलावट निवासी कालू पिता कैलास ंिसह तथा ग्राम गुलावट निवासी जगदीश पिता चंदनसिंह मकवाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 05 हजार रूपये कीमत की 100 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 21 मई 2015 को, चंदननगर थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, द्वारकापुरी इंदौर निवासी अवतार पिता भूपेन्द्र सिंह, जीएनटी मार्केट होमिया टिम्बर के सामने इंदौर निवासी राजू पिता रामसींग भिलाला, आकास नगर म. न. 804 इंदौर निवासी सुरेश पिता विश्राम यादव तथा 559 अहीरखेडी इंदौर निवासी रवि पिता कैलाद्गा रघुवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4050 रूपयें कीमत की 127 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
      पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 21 मई 2015 को 18.15 बजे, घोडाबड आरोपी के मकान के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, यहीं रहने वाले बिसन पिता रतनभील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्वकर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 22 मई 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 21 मई 2015 को   22.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खजराना रोड टेम्पो स्टेण्ड के सामने तरबूज की दुकान के सामने खजराना इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, तंजीमनगर हाजी होटल के सामने गली खजराना इंदौर निवासी गुलरेज पिता कय्युम खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देद्गाी पिस्टल मय दो जिंदा कारतूस के जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।