Tuesday, June 1, 2021

अति. पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रणजीत सिंह देवके को सेवानिवृत्ति पर, इन्दौर पुलिस ने दी भावभीनी विदाई

 

इन्दौर दिनांक 01 जून 2021- पुलिस विभाग में 38 वर्षो की सफलतम सेवा देने वाले अति. पुलिस अधीक्षक यातायात इन्दौर श्री रणजीत सिंह देवके की सेवानिवृत्ति पर, पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में आज दिनांक 01.06.2021 को विदाई समारोह आयोजित किया गया। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया की विशेष उपस्थिति में आयोजित इस समारोह में, पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री महेशचंद जैन, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इन्दौर श्री अरविंद तिवारी, अति. पुलिस अधीक्षक महूं श्री पुनीत गेहलोद, अति. पुलिस अधीक्षक (प्रो/सु) श्री अनिल पाटीदार, अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इन्दौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी सहित उप पुलिस अधीक्षकगण एवं रक्षित निरीक्षक व कार्यालय के स्टाफ ने, सेवानिवृत्त होने वाले अति. पुलिस अधीक्षक यातायात इन्दौर श्री रणजीत सिंह देवके को भावभीनी व यादगार विदाई दी गयी।

 

            श्री रणजीत सिंह देवके जी का जन्म ग्राम रवड़दा कुक्षी जिला धार में हुआ था, इन्होनें एमए (अर्थशास्त्र) में शिक्षा प्राप्त कर, वर्ष 1983 में सूबेदार के पद पर जिला उज्जैन में नियुक्त होकर, पुलिस विभाग में अपनी सेवा की शुरूआत की तत्पश्चात रक्षित निरीक्षक झाबुआ, यातायात निरीक्षक इन्दौर, पदोन्नति पर डीएसपी आरएपीटीसी इन्दौर, एसडीओपी सबलगढ़ मुरैना, एसडीओपी जोबट अलिराजपुर, डीएसपी (एजेके) अलिराजपुर, डीएसपी लाईन देवास, डीएसपी से पदोन्नत होकर वर्ष 2014 में पीटीसी इन्दौर में अति. पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ हुए। फरवरी 2019 में अति. पुलिस अधीक्षक यातायात इन्दौर में पदस्थ होकर, अपने सेवाकाल के पूरे अनुभव के आधार पर जिला इन्दौर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर करने में व यातायात नियमों के पालन करने के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिये नित नये प्रयास कर, पुलिस विभाग को जाते-जाते भी अपना सर्वोत्तम देने में ही लगे रहें। आज सेवानिवृत्ति के अवसर पर उन्होंने पुलिस विभाग में अपनी 38 साल की सेवा के अनुभव व विशेष पलों को सबके साथ साझा किया।

 

            कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर द्वारा श्री रणजीतसिंह देवके जी का पुष्पगुच्छ से स्वागत करते हुए उन्हें शाल श्रीफल एवं मोमेंटो भेंट करते हुए, उन्होने जो पुलिस विभाग में अपनी अभिन्न सेवाएं दी गयी है, उसके लिये धन्यवाद दिया गया साथ ही उनके भविष्य के लिये मंगल कामना की गयी। तथा इस अवसर पर कहा कि ये पुलिस परिवार अब भी उनका परिवार है, आप सेवा से निवृत्त हो रहे है इस पुलिस परिवार से नहीं। आप जब चाहे यहां आकर अपनी समस्याएं व अपने अनुभव आदि हमसे साझा कर सकते है और साथ ही अपनी उत्कृष्ठ सेवाओं व अनुभव के आधार पर अपने साथीगणों के मार्गदर्शक बन सकते है। आप ने पूरी तन्मयता से इस विभाग को अपनी अभिन्न सेवाएं दी है, अब आप जीवन की इस नयी पारी को भी अपने परिवार के साथ पूरे उत्साह व उल्लास के साथ जियें, ऐसी शुभकामनाएं दी गयी।




थाना संयोगितागंज के धोखाधड़ी के प्रकरण में फरार 10 हजार का ईनामी आरोपी, क्रॉईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।

 

▪️ प्रॉपर्टी के नाम करोड़ो की धोखाधड़ी कर आरोपी, करीब 02 वर्ष से छिपकर काट रहा था फरारी ।

▪️ आरोपी के विरुद्ध थाना जूनी इंदौर एवं अन्नपूर्णा में भी दर्ज हैं,  प्रॉपर्टी के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने के अपराध ।

इंदौर- दिनांक 1 जून 2021 - पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर में फरार एवं ईनामी अपराधियों की धरपकड हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे फरार एवं ईनामी आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था । 

         इसी तारतम्य में क्राइम ब्रांच इंदौर को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना संयोगितागंज इंदौर के अप.क्रं. 262/19 धारा 420,467,468,471,120बी भादवि के अपराध में फरार उद्घोषित आरोपी संजीव पिता स्व.कैलाशचंद कानुनगो उम्र 59 साल नि. 473 वी.आय.पी परस्पर नगर थाना राजेन्द्र नगर इंदौर, घटना दिनांक से ही फरार चल रहा है।

 सूचना पर कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा इंदौर द्वारा उक्त आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी संजीव कानुनगो ने पूछताछ में बताया कि सन् 2017 में आरोपी संजीव कानुनगो ने खुर्शीद खान नि. एमजी रोड ट्रेजर आईलेड के सामने से स्वयं की गाडी अड्डा वाली जमीन खसरा नं. क्रमांक 386/2  के लिये 2 करोड़ रू में सौदा किया था खुर्शीद खान ने आरोपी संजीव कानुनगो को कहा कि मैं नगद भुगतान नहीं कर सकूंगा मैं आपको 20 फ्लेटों का एग्रीमेंट कर देता हूॅ जैसे ही फ्लेट बिकेंगे आपको आपका पैसा दे दुंगा। आरोपी संजीव कानुनगो का आंद्रा बैंक छावनी में खाता है फरियादी खुर्शीद खान का खाता भी इसी ब्रांच में है आरोपी संजीव कानुनगो का फरियादी के खाते से फरियादी के चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर 13 लाख 5 हजार रू निकाल लिये थे जिस पर से फरियादी खुर्शीद खान ने थाना संयोगितागंज पर आरोपी के विरूद्ध धोखाधड़ी का अपराध कायम करवाया आरोपी संजीव कानुनगो अपराध कायम होने के दिनांक से ही फरार चल रहा था काफी समय तक पुलिस की पकड़ में न आने से आरोपी पर 10,000 रू. का इनाम की भी उद्घोषणा की गई थी। 

आरोपी संजीव कानुनगो पूर्व में भी प्रॉपर्टी की धोखाधड़ी के अपराध में थाना जूनी इंदौर व थाना अन्नपूर्णा में अपराध पंजीबद्ध हो चुके है। आरोपी को पकड़कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना संयोगितागंज के सुपुर्द किया।

कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों की सेहत व सुरक्षा हेतु पुलिस लाइन इंदौर मे स्थापित पुलिस कोविड केयर सेंटर के सफल क्रियान्वयन में निरंतर रूप से अपनी अभिन्न सेवा देने के लिए एएनएम श्रीमती माधवी चौधरी को किया गया CHAMPIONS of the Day के रूप मे सम्मानित।

 CHAMPION OF THE DAY 

01JUNE 2021 

Mrs. Madhavi Choudhary

ANM, Police Unit Hospital, DRP Line, Indore

श्रीमती माधवी चौधरी जी द्वारा वर्तमान के इस महामारी के कठिन दौर में पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों की स्वास्थ्यगत समस्याओं के निदान व उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए बनाए गए पुलिस कोविड केयर सेंटर में सक्रिय रहते हुए दिन रात मेहनत कर संक्रमित मरीजों के ईलाज एवं उनकी देखभाल में सक्रिय भूमिका में रहते हुए, एएनएम के रूप में निरंतर अपनी सेवाएं दे रही हैं।  

 श्रीमती माधवी चौधरी जी, ने वर्ष 1995 में एएनएम के पद पर  कालाकुंड में पदस्थ होकर अपने इस सेवा कार्य की शुरूआत की, इसके बाद वर्ष 1999 से  2020 तक मोहता नगर उप स्वास्थ्य केन्द्र इंदौर में आकर यहां के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं दी। फरवरी 2020 से वर्तमान तक ये डीआरपी लाइन स्थित पुलिस यूनिट हॉस्पिटल में एएनएम के रुप में कार्यरत हैं। अतः अपनी इसी योग्यता व अनुभव का उपयोग कर ये वर्तमान में डीआरपी लाइन में स्थित यूनिट हॉस्पिटल में ईलाज कराने आने वाले पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों की उचित देखभाल एवं चिकित्सा परामर्श में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। 

 इन्होनें विगत वर्ष भी पूरे कोरोना काल में पुलिस कर्मियों एवं पुलिस परिवार के स्वास्थगत उपचार एवं उचित परामर्श व उनकी देखभाल में पूरे जी जान से लगी हुई थी । ये जब से ही लगातार इस वैश्विक महामारी के दौर में प्रतिदिन इंदौर पुलिस के पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों की स्वास्थ्य समस्याओं के निदान हेतु यूनिट हॉस्पिटल में अपनी निरंतर सेवाएं दे रही हैं। साथ ही वर्तमान में पुलिस कोविड केयर सेंटर में भी मरीजों की देखभाल में पूर्ण समर्पण के भाव से जी जान से जुटी हुई है।

इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में श्रीमती माधवी चौधरी जी द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day के रूप में सम्मानित करती हैं।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 243 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

 


इन्दौर-दिनांक  01 जून 2021 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 31 मई 2021 के सुबह से आज दिनांक 01 जून 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 243 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

16 आदतन व 176 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 31 मई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 आदतन व 176 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 .151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 25 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 31 मई 2021 कोंे 20.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बेकरी गली शिव मंदिर के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मो, सिदकी , सौरव, फराज, समीर, मोइन, मो फेजान, मो. फजान अनस को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 3220 नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 31 मई 2021 को 18.55 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवेन्द्र नगर के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,ें, शिवाजी , योगेश, गणेश, भागवत, भगवान, नदंलाल, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1990 नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

 

पुलिस थाना महूु द्वारा कल दिनांक 31 मई 2021 को 20.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर यादव मोहल्ला के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सूरज, सोनू, गण्ेाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 450 नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।





अवैध शराब सहित, 26 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 31 मई 2021 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों कंे पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, राजेश, दिलीप, रीना अशोक और विक्की को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4500 रुप्यें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 31 मई 2021 कों 0.0 बजें ,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरु नगर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 427/2 मालवीय नगर निावासी राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 31 मई 2021 कों, 22.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, अभिषेक,उदय, घनश्याम, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1860 रुपयें कीमत की 18 क्वाटर 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना एराड्रोम द्वारा कल दिनांक 31 मई 2021 कोंें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 155 कैसलीवाल का खेत के पास से इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 23 शुभम पैलेस निवासी राहुल, अनिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से जुपीटर ईजीईक3009685 और 41 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 31 मई 2021 कोंे 5.20 बजें  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धारनाका के पास अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, अमन, सुनिल, अनुज, कैलाश अजय, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 191250 रुपयें कीमत की 450 लीटर  अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 31 मई 2021 कोंें 13.0 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गा्रम दुधियाा रोड के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें,  मुसाखेडी निवासी सुरेश, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4000 रुप्ये कीमत कीं 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 31 मई 2021 कोंे 17.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम टिगरिया राव के पास कनाडिया के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मुसाखेडी निवासी सुनील परमार  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 400 रूपयें कीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदंेशीपुरा द्वारा कल दिनांक  31 मई 2021 कोंें 05 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, परदेशीपुरा के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, पालिया के पास निवासी नीलीश केा पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1425 रुपये ंकीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 31 मई 2021 कोंे 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कोहिनुर कालोनी के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सफीक नजमा, साहीन, सगुफता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राव द्वारा कल दिनांक 31 मई 2021 कोंे 13.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पपया पटेल के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, श्रीराम नगर निवासी किशोर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 31 मई 2021 कोंे 16.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 17 दुर्गा का बगीचा के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, राकेंश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2530 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 31 मई 2021 कोंे 17.5 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम नं. 155 खाली प्लाट के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, विक्रम सिंह राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 24 क्वाटर एक एक्टीवा एमपी09यूएन 0889 अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।